प्राकृतिक महामारी पर सरकार और समाज पर जिम्मेदारी का वटवारा इस प्रकार है
1 सरकारी कर्मचारी जी
सबकुछ मिलेगा सेलरी + भत्ता
2 सेवा संस्था कर्मचारी जी
सबकुछ मिलेगा सेवा करो
3 प्राइवेट ऑफिस कर्मचारी जी
कुछ सेलरी तो मिलेगी पर कार्य घर से करो
4 प्राइवेट मार्केटिंग कर्मचारी जी
कुछ सेलरी तो मिलेगी पर भत्ता नहीं
5 छोटे व्यापारी जी या दुकानदार जी
अपना खर्चा स्वम उठाये
6 कंपनी व्यापारी जी
अपना खर्चा स्वम उठाये और कर्मचारीयों को भी सैलरी दो और सरकार को टेक्स भी दो और नेताओं को पार्टी फंड दो
और सेवा करो दान दो
6 मजदूर व गरीब कर्मचारी
सरकार व समाज सेवी संस्थाएं आपकी खाने की मदद कर रही है
[5:54 pm, 27/03/2020] Neelam Didi Indore: 7 सरकार जी
सारी व्यवस्था मै
चाहे पुलिस की सेवा, मेवा,
हॉस्पिटल व्यवस्था
आटा सब्जी दाल व्यवस्था
जिसमे आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
बस
आप स्वस्थ रहे घर पर रहे
अगले 21दिन आदेश का पालन करे जिससे इस संकट से आप, हम निकल सके
जान है तो जहाँन है
No comments:
Post a Comment