Thursday, 8 October 2020

कोरोना से अलग हटकर थोड़ा मुस्कुराइये...

कोरोना से अलग हटकर थोड़ा मुस्कुराइये...
🤓😇😁😆😂🤣

एक ६०+के अंकल
ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा -"सर,मेरे ईलाज मे एक युवा सुंदर नर्स रखे! जरूरत पड़ने पर और पैसे देने को तैयार हुँ....

डॉक्टर- 🤔 
अंकल इस उम्र मे क्या आप जानते है, कि आप किस बारे मे बात कर रहे है...?

अंकल- डॉक्टर, आप ग़लत समझ गए...
मेरे दो बेटे हैं ! 
नर्स अच्छी दिखने वाली होगी तो, वे दोनों सुबह-शाम दो बार हाल पूछने आएंगे...!!

🤪रिश्ता वही, सोच नयी🤣

Wednesday, 10 June 2020

शादी मे शामिल 50 लोगों की लिस्ट तैयार कर दी है,

लीजिए भारत सरकार ने शादी मे शामिल 50 लोगों  की लिस्ट तैयार कर दी है, व्यक्ति की गणना इस प्रकार रहेगी...... कृपया सचेत रहे।आप इसमें हैं कि नही खुद ही लिस्ट चेक करलें

3 - खाना बनाने वाले
1- पंडित जी
1- नाई
11- बैंडबाजे वाले
1- घोड़ी वाला
1- ढोल बजाने वाला
1- पटाखे फोड़ने वाला
1- घरेलू नौकर
1- दूल्हा
1- दुल्हन
1- दूल्हे के पप्पा
1- दुल्हन के पप्पा
1- दूल्हे की मम्मी
1- दुल्हन की मम्मी
3- दूल्हे के दोस्त
3- दुल्हन की सहेलियाँ
1- दूल्हे का भाई
1- दूल्हे की बहन
1- दुल्हन का भाई
1- दुल्हन की बहन
1- दूल्हे के काका
1- दूल्हे की काकी
1- दुल्हन का काका
1- दुल्हन की काकी
1- दूल्हे की बुआ
1- दूल्हे के फूफा
1- दुल्हन की बुआ
1- दुल्हन के फूफा
1- दूल्हे के मामा
1- दूल्हे की मामी
1- दुल्हन के मामा
1- दुल्हन की मामी
1- कार का ड्राइवर
1- बस का ड्राइवर
50 Total
नोट :-(1) आयु की दृष्टि से दादा दादी एवं नाना नानी को कोरोना से ख़तरा होने से लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है ।
(2) अगुआ की जरूरत शादी तय कराने तक होती है।इसलिए उसको शामिल नही किया जायेगा।

प्रश्नों का संकलन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया है....

प्रश्नों का संकलन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया है....

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है ?
2. मोदी सरकार का यह  कौन-सा कार्यकाल है ?
3. कितने चम्मच से एक टेबल स्पून बनता है ?
4  हिन्दू पुराणों में कितने वेद होते हैं ?
5. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
6. भारत की तुलना में और कितने देशों का क्षेत्रफल बड़ा  है ?
7. पानी का Ph. मान क्या होता है ?
8. सौर मण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?
9.संविधान की कौन सी अनुसूची प्रथम संशोधन द्वारा शामिल की गयी ?
10. कितने मिलीमीटर का एक सेण्टीमीटर बनता है ?
11. एक फुटबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
12. कितने इंच का एक फीट  होता है ?
13 उद्देश्य प्रस्ताव दिसम्बर की किस तारीख को प्रस्तुत किया गया था ?
14. लोकसभा में पारित बजट को राज्यसभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
15. एक समय का वाहन कर कितने वर्षों के लिए वैध होता है ?
16. शटल कॉक में कितने पंख होते हैं ?
17. भारतीय मुद्रा में कितनी भाषाएँ छपी होती हैं ?
18. महाभारत में कुल कितने अध्याय हैं ?
19.वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
20. टी -20 क्रिकेट में प्रति टीम कितने ओवर होते हैं ?
21. गाँधी ने दक्षिण अफ्रीका में कुल कितने वर्ष गुजारे थे ?
22. भारत के संविधान में मूलतः कितने भाग हैं ?
23.मानव शरीर में कुल कितने जोड़ी गुणसूत्र (क्रोमोजोम) होते हैं ?
24. एक अशोक चक्र में कुल कितनी लाइन्स होती हैं ?
25. M.L.A. बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष आयु की अनिवार्यता होती है ?

                .....उत्तर....

सभी प्रश्नों के उत्तर उनके *क्रमांक ही हैं।

Thursday, 7 May 2020

*Because of IT people *


The whole world is in Corona crisis but IT people are working from home and office.

Because of IT people All banking systems continue to function.

Because of IT people the stock trading system continues as it is

Because of IT people All hospitals are functioning because of websites and softwares

Because of IT people ATM software works 24 hours a day to keep it running smoothly,

Because of IT people 24x7 hours of monitoring to keep all websites running,




Because of IT people Internet, phone services are running because softwares that IT people manage.

Because of IT people There are millions of mobile apps that you use every day because of IT

Because of IT people You get uninterrupted Updates on all the news channels because of the news softwares

Because of IT people All entertainment channels are functional because of softwares
Facebook WhatsApp etc. Social media is functioning efficiently today because of IT people.

Because of IT people Your kids  are learning online because of IT.

Because of IT people
Pharmaceutical software are running and managed by IT researching software is made by IT people,
All lab test reports are made.

Because of IT people The software that manages the power grid are maintained by IT
There is nothing in the world today that does not require computers and softwares

IT people are working from home so as to ensure everything continues to run smoothly.

Everyone is saluting to life saving doctors, nurses, police, cleaners,  .....

But All IT guys who are working behind the scenes and are making the life go deserve even bigger Salute. 

दिल की कलम से....

समय...

स्लेट को जीभ से चाटकर अक्षर मिटाने की हमारी स्थाई आदत थी लेकिन इसमें पापबोध भी था कि कहीं विद्यामाता नाराज न हो जायें ।

पढ़ाई का तनाव हमने पेन्सिल का पिछला हिस्सा चबाकर मिटाया था ।

स्कूल में टाट पट्टी की अनुपलब्धता में घर से बोरी का टुकड़ा बगल में दबा कर ले जाना भी हमारी दिनचर्या थी ।

पुस्तक के बीच विद्या , पौधे की पत्ती और मोरपंख रखने से हम होशियार हो जाएंगे ऐसा हमारा दृढ विश्वास था । 

कपड़े के थैले में किताब कॉपियां जमाने का विन्यास हमारा रचनात्मक कौशल था ।

हर साल जब नई कक्षा के बस्ते बंधते तब कॉपी किताबों पर जिल्द चढ़ाना हमारे जीवन का वार्षिक उत्सव था ।

माता पिता को हमारी पढ़ाई की कोई फ़िक्र नहीं थी , न हमारी पढ़ाई उनकी जेब पर बोझा थी । सालों साल बीत जाते पर माता पिता के कदम हमारे स्कूल में न पड़ते थे ।   

एक दोस्त को साईकिल के डंडे पर और दूसरे को पीछे कैरियर पर बिठा हमने कितने रास्ते नापें हैं , यह अब याद नहीं बस कुछ धुंधली सी स्मृतियां हैं ।   

स्कूल में पिटते हुए और मुर्गा बनते हमारा ईगो हमें कभी परेशान नहीं करता था , दरअसल हम जानते ही नही थे कि ईगो होता क्या है ?

पिटाई हमारे दैनिक जीवन की सहज सामान्य प्रक्रिया थी ,पीटने वाला और पिटने वाला दोनो खुश थे , पिटने वाला इसलिए कि कम पिटे ,  पीटने वाला इसलिए खुश कि हाथ साफ़ हुवा।

हम अपने माता पिता को कभी नहीं बता पाए कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं क्योंकि हमें आई लव यू कहना नहीं आता था ।

आज हम गिरते - सम्भलते , संघर्ष करते दुनियां का हिस्सा बन चुके हैं , कुछ मंजिल पा गये हैं तो कुछ न जाने कहां खो गए हैं ।

हम दुनिया में कहीं भी हों लेकिन यह सच है , हमे हकीकतों ने पाला है , हम सच की दुनियां में थे ।

कपड़ों को सिलवटों से बचाए रखना और रिश्तों को औपचारिकता से बनाए रखना हमें कभी नहीं आया इस मामले में हम सदा मूरख ही रहे ।

अपना अपना प्रारब्ध झेलते हुए हम आज भी ख्वाब बुन रहे हैं , शायद ख्वाब बुनना ही हमें जिन्दा रखे है वरना जो जीवन हम जीकर आये हैं उसके सामने यह वर्तमान कुछ भी नहीं ।

हम अच्छे थे या बुरे थे पर हम एक समय थे, काश वो समय फिर लौट आए ।
  "बस यूंही"


कोरोना को जाने



प्रश्न (1) :- क्या कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है 
उत्तर:-
नहीं! कोरोना वायरस एक निर्जीव कण है जिस पर चर्बी की सुरक्षा-परत चढ़ी हुई होती है। यह कोई ज़िन्दा चीज़ नहीं है, इसलिये इसे मारा नहीं जा सकता बल्कि यह ख़ुद ही रेज़ा-रेज़ा (कण-कण) होकर ख़त्म होता है।

प्रश्न( 02):-. कोरोना वायरस के विघटन (रेज़ा-रेज़ा होकर ख़त्म होने) में कितना समय लगता है?
उत्तर:-
कोरोना वायरस के विघटन की मुद्दत का दारोमदार, इसके आसपास कितनी गर्मी या नमी है? या जहाँ ये मौजूद है, उस जगह की परिस्थितियां क्या हैं? इत्यादि बातों पर निर्भर करता है।

प्रश्न(03):-. इसे कण-कण में कैसे विघटित किया जा सकता है?
उत्तर:-
कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है। ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। 20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा-परत फट जाती है और ये नष्ट हो जाता है। इसलिये अपने शरीर के खुले अंगों को बार-बार साबुन व पानी से धोना चाहिये, ख़ास तौर से उस वक़्त जब आप बाहर से घर में आए हों।

प्रश्न(04):- क्या गरम पानी के इस्तेमाल से इसे ख़त्म किया जा सकता है?
उत्तर:-
हाँ! गर्मी चर्बी को जल्दी पिघला देती है। इसके लिये कम से कम 25 डिग्री गर्म (गुनगुने से थोड़ा तेज़) पानी से शरीर के अंगों और कपड़ों को धोना चाहिये। छींकते या खाँसते वक़्त इस्तेमाल किये जाने वाले रुमाल को 25 डिग्री या इससे ज़्यादा गर्म पानी से धोना चाहिये। गोश्त, चिकन या सब्ज़ियों को भी पकाने से पहले 25 डिग्री तक के पानी में डालकर धोना चाहिये।

प्रश्न(05):- क्या एल्कोहल मिले पानी (सैनीटाइजर) से कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को तोड़ा जा सकता है?
उत्तर:-
हाँ! लेकिन उस सैनीटाइजर में एल्कोहल की मात्रा 65 पर्सेंट से ज़्यादा होनी चाहिये तभी यह उस पर चढ़ी सुरक्षा-परत को पिघला सकता है, वरना नहीं।

प्रश्न(06):-क्या ब्लीचिंग केमिकल युक्त पानी से भी इसकी सुरक्षा-परत तोड़ी जा सकती है?
उत्तर:-
हाँ! लेकिन इसके लिये पानी में ब्लीच की मात्रा 20% होनी चाहिये। ब्लीच में मौजूद क्लोरीन व अन्य केमिकल कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को तोड़ देते हैं। इस ब्लीचिंग-युक्त पानी का उन सभी जगहों पर स्प्रे करना चाहिये जहाँ-जहाँ हमारे हाथ लगते हैं। टीवी के रिमोट, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन को भी ब्लीचिंग-युक्त पानी में भिगोकर निचोड़े गये कपड़े से साफ़ करना चाहिये।

प्रश्न(07):-क्या कीटाणुनाशक दवाओं के द्वारा कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है?
उत्तर:-
नहीं! कीटाणु सजीव होते हैं इसलिये उनको एंटीबायोटिक यानी कीटाणुनाशक दवाओं से ख़त्म किया जा सकता है लेकिन वायरस निर्जीव कण होते हैं, इन पर एंटीबायोटिक दवाओं का कोई असर नहीं होता। यानी कोरोना वायरस को एंटीबायोटिक दवाओं से ख़त्म नहीं किया जा सकता।

प्रश्न(08):-कोरोना वायरस किस जगह पर कितनी देर तक बाक़ी रहता है?

उत्तर:-
० कपड़ों पर : तीन घण्टे तक
० तांबा पर : चार घण्टे तक
० कार्डबोर्ड पर : चौबीस घण्टे तक
० अन्य धातुओं पर : 42 घण्टे तक
० प्लास्टिक पर : 72 घण्टे तक

इस समयावधि के बाद कोरोना वायरस ख़ुद-ब-ख़ुद विघटित हो जाता है। लेकिन इस समयावधि के दौरान किसी इंसान ने उन संक्रमित चीज़ों को हाथ लगाया और अपने हाथों को अच्छी तरह धोये बिना नाक, आँख या मुंह को छू लिया तो वायरस शरीर में दाख़िल हो जाएगा और एक्टिव हो जाएगा।

प्रश्न(09):-क्या कोरोना वायरस हवा में मौजूद हो सकता है? अगर हाँ तो ये कितनी देर तक विघटित हुए बिना रह सकता है?
उत्तर:-
जिन चीज़ों का सवाल न. 08 में ज़िक्र किया गया है उनको हवा में हिलाने या झाड़ने से कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है। कोरोना वायरस हवा में तीन घण्टे तक रह सकता है, उसके बाद ये ख़ुद-ब-ख़ुद विघटित हो जाता है।

प्रश्न(10):-किस तरह का माहौल कोरोना वायरस के लिये फायदेमंद है और किस तरह के माहौल में वो जल्दी विघटित होता है?
उत्तर:-
कोरोना वायरस क़ुदरती ठण्डक या AC की ठण्डक में मज़बूत होता है। इसी तरह अंधेरे और नमी (Moisture) वाली जगह पर भी ज़्यादा देर तक बाक़ी रहता है। यानी इन जगहों पर जल्दी विघटित नहीं होता। सूखा, गर्म और रोशनी वाला माहौल कोरोना वायरस के जल्दी ख़ात्मे में मददगार है। इसलिये जब तक इसका प्रकोप है तब तक AC या एयर कूलर का इस्तेमाल न करें।

