Monday 24 August 2015

एक लङका सिगरेट पी रहा था।

एक लङका सिगरेट पी रहा था।

तभी एक खुबसुरत लङकी वहाँ आई ओर बोली

लङकीः आप कितने सालो से सिगरेट पीते है??...

लङकाः आठ साल से!

लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो वो सामने खङी स्काँर्पियो आपकी होती।...

लङकाः आप सिगरेट पीती है!

लङकीः नही।

लङकाः तो आपके पास स्काँर्पियो है!

लङकीः नही!....

लङकाः तो तुँ ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्काँर्पियो मेरी ही है!!


लडकी वहा से शर्मिन्दा हो कर चली गयी।

और फिर
लडका भी वहा से auto पकड कर चला गया।
 😂😂😂😂😂😂😂😂😂
MEN WILL BE MEN!!

Thursday 20 August 2015

Check ur banana quotient: Mumbai estyle 😋🍌

Check ur banana quotient: Mumbai estyle 😋🍌

1. What is banana called in hindi - kela
2. What is a single banana called - akela
3. What is a tired banana called - thakela
4. What is the banana listening to it called - pakela
5. What is a banana waiting at a signal called - rukela
7. What is a stuck up banana called - atkela
8. What is an angry banana called - satkela
9. What is a hung up banana called - latkela
10. What is a lost banana called - bhatkela

Wednesday 19 August 2015

💠 गर्म पानी के फायदे 💠

💠 गर्म पानी के फायदे 💠
■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣ अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक चूके हैं तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू कर दें। आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व ग्लो करने लगेगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
2⃣ अगर पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत मिलती है। दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर देता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
3⃣ गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर हो जाते हैं। सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के बाद पानी पीने से पाचन संबंधी दिक्कते खत्म हो जाती है व कब्ज और गैस जैसी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
4⃣ भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत उपयोगी है। एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पीएं। इससे पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
5⃣ खाली पेट गर्म पानी पीने से मूत्र से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं। दिल की जलन कम हो जाती है। वात से उत्पन्न रोगों में गर्म पानी अमृत समान फायदेमंद हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
6⃣ गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है। पसीने के माध्यम से शरीर की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
7⃣ बुखार में प्यास लगने पर मरीज को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्म पानी ही पीना चाहिए बुखार में गर्म पानी अधिक लाभदायक होता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
8⃣ यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
9⃣ अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित जल से होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर पीया जाए तो जो पेट की कई अधिकांश बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
🔟 गर्म पानी पीना बहुत उपयोगी रहता है इससे शक्ति का संचार होता है। इससे कफ और सर्दी संबंधी रोग बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣1⃣ दमा ,हिचकी ,खराश आदि रोगों में और तले भुने पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत लाभदायक होता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣2⃣ सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू मिलाकर पीने से शरीर को विटामिन सी मिलता है। गर्म पानी व नींबू का कॉम्बिनेशन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।साथ ही पी.एच. का स्तर भी सही बना रहता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣3⃣ रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है। सिर के स्केल्प को हाइड्रेट करता है जिससे स्केल्प ड्राय होने की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣4⃣ वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटॉबालिम्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ बूंदे शहद की मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣5⃣ हमेशा जवान दिखते रहने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गर्म पानी एक बेहतरीन औषधि का काम करता है।
अगर अपने दोस्तो से प्यार है  तो  सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ये मेसेज आपके लिये फिजूल है
    ■■ हेल्थ टोनिक ■■

Dedicate to all married.

घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,😃

लड़की देखते है तो लगता है की प्रचार की धमाधम चल रही हो,😍

किसी लड़की के हाँ कहने पर लगता है की जैसे MLA बन गए हो,😳

और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हो,👮

और

शादी के 1 साल बाद लगता है जैसे कोई "घोटाला" करके फस गए हो !!!
😥😷😬😬

Dedicate to all married.

Friday 14 August 2015

😃खुशी भी दोस्तों से है ,

😃खुशी भी दोस्तों से है ,
😔गम भी दोस्तों से है ,
😡तकरार भी दोस्तों से है ,
😍प्यार भी दोस्तों से है ,b
😚रूठना भी दोस्तों से है ,
😘मनाना भी दोस्तों से है ,
😛बात भी दोस्तों से है ,
😇मिसाल भी दोस्तों से है ,
😏नशा भी दोस्तों से है ,
😑शाम भी दोस्तों से है ,
😍मौहब्बत भी दोस्तों से है ,
😋इनायत भी दोस्तों से है ,
😥काम भी दोस्तों से है ,
😃नाम भी दोस्तों से है ,
😬ख्याल भी दोस्तों से है ,
😯अरमान भी दोस्तों से है ,
😴ख्वाब भी दोस्तों से है ,
😎माहौल भी दोस्तों से है ,
😄यादें भी दोस्तों से है ,
😴सपने भी दोस्तों से है ,
☺अपने भी दोस्तों से है ,
😵या यूं कहो यारो
😲अपनी तो दुनिया ही
😜दोस्तों से 

