Friday, 29 December 2017

* मेडिकल चेतावनी *

 मेडिकल चेतावनी
परिवार और दोस्तों के साथ कृपया साझा करें, यह बहुत महत्वपूर्ण है और किसी के जीवन को बचा सकता है।
जापानी Doctors के एक समूह ने पुष्टि की है कि कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने में गर्म पानी 100% प्रभावी है।
जैसे कि :-
1 माइग्रेन
2 High BP
3 Low BP
4 जोड़ों के दर्द
5 दिल की धड़कन की अचानक तेज़ी और कमी
6 मिर्गी
7 Cholestrol का बढ़ता Level
8 खांसी
9 शारीरिक असुविधा
10 गोलु दर्द
11 अस्थमा
12 पुरानी खांसी
13 नसों के रुकावट
14 Uterus और Urine से संबंधित रोग
15 पेट समस्याओं
16 भूख की कमी
17 आँखें, कान और गले से संबंधित सभी बीमारियां भी
18 सिरदर्द
Warm water का उपयोग कैसे करें ??
सुबह जल्दी उठें और Toilet से फारिग होने के बाद लगभग 4 गिलास गर्म पानी (लग भग 1 से सवा लीटर) पीयें। शुरू में 4 गिलास पीने में असुविधा हो सकती है लेकिन धीरे धीरे आप आदत बना लेंगे।
नोट: गर्म पानी (बिल्कुल चाय की तरह से गर्म नहीं) लेने के बाद 45 मिनट के अंदर कुछ भी नहीं खाएं।
गर्म जल उपचार उचित अवधि के भीतर स्वास्थ्य समस्याओं को हल करेगा जैसे :
30 दिनों में diabetese पर प्रभाव
30 दिनों में BP पर प्रभाव
10 दिनों में पेट की समस्याएं
9 महीनों में सभी प्रकार के कैंसर पर प्रभाव
6 महीनों में नसों की रुकावट में काफी कमी
10 दिनों में भूख की कमी दूर
10 दिनों में UTERUS और संबंधित रोग
10 दिनों में नाक, कान और गले की समस्याएं
15 दिनों में महिला समस्याएं
30 दिनों में हृदय रोग
3 दिनों में सिरदर्द / माइग्रेन
4 महीने में CHOLESTROL
.9 महीनों में लगातार मिर्गी और पक्षाघात
4 महीने में अस्थमा
ठंडा पानी आपके लिए खराब है।
अगर ठंडा पानी आपको कम उम्र में प्रभावित नहीं करता है, तो यह आपको बुढ़ापे में नुकसान पहुंचाएगा।

  1. ठंडा पानी दिल के 4 नसों को बंद कर देता है, और दिल का दौरा पड़ सकता है।
  2.  COLD DRINK हार्ट अटैक का मुख्य कारण है
  3.  यह LEVER में भी समस्याएं पैदा करता है।
  4.  यह  FAT को जिगर के साथ चिपका देता है। जिगर प्रत्यारोपण के लिए इंतजार कर रहे अधिकांश लोग ठंडे पानी पीने के शिकार हैं।
  5.  ठंडा पानी पेट की आंतरिक दीवारों को और कैंसर में बड़ी आंत को प्रभावित करता है।

कृपया इस जानकारी को खुद तक मत रखें।
मुनासिब लगे तो पहले अपने आप पर आज़माएँ फिर अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों में अवश्य शेयर करें, बहुत काम की बातें हैं।

Six great confusions still unresolved




1. At a movie theatre, which arm rest is yours?

2. In the word scent, is "S" silent or "C"?

3. If people evolve from monkeys, why are monkeys still around?

4. Why is there a 'D' in 'fridge', but not in 'refrigerator'?

5. Who knew what time it was when the first clock was made?

And now sixer ....

6. If pro and con are opposites, wouldn't the opposite of progress

be...congress?

Vagaries of English Language! Enjoy!!!😀😀😀

- Wonder why the word funeral starts with FUN?

-Why isn't a Fireman called a Water-man?

- How come Lipstick doesn't do what it says?

- If money doesn't grow on trees, how come Banks have Branches?

- If a Vegetarian eats vegetables, what does a Humanitarian eat?

- How do you get off a non-stop Flight?

- Why are goods sent by ship called CARGO and those sent by truck SHIPMENT?

- Why do we put cups in the dishwasher and the dishes in the Cupboard?

- Why do doctors 'practice' medicine? Are they having practice at the

cost of the patients?

- Why is it called 'Rush Hour' when traffic moves at its slowest then?

- How come Noses run and Feet smell?

- Why do they call it a TV 'set' when there is only one?

- What are you vacating when you go on a vacation?

We can never find the answers, can we?

So just enjoy the pun and fun of the English language!!

one-page-calendar-2018

one page calendar- 2018
You can see all day   in this year (2018) 

Thursday, 21 December 2017

मेरे एक प्रिय मित्र ने ये पंक्तियॉं भेजी हैं जो मुझे बहुत अच्छी लगीं। आप सभी तक पहुंचा रहा हूँ

कहाँ कहाँ खोजूँ मैं उसको
           किसके दरवाज़े पर जाऊँ
जो मेरे चावल खा जाए
           ऐसा मित्र कहाँ से लाऊँ।
जीवन की इस कठिन डगर में
            दोस्त हज़ारों मिल जाते हैं
जो मतलब पूरा होने पर
            अपनी राह बदल जाते हैं
हरदम साथ निभाने वाला
            साथी ढूँढ कहाँ से लाऊँ
जो मेरे चावल खा जाए
           ऐसा मित्र कहाँ से लाऊँ।
हार सुनिश्चित मालूम थी पर
            साथ न छोड़ा दुर्योधन का
मौत सामने आई फिर भी
            पैर न पीछे हटा कर्ण का
मित्रों पर जो जान लुटाएँ
            कहाँ खोजने उनको जाऊँ
जो मेरे चावल खा जाए
         ऐसा मित्र कहाँ से लाऊँ।
दर्द बयाँ करने पर आए
          वे तो साथी कहलाते हैं
मन की बात समझ जाए जो
          वे ही मित्र कहे जाते हैं
जिनसे मन के तार जुड़ें वो
          किस कोने से ढूँढ के लाऊँ
जो मेरे चावल खा जाए
         ऐसा मित्र कहाँ से लाऊँ।
कविता सुनकर बीवी बोली
          क्यों नाहक चिन्ता करते हो
जो घर में ही हाज़िर है, तुम
           उसको बाहर क्यों तकते हो
मैं ही तो हूँ कर्ण तुम्हारी
           और कृष्ण भी मैं ही तो हूँ
अंधकार में साथ न छोड़े
            वो परछाईं मैं ही तो हूँ
मुठ्ठी में जो चावल हैं
            मुझको दे दो, मैं खा जाऊँगी
अगले सात जनम की ख़ातिर
            मित्र आपकी बन जाऊँगी।

Sunday, 17 December 2017

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
-- Happy Last Month of Year --

Friday, 8 December 2017

After.... Brushing with Colgate

After....

Brushing with Colgate

Shaving with Gillette

Bathing with Pears

Aftershave with Old Spice

Wearing Jocky
underwear

Wearing a
Van heusen shirt

Wearing a Levis pant

Eating Maggi and

Drinking Nescafe

Using a Samsung phone

Wearing a Ray-ban

Seeing time on Casio

Moving on a Honda bike

Using Apple computer

with Coke on the side

Finishing lunch at ,
McDonald's

Buying Pizza  for the
wife from Dominos

And...,

Then asking a question,
"WHY IS THE INDIAN
RUPEE GOING DOWN
AGAINST THE DOLLAR

Eye opener Message for all intelligent Indians.

Very Beautiful Message...



Seven Wonders of Life


  1.  Mother - The first person to welcome you in this world.
  2.  Father - The first person to go through all the hardships just to see you smile.
  3.  Sibling - The first person to teach you the art of 'sharing and caring'.
  4. Friend - The first person to teach you how to respect people with different opinions and viewpoints.
  5.   Life partner - The first person to make you realize the value of sacrifice and compromise.
  6. Your Children - The first little person to teach you how to be selfless and think about others before yourself.
  7.  Your Grandchildren - The only persons who make you want to live the life, all over again ...

Seven Wonders of Life

Thursday, 7 December 2017

*संयोग* या *अजूबा* *(2018)* new year

*संयोग* या *अजूबा*
       *(2018)*


01-01-2018 रविवार
02-02-2018 रविवार
03-03-2018 रविवार
04-04-2018 रविवार
05-05-2018 रविवार
06-06-2018 रविवार
07-07-2018 रविवार
08-08-2018 रविवार
09-09-2018 रविवार
10-10-2018 रविवार
11-11-2018 रविवार
12-12-2018 रविवार

सब को दिखाओ ये अजूबा..... Happy new year.....

Sunday, 17 September 2017

परिवर्तन देखिये

परिवर्तन देखिये

1- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।

2- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।

3- पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।

4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
       
🐕  🚽 💃  🚴
चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !
🌹🌹🌹🌹
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!
 लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे .. पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
;एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और
जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
 नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है..
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......
इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर-घर
गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
-Very nice line -
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे "जानवर" कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!
जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है
-शेयर जरूर करें-

40 का पेट्रोल - सरकार 70 में क्यों बेचती है,ऐसा पूछने वाले एक बार यह भी तो पूछे कि.....

40 का पेट्रोल - सरकार 70 में क्यों बेचती है,ऐसा पूछने वाले एक बार यह भी तो पूछे कि......

