Sunday, 17 September 2017

40 का पेट्रोल - सरकार 70 में क्यों बेचती है,ऐसा पूछने वाले एक बार यह भी तो पूछे कि.....

40 का पेट्रोल - सरकार 70 में क्यों बेचती है,ऐसा पूछने वाले एक बार यह भी तो पूछे कि......

👉16 रु. में गेहूं खरीदकर  सरकार 2 रु में क्यों बेचती है-?
👉50 रु का केरोसिन 15रु में क्यों बेचती है?
👉40 कि शक्कर 26 में क्यों बेचती है-?
👉25 का चावल खरीदकर 1रु में क्यों बाटती है-?
👉क्यों 5 रुपये मे गरीबों का पेट भरा जा रहा है-?
👉लाखो रुपये टीचरो को तनख्वाह देकर बच्चो को मुफ्त क्यों, पढवाती है-?
👉करोडो़ं रु की दवा मुफ्त क्यों बांटती है बिना फीस सरकारी अस्पताल कैसे चलते हैं-
👉6 करोड़ शौचालय मुफ्त में क्यों बनवाती है-?
👉3 करोड़ गैस चूल्हे मुफ्त में क्यों बाटती है-?
आदि इत्यादि...
#यहभी_पूछो।।।-

दरअसल अपने बच्चों को 15 की माइलेज देने वाली 2-2 लाख की महंगी bike वाले ही अक्सर ऐसे सवाल करते है।
   ।। वन्देमातरम ।।

ये भी एक नज़रिया है और बात में दम भी है।

इन दिनों पेट्रोल प्राइस को लेकर बहुत हल्ला मचा हुआ है।

तुलना हमेशा बराबर वालों से की जाती है, भारत की तुलना सोमालिया, पाकिस्तान, नेपाल से नही की जाती.

1) आज की तारीख़ का विश्व का औसत पेट्रोल रेट है 82 रुपए. भारत में औसत 74 रुपया लीटर है।

2) अब बात करते हैं भारत के स्तर के देशों की. Brics. ब्राज़ील में 74, रूस में 45 (रूस में पेट्रोल पैदा होता है), भारत में 74, चीन में 65, साउथ अफ़्रीका में 125 रुपए है।

3) बात करते हैं विकसित देशों की. इज़रायल में 112, फ़्रान्स में 105 सोनिया जी के इटली में 116,  यूनाइटेड किंडम में 102, जर्मनी में 103, सिंगापुर में 95 switzerland में 99 रुपए प्रति लीटर है।

४) बात करते हैं ग़रीब देशों की - नाइजीरिया में 26, बर्मा में 34, कोलम्बिया में 50, पाकिस्तान में 44, लेबनन में 50 नामीबिया में 52 रुपए प्रति लीटर है.

 स्पष्ट है कि लगभग सभी विकसित देशों में पेट्रोल के रेट भारत से ज़्यादा हैं, विकास शील देशों में भारत के बराबर और अविकासित देशों में पेट्रोल का रेट भारत से कम है.

सीधी सी बात है यह ग़रीब देश इसी लिए अविकासित हैं कि वह पेट्रोल को ठीक रेट पर बेंच वह पैसा देश में लगाने की बजाय बस भूखी जनता को सस्ते में पेट्रोल भर ही दे पा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment