Difference Between Girls and Boys
लडका हो तो बधाई हो लडकी हो तो दुखदाई हो
लडका बिगडे तो बचपन है लडकी बिगडे तो बदचलन है लडके का लव अफेयर रहने दो लडके पे आयी जवानी है लडकी का लव अफेयर शादी करदो ईसकी आगे दर्द भरी जिंदगानी है लडके की शादी खुशियां आयेंगी रोज लडकी की शादी चलो कम हुआ बोझ यही बेचारी लडकी की कहानी है कुछ तो मार दी जाती है पैदा होने से पहले बाकियो की ये कहानी है हम सब ने ये ठानी है हर लडकी बचानी है जो ना मिला हर लडकी को आज तक वो आजादी दिलानी है..
No comments:
Post a Comment