👉16 रु. में गेहूं खरीदकर  सरकार 2 रु में क्यों बेचती है-?
👉50 रु का केरोसिन 15रु में क्यों बेचती है?
👉40 कि शक्कर 26 में क्यों बेचती है-?
👉25 का चावल खरीदकर 1रु में क्यों बाटती है-?
👉क्यों 5 रुपये मे गरीबों का पेट भरा जा रहा है-?
👉लाखो रुपये टीचरो को तनख्वाह देकर बच्चो को मुफ्त क्यों, पढवाती है-?
👉करोडो़ं रु की दवा मुफ्त क्यों बांटती है बिना फीस सरकारी अस्पताल कैसे चलते हैं-
👉6 करोड़ शौचालय मुफ्त में क्यों बनवाती है-?
👉3 करोड़ गैस चूल्हे मुफ्त में क्यों बाटती है-?
आदि इत्यादि...
#यहभी_पूछो।।।-

दरअसल अपने बच्चों को 15 की माइलेज देने वाली 2-2 लाख की महंगी bike वाले ही अक्सर ऐसे सवाल करते है।
   ।। वन्देमातरम ।।

ये भी एक नज़रिया है और बात में दम भी है।

इन दिनों पेट्रोल प्राइस को लेकर बहुत हल्ला मचा हुआ है।

तुलना हमेशा बराबर वालों से की जाती है, भारत की तुलना सोमालिया, पाकिस्तान, नेपाल से नही की जाती.

1) आज की तारीख़ का विश्व का औसत पेट्रोल रेट है 82 रुपए. भारत में औसत 74 रुपया लीटर है।

2) अब बात करते हैं भारत के स्तर के देशों की. Brics. ब्राज़ील में 74, रूस में 45 (रूस में पेट्रोल पैदा होता है), भारत में 74, चीन में 65, साउथ अफ़्रीका में 125 रुपए है।

3) बात करते हैं विकसित देशों की. इज़रायल में 112, फ़्रान्स में 105 सोनिया जी के इटली में 116,  यूनाइटेड किंडम में 102, जर्मनी में 103, सिंगापुर में 95 switzerland में 99 रुपए प्रति लीटर है।

४) बात करते हैं ग़रीब देशों की - नाइजीरिया में 26, बर्मा में 34, कोलम्बिया में 50, पाकिस्तान में 44, लेबनन में 50 नामीबिया में 52 रुपए प्रति लीटर है.

 स्पष्ट है कि लगभग सभी विकसित देशों में पेट्रोल के रेट भारत से ज़्यादा हैं, विकास शील देशों में भारत के बराबर और अविकासित देशों में पेट्रोल का रेट भारत से कम है.

सीधी सी बात है यह ग़रीब देश इसी लिए अविकासित हैं कि वह पेट्रोल को ठीक रेट पर बेंच वह पैसा देश में लगाने की बजाय बस भूखी जनता को सस्ते में पेट्रोल भर ही दे पा रहे हैं।

Sunday, 23 July 2017

TELEGRAM) is Indian

आज पीएम मोदी ने Made in india का नारा दिया है। आइए पहल करें अमेरिकन एप WhatsApp की जगह इंडियन TELEGRAM को अपनाएं। आखिर यह पहला भारतीय सोशल मीडिया एप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? Whats App एक साल इस्तेमाल करो और बंद करो उसकी एक सालकी कीमत 56 रुपये है भारत में कुल 20 करोड़ भारतीय Whats App इस्तेमाल करते है तो 20 करोड × 56 रुपये = 1120 करोड रुपये भारत के बाहर जानेवाला है जानकारी के लिए क्रुपया ये Message सबको भेजो और TELEGRAM डाउनलोड करो।।।
TELEGRAM में Whats App से ज्यादा Function है
1-इसमें 16mb से जाएदा 50mb का विडियो भेज सकते है।
2-इसमें word ,excel और adobe की file भी भेज सकते है।
3-इसमें ग्रुप में 50 से जाएदा 200 लोग ग्रुप में ऐड कर सकते है।
4-इसमें साल का कोई चार्ज नही पड़ता है। एकदम फ्री।
5- सबसे बड़ी बात same whatsapp की तरह चलता है। यानि कहे तो interface whatsapp जैसा ही है। कुछ भी change नही है।
।।तो आज ही टेलीग्राम अपनाये।।
Use TELEGRAM

🇮🇳 (TELEGRAM) is Indian🇮🇳
https://telegram.org/

Saturday, 22 July 2017

whiskey & wine New rates update after GST



Bagpiper
750 ml @ Rs.282
375ml @ Rs.141
180ml Tetra @ Rs.68
90ml @ Rs.43

Black Dog Centenary deluxe scotch whiskey
2ltr @ Rs.2888
750ml @ Rs.1250
375ml @ Rs.625
180ml @ Rs.309
60ml @ Rs.110

8 pm
1ltr @ Rs.279
750ml @ Rs.234
375ml @ Rs.117
180ml @ Rs.57

Blenders Pride
750ml @ Rs.1050
375ml @ Rs.460
180ml @ Rs.230
60ml @ Rs.80

Antiquity Blue
750ml @ Rs.1050
375ml @ Rs.530
180ml @ Rs.270
60ml @ Rs.90

Antiquity rare
750ml @ Rs.900
175ml @ Rs.450
180ml @ Rs.230
60mlb @ Rs.80

Ballanties
750ml @ Rs.1600
50ml @ Rs.150

Jack Daniels
750ml @ Rs. 3697

Blue Lable
750ml @ Rs. 29965

DSP Black
750ml @ Rs.420
375ml @ Rs.210
180ml @ Rs.102
60ml @ Rs.42
90ml @ Rs.55

DSP
1Ltr @ Rs.470
750ml @ Rs.392
375ml @ Rs.196
180ml Tetra@ Rs.95
90ml @ Rs.48
60ml @ Rs.38

Chivas Regal
4.5ltr @ Rs. 23100
750ml @ Rs.3800

C-R. 18yrs
750ml @Rs. 8650

Jameson Irish
750ml @ Rs.1800

Glenlivet 12 years
750ml @ Rs.4500

Dewars White Label
750ml @ Rs.1550

Green Lable
750ml @ Rs.420
375ml @ Rs.210
180ml @ Rs.101

Jim Beam
750ml @ Rs.1557

Black Dog 12years
2Ltr@ Rs.5520
750ml @ Rs.2250
375ml @ Rs.1100
180ml @ Rs.560
60ml @ Rs.180

Haig Gold Label
750ml @ Rs.758
180ml @ Rs.183
60ml @ Rs.63

Imperial Blue
750ml @ Rs.478
375ml @ Rs.239
180ml @ Rs.116

Officers Choice Whisky
750ml @ Rs.282
375ml @ Rs.141
180ml @ Rs.68
90ml @ Rs.43

Red Lable
750ml @ Rs.1950
350ml @ Rs.835
200ml @ Rs.405
50ml @ Rs.190

MC Whisky
1Ltr @ Rs.604
2Ltr @ Rs.1209
750ml @ Rs.478
375ml @ Rs.239
180ml @ Rs.116
90ml   @ Rs.64
60ml   @ Rs.47

Red knight
180ml @ Rs.81
750ml @ Rs.329
375ml @ Rs.198

PETER SCOTCH W
750ML @ Rs.951
375ml @ Rs.476
180ml @ Rs.235

Royal Stag
750ml @ Rs.622
375ml @ Rs.311
180ml @ Rs.150
60ml @ Rs.56

Maquintosh
750ml @ Rs.528
180ml @ Rs.128

Royal Chalenge
2ltrl @ Rs.1730
1Ltr @ Rs.910
750ml @ Rs.696
375ml @ Rs.348
180ml @ Rs.169
60ml @ Rs.61

Signature
2Ltr @ Rs.1975
1Ltr @ Rs.1054
750ml @ Rs.791
375ml @ Rs.395
180ml @ Rs.192
60ml @ Rs.70

GOLD LABLE
750ml @ Rs.6884

Vat 69
750 ml @ Rs.1290
375ml @ Rs.680
180ml @ Rs.350
1Ltr @ Rs.1273
60ml @ Rs.112

Maq Sc Whisky
90ml @ Rs.130
750ml @ Rs.1058
180ml @ Rs. 260

Passport Scotch Whisky
750ml @ Rs.825

ARISTOCRAT -WY
750ml @ Rs.322
180ML @ Rs.78

Teachers Hiland
1Ltr @ Rs.1961
750ml @ Rs.1471
375ml @ Rs.735
180ml @ Rs.360
60ml @ Rs.118

Teachers 50
750ml @ Rs. 2275
375ml @ Rs.1193
180ml @ Rs. 611
60ml @ Rs. 205

Jura s Malt 10 yrs
700ml@Rs. 3300

Something Special
750ml @Rs.1688

J & B Rare
750ml @ Rs.1990

Cutty Sark scotch
50ml @ Rs. 290
750ml @ Rs.1231

Dewars 12 years scotch
750ml @ Rs. 3400

De Aberfeldy scotch12 years
750ml @ Rs.7000

D Y C whisky
750ml @ Rs.494
375ml @ Rs.247
180ml @ Rs.123

Whyte & Macky whisky
750ml @ Rs.1361
375ml @ Rs.705
180ml@Rs 351
60ml @ Rs 117

Old Smaggler
750m @ Rs.999
60ml @ Rs.85

Black Dog 18 Years Old
750ml @ Rs.7800

Haywards Fine Whisky
90ml @ Rs.25v
180ml Tetra@ Rs.49

Most useful message till date in history of what's app 👆👆👆👆

"एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎

"एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा-😎
"बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया, 😒
.
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?"😉 👍 😎
.
सारे बच्चे चुप ।☹
किसी को कोई जवाब नहीं सूझा । 😞
.
जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया। 😏 😝
.
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे। 😝
.
एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले - "अच्छा जल्दी से बताओ क्या सुझाव देना चाहते हो ?"😒
.
पप्पू गम्भीर होकर बोला- "मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।"😎
मास्टरजी- "और क्या कहना चाहते हो ?"😒
पप्पू- "हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस में बातें करने के लिए दो मिनट का "स्ट्रेटेजिक टाइम आउट" मिलना चाहिए ।" 😝
मास्टरजी- "और बोलो ?"🤔
पप्पू - "बच्चों को परीक्षा के दौरान एक "free hit" भी मिलनी चाहिए, जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।" 😝
.
मास्टरजी- "और ? "🙂
.
पप्पू- "पहले 20 मिनट में "पॉवर प्ले" होना चाहिए जिसमें ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे ।😝 😂
.
मास्टरजी- "बहुत अच्छे ! और क्या चाहते हो ?" 😒
.
पप्पू- "और हर 20 मिनट बाद "चीयर लीडर्स" कमरे में आकर 02 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें !!!!"😝 😂
.
.
.
यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए.... 😂 😝
😝
पर
क्लास के सभी बच्चों ने पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे ।

I came home from work Was tired. Sat down on the sofa, Put my feet up

I came home from work
Was tired. Sat down on the sofa, Put my feet up.

