एक आदमी का बाप मर गया ।
वो बिलकुल नहीं रोया ।
माँ मरी ।
अब भी नहीं रोया ।
बहन मरी । भाई मरा । फ़िर भी नहीं रोया ।
लेकिन बीबी मरी..तो फ़ूट फ़ूटकर रोया ।
लोगों को बङी हैरत हुयी ।
अजीब आदमी है .. माँ , बाप ,भाई , बहन किसी के मरने पर एक आँसू तक नहीं निकला ।
बीबी के मरने पर बिलख बिलखकर रो रहा है ।
.. तब उस आदमी ने कहा ,
मुझे गलत मत समझो भाईयो ।
जब बाप मरा तो बाप की उमर वाले लोगों ने कहा के
चिंता न करो हम तुम्हारे बाप के समान हैं ( यानी खुद को अनाथ मत समझो)
माँ के मरने पर भी उस उमर की औरतों ने ऐसा ही कहा ।
भाई के मरने पर । बहन के मरने पर ।
मुझे ये भी दूसरे मिल गये।..
पर बीबी के मरने पर.. किसी एक भी औरत ने यह
नहीं कहा के चिंता न करो , मैं तुम्हारी बीबी के समान हूँ.....
अतुल मेहता ''अद्वितीय''
No comments:
Post a Comment