एक कंजूस के घर मेहमान आए...
कंजूस: ठंडा पियोगे या गर्म?
मेहमान: ठंडा।
कंजूस: जूस या कोल्ड ड्रिंक?
मेहमान: कोल्ड ड्रिंक चलेगी।
कंजूस: स्टील के गिलास में या कांच के गिलास में?
मेहमान: कांच के गिलास में पिलादो जी...
कंजूस: प्लेन या डिजाइन वाला?
मेहमान: डिजाइन वाला है, तो उसी में दे दो!
कंजूस: लाइन्स वाला या फूलों वाला?
मेहमान (परेशान होकर): फूलों वाला।
कंजूस: गुलाब के फूलों वाला या चमेली के फूलों वाला?
मेहमान: गुलाब के फूलों वाला।
.
.
.
.
कंजूस: सॉरी दोस्त, ऐसा गिलास तो हमारे पास नहीं!
No comments:
Post a Comment