Wife brought me a glass of water. Son gave me a sheet of paper 📄

English.    17 /100
Hindi.        35/100
Maths.      40 /100
Physics     37/100
Chemistry 42/100

I lost my temper
😤😤😤😡😡😡

Bloody idiot, Duffer, Ullu da pattha, What is this? All the time on phone and TV. How dare you show me such marks?
😡😡😡

Wife said...ek min suno toh

I told her
"Shut up. Its your love and pampering that has spoilt him. He is no good. Bloody useless!!!"

Wife said...oh ho..sun toh lo

I said
"Kya sun lo. Reh kya gaya sun ne ke liye. Khandaan ki naak kat gayi. No one in our family has performed so badly ever."

Son said...
"Papa i was cleaning old almirah. I found this. This is your marksheet."

Me..😕🙁☹😣😖


Son...😐

Wife..😏

Thursday, 20 July 2017

Ek ladka Church me confess karne gaya...😁

Ek ladka Church me confess karne gaya...😁

Ladka- Father mujhe confess karna hai...

Father- Bolo son...

Ladka- Maine ek shadi shuda aurat ke sath puri raat bitai...

Father- Son is type ki confession aksar log mere paas karne aate hain...

Father- Achha batao son kya woh Gary apartment ki Suzy thi..

Ladka- No father...

Father- Kya woh Palm Apartment ki Mary thi..

Ladka- No Father...

Father- Kya woh Villa building ki Soniya thi..

Ladka ek dum se bhag kar church ke bahar chala gaya...

Church ke bahar khade uske dost ne poocha... Confess kiya kya tune...

Ladka- Nahi, confess to nahi kiya lekin 3 solid jugaad ka pata chal gaya..

Men will be Men...😜😜......imperial Blue🍻🍻

आहिस्ता से पढना मेरे दोस्त,एक वाक्य भी दिल में बैठ गया तो कविता सार्थक हो जायेगी:

-

🥀 मैं रूठा ,
      तुम भी रूठ गए
                      फिर मनाएगा कौन ?🥀

🥀 आज दरार है ,
           कल खाई होगी
                           फिर भरेगा कौन ?🥀

🥀 मैं चुप ,
     तुम भी चुप
          इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?🥀

🥀 छोटी बात को लगा लोगे दिल से ,
                 तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?🥀

🥀 दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर ,
                   सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?🥀

🥀 न मैं राजी ,
       न तुम राजी ,
             फिर माफ़ करने का बड़प्पन
                                       दिखाएगा कौन ?🥀

🥀 डूब जाएगा यादों में दिल कभी ,
                        तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?🥀

🥀 एक अहम् मेरे ,
       एक तेरे भीतर भी ,
               इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?🥀

🥀 ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
              फिर इन लम्हों में अकेला
                                     रह जाएगा कौन ?🥀

🥀 मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन
           एक ने आँखें....
                तो कल इस बात पर फिर
                                      पछतायेगा कौन ?🥀

😊 Respect Each Other
                Ignore Mistakes
                                     Avoid Ego 😊

आज पत्नी दिवस हैं I love my wife

आज पत्नी दिवस हैं
  I love my wife

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

    हर पति-देव इसे ध्यान से पढ़ें ~

  😤  एक युवक बगीचे में  😤
        बहुत गुस्से में बैठा था !
      पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे !
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :-
           क्या हुआ बेटा ...
           क्यूं इतना परेशान हो ?

युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की
गल्तियों के बारे में बताया !
बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए ...
युवक से पूछा :-

😇 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~
       तुम्हारा धोबी कौन है ?
🚶🏻 युवक ने हैरानी से पूछा :-
        क्या मतलब ?
🍯 बुजुर्ग ने कहा :-
      तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?
🚶🏻 युवक बोला 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग ने पूछा :-
      तुम्हारा बावर्ची कौन है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😂 बुजुर्ग :- तुम्हारे घर-परिवार और
      सामान का ध्यान कौन रखता है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग ने फिर पूछा :-
      कोई मेहमान आए तो ...
      उनका ध्यान कौन रखता है ?
🚶🏻 युवक 👉 मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :-  परेशानी और गम में ...
                     कौन साथ देता है ?
🚶🏻 युवक :-  मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :-  अपने माता पिता का घर
                छोड़कर जिंदगी भर के लिए
                तुम्हारे साथ कौन आता है ?
🚶🏻 युवक :-  मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग :-  बीमारी में तुम्हारा ध्यान और
                     सेवा कौन करता है ?
🚶🏻 युवक :-  मेरी पत्नी

😇 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ
              तुम्हारी पत्नी इतना काम और
              सबका ध्यान रखती है !
                  क्या कभी उसने तुमसे ...
                  इस बात के पैसे लिए ?
🚶🏻 युवक :-  कभी नहीं...

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~
पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई
मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ
तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?

  ☄☄☄☄☄☄☄☄

👰🏻 चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …
  एक स्पेशल उपहार है इसलिए
    उसकी उपयोगिता जानो…
      और उसकी देखभाल करो।

🎈〰〰❣❣〰〰🎈

     ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
       मोबाइल में होना चाहिए, ताकि …
          उन्हें अपनी पत्नी के महत्व का
             अंदाजा हो।
         HAPPY  WIFE  DAY

जाकी रही भावना,वैसी बनी GST की धारणा..



सरकारी धारणा
G -Goods &
S -Service,
T-Tax
मोदी जी
 G- Good &
 S-Simple,
 T-Tax
विपक्ष
G- गई
S- सरकार
T- तेरी
कर सलाहकार
G-गये
S- सारे
T- टेक्स
काले धन वाले
G- गई
S- सारी
T-तिकडम
मनचले
G- गर्ल्स
S- सेल्फी
T-टेक्स
सन्यासी
G-घर
S- संसार
T- त्यागो
गाँव के स्कूल का बच्चा
G-Govt
S-School
T-Teacher
सोना व्यापारी
G- Good Night
S- Sweet Dream
T- Take Care.
आम आदमी
G- गलत
S- सारे
T- टेक्स
पत्नी अपने पति से
G-गलती
S-सारी
T- तुम्हारी

Thursday, 8 June 2017

-मैं भारत का नागरिक हूँ,

-मैं भारत का नागरिक हूँ,
_मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिये।

          -बिजली मैं बचाऊँगा नहीं,
_बिल मुझे माफ़ चाहिये ।

         -पेड़ मैं लगाऊँगा नहीं,
_मौसम मुझको साफ़ चाहिये।

         -शिकायत मैं करूँगा नहीं,
_कार्रवाई तुरंत चाहिये ।

         -बिना लिए कुछ काम न करूँ,
_पर भ्रष्टाचार का अंत चाहिये ।

         -घर-बाहर कूड़ा फेकूं,
_शहर मुझे साफ चाहिये ।

        -काम करूँ न धेले भर का,
_वेतन लल्लनटाॅप चाहिये ।

        -एक नेता कुछ बोल गया सो
_मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिये।

       -लाचारों वाले लाभ उठायें,
_फिर भी ऊँची साख चाहिये।

       -लोन मिले बिल्कुल सस्ता,
_बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिये।

       -धर्म के नाम रेवडियां खाएँ,
_पर देश धर्मनिरपेक्ष चाहिये।

      -जाती के नाम पर वोट दे,
_अपराध मुक्त राज्य चाहिए।

-टैक्स न मैं दूं धेलेभर का,
विकास मे पूरी रफ्तार चाहिए

           -मैं भारत का नागरिक हूँ ,
_मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिए।

Saturday, 20 May 2017

एक भक्त था वह परमात्मा को बहुत मानता था,

एक भक्त था वह परमात्मा को बहुत मानता था,
बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा
किया करता था ।

एक दिन भगवान से
कहने लगा –

मैं आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई ।

मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो।

भगवान ने कहा ठीक है,
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
जब तुम रेत पर
चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देंगे ।
दो तुम्हारे पैर होंगे और दो पैरो के निशान मेरे होंगे ।

इस तरह तुम्हे मेरी
अनुभूति होगी ।

अगले दिन वह सैर पर गया,
जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ ।

अब रोज ऐसा होने लगा ।

एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया,
वह रोड़ पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया ।

देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है ।

अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये ।

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त में भगवान ने भी साथ छोड दिया।

धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके
पास वापस आने लगे ।

एक दिन जब वह सैर
पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे ।

उससे अब रहा नही गया,
वह बोला-

भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,
ऐसा क्यों किया?

भगवान ने कहा –

तुमने ये कैसे सोच लिया कि मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,

उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है ।

इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे ।

So moral is never loose faith on God. U believe in him, he will look after u forever.

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो जब तुम तन्दुरुस्त हो , क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो की तुम जिन्दा हो , क्योंकि मरे हुए लोगों से पूछो जिंदगी कीमत ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺


 
  💐 पानी को कितना भी गर्म कर लें पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।💐

  💐  इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें, थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है कुछ बोलने और तोड़ने मेंकेवल एक पल लगता है*
          जबकि बनाने और मनाने मेंपूरा जीवन लग जाता है।*
                       प्रेम सदा
          माफ़ी माँगना पसंद करता है,
                 और अहंकार सदा
          माफ़ी सुनना पसंद करता है..?
                 
         🌺🙏शुभ प्रभात🙏🌺
🌺🌼🌺🍃🌺🌼🌺🌼🌺

भगवान को भेंट



पुरानी बात है, एक सेठ के पास एक व्यक्ति काम करता था । सेठ उस व्यक्ति पर बहुत विश्वास करता था जो
भी जरुरी काम हो वह सेठ
हमेशा उसी व्यक्ति से कहता था।
वो व्यक्ति भगवान का बहुत बड़ा भक्त था वह सदा भगवान के चिंतन भजन कीर्तन स्मरण सत्संग आदि का लाभ लेता रहता था ।
.
🔸 एक दिन उस वक्त ने सेठ से श्री जगन्नाथ धाम यात्रा करने के लिए कुछ दिन की छुट्टी
मांगी सेठ ने उसे छुट्टी देते हुए
कहा भाई मैं तो हूं संसारी आदमी
हमेशा व्यापार के काम में व्यस्त रहता हूं जिसके कारण
कभी तीर्थ गमन का लाभ
नहीं ले पाता ।
🔹 तुम जा ही रहे हो तो यह लो 100
रुपए मेरी ओर से श्री जगन्नाथ प्रभु के
चरणों में समर्पित कर देना । भक्त सेठ से सौ रुपए लेकर
श्री जगन्नाथ धाम यात्रा पर निकल गया .
🔸 कई दिन की पैदल यात्रा करने के बाद वह
श्री जगन्नाथ पुरी पहुंचा ।
मंदिर की ओर प्रस्थान करते समय उसने रास्ते में देखा
कि बहुत सारे संत , भक्त जन, वैष्णव जन, हरि नाम
संकीर्तन बड़ी मस्ती में कर
रहे हैं ।
🔹 सभी की आंखों से अश्रु धारा बह
रही है । जोर-जोर से हरि बोल, हरि बोल
गूंज रहा है । संकीर्तन में बहुत आनंद आ
रहा था । भक्त भी वहीं रुक कर
हरिनाम संकीर्तन का आनंद लेने लगा ।
.
🔸 फिर उसने देखा कि संकीर्तन करने वाले भक्तजन
इतनी देर से संकीर्तन करने के कारण
उनके होंठ सूखे हुए हैं वह दिखने में कुछ भूखे
भी प्रतीत हो रहे हैं उसने सोचा
क्यों ना सेठ के सौ रुपए से इन भक्तों को भोजन करा दूँ।
.
🔹 उसने उन सभी को उन सौ रुपए में से भोजन
की व्यवस्था कर दी। सबको भोजन कराने में
उसे कुल 98 रुपए खर्च करने पड़े ।
.
🔸 उसके पास दो रुपए बच गए उसने सोचा चलो अच्छा हुआ दो
रुपए जगन्नाथ जी के चरणों में सेठ के नाम से चढ़ा दूंगा
। जब सेठ पूछेगा तो मैं कहूंगा वह पैसे चढ़ा दिए । सेठ
यह तौ नहीं कहेगा 100 रुपए चढ़ाए । सेठ
पूछेगा पैसे चढ़ा दीजिए। मैं बोल दूंगा कि , पैसे चढ़ा दिए ।
झूठ भी नहीं होगा और काम
भी हो जाएगा ।
.
🔹 वह भक्त श्री जगन्नाथ जी के
दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश किया श्री जगन्नाथ
जी की छवि को निहारते हुए हुए
अपने हृदय में उनको विराजमान कराया ।अंत में उसने सेठ के दो
रुपए श्री जगन्नाथ जी के चरणो में चढ़ा
दिए ।और बोला यह दो रुपए सेठ ने भेजे हैं ।
.
🔸 उसी रात सेठ के पास स्वप्न में श्री
जगन्नाथ जी आए आशीर्वाद दिया और बोले
सेठ तुम्हारे 98 रुपए मुझे मिल गए हैं यह कहकर
श्री जगन्नाथ जी अंतर्ध्यान हो गए ।
.
🔹 सेठ जाग गया व सोचने लगा मेरा नौकर तौ बड़ा ईमानदार है ,पर
अचानक उसे क्या जरुरत पड़ गई थी उसने दो रुपए
भगवान को कम चढ़ाए? उसने दो रुपए का क्या खा लिया ? उसे
ऐसी क्या जरूरत पड़ी ? ऐसा विचार सेठ
करता रहा ।
.
🔸 काफी दिन बीतने के बाद भक्त वापस
आया और सेठ के पास पहुंचा। सेठ ने कहा कि मेरे पैसे
जगन्नाथ जी को चढ़ा दिए थै ? भक्त बोला हां मैंने
पैसे चढ़ा दिए ।
.
🔹 सेठ ने कहा पर तुमने 98 रुपए क्यों चढ़ाए दो रुपए किस काम
में प्रयोग किए । तब भक्त ने सारी बात बताई
की उसने 98 रुपए से संतो को भोजन करा दिया था । और
ठाकुर जी को सिर्फ दो रुपए चढ़ाये थे ।
.
🔸 सेठ सारी बात समझ गया व बड़ा खुश हुआ तथा
भक्त के चरणों में गिर पड़ा और बोला आप धन्य हो
आपकी वजह से मुझे श्री जगन्नाथ
जी के दर्शन यहीं बैठे-बैठे हो
गए

सन्तमत विचार-भगवान को आपके धन की कोई
आवश्यकता नहीं है । भगवान को वह 98
रुपए स्वीकार है जो जीव मात्र
की सेवा में खर्च किए गए और उस दो रुपए का कोई
महत्व नहीं जो उनके चरणों में नगद चढ़ाए गए

श्री राधे राधे ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
            ||~जय श्री राधे~||

Monday, 8 May 2017

ENJOY REAL STORY OF 84 BIRTHS



ये कहानी है चौरासी जन्मों की - ८४ लाख जन्मों की नहीं


दुनिया मानती है की मनुष्य आत्माओं को ८४ लाख जन्मों ( योनियों )में भटकना पड़ता है।

शायद ८४ लाख योनियां हैं ही नहीं।  ऐसा कोई भी नहीं जो  मात्र एक लाख योनियों का ही लेखा जोखा भी प्रस्तुत कर पाए।

और इन बातों से कौन डरता है ? क्या इनके डर से समाज  में सुधार आया है ?

क्या पाप कर्मों और दुष्कर्मों में कोई कमी आयी है ?

बिलकुल नहीं आयी है।  हमारा समाज आज रौरव नरक के रूप में जाना जाता है।

सच्चाई तो यह है की मनुष्य की आत्मा हर बार मनुष्य का ही जन्म लेती है और कभी भी जानवर -कीट -पतंगा आदि नहीं बनती।

पुनर्जन्म की सारी बातें इस बात की सत्यता साबित करती हैं की जो गत जीवन में रमेश या महेश था वही इस जीवन में गोपी या मधुसूदन बना है।  यानी की जो पहले मनुष्य था - वह अभी भी मनुष्य ही है।

उसमे से कोई भी अभी जानवर नहीं बना है।

इस प्रकार ८४ लाख योनियों में भटकने की बात गलत साबित हो गयी है।

आज से नहीं - हज़ारों वर्षों से लोग ऐसा मान रहे हैं की आत्माएं ८४ लाख योनियों में भटकती हैं।

जरा विचार करिये - क्या कभी आम के बीज से नीम का पौधा जन्मा है ?

कभी नहीं।

आत्मा भी बीज है जो मनुष्य का शरीर ही धारण करती है।

इस सत्य को समझ लेना चाहिए और कुत्ता या गधा बनूंगा - इस भय से मुक्त हो जाना चाहिए।

दरअसल - मानव जब हर जन्म में मानव बनेगा तभी वो अपना उत्थान करने के बारे में बिचार करेगा।

गधा बन कर वह अपनी भलाई के बारे में कैसे सोचेगा ?

मान लेते हैं कि वह अपने कुकर्मों के कारण गधा बना - मगर अब प्रायश्चित का मौका तो गया ?

 बदले में अगर वह मानव ही बने और उसे कुली का काम करने की मजबूरी हो तो क्या यह  गधे जैसा जन्म नही हुआ ?

इसमें बढ़िया बात यह है की अब वह कुली रहते रहते विचार कर सकेगा की उसे कुली का कार्य क्यों करना पड़  रहा है !!

शायद वह कुछ ऐसा कर ले की आने वाले जन्मों में वह आई ए एस  IAS बन जाए ??

या उससे भी कुछ बेहतर ??

लकीर का फ़क़ीर बने रहने से अच्छा है की हम सत्य को समझे और उसपर चलें।  

Sunday, 7 May 2017

पापा देखो मेंहदी वाली


   💚 ••••••••••••••••••💙

मुझे मेंहदी लगवानी है

"पाँच साल की बेटी बाज़ार में
बैठी मेंहदी वाली को देखते ही
मचल गयी...👈

" कैसे लगाती हो मेंहदी "
पापा नें सवाल किया...🤗

" एक हाथ के पचास दो के सौ ...?
मेंहदी वाली ने जवाब दिया......😕😕

पापा को मालूम नहीं था मेंहदी
लगवाना इतना मँहगा हो गया है.....👈👈

"नहीं भई एक हाथ के बीस लो
वरना हमें नहीं लगवानी."

यह सुनकर बेटी नें मुँह फुला लिया....😟😞😞

"अरे अब चलो भी ,
नहीं लगवानी इतनी मँहगी मेंहदी"

पापा के माथे पर लकीरें उभर आयीं ....😐😐

"अरे लगवाने दो ना साहब..😍

अभी आपके घर में है तो
आपसे लाड़ भी कर सकती है...😍😍😍

कल को पराये घर चली गयी तो
पता नहीं ऐसे मचल पायेगी या नहीं. ...😂

तब आप भी तरसोगे बिटिया की
फरमाइश पूरी करने को...😨😨

मेंहदी वाली के शब्द थे तो चुभने
वाले पर उन्हें सुनकर पापा को
अपनी बड़ी बेटी की याद आ गयी....😨😓😓

जिसकी शादी उसने तीन साल पहले
एक खाते -पीते पढ़े लिखे परिवार में की थी......👍

उन्होंने पहले साल से ही उसे छोटी
छोटी बातों पर सताना शुरू कर दिया था.....😨😨

दो साल तक वह मुट्ठी भरभर के
रुपये उनके मुँह में ठूँसता रहा पर
उनका पेट बढ़ता ही चला गया ....😥😥

और अंत में एक दिन सीढियों से
गिर कर बेटी की मौत की खबर
ही मायके पहुँची....😭😭😭

आज वह छटपटाता है
कि उसकी वह बेटी फिर से
उसके पास लौट आये..?
और वह चुन चुन कर उसकी
सारी अधूरी इच्छाएँ पूरी कर दे...😧😧😧

पर वह अच्छी तरह जानता है
कि अब यह असंभव है.

" लगा दूँ बाबूजी...?,
एक हाथ में ही सही "

मेंहदी वाली की आवाज से
पापा की तंद्रा टूटी...😍😍

"हाँ हाँ लगा दो.
एक हाथ में नहीं दोनों हाथों में. ....😇😇

और हाँ, इससे भी अच्छी वाली हो
तो वो लगाना.....😘😍

पापा ने डबडबायी आँखें
पोंछते हुए कहा
और बिटिया को आगे कर दिया......😭😢😢

जब तक बेटी हमारे घर है
उनकी हर इच्छा जरूर पूरी करे,...👏👏

क्या पता आगे कोई इच्छा
पूरी हो पाये या ना हो पाये ।

ये बेटियां भी कितनी अजीब होती हैं
जब ससुराल में होती हैं
तब माइके जाने को तरसती हैं....😰😨😱

सोचती हैं
कि घर जाकर माँ को ये बताऊँगी
पापा से ये मांगूंगी
बहिन से ये कहूँगी
भाई को सबक सिखाऊंगी
और मौज मस्ती करुँगी...😀😂😨😨

लेकिन😨

जब सच में मायके जाती हैं तो
एकदम शांत हो जाती है
किसी से कुछ भी नहीं बोलती....😢😢

बस माँ बाप भाई बहन से गले मिलती है।
बहुत बहुत खुश होती है।
भूल जाती है
कुछ पल के लिए पति ससुराल.....🤗👌👆👆

क्योंकि
एक अनोखा प्यार होता है मायके में
एक अजीब कशिश होती है मायके में.....
ससुराल में कितना भी प्यार मिले.....😇😇😍

माँ बाप की एक मुस्कान को
तरसती है ये बेटियां....😨😨

ससुराल में कितना भी रोएँ
पर मायके में एक भी आंसूं नहीं
बहाती ये बेटियां....😘😘

क्योंकि
बेटियों का सिर्फ एक ही आंसू माँ
बाप भाई बहन को हिला देता है
रुला देता है.....😰😨😨😨

कितनी अजीब है ये बेटियां
कितनी नटखट है ये बेटियां
भगवान की अनमोल देंन हैं
ये बेटियां ......🙏👌👈

हो सके तो
बेटियों को बहुत प्यार दें
उन्हें कभी भी न रुलाये
क्योंकि ये अनमोल बेटी दो
परिवार जोड़ती है
दो रिश्तों को साथ लाती है।
अपने प्यार और मुस्कान से।

हम चाहते हैं कि
सभी बेटियां खुश रहें
हमेशा भले ही हो वो
मायके में या ससुराल में।

●●●●●●●●
खुशकिस्मत है वो जो बेटी के बाप हैं, उन्हें भरपूर प्यार दे, दुलार करें और यही व्यवहार अपनी पत्नी के साथ भी करें क्यों की वो भी किसी की बेटी है और अपने पिता की छोड़ कर आपके साथ पूरी ज़िन्दगी बीताने आयी है।  उसके पिता की सारी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ आप से हैं।

अगर ये पोस्ट दिल को छु गया हो तो और लोगों के साथ शेयर करें।

ये पोस्ट समर्पित है हर नारी को।

Friday, 14 April 2017

Dedicated to all boys

बेटे भी घर छोड़ के जाते हैं..

अपनी जान से ज़्यादा..प्यारा लेपटाॅप छोड़ कर...

अलमारी के ऊपर रखा...धूल खाता गिटार छोड़ कर...

जिम के सारे लोहे-बट्टे...और बाकी सारी मशीने...

मेज़ पर बेतरतीब पड़ी...वर्कशीट, किताबें, काॅपियाँ...

सारे यूँ ही छोड़ जाते है...बेटे भी घर छोड़ जाते हैं.!!

अपनी मन पसन्द ब्रान्डेड...जीन्स और टीशर्ट लटका...

अलमारी में कपड़े जूते...और गंध खाते पुराने मोजे...

हाथ नहीं लगाने देते थे... वो सबकुछ छोड़ जाते हैं...

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं.!!

जो तकिये के बिना कहीं...भी सोने से कतराते थे...

आकर कोई देखे तो वो...कहीं भी अब सो जाते हैं...

खाने में सो नखरे वाले..अब कुछ भी खा लेते हैं...

अपने रूम में किसी को...भी नहीं आने देने वाले...

अब एक बिस्तर पर सबके...साथ एडजस्ट हो जाते हैं...

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं.!!

घर को मिस करते हैं लेकिन...कहते हैं 'बिल्कुल ठीक हूँ'...

सौ-सौ ख्वाहिश रखने वाले...

अब कहते हैं 'कुछ नहीं चाहिए'...

पैसे कमाने की होड़ में...

वो भी कागज बन जाते हैं...

सिर्फ बेटियां ही नहीं साहब...

. . . . बेटे भी घर छोड़ जाते हैं..!


Happy vacation - Friend की घरवाली मैके गई

Friend की घरवाली मैके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे के बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .

1 - दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार लार्ज पिझ्झा के बिल मिले थे सोफे के नीचे ...

3 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछले बार फ्रीज में मिला था ।

4 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।

5 - तड़के उठकर पड़ोसियों को  जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।

6 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।....

7 - तुम्हारी सारी रीपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।

8 - मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महिने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कौनो जरूरत नहीं ।

9 - वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।....

10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मिसेस खन्ना , मिसेस अय्यर , मिसेस त्रिवेदी , मिसेस  अन्सारी, मिसेस रस्तोगी, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी बाहर गाँव जाने वाली हैं ।

11. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुही प्रिया के घर पे बार बार जाने का नही। मैंने  सारी चीजें ला के रख दी है।

और सबसे जरूरी बात .....

12 - ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करो। मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।👱🏻‍♀

.
.
.
Happy vacation
😆😆😆😆😆

Wednesday, 5 April 2017

बड़ी मेहनत के बाद मैंने सरकारी नौकरी पायी है,


नौकरी में आया तो जाना, यहाँ एक तरफ कुआँ तो दूसरी तरफ खाई है।

🚇*जहाँ कदम कदम पर ज़ि ल्लत, और घड़ी घड़ी पर ताने हैं*

यहाँ मुझे अपनी ज़िन्दगी के कई साल बिताने हैं।

🚇अपनी गलती ना हो लेकिन क्षमा याचना हेतु हाथ फैलाने हैं.

फ़िर भी बात-बात पे चार्जशीट और Punishment ही पाने हैं.

🚇जानता हूँ ये 'अग्निपथ' है, फिर भी मैं चलने वाला हूँ,

क्योंकि मैं सरकारी नौकरी वाला हूँ।

🚇जहाँ एक तरफ मुझे प्रशासन की, और दूसरी तरफ पब्लिक की भी सुननी है,

यानी मुझे दो में से एक नहीं, बल्कि दोनों राह चुननी हैं।

🚇ड्यूटी अगर लेट हुयी तो अधिकारी और पब्लिक चिल्लाते हैं.

गलती चाहे किसी भी की भी हो सजा तो हम ही पाते हैं.

🚇दो नावों पे सवार हूँ फिर भी सफ़र पूरा करने वाला हूँ,

क्योंकि मैं सरकारी नौकरी वाला हूँ।

🚇आसान नहीं है सबको एक साथ खुश रख पाना,

परिवार के साथ वक़्त बिताना, और Officeमें job बचाना।

🚇परिवार के साथ बमुश्किल कुछ वक़्त ही बिता पाता हूँ,

घर जैसे कोई मुसाफिर खाना हो, वहां तो बस आता और जाता हूँ।

🚇फिर भी हर मोड़ पर मैं अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने वाला हूँ,

क्योंकि मैं सरकारी नौकरी वाला हूँ

🚇Promotion, incriment की बात पर, हमें सालो लटकाया जाता है,

हक़ की बात करने पर ठेंगा दिखलाया जाता है।

🚇ये एक लड़ाई है, इसमें सबको साथ लेकर चलने वाला हूँ,

क्योंकि मै सरकारी नौकरी वाला  हूँ।

🚇 देश समाज में सरकारी नौकरों के आरामपरस्त होने का बड़ा बवाल है

छुट्टी मिली ना घर जा सके, Duty में ही ईद-दिवाली-क्रिसमस मनाने का अजब कमाल है।

🚇टिफ़िन से टिफ़िन जब मिलते हैं, तो एक नया ही ज़ायका बन जाता है,

खुद के बनाये खाने में, और घर के खाने में फ़र्क़ साफ़ नज़र आता है।

🚇मजबूरी ने इतना कुछ सिखाया, आगे भी बहुत कुछ सीखने वाला हूँ,

क्योंकि मैं सरकारी नौकरी वाला हूँ।

🚇 लोग समझते है कि बड़ा मजा करते है, सरकारी नौकरी में

🚇 अब उन्हें कौन समझाए कि सरकारी कर्मी के लिए सरकार के पास सिर्फ वादे है,

पब्लिक चाहे मनमानी करे, स्टाफ के लिए बड़े सख्त कायदे हैं।

🚇 सबको मैं बदल नहीं सकता, इसलिए अब ख़ुद को बदलने वाला हूँ,

क्योंकि मैं सरकारी नौकरी  वाला हूँ।

_(ये कविता मेरे समस्त सरकारी कर्मियो को समर्पित है।_

Why is it so hot??? ☀



Pls. forward this message to all your friends and request them to forward it .

VERY IMPORTANT:
Max Temperatures recorded in some Indian cities:

☀Lucknow 47 degrees
☀Delhi 47 degrees
☀Agra 45 degrees
☀Nagpur 49 degrees
☀Kota 48 degrees
☀Hyderabad 45 degrees
☀Pune 42 degrees
☀Ahmedabad 46 degrees
☀ Mumbai 42 degrees
☀ Nashik 40 degrees
☀Bangalore 40 degrees
☀ Chennai 45 degrees

Next years these cities will cross 50 degrees. Even AC or fan will not save you in summer..