🌀 ऑफिस गीता 🌀

🌀 ऑफिस  गीता 🌀

हे पार्थ,

|| तुम अकेले आये थे, ऑफिस
में अकेले जाओगे; अस्तु
स्टाफ की कमी का रोना न
रोओ। अकेले ही युद्ध करो||

||तुम बेवजह अधिक काम
करने से हुई गलतियों के
लिए प्राप्त दंडों का
पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगले प्रमोशन
की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपनी करंट
ड्यूटी से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब
भी ये ऑफिस चल रहा था ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब
भी ये ऑफिस चलता रहेगा ||

|| जो काम आज
तुम्हारा है, कल किसी
और का था ||

|| वो कल किसी
और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ
कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारे समस्त
 दुखों का कारण है ||

|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट,
छुट्टी, पेंशन जैसे शब्द
अपने मन से निकाल दो

फिर तुम ऑफिस के और
ये ऑफिस तुम्हारा होगा ।।

Tuesday 11 August 2015

एक पागलखाने में दो पागल थे।

एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे दोनों, पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।

उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा।
उसे दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया।

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने यही राय
दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब वह पागल नहीं है।

अधिकारीयों ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया।

अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक बुरी और एक अच्छी।

अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब
तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। तुमने अपने दोस्त की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है

और बुरी खबर यह है कि तुम्हारे
दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"

पागल ने जवाब दिया, "उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया । वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था।

अधिकारी अब तक कोमा में है

ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी ? 🎍

ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी ?  🎍

एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया।  🐂
वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।। 🐂 ♨
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया। 💩 💩🐂
सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया.... 🐂  🐂
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था। 🐂 💥
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया। 💩 🐂 💩

ध्यान रखे 💡🔅🔅🔅
आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,  ♨ 💥 ♨
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा 💥♨💥
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा 💥 ♨ 💥
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...♨ 💡♨
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है। 👍👍 💥 💥

सकारात्मक रहे। 👊💐
सकारात्मक जिए.......👊💐
     🐾🐾🐂 🐂🐾🐾सुप्रभात

घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,

घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें . 👌👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷

[ 🌹 आज बिटिया दिवस की बधाई देश की सभी गौरव शाली बिटिया व उनके भाग्यशाली पापा और मम्मी  को जिन्होंने कम से कम एक बिटिया को दो कुल की रक्षा के लिए जन्म दिया।

Sunday 9 August 2015

बुद्धिमानी की परीक्षा

बुद्धिमानी की परीक्षा

1 शहद से ज्यादा मीठा ________ है !

2. सूरज से ज्यादा गर्म ________ है !


3 बादशाह को ________ चाहिए !
4. फकीर के पास ________ है !

5  जो ________ खाएगा वह मर जाएगा !



पांचों खाली स्थान पर एक ही शब्द भरना है !
👍👍👍 best of luck
इस सवाल का उत्तर सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते है। देखते है अपने ग्रुप में कितने बुद्धिमान है!

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

पत्नी : ☺ " फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी " ??

पति : 😊 " माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम " !!

पत्नी : 😊 " फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था " ??

पति : 😀 " सिमरन " !!

पत्नी : 😃 " सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है " ??

पति : 😍 " दो महीने "
" लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो " ??

पत्नी : 😡 " आज मेरा बर्थडे था "


" सन्नाटा " !!!!!!!!!

ग्रूप के नियम

ग्रूप के नियम

😜 समय रात 12 बजे के बाद और सुबह 7 बजे से पहले बातचीत न करे।

😜 ग्रूप में सुन्दर विचारों का आदान प्रदान करे।  ज्यादा फोटो भी न भेजे। कसम दिए हुए मेसेज या फोटो भी न भेजे।

