Friday, 1 November 2013

माँ लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती

_"जानिए उन कारणों को जिससे माँ लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं"__
__________निम्न कारणों से लक्ष्मी का वास होता हैं__________
१.जिस घर में स्त्री सदाचारी और बड़ो का सम्मान करने वाली हो उस घर में लक्ष्मी निश्चित रूप में वास करती है !
२. जिस घर में अतिथि सत्कार व अनाज का सम्मान हो वहां लक्ष्मी वास करती है !
३. जिस घर में नित्य पूजन व ईश्वर का भजन होता है ,लक्ष्मी का निवास वहीं होता है !
४. आलस न करने वाले , ईश्वर में विश्वास रखने वाले ,लोभ एवं कपट न करने वाले के पास लक्ष्मी का निवास होता हैं !
५.दान पुण्य ,तीर्थ स्थान की यात्रा और स्नान करने वालों पर माँ लक्ष्मी की पूर्ण कृपा होती है , उनके यहाँ ही इनका वास होता हैं !
६.कन्या ,घर की लक्ष्मी (स्त्री) ,माँ का जहां सम्मान होता है, लक्ष्मी का निवास वहीँ होता हैं !
७.धर्म के मार्ग पर चलने वाले ,औरतों एवं कन्या का सम्मान करने वाले के पास लक्ष्मी का निवास होता हैं !

No comments:

Post a Comment