Why is it so hot ???

In last 10 years over 10 crore trees were cut for widening roads and highways.

But not more than a lakh trees has been planted by govt. or public.

How to make India cool ???

Please do not wait for government to plant trees.

Sowing seeds or planting trees does not cost much.

Just collect seeds of Shatavari, Bel, Peeple, Tulsi, mango, Lemon, Jamun, Neem, Custard Apple, Jack fruit, etc.

Then dig two-three inch hole on open spaces, roadside, footpaths, highways, gardens and also in your society or bungalow.

Bury these seeds in each hole with soil and then water them every two days in summer.

In rainy season no need to water them.

After 15 to 30 days small plants will be born.

Please nurture them and ensure they grow big.

Let us make this a National movement and plant 10 crore trees all over India.

We should stop temperature from crossing 50 degrees.....

Please plant maximum trees and forward this message to everyone. Lets distribute saplings as return gifts during functions, birthdays etc.          
1 plant 1 whtsapp ...we will easily reach 10 cr plant.  

बहुत सुन्दर लाइन Ek bar jroor pdhe

बहुत सुन्दर लाइन
Ek bar jroor pdhe

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश...

संत ने पूछा - बोलो बेटी क्या बात है?

बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है।
वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है।
यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।

संत मुस्कुराए और कहा...

बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं?
ये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता।
लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में।
एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी तिजोरी।
उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा।
क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है।
पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही थी लोहे और हीरे में फर्क।।।

प्लीज , आप से मेरा
हाथ जोडकर निवेदन हैं कि ये मैसेज अपनी बेटी-बहन को अवश्य पढायें और दोस्तों में , रिश्तेदारों के साथ, सभी ग्रुप्स में शेयर करें ।

Tuesday, 4 April 2017

उपवास को बुन्देलखंडी version



पति-. का बात है आज अपने लाने रोटी नई बनायीं का..? जो रस अकेलो काये पी रईं.?

पत्नी, - आज हमाओ उपास है न..

 पति-तो कछु खाओ के उसई भूखी हो.. कछु खा लेतीं?

पत्नी- हओ तनक फलाहार कर लओ. .
  4-5 केला
   2 अनार
  3-4 सेवफल
    हलुआ , साबुदान की खिचड़ी, सिंगाड़ा की पूड़ी बस लओ है..

भुन्सारे 1 गिलास दूध और
 दो कप चाय पी लई हती..

अब जौ मुसंबी को रस पी रये..
  आज ऊपास है न, सो कछु और नईं खा सकत..

पति- तनक रबड़ी अबड़ी और ले लेतीं..

  पत्नी -हओ रात के ब्यारी के बाद रबड़ी खाबी .. खाना एकइ टेम खा सकत..

पति- भाई भोतइ कठिन उपास है तुमाओ..
कोउ को बाप नइँ कर सकत ऐसो कठिन उपास..

देखियो.. कमजोरी न आ जाये तुमें..

पत्नी-जई से तो बीच बीच में
 बदाम काजू फांक रये..

पति- फिर भी.. ख्याल रखियो अपनों.

Moral of the story -bDOCUMENTATION IS VERY IMPORTANT

Once a Project Manager was travelling by train from Mumbai to Bangalore!

When the train started, He was traveling alone in the AC-I coupe.

Some time later, a Beautiful lady came and sat in the opposite berth!


Manager was pleasantly Happy🙂



The lady kept smiling at him...
This made him even more Happier ☺☺


Then she went and sat next to him....
he was bubbling with Joy😊😍🤗



She then leant towards him and whispered in his ear...


"Hand over all your cash, cards and mobile phone to me , else I will shout loudly and tell everybody that you are  harassing and misbehaving with me"


Manager stared blankly at her 🙄


He took out a paper and a pen from his bag and wrote " I am sorry, I can not hear or speak... Please write on this paper whatever you want to say"


The lady wrote everything what she said earlier and gave it to him!

Manager took her note, kept it nicely in his pocket...
got up and told her in clear tones...
Now shout & scream !!




Moral of the story :

DOCUMENTATION IS VERY IMPORTANT

एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था।

एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था। एक दिन चूहे ने देखा कि किसान और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी। ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या?  मुझे कौन सा उस में फसना है?
निराश चूहा यह बात मुर्गे को बताने गया तो मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा... जा भाई..ये मेरी समस्या नहीं है। हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को यह बात बताई... और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।
.
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया।
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर किसान की पत्नी ने उस साँप को निकाला तो साँप ने उसे डंस लिया।
तबीयत बिगड़ने पर किसान ने वैद्य को बुलवाया। वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी।
कबूतर अब पतीले में उबल रहा था.

खबर सुनकर किसान के कुछ रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन
मुर्गे को काटा गया.
कुछ दिनों बाद किसान की पत्नी मर गयी... अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में बकरा परोसने के अलावा कोई चारा न था......
चूहा दूर जा चुका था...बहुत दूर ...........

अगली बार कोई आप को अपनी समस्या बताये और आप को लगे कि यह मेरी समस्या नहीं है तो रुकिए और फिर सोचिये.... हम सब खतरे में हैं...
समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है....
जाति पाति के दायरे से बाहर निकलिये।
स्वयं तक सीमित मत रहिये. .
सामाजिक बनिये...
और राष्ट्र धर्म के लिए एक बनें..

जय हिंद🙏🏻👍🏻

मेरे मन में सुदामा के सम्बन्ध में एक बड़ी शंका थी कि एक विद्वान् ब्राह्मण अपने बाल सखा कृष्ण से छुपाकर चने कैसे खा सकता है ???

मेरे मन में सुदामा के सम्बन्ध में एक बड़ी शंका थी कि एक विद्वान् ब्राह्मण अपने बाल सखा कृष्ण से छुपाकर चने कैसे खा सकता है ???

आज भागवत पर चर्चा करते हुए एक पंडित जी ने इस शंका का निराकरण किया। इस चर्चा को आपसे साझा करना जरुरी समझती हूँ ताकि आप भी समाज में फैली इस भ्रान्ति को दूर कर सकें।

सुदामा की दरिद्रता, और चने की चोरी के पीछे एक बहुत ही रोचक और त्याग-पूर्ण कथा है- एक अत्यंत गरीब निर्धन बुढ़िया भिक्षा माँग कर जीवन यापन करती थी। एक समय ऐसा आया कि पाँच दिन तक उसे भिक्षा नही मिली वह प्रति दिन पानी पीकर भगवान का नाम लेकर सो जाती थी।
छठवें दिन उसे भिक्षा में दो मुट्ठी चने मिले। कुटिया पे पहुँचते-पहुँचते उसे रात हो गयी। बुढ़िया ने सोंचा अब ये चने रात मे नही, प्रात:काल वासुदेव को भोग लगाकर खाऊँगी ।

यह सोंचकर उसने चनों को कपडे में बाँधकर रख दिए और वासुदेव का नाम जपते-जपते सो गयी। बुढ़िया के सोने के बाद कुछ चोर चोरी करने के लिए उसकी कुटिया मे आ गये।

चोरों ने चनों की पोटली देख कर समझा इसमे सोने के सिक्के हैं अतः उसे उठा लिया। चोरो की आहट सुनकर बुढ़िया जाग गयी और शोर मचाने लगी ।शोर-शराबा सुनकर गाँव के सारे लोग चोरों को पकडने के लिए दौडे। चने की पोटली लेकर भागे चोर पकडे जाने के डर से संदीपन मुनि के आश्रम में छिप गये। इसी संदीपन मुनि के आश्रम में भगवान श्री कृष्ण और सुदामा शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। चोरों की आहट सुनकर गुरुमाता को लगा की कोई आश्रम के अन्दर आया है
गुरुमाता ने पुकारा- कौन है ?? गुरुमाता को अपनी ओर आता देख चोर चने की पोटली छोड़कर वहां से भाग गये।

इधर भूख से व्याकुल बुढ़िया ने जब जाना ! कि उसकी चने की पोटली चोर उठा ले गए हैं तो उसने श्राप दे दिया- " मुझ दीनहीन असहाय के चने जो भी खायेगा वह दरिद्र हो जायेगा " ।

उधर प्रात:काल आश्रम में झाडू लगाते समय गुरुमाता को वही चने की पोटली मिली। गुरु माता ने पोटली खोल के देखी तो उसमे चने थे। उसी समय सुदामा जी और श्री कृष्ण जंगल से लकडी लाने जा रहे थे।
गुरुमाता ने वह चने की पोटली सुदामा को देते हुए कहा बेटा ! जब भूख लगे तो दोनो यह चने खा लेना ।

सुदामा जन्मजात ब्रह्मज्ञानी थे। उन्होंने ज्यों ही चने की पोटली हाथ मे ली, सारा रहस्य जान गए।

सुदामा ने सोचा- गुरुमाता ने कहा है यह चने दोनो लोग बराबर बाँट के खाना, लेकिन ये चने अगर मैने त्रिभुवनपति श्री कृष्ण को खिला दिये तो मेरे प्रभु के साथ साथ तीनो लोक दरिद्र हो जाएंगे। नही-नही मै ऐसा नही होने दूँगा।

मेरे जीवित रहते मेरे प्रभु दरिद्र हो जायें मै ऐसा कदापि नही करुँगा। मै ये चने स्वयं खा लूँगा लेकिन कृष्ण को नही खाने दूँगा और सुदामा ने कृष्ण से छुपाकर सारे चने खुद खा लिए।

अभिशापित चने खाकर सुदामा ने स्वयं दरिद्रता ओढ़ ली लेकिन अपने मित्र श्री कृष्ण को बचा लिया।

अद्वितीय त्याग का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सुदामा, चोरी-छुपे चने खाने का अपयश भी झेलें तो यह बहुत अन्याय है पर पूज्य पंडित जी ने आज मन की इस गहन शंका का निवारण कर मन को हल्का कर दिया।