प्रश्न(11):-सूरज की तेज़ धूप का कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ता है?
उत्तर:-
सूरज की धूप में मौजूद अल्ट्रावायलेट किरणें कोरोना वायरस को तेज़ी से विघटित कर देती है यानी तोड़ देती है क्योंकि सूरज की तेज़ धूप में उसकी सुरक्षा-परत पिघल जाती है। इसीलिये चेहरे पर लगाए जाने वाले फेसमास्क या रुमाल को अच्छे डिटर्जेंट से धोने और तेज़ धूप में सुखाने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रश्न(12):-क्या हमारी चमड़ी (त्वचा) से कोरोना वायरस शरीर में जा सकता है?
उत्तर:-
नहीं! तंदुरुस्त त्वचा से कोरोना संक्रमण नहीं हो सकता। अगर त्वचा पर कहीं कट लगा है या घाव है तो इसके संक्रमण की संभावना है।

प्रश्न(13):-क्या सिरका मिले पानी से कोरोना वायरस विघटित हो सकता है?
उत्तर:-
नहीं! सिरका कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को नहीं तोड़ सकता। इसलिये सिरका वाले पानी से हाथ-मुंह धोने से कोई फ़ायदा नहीं है।



नोट-- कपड़ा, दरवाजा, घंटी का बटन, जूता चप्पल,थैला, गाड़ी का हेंडल, चाबी, गिलास, सब्जी, फल, मुद्रा, आदि बाहरी संपर्क में आने के बाद आंख, कान, नाक,मुंह एवम गुप्त अंगों को ना छुए।

नमक मिला गरम पानी से गरारा जरूर करे, चाय या काफी या गरम पानी पीते रहे, कोरोना प्रवेश कर भी जाये तो श्वसन तक पहुच नही पायेगा और आप सुरक्षित रहेंगे।

पढ़ने हेतु आभार लेकिन अमल करेंगे तब ही सुरक्षित रहेंगे, अपने दुश्मन व मित्र आप स्वयं है, याने लापरवाही कतई ना करे।

इस ग्रुप का हर सदस्य सुरक्षित रहे, समाज को आपकी आवश्यकता है,  मित्र की हैसियत से आप सबके दीर्घायु व कुशलता की कामना करता हूँ

रोज़ करते-करते

रोज़ करते-करते
झाड़ू-पोछा, बर्तन
अब आया समझ
क्यों  अक्सर गुस्से में रहता था
मम्मी का मन
जब कढ़ाई से उछल के लगा
हाथ में तेल का गर्म छींटा
तब मालूम हुआ
क्यों मम्मी-पापा में
मम्मी ने ही ज्यादा पीटा
अब जब घूमने के लिए
बस दो कमरे ही हैं
और देखने के लिए चार दीवारें
तो लगता है माँ ने तो
अपने अपनी ज़िंदगी के सारे दिन
Lockdown में ही गुज़ारे हैं
घर भर को चारों टाइम
परोसती थी खाने को
फिर भी बस उसे ही
नहीं मिलता था
बाहर जाने को
जिन कामों से हम बस कुछ ही दिनों में
परेशान हो गए
तूने उन कामों को रोज़ अपने सर लिया है
मां अब समझ आया
कितनी मेहनत से तूने
कुछ कमरों को घर किया है..

Lockdown or no lockdown next 6 months to 12 months follow these precautions.

 Please read carefully

Some very important points..

1. Postpone travel abroad for 2 years..
2. Do not eat outside food for 1 year..
 3. Do not go to a crowded place for at least 1 year..
4. Completely follow social distancing norms..
5. Stay away from a person who has  cough..
6. Do not go to unnecessary marriage or other similar ceremony..

7. Keep the face mask on..
8. Be very careful in the current one week..
9. Do not let the any mess  around you..
10. Do not take unnecessary travel trips..
11. Prefer vegetarian food..
12. Do not go to the Cinema, Mall, Crowded Market for 6 Months now.  If possible, Park, Party, etc. should also be avoided..
13. Increase immunity..
14. be very carefull while at Barber shop or at beauty Salon parlour..
15. Avoid Unnecessary Meetings, Always keep in mind Social Distancing..
_16. The threat of CORONA is not going to end soon.

17. Dont wear belt, rings, wrist watch, when you go out. Watch is not required. Your mobile has got time.
18. No hand kerchief. Take sanitiser & tissue if required.
19. Don't bring the shoes into your house. Leave them outside.
20. Clean your hands & legs when you come home from outside.
21.when you feel you have come nearer to a suspected patient take a thorough bath.

Lockdown or no lockdown next 6 months to 12 months follow these precautions.

Share this with all your family & friends.
Thank You..

Tuesday, 28 April 2020

Something to think about - exactly 40 days from 25th March to 3rd may...


Lockdown began from march 25th at midnight 🕕 .. And now extended until 3rd may..

It's exactly 40 days from 25th March to 3rd may...


QUARANTINE..

The Latin root of the word "quarantine" is "forty".

40 stanzas of Hanuman Chalisa.
Reciting the Hanuman Chalisa calls upon Hanuman's divine involvement in critical problems, including those concerning evil spirits.

 Mandal kal means a period of 40 days.
The Sindhi Hindu community commemorate a festival of thanks to God called Chaliha Sahib. It lasts for 40 days.

Jesus Christ fasted in the desert for 40 days and night, while he was tempted by the devil.

Christians fast and pray during 40 days lent season.

Gautama Buddha fasted 40 days and nights in the wilderness and was tempted by evil spirits.

Prophet Muhammad fasted 40 days in a cave.

Muslims fast and pray for 40 days during the Ramzan period.

Devotees of Swami Ayyappa visit Sabarimala temple after observing 40 days fasting.

Guru Nanak spent 40 days with a sufi saint in Nahoria Bazar.

Number 40 represents "change”.  It is the time of preparing a person, or people, to make a fundamental change.

During this "quarantine" rivers are cleaning up, vegetation is growing, the air is becoming cleaner, healing is happening. 

The Earth is at rest for the first time in many years.

So, during this time, enjoy it with your loved ones.

Remember we are in the year 2020, and 20 + 20 = 40.

 May these days of "quarantine" bring happiness to us, our country and our world.

The best is yet to come. 

Tuesday, 14 April 2020

राष्ट्र के नाम संबॊधन मॆ श्री मोदी जी ने आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं:

(1)#पहली_बात- 
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,
उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है:

(२)#दूसरी_बात-
लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,
घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें:

(३) #तीसरी_बात-
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,
गर्म पानी,
काढ़ा,
इनका निरंतर सेवन करें: 

(४)#चौथी_बात-
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें।
दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें:
I recommend Aarogya Setu app to fight against COVID19. Please download and share it using this link Android :
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
iOS :
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357


 (५)#पांचवी_बात-
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें,
उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें:

 (६)#छठी_बात-
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें,
किसी को नौकरी से न निकालें: 

(७)#सातवीं_बात-
देश के कोरोना योद्धाओं,
हमारे डॉक्टर- नर्सेस,
सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें:

 #IndiaFightsCorona

Sunday, 5 April 2020

एक दिन दिया जलाने की घोषणा से हैरान हैं

एक दिन दिया जलाने
की घोषणा से हैरान हैं
कुछ अतिरिक्त बुद्धिमान
लगते बहुत ही परेशान हैं।

पूछते हैं ,लोजिक क्या है
इससे तो क्या हो जाएगा
क्या इन व्यर्थ के कृत्यों से
कोरोना क्या खत्म हो जाएगा?