😜 बिना अर्थ के ज्यादा लम्बे मेसेज न भेजे,व्यक्तिगत बातचीत ग्रूप में न करे।

😜 ज्यादा से ज्यादा स्वयं लिख कर संदेशो का आदान प्रदान करे।

😜 ग्रूप के नाम अथवा फोटो के साथ छेड़छाड़ न  करे।

😜नए सदस्यों को जोड़ना या किसी को निकालना एडमिन के अधिकार में रहेगा।

😜 एक हफ्ते से ज्यादा जिसका नेट बंद पाया गया उनको हटा दिया जायेगा।

😜 शांति,भाईचारा,विनम्रता,सद्भावना,अनुशासन से रहे।किसी से झगड़ा न करे।

😜 सबके नेट का रिचार्ज ग्रुप एडमिन जी हर महीने आपने आप करा देंगे । आप सबसे सहयोग की उम्मीद हैं। आपके सहयोग से ही सही संचालन संभव हैं।

😎😜😃😝😄😉😳


और सुनने में यह भी आ रहा है  कि हमारे 'ग्रुप संचालनकर्ता' 15 August  ko अपने ग्रुपवालो को ..

नये कपड़े 👖👚,  मिठाई 🍧🎁 उपहार देगे ।
तो कसम से मेरी तो खुशी के मारे आंखे भर आई😀😂  कि
  हमारे Group Admin तो नेक दिल 👍💖 इन्सान हे  👮

मैं तो कहूँगा इन्सान के रूप में देवता हैं ,
और हमारे ग्रुप के भी  अच्छे दिन आने वाले हे ।👏👍👚👖🍨🍧

Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊

20 वर्षों से डायबिटीज झेल रहीं 65 वर्षीय महिला जो दिन में दो बार इन्सुलिन लेने

-- 20 वर्षों से डायबिटीज झेल रहीं 65 वर्षीय महिला जो दिन में दो बार इन्सुलिन लेने को विवश थीं, आज इस रोग से पूर्णतः मुक्त होकर सामान्य सम्पूर्ण आहार ले रही हैं | जी हाँ मिठाई भी ।।

--डाक्टरों ने उस महिला को इन्सुलिन और अन्य ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाली दवाइयां भी बंद करने की सलाह दी है ।
और एक ख़ास बात । चूंकि केवल दो सप्ताह चलने वाला यह उपचार पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से घर में ही निर्मित होगा, अतः इसके कोई दुष्प्रभाव होने की रत्ती भर भी संभावना नहीं है ।

--मुम्बई के किडनी विशेषज्ञ डा. टोनी अलमैदा ने दृढ़ता और धैर्य के साथ इस औषधि के व्यापक प्रयोग किये हैं तथा इसे आश्चर्यजनक माना है ।

अतः आग्रह है कि इस उपयोगी उपचार को अधिक से अधिक प्रचारित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें |
देखिये कितना आसान है इस औषधि को घर में ही निर्मित करना |
आवश्यक वस्तुएं–

> 1 – गेंहू 100 gm.
> 2 – वृक्ष से निकली गोंद 100 gm.
> 3 - जौ 100 gm.
> 4 - कलुन्जी 100 gm.

--( निर्माण विधि )

उपरोक्त सभी सामग्री को ५ कप पानी में रखें । आग पर इन्हें १० मिनट उबालें । इसे स्वयं ठंडा होने दें । ठंडा होने पर इसे छानकर पानी को किसी बोतल या जग में सुरक्षित रख दें ।

--( उपयोग विधि )

सात दिन तक एक छोटा कप पानी प्रतिदिन सुबह खाली पेट लेना ।
अगले सप्ताह एक दिन छोड़कर इसी प्रकार सुबह खाली पेट पानी लेना । मात्र दो सप्ताह के इस प्रयोग के बाद आश्चर्यजनक रूप से आप पायेंगे कि आप सामान्य हो चुके हैं ...और बिना किसी समस्या के अपना नियमित सामान्य भोजन ले सकते हैं ।
जिस किसी के पेरेंट्स को प्रॉब्लम हो उपयोग करे और आगे फॉरवर्ड करे साभार -

--यह अच्छा Msg है सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये,
तो काफी लोग फायदा उठा सकते है....

Saturday 8 August 2015

एक बार एक किसान का घोडा 🐴बीमार हो गया।

एक बार
एक किसान का
घोडा 🐴बीमार हो गया।

उसने उसके इलाज के लिए
डॉक्टर💉👜 को बुलाया
डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से
मुआयना किया और बोल|

"आपके घोड़े को
काफी गंभीर बीमारी है।
हम तीन दिन तक इसे
दवाई देकर देखते हैं,
अगर यह ठीक हो गया तो
ठीक। नहीं तो हमें
इसे मारना होगा।
क्योंकि
यह बीमारी
दूसरे जानवरों में
भी फ़ैल सकती है।"

यह सब बातें पास में खड़ा
एक बकरा 🐐भी सुन रहा था।

अगले दिन डॉक्टर👝💉 आया,
उसने घोड़े🐴 को
दवाई दी चला गया।

उसके जाने के बाद
बकरा🐐 घोड़े🐴 के
पास गया और बोला,
"उठो दोस्त, हिम्मत करो,
नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"