Sunday, 26 March 2017

अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले

अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले
इसकी
वास्तविक सत्यता जरुर जान ले.!!
पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस
कह रहे
हो !!
पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फुल
का
अर्थ है - हिन्दुओ का मूर्खता दिवस).??
ये नाम अंग्रेज ईसाईयों की देन है…
मुर्ख हिन्दू कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब बड़े
दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल,
अप्रैल फूल ???
इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब ईसाइयत अंग्रेजो
द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस
समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 1 अप्रैल से
अपना
नया साल बनाते थे, जो आज भी सच्चे हिन्दुओ
द्वारा मनाया जाता है, आज भी हमारे बही
खाते
और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 1 अप्रैल से शुरू
होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो ईसाइयत
ने विक्रमी संवत का नाश करने के लिए साजिश करते
हुए 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस "अप्रैल फूल" का नाम
दे दिया ताकि हमारी सभ्यता मूर्खता लगे अब आप
ही सोचो अप्रैल फूल कहने वाले कितने
सही हो
आप.?
यादरखो अप्रैल माह से जुड़े हुए इतिहासिक दिन और
त्यौहार
1. हिन्दुओं का पावन महिना इस दिन से शुरू होता है
(शुक्ल प्रतिपदा)
2. हिन्दुओ के रीति -रिवाज़ सब इस दिन के कलेण्डर
के अनुसार बनाये जाते है।
6. आज का दिन दुनिया को दिशा देने वाला है।
अंग्रेज ईसाई, हिन्दुओ के विरुध थे इसलिए हिन्दू के
त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे और आप
हिन्दू भी बहुत शान से कह रहे हो.!!
गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो अप्रैल फूल लिख
के.!!
अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कलेण्डर, जिसको
पूरा विश्व फॉलो करता था उसको भुलाने और
मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था। 1582 में पोप
ग्रेगोरी ने नया कलेण्डर अपनाने का फरमान
जारी
कर दिया जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम
दिन बनाया गया।
जिन लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1
अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धीरे-
धीरे
1 अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख
दिवस बन गया।आज भारत के सभी लोग अपनी ही
संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए अप्रैल फूल डे मना रहे
है।
जागो हिन्दुओ जागो।।
अपने धर्म को पहचानो।
इस जानकारी को इतना फैलाओ कि कोई भी इस आने वाली 1 अप्रैल से मूर्खता का परिचय न दे और और अंग्रेजों द्वारा प्रसिद्ध किया गया ये हिंदुओं का मजाक बंद होजाये ।

जय हिन्द

👌 धन की परिभाषा 👌



👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
ये है “धन”👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
ये है “धन” 👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…
ये है “धन” 👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
ये है “धन”👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
ये है “धन” 👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
ये है “धन”👍

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
”परम धन” की प्राप्ति हो।
और अपना ग्रुप  एक परिवार सा लगे…
         😄”खुश रहिये ……..

         सदा मुस्कराते रहो 

     आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

फ्रीज़ किए गए नींबू के आश्चर्यजनक परिणाम


🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋
सबसे पहले नींबू को धोकर फ्रीज़र में रखिए
८ से १० घंटे बाद वह बर्फ़ जैसा ठंडा तथा कड़ा हो जाएगा
अब उपयोग मे लाने के लिए उसे कद्दूकस कर लें
इसे आप जो भी खाएँ उस पर डाल कर इसे खा सकते हैं
इससे खाद्य पदार्थ में एक अलग ही टेस्ट आऐगा
नीबू के रस में विटामिन सी होता है। ये आप जानते हैं,आइये देखें इसके और क्या-क्या फायदे हैं

🍋नीबू के छिलके में ५ से १० गुना अधिक विटामिन सी होता है और वही हम फेंक देते हैं

🍋नींबू के छिलके में शरीर कॆ सभी विषेले द्रव्यों को बाहर निकालने की क्षमता होती है

🍋नींबू का छिलका कैंसर का नाश करता है , इसका छिलका कैमोथेरेपी से १०,००० गुना ज्यादा प्रभावी है

🍋यह बैक्टेरियल इन्फेक्शन, फंगस आदि पर भी प्रभावी है

🍋नींबू का रस विशेषत: छिलका,  रक्तदाब तथा मानसिक दबाव को नियंत्रित करता है

🍋नींबू का छिलका १२ से ज्यादा प्रकार के कैंसर में पूर्ण प्रभावी है और वो भी बिना किसी साईड इफेक्ट के

🍋इसलिये आप अच्छे पके हुए तथा स्वच्छ नींबू फ्रीज़र में रखें और कद्दूकस कर प्रतिदिन अपने आहार के साथ प्रयोग करें

चीनी एक जहर है जो अनेक रोगों का कारण है, जानिये कैसे...


ⓐⓡⓐ
(1)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया में गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है । गंधक माने पटाखों का मसाला
ⓐⓡⓐ
(2)-- गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता ।
ⓐⓡⓐ
(3)-- चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है ।
ⓐⓡⓐ
(4)-- चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है ।
ⓐⓡⓐ
(5)-- चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(6)-- चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(7)-- चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते ।
ⓐⓡⓐ
(8)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है ।
ⓐⓡⓐ
(9)-- चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(10)-- चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(11)-- चीनी शरीर मे ट्राइ ग्लिसराइड को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(12)-- चीनी पेरेलिसिस अटैक या लकवा होने का एक प्रमुख कारण है।
ⓐⓡⓐ
(13) चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी ।उसके पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बीमार नहीँ पड़ते थे ।
ⓐⓡⓐ
(14) कृपया जितना हो सके, चीनी से गुड़ पे आएँ ।
अच्छी बातें, अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप में अवश्य शेयर करे ।।

Friday, 24 March 2017

अगर कंप्यूटर सिस्टम बुंदेली में होता तो कम्प्यूटर का "की पैड" या मैसेज के नाम कुछ इस प्रकार होते


 :
Welcome :   आओ भीतरे निकर आओ 😀
Ok:     हओ😥

Send:   गओ 😜

Download:  आ गओ ☺

Delete:     जाओ चूले में😥

Search:    कियाँय गओ😕

Run:       दोरो😅


Syntax Error:  अब कछु ने हुईये 😄

Ctrl+Alt+Del: ठठरी बंदाओ    😂😄

चाय से सुरु हुई थी ये सरकार.....

चाय से सुरु हुई थी ये सरकार.....
गाय पे अटक गई...

विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई.....


 लडकियां भाव खा रही हैं..

लडके धोखा खा रहे हैं...

पुलिस रिश्वत खा रही हैं...

नेता माल खा रहे हैं....

किसान जहर खा रहा है...

जवान गोली खा रहा है...

कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ???


 झाडू वाला मुख्यमंत्री है

चाय वाला प्रधानमंत्री हैं

12वी पास देश की शिक्षा मंत्री हैं

अंगूठा टेक सरपंच

और

हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले FACEBOOK WHATSAPP पर
ग्रुप-ग्रुप खेल रहे हैं
                     अकेला आदमी
परिवर्तन लाता है
और
शादीशुदा
सब्जी लाता है

जिनको हम चुनते हैं...वो ही हमें धुनते हैं..
चाहे बीवी हो या नेता...दोनो कहाँ सुनते हैं..

 "बुद्धी" का उपयोग करनेवाले जापान में...

603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,

7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है...

और इंडिया में   "पढ़े-लिखे"
लोग
Whatsapp पर 11 लोगों को
”ॐ नम: शिवाय:" भेजकर
फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।

और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -

एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...

तकलीफ ये है कि...

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...

पेट खाली है
और
........ योग करवाया जा रहा है,


जेब खाली
और
....... खाता खुलवाया जा रहा है,


रहने का घर नहीं
और
....... शौचालय बनवाया जा रहा है.


गाँव मे बिजली नही
 और
... डिजिटल India बन रहा है.


कंपनीया सारी विदेशी
 और
........मेक इन India कर रहा है.


जाति कि गंदगी दिमाग मे है
 और
..... स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है.

आटा दिनो दिन महंगा हो रहा है,
और
....... डाटा सस्ता कर रहे है.

सचमुच देश बदल रहा है.....!!! 

Friday, 17 March 2017

साथ साथ जो खेले थे बचपन में



वो सब दोस्त अब थकने लगे है

किसीका पेट निकल आया है

किसीके बाल पकने लगे है

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है

सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है

दिनभर जो भागते दौड़ते थे

वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है


किसी को लोन की फ़िक्र है

कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है

फुर्सत की सब को कमी है

आँखों में अजीब सी नमीं है

कल जो प्यार के ख़त लिखते थे

आज बीमे के फार्म भरने में लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है


देख कर पुरानी तस्वीरें

आज जी भर आता है

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी

किस तरहा ये गुज़र जाता है

कल का जवान दोस्त मेरा

आज अधेड़ नज़र आता है

कल के ख़्वाब सजाते थे जो कभी

आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है

Saturday, 11 March 2017

Guess the shampoo names ..


Happy Holi

वृन्दावन सो वन नहीं,
                                नंदगांव सो गांव!
बंशीवट सो वट नहीं,
                         कृष्ण नाम सो नाम
राधा मेरी स्वामिनी,
                          मैं राधे को दास।
जनम जनम मोहे दीजियो,
                          श्री वृन्दावन को वास।
 वृन्दावन के वृक्ष को,
                         मरम न जाने कोय।
 डाल डाल और पात में ,
                          श्री राधे राधे होय।।
  राधा राधा कहत ही,
                          सब बाधा मिट जाय।
 कोटी जनम की आपदा,
                             नाम लिये सों जाय,
 🌷जय जय श्री राधे 🌷

🙏🙏 शुभप्रभात  🙏🙏

"आपका सभी का दिन शुभ हो !जीवन मे आपार खुशियों का समावेश हो !इसी मंगल कामना के साथ "

🌷 जय जय श्री राधे  🌷



                        ☄ आप सभी को होली के रंगों के फुहार और मिठाइयों की मिठास☄
🌹 दिलों की खटास🌹
🤵🏻 दोस्तों का आपस में प्यार🤵🏻 
🤝 अपनों का साथ 🤝
✋🏻 बड़ो का आशिर्बाद।✋🏻
🙏🏻मुबारक हो ये रंगो का त्यौहार 🙏🏻

🕉होली मुबारक हो मेरे यार
आपको रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये🕉

✡ माँ पीताम्बरा आपके जीवन में सुख ,शांति ,सम्रद्धि ,प्यार उल्लास,कामयाबी के रंग भर दें☸

*************

पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;🌙🌙🌙🌙🌙चाँद से उसकी, चांदनी बोली;☀☀☀☀☀☀☀खुशियों से भरे, आपकी झोली;⚡⚡⚡⚡⚡मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!👉                                 🌜🌜🌜हवाओ                    के साथ अरमान भेजा है      ःंंंंंंंंंंंंंंंं ःः       नेटवर्क के जरिए पेगाम भेजा है 
😄😄😄😄😃😃😃
..फुर्सत मिले तो.
                     कबूल कर लेना 
       हमने आपको सबसे पहले होली का पेगाम भेजा है 

      
               
       💞Happy💖
               Holi
                 की 
               बहुत 
               बहुत
        💓शुभ कामनाये 💖
Happy...................... 
                  Holi

Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..