क्यो सुबह सुबह उठना लगता अच्छा
सुन-सुन चिड़ियों की बोलियों से,
इसका लोजिक कैसे सिद्ध करें,
कि बच्चा ,सोये क्यों माँ की लोरियों से।

 जब कोई बोझ उठाते हैं
मजदूर भला मिल कर सारे
 "दम लगा कर हईशा"
क्यों बार बार भरे हुंकारे

अब कैसे सिद्घ करें इससे
कोई हाथ नहीं छूटता है
हुंकार से आता जोश
फिर भारी सामान  उठता है।

घनघोर उछलती लहरो पर
मांझी जब नाव चलाते हैं
"हई रे ,हई रे ओ हा" का
जब गीत निरंतर गाते हैं।

कैसे साबित कर दें गीतों से
क्या पतवारें चलती है?
पर हाथ तो अक्सर थक जाते
हिम्मत से नौका चलती है।

क्या तोप भला थामे है ये
संगीनें क्या चलवाती है
वंदे मातरम की पुकार फिर
रण में नजर क्यों आती है।

झंडा टुकड़ा है कपड़े का
क्यों इसके लिए मर जाते हैं।
दस रुपये का ध्वज प्रतीक
वो पूरा देश समझ फहराते हैं।

कमजोरी हो या ताकत हो
रहती इंसा के मन में हैं,
सामूहिकता से सब कष्ट मिटे
आते जो भी जीवन में हैं।

सूर्य की किरणें कभी कभी
कपड़े भी नही सूखा पाती,
उनको लेंस से जो एकत्र करो
आग कहीं भी लगा जाती।

तन की ताकत से जो काम न हों
मन की ताकत से चल जाये,
सब एक साथ खड़े प्रकाशित हों
रात कहर की ढल जाये।

Sirf Hasiye, Jitnaa jayaadaa ho sake hasiye.



Naved ke murgon ko dekhiye suniye.

Stand-up comedians ko dekhiye suniye.

Comedy movies Comedy Serials Sab dekh Daliye aur Hasiye.

Boozoorgon ne  bhi kaha hai, hasne se khoon bhadtaa hai, aur ye vegayaanik taur per sahi bhi sabit ho chuka hai...

that, Laughing is the good medicine to increase immunity in our body (because laugh increase our blood cells RBC and WBC both and WBC is our immune cells ).

So laugh as much you can.

Corona aapse kabhi bhi nahin jeet paayega.

Aur jisko corona hai bhi to khatam ho jayega.

Sirf Hasiye, Jitnaa jayaadaa ho sake hasiye.🌱

21 दिन... 21सबक़



वास्तव में वह सत्य जो मैंने लॉकडाऊन के दौरान सीखा-

1. आज अमेरिका अग्रणी देश नहीं है, ना ही वर्ल्ड लीडर ।

2. चीन कभी विश्व कल्याण की नहीं सोच सकता,सिर्फ़ व्यापार ही सरोकार है ।

3. यूरोपीय उतने शिक्षित नहीं जितना उन्हें समझा जाता था।

4. हम अपनी छुट्टियॉ बिना यूरोप या अमेरिका गये भी आनन्द के साथ बिता सकते हैं।

5. भारतीयों की  रोग प्रतिरोधक क्षमता शेष विश्व के लोगों से बहुत ज्यादा है।

6. कोई पादरी, पुजारी, ग्रन्थी,मौलवी या ज्योतिषी एक भी रोगी से नहीं बचा सका।

7. स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी, प्रशासन कर्मी ही असली हीरो हैं ना कि क्रिकेटर व अभिनेता...ये सिर्फ़ मनोरंजनकर्ता हैं,जीवनदाता नहीं !

8. बिना उपभोग के विश्व में सोना-चॉदी व डीज़ल-पेट्रोल का कोई महत्व नही है ।

9. पहली बार पशुओं व परिन्दों को लगा कि यह संसार उनका भी है।

10. तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं,यह विश्वास महानगरों  के बच्चों को पहली बार हुआ।

11.आने वाले समय में भारतीय जीवनशैली(रहन-सहन,खान-पान,योग-ध्यान) के पूरी दुनियाँ में पोपुलर होने की सम्भावना है

12. हम और हमारी सन्तान बिना 'जंक फूड' के भी जिन्दा रह सकते है।

13. एक साफ-सुथरा-श्रेष्ठ व स्वच्छ-सहज-सरल जीवन जीना कोई कठिन कार्य नहीं है।

14. भोजन पकाना केवल स्त्रियां ही नहीं जानती,मौक़ा या मजबूरी पुरुषों को भी रसोई तक ले आती है ।
१५ घर को वास्तव मैं घर बना दिया

16. भारतीय अभावों में भी बाँटकर खाने में विश्वास करते हैं ।

17.भारतीय नारी कि वजह से ही घर मंदिर बनता है।

18. पैसे की कोई वैल्यू नही है क्योंकि आज दाल-रोटी के अलावा क्या कर सकते हैं।

19. भारतीय अमीरों मे मानवता कूट-कूट कर भरी हुई है ,एक दो को छोड़कर।

20. विकट समय को सही तरीक़े से भारतीय ही संभाल सकता है।

21. सामूहिक परिवार एकल परिवार से अच्छा होता है।

   ....आपके दिमाग़ में इन दिनों अनुभव किया या महसूस किया और भी सत्य-तथ्य हो तो नीचे कमेंट करें ताकि सब महसूस कर सकें !

लोकडाऊन के दौरान लगातार ग्यारहवें दिन

नमस्ते जी 🙏
लोकडाऊन के दौरान
लगातार ग्यारहवें दिन
मानवता के नाते सेवा भाव से आपकी अपनी संस्था
कान्हा गोवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों ने आज विभिन्न जगहों पर जाकर सेवाएं इस प्रकार दी |
(1)बेसहारा गोवंश के लिए समालखा में अलग-अलग जगहों पर हरा चारा खिलाया |
(2)) श्रीकृष्ण आदर्श गऊशाला चुलकाना रोड़ में गोवंशो के लिए 25 क्वींटल के लगभग पुराली की सेवा|
(3) गांव चुलकाना में इट भट्टे पर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की सेवा |
(4)वानर सेना के लिए केलो की सेवा |
(5) Doge's के लिए बिस्कुट की सेवा|
(6) नहर में रह रहें जीव-जंतुओं के लिए बाजरे की सेवा|
(7) दो गोवंश पांव से जख्मी ब्लू जे रोड़ समालखा व अनाज मंडी समालखा में गोभक्तो ने डाक्टर साहब द्वारा बताई गई दवाईयां लगाकर उपचार किया गया |
सेवा में गोभक्त सरपंच चुलकाना मदनलाल शर्मा, विकास शर्मा, प्रवीन चुलकाना, सोनू शर्मा, गुलशन चुलकाना, प्रदीप कोशिक, विजय, संजू,सीटू, हितेश उर्फ लाला, प्रवीन घीमान, अमित बेनिवाल व प्रदीप भापरा व सेंकड़ों गोभक्त प्रेमी मोजूद रहें हैं
सेवा में सहयोग करने के लिए सभी साथियों का संस्था की ओर से धन्यवाद 🙏

९ बजे ९ मिनट तक दीप प्रज्वलित करना है।

होजाओ तैयार,साथियो होजाओ तैयार
९ बजे ९ मिनट तक दीप प्रज्वलित करना है।
और दुनियाँ के शत्रु,कोरोना को हिन्दुतान से भगाना है।
शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।
दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते।।
दीप प्रकाश का द्योतक है, तो प्रकाश ज्ञान का। परमात्मा से हमें संपूर्ण ज्ञान मिले इसीलिए दीप प्रज्वलन करने की परंपरा है। कोई भी पूजा हो या किसी समारोह का शुभारंभ,समस्त शुभ कार्यों का आरंभ दीप प्रज्वलन से होता है।और यह आज देशहित में सर्वोत्तम कार्य है।


Saturday, 28 March 2020

क्रोना वायरस से लड़ने में हमारे देश का सहयोग करेंगें


सभी देशवासियों से मेरा अपील है । क्रोना वायरस से लड़ने में हमारे देश का सहयोग करेंगें । आपलोगो को पहले से पता होगा कि गर्मी से करोना वायरस मर जाता है । हमारे मेडिकल टीम ने अभी अभी यह खोज निकाला है कि शरीर के अंदर का तापमान बढ़ा देने से कोरोना का प्रभाव 90% कम हो जाती है । इसके लिए आप नीचे दी गई सभी सामग्रियों का सेवन करना लगातार शुरू कर दे ।

1 दिन में 2 बार 2-2 कच्चे लहसुन का सेवन करे ।

2 दूध में डाल कर प्रत्येक दिन 1 चम्मच हल्दी का सेवन नियमित करें।

3 अनार एवं पपीता का सेवन जरूर करें।

4 ग्रीन टी का प्रयोग नियमित करें।

5 आजवाइन , तुलसी पत्ता , काली मिर्च , अदरक का काढ़ा बनाकर नियमित ले ।

इसे अधिक से अधिक शेयर करे ताकि इसका लाभ शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों के लोग भी अधिक से लाभ उठायें

Ist hand information


Dear friends
Our Doctor who recovered from Corona illness and recovered in double quick time had inhaled Steam.
The doctors at IDH Corona centre too are continually inhaling steam.

Steaming raises the temperature of lungs, throat and mouth so that if the virus is already there it gets inactivate due to high temperature.

Yes that’s true as viruses sit in the throat first.

That’s why even if there is someone sneezing in your office and you come home and inhale and gargle with warm water and salt, usually you will not get the flu.

I recommend for everyone who is able to do it -
1. Use steam inhalation everyday - morning and evening if possible,
2. Gargle with warm water and salt daily - morning and evening if possible.

This is a good daily practice which will improve your overall well-being and can be continued even after COVID19 ends.

Please also pass this information for the benefit of others

सभी पुरुष सदस्यों के लिए १० आवश्यक सूचनाएं-



१ दूध में अचानक ही उबाल आ जाता है, और उसके बाद गैस बर्नर और स्लैब की सफाई-पुछाई कठिन और दुख दाई होती है, अतः दूध पर नजर रखें वॉट्सएप पर नहीं।
२ दूध उबलने पर भगोना काफी गरम होता है, तौलिए या फिर पकड़(संडासी) से पकड़ कर गैस से उतारें, जले हुए हाथ की अंगुलियों को मुंह में चूसते हुए तांडव करने से कुछ नहीं होगा।
३ रसोई में इस्तेमाल होने वाले सभी औजारों और उपकरणों का उचित स्थान एवम नाम पता कर लें, अर्धांगिनी जी से काम करने के बाद गाली खाने और फिर उनको मनाने से क्या लाभ।
४ बर्तन साथ की साथ धो कर रखें, इकट्ठे पंद्रह-बीस बर्तन देख कर बीपी बढ़ाने से कोई फायदा नहीं।
५ ज़्यादा बर्तनों में नवाबों की तरह खाना ना खाएं, धोने आपको ही हैं, ध्यान रहे।
६ कढ़ाई से तेल का छीटा उछल कर आंख में जा सकता है, इसलिए इंटर्न की तरह रसोई में काम करें, सीनियर कंसल्टेंट बन कर तलने आदि जैसा पेचीदा ऑपरेशन अभी ना करें।
७ फर्श पर पोचा पानी छलकते ही लगाए, फिसल कर गिरने पर पिछवाड़े पर आपके ही चोट लगेगी।
८ सब्जी काटते समय, शेफ संजीव कपूर बनकर शुमाकर जैसे चाकू ना चलाएं, उंगली आपकी है।
९ भोजन करके बचा खाना फ्रिज आदि में  रखें, रात को भी यही खाना है याद रहे, जितनी बार खाना बनवाओगे, उतनी बार सब्जी काटने की मेहनत और बर्तन आपके जिम्मे हैं याद रखिए।
१० मालिक कौन है ध्यान रहे, व्यवहार में और कार्य में, रहना यहीं है २१ दिन, याद रखो।

😂😜 जनहित में जारी 😜😂

Friday, 27 March 2020

आप देखो इसमें कहाँ फिट हो



प्राकृतिक महामारी पर सरकार और समाज पर  जिम्मेदारी का वटवारा इस प्रकार है

1 सरकारी कर्मचारी जी

सबकुछ मिलेगा सेलरी + भत्ता

2 सेवा संस्था कर्मचारी जी

सबकुछ मिलेगा सेवा करो

3 प्राइवेट ऑफिस कर्मचारी जी
कुछ सेलरी तो मिलेगी पर कार्य घर से करो

4 प्राइवेट मार्केटिंग कर्मचारी जी

कुछ सेलरी तो मिलेगी पर भत्ता नहीं

5 छोटे व्यापारी जी या दुकानदार जी
अपना खर्चा स्वम उठाये 

6 कंपनी व्यापारी जी
 अपना खर्चा स्वम उठाये और  कर्मचारीयों को भी सैलरी दो और सरकार को टेक्स भी दो  और नेताओं को  पार्टी फंड दो
और सेवा करो  दान दो

6 मजदूर व गरीब कर्मचारी
सरकार व समाज सेवी संस्थाएं  आपकी खाने की  मदद कर रही है
[5:54 pm, 27/03/2020] Neelam Didi Indore: 7 सरकार जी
सारी व्यवस्था मै
चाहे पुलिस की सेवा, मेवा,
हॉस्पिटल व्यवस्था
आटा सब्जी दाल व्यवस्था
जिसमे आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
 बस
आप स्वस्थ रहे घर पर रहे
अगले 21दिन आदेश का पालन करे जिससे इस संकट से आप,  हम निकल सके
जान है तो जहाँन है 

Stay Home - song


Thursday, 26 March 2020

Time Pass on Home Stay

मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं...
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
अभी 21 दिन है और भी ज्ञान की बाते बताऊंगा...


//////////////////////


भाइयो AIM कंपनी की माचिस मत लेना
50 तीली लिखते है और 48 निकलती है।
चोट्टे साले
जनहित में जारी !

