Sunday, 17 November 2013

सिगरेट मत पीया करो, दूर से

पत्नी - सिगरेट मत पीया करो, दूर से ही दुर्गन्ध आती है !! पति ने सिगरेट छोड़ दी !! पत्नी - पान मसाला मत खाया करो, दांत खराब हो जायेंगे !! पति ने पान मसाला भी छोड़ दिया !! पत्नी - गाड़ी धीरे चलाया करो, क्यों जान जोखिम में डालते हो ?? ... पति ने गाड़ी तेज चलानी छोड़ दी !! पत्नी - आप बाल साइड से बनाया करो !! पति ने वैसे ही बाल बनाने शुरू कर दिए !! पत्नी - आप पर पीला, सफ़ेद और हरा रंग बिल्कुल नहीं फबता !! पति, पत्नी के लाये रंग के ही कपडे पहनने लगा !! और दो साल के बाद एक दिन पत्नी बोलेगीः ...........अब आप पहले जैसे नहीं रहे, बिल्कुल बदल गये हो !मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी !

सिगरेट मत पीया करो, दूर से

No comments:

Post a Comment