यह बहुत अच्छा Msg है 

Please इसे सब ग्रुपस में Frwd कर दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल (२०१७)फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार.

यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है।

यह धन की पोटली कहलाता है।


Wednesday, 8 March 2017

Happy Women's day! 😊


7 Stages in a woman's life :-
infant,
baby,
miss,
young woman,
again young woman,
always young woman,
forever young woman...
Happy Women's day! 😊


///////////////////////


WOMEN have a Power  that Give Strength to the Man..
She Can Handle Life's trouble With Smile and Can Convert it, into a Hapiness,
Salute to Every Women,,👍

HAPPY WOMEN'S DAY💝👱🏻‍♀
Good morning & have a gr8 day


///////////////////////////////
God created someone who is wise &
Who only knows to love
Make sacrifices
One who encourages &
One who never gives up
God created women
Wishing all the mothers a very Happy Women's Day



++++++++++++++++++++++



नारी के अंतर बसे,सहनशीलता आन•••

     ये है मूरत त्याग की,नित्य करे बलिदान

8 मार्च 2017 #अंतर्राष्ट्रीय महिला_दिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएँ मित्रों
आज हम सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए कि हम महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान, उत्थान का संरक्षण करेंगे और साथ कहीं भी हो रहे महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे
        नारी शक्ति को नमन-वन्दन

+++++++++++++++++++++++++++

💞रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले वो "पापा"  है,☺
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही "माँ" है।

अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।

निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियो से कि  ये सवांद  जरूर जरूर पढे।और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।।
🙈🙈🙈🙈

पति: अजी सुनती हो ?

पत्नी;  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

पति:  मैंने ऐसा कब कहा ?

पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

पति: अरी भाग्यवान!!

पत्नी:  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

पति: एक कप चाय मिलेगी?

पत्नी: एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

पति: अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

पत्नी: बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

पति: हे भगवान!!

पत्नी:  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

पति: अरे ये सब क्या बोलती हो ?

पत्नी: क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

पति: अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

पत्नी: अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ?
बताओ ...?

पति: अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

पत्नी: चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

पति: अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

पत्नी: अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

पति: भूल रही हो मैडम ।

पत्नी: क्या भूल रही हूँ..?

पति:  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

पत्नी:  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

पति: अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

पत्नी: अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे,
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

पति: गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

पत्नी: तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
             
नोट:- पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

Sunday, 5 March 2017

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान


बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया ..
,
उसके मुॅंह में एक थैली थी, जिसमें सामान की
लिस्ट और पैसे थे ...
,
दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस
थैली में भर दिया ...
,
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया ...
,
दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे
पीछे गया ये देखने की इतने समझदार
कुत्ते का मालिक कौन है ....
,
कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा, थोडी देर बाद
एक बस आई जिसमें
चढ गया ..
,
कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे
कर दी, उस के गले के बेल्ट में पैसे और
उसका पता भी था ..
,
कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के
बेल्ट मे रख दिया ..
,
अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे
चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर
को इशारा कर दिया
और बस के रुकते ही उतरकर चल दिया ...
,
दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था ...
,
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे
२-३ बार खटखटाया ...
,
अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से
उसकी पिटाई कर दी ..
,
दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा .. ??
,
मालिक बोला .. "साले ने मेरी नींद खराब कर दी,
चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा"
,
,
,
,
जीवन की भी यही सच्चाई है ..
,
आपसे लोगों की अपेक्षाओं का
कोई अन्त नहीं है ..
,
जहाँ आप चूके वहीं पर लोग बुराई निकाल लेते हैं और पिछली सारी अच्छाईयों को भूल जाते हैं ..
,
इसलिए अपने कर्म करते चलो, लोग
आपसे कभी संतुष्ट नहीं होएँगे।।
,
अगर दिल को छुआ हो तो शेयर जरूर कीजियेगा 👍

Very nice poem about sons. Always read about daughters but this touched my heart.



बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

अपनी जान से ज़्यादा प्यारा desk top छोड़ कर
अलमारी के ऊपर धूल खाता गिटार छोड़ कर
Gym के dumbles, और बाकी gadgets
मेज़ पर बेतरतीब पड़ी worksheets, pens और pencils बिखेर कर
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

मुझे ये colour /style पसंद नहीं
कह कर brand new शर्ट अलमारी में छोड़ कर
Graduation ceremony का सूट, जस का तस
पुराने मोज़े, बनियान , रूमाल, (ये भी कोई सहेज़ के रखने वाली चीज़ है )
सब बेकार हम समेटे हैं, उनको परवाह नहीं
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
 दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

जिस तकिये के बिना नींद नहीं आती थी
वो अब कहीं भी सो जाते हैं
खाने में नखरे दिखाने वाले अब कुछ भी खा कर रह जाते हैं
अपने room के बारे में इतनेpossessive होने वाले
अब रूम share करने से नहीं हिचकिचाते
अपने career बनाने की ख्वाहिश में
बेटे भी माँ बाप से बिछड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

घर को मिस करते हैं, पर कहते नहीं
माँ बाप को 'ठीक हूँ 'कह कर झूठा दिलासा दिलाते हैं
जो हर चीज़ की ख्वाहिशमंद होते थे
अब  'कुछ नहीं चाहिए' की रट लगाये रहते हैं
जल्द से जल्द कमाऊ पूत बन जाने की हसरत में
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

हमें पता है,
वोअब वापस नहीं आएंगे, आएंगे तो छुट्टी मनाने
उनके करियर की उड़ान उन्हें दूर कहीं ले जाएगी
फिर भी हम रोज़ उनका कमरा साफ़ करते हैं
दीवारों पर चिपके पोस्टर निहारते हैं
संजोते हैं यादों में उन पलों को,
जब वो नज़दीक थे, परेशान करते थे
अब चाह कर भी वो परेशानी नसीब में नहीं
क्योंकि
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

Saturday, 4 March 2017

🎵🎵 Nice Line..!🎵🎵




🎵 मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए।🎵

🎵 पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।🎵

🎵 क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵 ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵 और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵 खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵 सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵 "ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵 वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵 और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵 वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵* खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵 मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵 तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵 नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵 पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵 मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵 मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵 हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵 बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵

फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।



और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -

एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...

तकलीफ ये है कि...

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...

पेट खाली है
और
........ योग करवाया जा रहा है,


जेब खाली
और
....... खाता खुलवाया जा रहा है,


रहने का घर नहीं
और
....... शौचालय बनवाया जा रहा है.


गाँव मे बिजली नही
 और
... डिजिटल India बन रहा है.


कंपनीया सारी विदेशी
 और
........मेक इन India कर रहा है.


जाति कि गंदगी दिमाग मे है
 और
..... स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है.

आटा दिनो दिन महंगा हो रहा है,
और
....... डाटा सस्ता कर रहे है.

सचमुच देश बदल रहा है.....!!! 

मुस्कुराहट का महत्व



👉 अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

👉 अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।

👉 अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👉 अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👉 अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।

👉 अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

👉 कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

🌺  मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”

🌺 मुस्कुराइए ,😊“क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”

 🌺 मुस्कुराइए,😊 “क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

       और सबसे बड़ी बात

मुस्कुराइए, 😊 “क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”

इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,

यही जीवन है।

 आनंद ही जीवन है।।

Friday, 17 February 2017

Open challenge 3 सवाल के जवाब बताओ.....

Open challenge

3 सवाल के जवाब बताओ.......

और अगर इन सवालो के जवाब दे दिये तो हम आपको Whatsapp और फेसबूक के राजा कहेंगे..

सवाल 1- बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, ये गिफ्ट क्या है।

सवाल 2 - एक चीज ऐसी है जो सुखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो

सवाल 3 - वो क्या चीज़ है जो साल में 1 बार,
महीने में 2 बार,
हफ्ते में 4 बार,
और दिन में 6 बार आती है...?

उत्तर दो इन सभी सवाल का..

आप के पास एक दिन का समय है देखते हैं कौन सबसे ज्यादा जीनीयस है

Reply Must
                                             '''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''                   जिसको  भी फारवर्ड कर सकते है, करीए और जबाब  तलाश  कीजिए ।

आपको चैलेंज है  24 घंटे के  भीतर आप अपने दोस्तों को  भेजे।  
                                            आपका समय अब शुरु हुआ....

Sunday, 5 February 2017

Dress dekh ke Movie ka naam batayen

Dekhten  hain kon kon bata pata hai

Statistical Data - Vary Funny



Different types of phone call duration:

Boy to Boy          00:00:59
Boy to Mom        00:00:50
Boy to Dad          00:00:30
Boy to Girl           01:23:59
Girl to Girl            05:29:59
Girl to Boy            Missed call
Husband to Wife 00:00:03
Wife to Husband 14 Missed Calls

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,



1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...

👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...

👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...

👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...

👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...

👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...

👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो

             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो

             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  

      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,

     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो

     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,

     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो

      जिंदगी की कीमत क्या है।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।

देखते हैं परमेश्वर के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !