Saturday, 4 March 2017

फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।



और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -

एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...

तकलीफ ये है कि...

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...

पेट खाली है
और
........ योग करवाया जा रहा है,


जेब खाली
और
....... खाता खुलवाया जा रहा है,


रहने का घर नहीं
और
....... शौचालय बनवाया जा रहा है.


गाँव मे बिजली नही
 और
... डिजिटल India बन रहा है.


कंपनीया सारी विदेशी
 और
........मेक इन India कर रहा है.


जाति कि गंदगी दिमाग मे है
 और
..... स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है.

आटा दिनो दिन महंगा हो रहा है,
और
....... डाटा सस्ता कर रहे है.

सचमुच देश बदल रहा है.....!!! 

No comments:

Post a Comment