दूसरे दिन
डॉक्टर फिर आया
और दवाई देकर चला गया।
बकरा फिर घोड़े के पास आया
और बोला,
"दोस्त
तुम्हें उठना ही होगा।
हिम्मत करो
नहीं तो तुम मारे जाओगे।
मैं तुम्हारी मदद करता हूँ।
चलो उठो"

तीसरे दिन
जब डॉक्टर आया तो
किसान से बोला,
"मुझे अफ़सोस है कि
हमें इसे मारना पड़ेगा
क्योंकि कोई भी सुधार
नज़र नहीं आ रहा।"

जब वो वहाँ से गए तो
बकरा घोड़े के पास
फिर आया और बोला,
"देखो दोस्त,
तुम्हारे लिए अब
करो या मरो वाली
स्थिति बन गयी है।

अगर तुम आज भी नहीं उठे
तो कल तुम मर जाओगे।
इसलिए हिम्मत करो।
हाँ, बहुत अच्छे।
थोड़ा सा और,
तुम कर सकते हो।
शाबाश,
अब भाग कर देखो,
तेज़ और तेज़।"

इतने में किसान
वापस आया तो उसने देखा कि
उसका घोडा 🐴🏇भाग रहा है।

वो ख़ुशी से झूम उठा
और सब घर वालों को
इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा,

"चमत्कार हो गया,
मेरा घोडा ठीक हो गया।
अब हम जश्न मनाएंगे।
और
आज बकरा काट के खायेंगे।"
😜😜😜😂🐐

शिक्षा :
Management को
कभी नही पता होता कि
कौन employee
काम कर रहा है ...😜

Friday 7 August 2015

आपको बिना मात्रा के एवं बिना आ का डंडा लगाए नाम बताने है

आपको बिना मात्रा के एवं बिना आ का डंडा  लगाए नाम बताने है
उदाहरण के लिये
फिल्म का नाम - दम

१   फूल का नाम-
२   मिठाई का नाम-
३   जानवर का नाम-
४   बरतन का नाम-
५   सब्जी का नाम-
६   दाल का नाम-
७   पोशाक का नाम-
८   एक रसोइ मसाला-
९   राजा का नाम-
१० कपडे का नाम-
११ 5 शहर के नाम-
१२ भगवान कृष्ण का नाम-
१३ धातु का नाम-
१४ आंख का दूसरा नाम-
१५ एक रितु का नाम-
१६ एक पेड़ का नाम-     

Wednesday 5 August 2015

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:
😀

गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार

गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक

गीत – सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी – कब्ज़

गीत – बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी – एसिडिटी

गीत – तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी – मोतियाबिंद😎

गीत – तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी – यादाश्त कमज़ोर

गीत – मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी – चक्कर आना😇

गीत – टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी – यूरिन इन्फेक्शन

गीत – जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी – उच्च रक्तचाप

गीत – हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी – अनिद्रा

गीत – बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी – बवासीर

और अंत में

गीत – लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी – दस्त

😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😋😋😋
एकदम नया है आगे फेंको

Saturday 1 August 2015

: ये केलकुलेशन आपको बताएगी की आप क्या हो ...?

: ये केलकुलेशन आपको बताएगी की आप क्या हो ...?

     सही से Solve करना।


निचे दिए गए अंको में से कोई भी एक अंक चुने।

1 - 2 - 3 - 4 - 5 - 6 - 7 - 8 - 9.


अब 3 से गुना करे


अब उस अंक में 3 को जोड़े


अब फिर 3 से गुना करे



आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।


दोनों अंको को जोड़े  अब ये नंबर आप को बतायेगे की आप क्या हो ।


1. खुशकिस्मत
2. दयालु
3. इमोशनल
4. हिम्मत वाले
5. बहुत खूबसूरत
6. शांत स्वभाव वाले
7. फ्रेंडली नेचर वाले
8. दूखी
9. एक नंबर के गधे
10. ईमानदार
11. सेल्फिश

अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी कोई और नम्बर. SELECT कर के फिर देख लो।
👀👌😜😝MISSING
My Daughter Tanya Malik, Age : 10 Years, Color :
Fair
Missing from today 11 A.M. PLEASE SHARE THIS
MESSAGE ON FB TOO...
IF ANYBODY HAVE SOME INFORMATION PLEASE
GIVE IT TO ME...
Need your help friends... I am in big trouble....
Please help me to share this...
REGARDS
RAVI MALIK,
09255468001