/////////////////////


पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है, ऐसे टाइम पास कर रहा हूं, 21 दिन और नई नई जानकारी देते रहूंगा..
धन्यवाद कहने की कोई ज़रूरत नहीं है,
आप सब अपने हैं !

कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।

सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।

 माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है।

 सौदागर से "इलू इलू" गीत में कुल 298 बार इलू इलू आता है।

 और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है ।।

 यदि इनमें से कोई भूल चुक  हो तो गिन लेना और यदि आपके पास कोई  दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हु ।

कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।

Synopsis of Finance Minister’s Speech on Thursday, 26th March 2020, 13:00


1. Rs. 50 Lakh Insurance Cover for Doctors, Sanitation Worker, Para Medical Staff

2. Food Benefits
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana (80 Crore people)
- Additional 5 kg wheat or rice free for next three months
- Additional 1 kg of pulse free for next three months
- Can be taken in two instalments
- Package costing 1.70 Lakh Crore

3. Direct Benefit Transfer

- Farmers – Rs. 2,000 in April 1st Week (8.70 Crore Farmers will get this benefit)

- MANREGA – Increase in Wages Rs. 2000 per person (5 Crore Families)

- Poor Widows, Pensioners, Divyangs – Ex-gratia Rs. 1000 in two instalments (3 Crore senior citizen, poor widows and poor divayang)

- Woman having Jan Dhan Yojana – Ex-gratia of Rs. 500 per month for next three months (20 Crore Women)

- Ujwala Scheme – Free cylinders for next three months (8.3 Crore BPL Families)

- Woman Self Help Groups – Loan upto Rs. 20 Lakh without collaterals (7 Crore household)

- Organised Sector Workers
- Government will pay EPF Contribution for Employer and Employee for next three months (For establishment having upto 100 employees and of these 100 employees, 90% employee earn less than Rs. 15 Thousand)
- Non Refundable EPF Withdrawal allowed upto 75% of their balance or 3 months’ wages, whichever is low) (4.8 Crore workers will get benefit)

- Construction Workers - Instruction to State Governments for using Labour Welfare Fund which has Rs. 30K Crore (Benefit will flow to 3.5 Crore registered workers)

- District Mineral Funds - Request to State Government to use District Mineral Funds

क्या हम 10000008 लोगों की चेन बना सकते हैं


         ​महामृत्युंजय मंत्र​
​​ॐ त्र्यंबकं यजामहे,​​ ​​सुगंधिम् पुष्टिवर्धनं,​​ _​उर्वारूक मिवबंधनान्,​
     _ ​​मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्​​

सिर्फ एक बार मंत्र पढे और आगे भेजें ।

अब समय आ गया है कि, घर के बाहर नही निकले और घर की सब्जियों का आनंद लेना ही विकल्प है..



  1 - दही का रायता (प्रतिदिन)
  2 - कढ़ी (हफ्ते में दो बार) दही न हो तो अमचूर की कड़ी बना सकते हो।।
  3 - बेसन गट्टे (हफ्ते में दो बार)
  4 - दाल (एक टाइम हफ्ते में
  5 - राजमा (हफ्ते में दो बार)
  6 - छोले (हफ्ते में दो बार)
  7 - मंगोड़ी का साग
  8 - मूंग भिगोकर
  9 - गोरी मोठ भिगोकर
10 - चना भिगोंकर छोकना
 11 - दाना मेथी
 12 - सांगरी
 13 - आचार / चटनी
 14 - बेसन चीले की सब्जी
  15 - मूंग मोगर
  16 - चँवले की सब्जी
  17 - पापड़ की सब्जी
  18 - सेव टमाटर की सब्जी
  19 - चना दाल की सब्जी
  20 - राबडी
  21- पोहा
  22 - पचमेडा दाल
  23 - दाल बाटी
  24 - दाल ढोकली
  25 - इडली सांभर
  26 - बेसन के ताये
  27 - भुजिये की सब्जी।
     
अगर कोरोना वायरस से लड़ना है, तो घर के बाहर नही निकलना वह बाजार में सब्जियों खरीदने के लिए जाने की भी जरूरत नही होगी।
घर पर रहे, सुरक्षित रहें
. और हां कुछ नी समझ आये तो इंदौरी सेंव और जिरावन से 4 रोटी तो आराम से पेट भर सकते हो।।

इंदौर में मैंने घर में रहने की समस्या का हल ढूंढ लिया है ।


मैंने अपने घर के सभी कमरों के नाम रख दिये हैं, जैसे -

ड्राइंग रूम का नाम - राजवाड़ा
डाइनिंग रूम का नाम - 56 दुकान
बीच के कॉरिडोर का - बंगाली चौराहा
एक कमरे का नाम - बसंत विहार
दूसरे कमरे का नाम - साकेत नगर तीसरे कमरे का नाम - सुदामा नगर
बरामदे का नाम - दशहरा मैदान
बालकनी का नाम - रालामंडल
देव घर का नाम - खजराना मंदिर
बाथरूम का नाम - बिलावली
पार्कींग का नाम - सरवटे बस स्टैंड
गार्डन का नाम - मेघदूत

अब जहां मर्ज़ी होती है पैदल ही घूम आता हूँ ।

Wednesday, 25 March 2020

हमारे पास ३ चोइस है - कोविड 19 कोरोना

हमारे पास ३ चोइस है
1 घर मे रहना
2 अस्पताल मे रहना
3 फोटो फ्रेम मे रहना
तय हमे करना है !
सबकुछ मोदी जी करने नही आएगा
नमस्कार प्रभु

नवसंवत्सरकीशुभकामनाएं 25 March

जब वसंत_ऋतु की उपस्थिति में हमारे_परिसर के पौधों , लताओं , वनस्पतियों, औषधियों और वृक्षों के परिवर्तन ने स्वयं दी मुझे नवसंवत्सरकीशुभकामनाएं


सोचा उसी का संदेश आप तक पहुँचा दूँ

वसंतनेकहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रकृति ने अपनी पुरानी अयोग्य टहनियों , फूल पत्तियों का त्याग कर दिया और यौवन को धारण किया है नूतन पुष्पों का प्रादुर्भाव हो रहा है जिससे समग्र पृथ्वी सुगंधित हो रही है नये फलों से पक्षियों को जीने का एक सहारा मिला है  आम के वृक्ष में नई  अमियाँ आई है नई फसलों का आगमन हो रहा है नक्षत्र भी परिवर्तित हो गये हैं मौसम भी बदल गया है , पंछियों की चहचहाहट में एक नया संगीत है एक नया आनंद है  मयूर भी आह्लादित होकर अपनी पुरानी पंखों को त्याग कर नवीन रंगीन विविध रंगों से चित्रित विचित्र  पंखों के स्वागत में भाव विभोर होकर अद्भुत् नृत्य कर रहा है कोयल की मीठी तान भँवरे की मनभावन गुँजन आम की खटाश और चीकू की बदलती  मिठास तो कह रही है कि आप भी मेरी भांति जीवन में मिठास का अधिगम कर परिवर्तित होने का संकल्प लें ,,,,

मेरा स्वागत अंग्रजी तथाकथित नववर्ष की भांति मध्य रात्रि में पिशाचवत्  मदिरा पीकर अय्याशी करके नहीं किया जाता

