Wednesday, 10 June 2020

शादी मे शामिल 50 लोगों की लिस्ट तैयार कर दी है,

लीजिए भारत सरकार ने शादी मे शामिल 50 लोगों  की लिस्ट तैयार कर दी है, व्यक्ति की गणना इस प्रकार रहेगी...... कृपया सचेत रहे।आप इसमें हैं कि नही खुद ही लिस्ट चेक करलें

3 - खाना बनाने वाले
1- पंडित जी
1- नाई
11- बैंडबाजे वाले
1- घोड़ी वाला
1- ढोल बजाने वाला
1- पटाखे फोड़ने वाला
1- घरेलू नौकर
1- दूल्हा
1- दुल्हन
1- दूल्हे के पप्पा
1- दुल्हन के पप्पा
1- दूल्हे की मम्मी
1- दुल्हन की मम्मी
3- दूल्हे के दोस्त
3- दुल्हन की सहेलियाँ
1- दूल्हे का भाई
1- दूल्हे की बहन
1- दुल्हन का भाई
1- दुल्हन की बहन
1- दूल्हे के काका
1- दूल्हे की काकी
1- दुल्हन का काका
1- दुल्हन की काकी
1- दूल्हे की बुआ
1- दूल्हे के फूफा
1- दुल्हन की बुआ
1- दुल्हन के फूफा
1- दूल्हे के मामा
1- दूल्हे की मामी
1- दुल्हन के मामा
1- दुल्हन की मामी
1- कार का ड्राइवर
1- बस का ड्राइवर
50 Total
नोट :-(1) आयु की दृष्टि से दादा दादी एवं नाना नानी को कोरोना से ख़तरा होने से लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है ।
(2) अगुआ की जरूरत शादी तय कराने तक होती है।इसलिए उसको शामिल नही किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment