वृन्दावन सो वन नहीं,
नंदगांव सो गांव!
बंशीवट सो वट नहीं,
कृष्ण नाम सो नाम
राधा मेरी स्वामिनी,
मैं राधे को दास।
जनम जनम मोहे दीजियो,
श्री वृन्दावन को वास।
वृन्दावन के वृक्ष को,
मरम न जाने कोय।
डाल डाल और पात में ,
श्री राधे राधे होय।।
राधा राधा कहत ही,
सब बाधा मिट जाय।
कोटी जनम की आपदा,
नाम लिये सों जाय,
🌷जय जय श्री राधे 🌷
🙏🙏 शुभप्रभात 🙏🙏
"आपका सभी का दिन शुभ हो !जीवन मे आपार खुशियों का समावेश हो !इसी मंगल कामना के साथ "
🌷 जय जय श्री राधे 🌷
नंदगांव सो गांव!
बंशीवट सो वट नहीं,
कृष्ण नाम सो नाम
राधा मेरी स्वामिनी,
जनम जनम मोहे दीजियो,
श्री वृन्दावन को वास।
वृन्दावन के वृक्ष को,
मरम न जाने कोय।
डाल डाल और पात में ,
श्री राधे राधे होय।।
राधा राधा कहत ही,
सब बाधा मिट जाय।
कोटी जनम की आपदा,
नाम लिये सों जाय,
🌷जय जय श्री राधे 🌷
🙏🙏 शुभप्रभात 🙏🙏
"आपका सभी का दिन शुभ हो !जीवन मे आपार खुशियों का समावेश हो !इसी मंगल कामना के साथ "
🌷 जय जय श्री राधे 🌷
☄ आप सभी को होली के रंगों के फुहार और मिठाइयों की मिठास☄
🌹 दिलों की खटास🌹
🤵🏻 दोस्तों का आपस में प्यार🤵🏻
🤝 अपनों का साथ 🤝
✋🏻 बड़ो का आशिर्बाद।✋🏻
🙏🏻मुबारक हो ये रंगो का त्यौहार 🙏🏻
🕉होली मुबारक हो मेरे यार
आपको रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये🕉
✡ माँ पीताम्बरा आपके जीवन में सुख ,शांति ,सम्रद्धि ,प्यार उल्लास,कामयाबी के रंग भर दें☸
*************
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;🌙🌙🌙🌙🌙चाँद से उसकी, चांदनी बोली;☀☀☀☀☀☀☀खुशियों से भरे, आपकी झोली;⚡⚡⚡⚡⚡मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!👉 🌜🌜🌜हवाओ के साथ अरमान भेजा है ःंंंंंंंंंंंंंंंं ःः नेटवर्क के जरिए पेगाम भेजा है
😄😄😄😄😃😃😃
..फुर्सत मिले तो.
कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले होली का पेगाम भेजा है
💞Happy💖
Holi
की
बहुत
बहुत
💓शुभ कामनाये 💖
Happy......................
Holi
No comments:
Post a Comment