मेरा स्वागत तो वेदकीपावन_ऋचाओं के साथ प्रचण्ड अग्नि में सर्वश्रेष्ठ द्रव्यों की आहुति प्रदान कर परमात्मा को समर्पित होकर ह्रदय की अंतरिम गहराइयों से किया जाता है यह मेरी महानता का परिचायक है

कहीं ऐसा न हो कि जैसे-

१जनवरीकोमात्रकलैन्डरबदलताहैप्रकृति_नहीं और आप भी नहीं,,,,,,,

इसलिये आप भी नववर्ष के इस पावन अवसर पर अपने पुराने दुर्गणों काम , मत्सर , स्पृहा , तृष्णा , लोभ , क्रोध, ईर्ष्या , असूया , द्रोह , अमर्ष , विचिकित्सा , मान , प्रमाद , हिंसा , स्तेय , अनृत , परूष , परद्रोह , परद्रव्य अभीप्सा आदि को त्याग कर नये सद्गुणों सत्य , दया , अस्पृहा , श्रद्धा , नम्रता , संतोष आदि को धारण करके अपने जीवन में भी एक नया वसंत लायें नववर्ष की भांति आपका जीवन भी नया हो जिससे आपके ज्ञान की गंध से आपके जीवन के साथ साथ यह संसार भी मँहक उठे

वसंतकाआध्यात्मिक_संदेश :-

कि जब प्रकृति में बुद्धि की अति न्यूनता होने पर भी उन्हें अपने फूल पत्तियों के परिवार को छोडने में कोई दुःख का लेशमात्र भी नहीं तो फिर आप मनुष्यों में बुद्धि की तीव्रता होते हुए भी अपने परिवार या अपने जीर्ण शीर्ण शरीर को छोडने में इतना दुःख क्यों ? जबकि आपका स्वयं का अनुभूत विषय है कि पुरातन के नष्ट होने पर ही नूतन का सृजन होता है नये के लिये सदैव पुराने को मिटना पडता है यह अटल सिद्धांत है !

नवसंवत्सर२०७६मेंआपसभीआर्यजनोंकास्वागत_है 

कोरोना अर्थ

को- कोई भी
रो-  रोड पर
ना- ना निकले

वा- वरना
य- यही रोड पर
र-  रगड़ कर
स- सूत दिए जाओगे

 मर्यादा में आधा ही बताया था, सोचा हम जनहित में पूरा ही बता दें
समझो और समभलो  जय हिन्द जय भारत

21 मार्च - 14 अप्रैल के लिए आपका राशिफल पूर्वानुमान

मेष: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
वृषभ: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मिथुन: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कर्क: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
सिंह: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कन्या: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
तुला: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
वृश्चिक: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
धनु: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मकर: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कुंभ: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मीन: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे

21 मार्च - 14 अप्रैल के लिए आपका राशिफल पूर्वानुमान

रौनक लौटा दे माँ

रौनक लौटा दे माँ
         ******

हे अष्टरूपी माँ तू ही जाने,
तेरे किये को हम कैसे पहचाने।
कल तेरे पावन नवरात्रे होंगे,
पर दर तेरे सब वीराने होंगे।।

अब ये क्या खेल तूने खेला है,
क्या भेद हम सब से छिपाया है,
क्या कोई नया रहस्य दिखाने को,
ये सारा प्रपंच रचाया है।।

तू चाहे तो इक पल में सारी,
पीड़ा जगत की हर सकती है।
सैंकड़ो वर्षों से जो बंजर होगा,
खेत वो अन धन से भर सकती हो।।

आज भक्त तेरे सब मजबूर हुए,
दीदार तेरे को आँखे तरस रही।
तेरे सूने दर को देख देख माँ,
आसमान की आंखे भी बरस रही।।

  तेरे एक प्रहार से माँ,
 सब दानव दल भी हारा है।
फिर इस कोरोना की क्या हिम्मत है,
जिसने संसार नचाया सारा है।।

तेरे दर की रौनक बनी रहे,
ये इंतजाम भी तेरे हाथ है माँ।
अपने सब बन्दों के सिर हाथ धरो माँ,
तेरे होते न हो कोई अनाथ हे माँ।।

अपनी कृपा की झोली से,
इक बून्द कृपा की बरसा देना।
मायूस हुए इस बेबस जगत को,
जीवन दान दे हर्षा देना।।

माता ,कुमाता नही हो सकती,
सन्तान भले कुमार्गी बन जाये।
लाख अवगुण भले हैं हम में,
पर तेरे होते कैसे अधर्मी बन जाये।।

कुछ ऐसा चमत्कार कर दे हे माँ,
दर तेरा भक्तों से हरा भरा हो जाये
जनमानस की सब पीड़ा हर दे,
भवन भक्तों से भरा भरा हो जाये।।

तू सर्वशक्तिमान कहलाती है,
तुझ से मांगे सब मिल सकता है।
तू जगपालक तू जग हर्ता है,
तू चाहे तो हर कमल खिल सकता है।।

          जय माता दी🙏🏻


SOCIAL DISTANCING - Treatment of Corona Virus

Dear All

This is a humble request and advice to all to stay at your home. Yours and your family's safety is in your hand. So far there is no available treatment of Corona Virus. SOCIAL DISTANCING is the only way to protect your self and prevent spreading this disease.
At last once again I appeal all to stay at your home at any cost and come out only in case of extreme emergency
Let us all join hands together to fight this global epedemic and infectious disease.



Maintaining social distance as well.
Cow Rally

Animals observing social distancing 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा - मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ( मध्य प्रदेश - MP)  ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा
 मध्य प्रदेश
सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान

मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता

जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि

मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि

वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्तों, आई.जी., जिला कलेक्टरों, एस.पी., सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका, सीएमओ से कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के संबंध में चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की । उन्होने कहा कि प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स को 600 रु. प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत रुपए 275 करोड़ प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है। सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन निराश्रित पेंशन इत्यादि का दो माह का एडवांस भुगतान किया जायेगा।

संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत मजदूरों को लगभग 8.25 लाख रूपये की सहायता प्रति मजदूर 1000 रुपए के हिसाब से उपलब्ध करायी जायेगी। इसी प्रकार 2.20 लाख राशि सहरिया, बैगा, भारिया जनजातियों के परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि दो हजार रुपए भेजी जाएगी।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय हॉस्पिटल/मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क इलाज किया ही जायेगा साथ-साथ चिन्हित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज/प्राइवेट हॉस्पिटल में भी‍ नि:शुल्क इलाज सभी वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत में निर्धारित दरों के हिसाब से भुगतान किया जावेगा।

ग्राम पंचायतों में पंच-परमेश्वर योजना की प्रशासनिक मद में राशि उपलब्ध है। इसे कोरोना के नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण जहाँ भी लोगों को भोजन/आश्रय की व्यवस्था करना हो खर्च की अनुमति प्रदान की जा रही है।

स्कूल बंद होने से मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। अप्रैल 2020 तक का खाद्यान्न रिलीज किया जा चुका है। इसे अब पी.डी.एस. अन्तर्गत राशन दुकानों को उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके फलस्वरूप कुल 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में मध्यान्ह भोजन की 156 करोड़ 15 लाख रूपए की राशि का वितरण किया जायेगा - प्राथमिक शालाओं के  60.81 लाख विद्यार्थियों को 155 रु. प्रति विद्यार्थी की दर से  94.25 करोड़ रुपये और माध्यमिक शाला के  26.68 लाख विद्यार्थियों को 232 रु. प्रति विद्यार्थी की दर से 61.90 करोड़ दिये जायेगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहें। भीड़-भाड़ न हो। सभी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थानों को भी आम जनता के लिये बंद रखा जायेगा। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये ककि वे स्थानीय धर्म गुरूओं से चर्चा करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश

• मेले आदि का आयोजन भी अगले 21 दिनों तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का सभी जगह गम्भीरता से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

• सामुदायिक निगरानी को बढ़ाया जाये जिससे बुखार सर्दी खांसी के मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना मिल सके।

• जिन मरीजों को सामान्य सर्दी खांसी और बुखार हो उन्हें जांच के बाद समाधान होने पर घर में ही दवा पहुंचाने के प्रयास करें। कलेक्टर इस कार्य के लिये मोहल्ले या वार्ड की स्वयंसेवी और सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आगे मदद के लिये प्रेरित करें।

• कॉल सेंटर को 24 घंटे सक्रिय रखा जाये। कॉल सेंटर से सूचना प्राप्त होने पर घर पर दवाई पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

• शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हो सकते है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण भोजन की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो ऐसी स्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं आदि को प्रेरित कर भोजन के पैकेट बनवाये जाये एवं वितरण की व्यवस्था की जाये ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
• सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

दवाई की दुकान, किराने की दुकान एवं फल सब्जियों की दुकानों के सामने नगर निगम एवं नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से पेंट तथा चूने से निशान लगाये जाए, जिससे खरीदी करने वाले व्यक्ति आपस में सोशल डिस्टेंसिंग रख सके।

• ऐसी दुकान एवं संस्थाओं के खुले रहने का समय अधिक से अधिक हो ताकि किसी एक समय पर भीड़ लगने की संभावना कम हो।

• सुनिश्चित करें कि प्रदेश में माल परिवहन बिना बाधित हुए चलता रहें ताकि वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आवे। पैकेजिंग मटेरियल के परिवहन में भी बाधा नहीं आए। माल परिवहन से संबंधित वाहनों को चेक पांईट पर भी नहीं रोका जाये।

• सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि अत्यावश्यक वस्तु एवं दैनिक उपयोगी एवं मार्केट में दवाई की सामान्य कीमत पर मिल सके। अधिक कीमतें वसूल करने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जावे।

• डॉक्टर, नर्स तथा आवश्यक कार्य करने वाले अमले को पर्याप्त सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधा मिल सके, यह सुनिश्चित करें।

• समस्त संभागीय आयुक्तों का यह दायित्व है कि वे अपने सभी जिलों में समन्वय रखें। यदि आपूर्ति तथा लॉजिस्टिक्स की कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें।

• उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक सामग्री जैसे सब्जियाँ, किराना, दूध, फल आदि सामग्री निर्बाध रूप से उपलब्ध करायी जाये।

• सब्जी मंडियों में अनावश्यक भीड़-भाड़ ना हो। वहाँ से केवल रिटेल व्यापारी ही सब्जियाँ खरीदें उपभोक्ता नहीं। अगर संभव हो तो उन्हें फैला दें।

वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी
कोरोना नियंत्रण हेतु राज्य पर अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के चार वर्टिकल बनाए गए है : -
1. दवाओं, उपकरणों एवं चिकित्सा सामग्री की सप्लाई - श्री फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव
2. इलाज एवं अस्पताल प्रबंधन - श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव
3. कॉल सेंटर एवं एम्बुलेंस सेवायें - श्री बी. चन्द्रशेखर एवं श्री नन्दकुमारम
4. अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति तथा समन्वय - श्री आई.सी.पी. केशरी, अपर मुख्य सचिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संपूर्ण समन्वय डॉ. पल्लवी जैन गोविल द्वारा किया जा रहा है। इन सभी वर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या आने पर कलेक्टर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समाधान कर सकते है।

होम डिलेवरी, टेक होम एवं कोरियर सुविधाएँ चालू रहेगी, जिससे कम से कम लोग अपने घरों से बाहर आये और उन्हें घर पहुँच सेवा उपलब्ध हो सके।

किसानों को सुविधाएं
फसल कटाई में लगे मजदूरों एवं हार्वेस्टर्स को आवश्यक सुविधा प्रदान की जाये ताकि फसल कटाई प्रभावित ना हों। हार्वेस्टर्स कभी भी न रोके जाये।
किसानों को मंडी में एस.एम.एस. से बुलाने एवं उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। इस संबंध में आपसे पृथक से चर्चा की जावेगी।

वे जिले, जहां रेल्वे के रेक पाईट है, वहाँ कार्य कर रहे हम्मालों एवं मजदूरों की भी मेडिकल स्क्रीनिंग करा ली जाये। यह सुनिश्चित करें कि रैक समय पर खाली हो ताकि प्रदेश में खाद, बीज, यूरिया आदि की कमी ना हो।

प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स को भी कोरोना के विरूद्ध लड़ाई के अभियान में जोड़ा जाये।
विदेश से आने वाले एवं अन्य राज्यों से यात्रा कर आये नागरिकों/यात्रियों की शत प्रतिशत पहचान एवं स्क्रीनिंग की जाये।
मेडिकल मोबाइल यूनिट, रैपिड रिस्पाँस टीम को पूरी तरह तैयार एवं सक्रिया रखा जाये।

पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति अबाधित रखी जावे।
आइसोलेशन वार्ड एवं आइसोलेशन सेंटर की पर्याप्त व्यवस्था की जावे।

जिला कलेक्टरों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की पूरी छूट होगी। वे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार तत्काल उचित निर्णय लें। राज्य सरकार उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायेगी।

10 झूठी खबरों से सावधान - कोविड 19 कोरोना



1- कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर।
सच्चाई - एक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।
2- 498/- का जिओ का फ्री रीचार्ज।
सच्चाई - कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।
3- केई लोग जमीन पर पडे सहायता के लिए चिल्ला रहे हैं।
सच्चाई - वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।
4- डॉ रमेश गुप्ता की किताब जंतु विज्ञान में कोरोना का इलाज है।
सच्चाई - नहीं है।
5- मेदांता हास्पिटल के डाॅ नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील।
सच्चाई - डॉ त्रेहान ने कोई अपील नहीं की।
6- एक कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के बाद संक्रमण का शिकार हो गए।
सच्चाई - तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर एक जोड़े की है।
7- कोविड 19 कोरोना की दवा।
सच्चाई -  यह दवा नहीं, जांँच किट है।
8- कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक।
सच्चाई - 3 घंटे से 9 दिन तक।
9- रूस में 500 शेर सड़कों पर।
सच्चाई - एक फिल्म का सीन है।
10- इटली की ताबूत वाली तस्वीर।
सच्चाई - यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना से इसका कोई संबंध नहीं है।

मित्रों झूठी अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करैं। आपका विवेक और धैर्य ही आपका साथी है। ईश्वर और सरकार पर भरोसा रखें। घर में  रहैं, सुरक्षित रहैं।
... शुभकामनाएंँ ।