Saturday, 30 November 2013

चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य

Wake Up. Live the Life You Love
1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी." 

2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार (सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए ---सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं." 

3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे डंस भले ही न दो पर डंस दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए. " 

4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है --यह कडुआ सच है."

5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो ---
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा ?" 
Wake Up. Live the Life You Love



6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो ." 

7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है."

8)"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो." 

9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."

10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ." 

11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं." 

12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ." 

13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो .सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है." 

14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है ." 

15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है. शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं —

मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके

मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है । इमरजेंसी नंबर ---दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें . ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपकाकीपैड लौक हो ! जान अभी बाकी है---मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो , ऐसे में आप *3370# डायल करें , आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा ! मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे ! मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है , फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ . इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा . इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें . जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा ! कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है ! घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें ! घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें , दरवाजा खुल जायेगा ! है न विचित्र किन्तु सत्य ?.

Friday, 29 November 2013

Mai khush hu

Ghar Par Na Sahi Par,COLLEGE Me
Khush Hu,
Aaj Paneer Nhi Hai,Daal Me Hi
Khush Hu,
Aaj Gaadi Chalane ka Waqt Nahi,Do
Kadm Chal
K Khush Hu.
Ek aalishaan banglow nhi..ek
chhote se kamre
me hi khush hu.
Hotel me khana khane k paise
nhi..
Ghar par hi bna k khush hu..
Aaj Dosto Ka Sath Nhi,BOOKS
Padke
Hi Khush
Hu,
Aaj Koi Naraz Hai, To Uske Is
Andaz
Me Bhi
Khush Hu
Jisko Dekh Nahi Sakta,Uski Awaz
Me Hi Khush Hu


Jisko Paa Nahi Sakta,Uski Yaad Me
Hi Khush Hu,
Beeta Hua Kal Chala Gaya,
Uski Mithi Yad Me Hi Khush Hu
Aane Wale Pal Ka Pata
Nahi,Khwabo
Me Hi
Khush Hun

Wednesday, 27 November 2013

फेसबुक पर स्टेटस डाला...

लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला... 'लंबे समय बाद बस में सफर किया!'
लड़कों ने कॉमेंट किए- 1. Awww, सो स्वीट! 2. अगली बार हम साथ चलेंगे स्वीटी!!! 3. Wow, कैसा लगा बस में?? 4. तुम मेरे बिना चली गई! 5. Superrrrlike!
लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला... 'लंबे समय बाद बस में सफर किया!'
लड़कों ने कॉमेंट किए- 1. हां तो साले हम क्या करें?? 2. बस यही तेरी औकात है! 3. अब ऑटो में जाएगा, तब भी स्टेटस अपडेट करेगा क्या?? 4. बाप को बोल, कम से कम साइकल तो लेकर दे दें! 5. टिकट खरीदा था क्या भिखारी???

नाम फोन में इस तरह सेव करती हैं.

लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड का नाम फोन में इस तरह सेव करती हैं.
1. माई लव 2. स्वीटू 3. डार्लिंग 4. स्वीटहार्ट 5. हनी बेबी 6. जानू
और लड़के अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ऐसे सेव करते हैं... . . . . 1. सोनू हलवाई 2. राशिद प्लंबर 3. भोला फौजी 4. सरपंच 5. हवलदार 6. बिट्टू लंगड़ा 7. पप्पू मिस्त्री 8. क्सटमर केयर 9. बैटरी लो 10. 1 मिस्ड कॉल..


Tuesday, 26 November 2013

Woh Zamana Bhi Ek Zamana Tha

Woh Zamana Bhi Ek Zamana Tha,
Jab Kisi Ka Dil Mere Liye Deewana Tha,
Meri Kismat Main Likhi Thi Judai Unki,
Unka Ruth Jana To Ek Bahana Tha,
Usne Mujhe Aazmaya Bohut Hai,
Jaa Jaa Kar Maine Manaya Bohut Hai,
Sach Pucho Toh Bohut Pyara Lagta Hai,
Dil Ko Woh Shaks,
Jisne Mujhe Rulaya Bohut Hai,
Uski Chahat Main Dil Majbur Ho Gaya,
Bewafai Toh Uska Dastur Ho Gaya,
Qasoor Uska Nahi Mera Tha,
Maine Chaha Hi Usko Itna,
Ke Usko Khud Par Gurur Ho Gaya

Sunday, 24 November 2013

एक कंजूस के घर मेहमान आए...

एक कंजूस के घर मेहमान आए...
कंजूस: ठंडा पियोगे या गर्म? मेहमान: ठंडा।
कंजूस: जूस या कोल्ड ड्रिंक? मेहमान: कोल्ड ड्रिंक चलेगी।
कंजूस: स्टील के गिलास में या कांच के गिलास में? मेहमान: कांच के गिलास में पिलादो जी...
कंजूस: प्लेन या डिजाइन वाला? मेहमान: डिजाइन वाला है, तो उसी में दे दो!
कंजूस: लाइन्स वाला या फूलों वाला? मेहमान (परेशान होकर): फूलों वाला।
कंजूस: गुलाब के फूलों वाला या चमेली के फूलों वाला? मेहमान: गुलाब के फूलों वाला। . . . . कंजूस: सॉरी दोस्त, ऐसा गिलास तो हमारे पास नहीं!


Saturday, 23 November 2013

Myself How To Handle Life

My room gave me the perfect answer -
Roof said: Aim high
Fan said: Be cool
Clock said: Value time
Calendar said: Be up to date
Wallet said: Save for future
Mirror said: Observe yourself
Wall said: Share other's load
Window said: Expand ur vision
Floor said: Always be down to earth.
And when I went to bed
Bed said: chaddar odh aur soja....sab moh maya hai...


Friday, 22 November 2013

और ये कैसे नोजवान है जो देश के लिए

आज न्यूज़ पेपर पढ़ रहा था - रेल से कट कर यूवक ने दि जान ।। पूरा ब्यौरा जाँचने पर मालूम हुआ की वो लड़का एक लड़की के चक्कर में था , इसी कारण सुसाइड किया..... मन ही मन बहुत गुस्सा आया......... . मित्रों एसे बहुत से लडको को देखा हैं जो लड़कियों के ठुकरा देने पर अपने हाथ- पैर ब्लेड से काटते रहते हैं.... आज कल के नौजवान को इतनी समझ नही है की ताली दोनों हाथों से बजती हैं... अगर शरिर मेँ रक्त ज्यादा हैँ तो रक्त दान कर दो ना ,, ब्लेड से हाथ क्योँ चीरते होँ ? . अंग्रेजी में एक कहावत है, "उनके लिए मत रोवो जो तुम्हे धोखा देते हैँ ,, बस उन्हें शुक्रिया कहो की वो तुम्हे एक मौका देते है तुम उनसे भी अच्छा एक जीवनसाथी खोज पाओ". और ये कैसे नोजवान है जो देश के लिए नही मर सकते पर लडकियों के लिए मर जाते है । मुझे ऐसे लडको के मरने पर कोई दुःख नही होता । और अच्छा ही है ऐसे नोजवान मर जाए क्योँ कि ये देश के लिए कुछ नही करते बस आबादी बड़ाते है। मेरी नजर मेँ इनकी कोई कीमत नहीँ हैँ

Thursday, 21 November 2013

पिताजी कोई किताब पढने में व्यस्त

पिताजी कोई किताब पढने में व्यस्त थे , पर उनका बेटा बार-बार आता और उल्टे-सीधे सवाल पूछ कर उन्हें डिस्टर्ब कर देता .
पिता के समझाने और डांटने का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ता.
तब उन्होंने सोचा कि अगर बच्चे को किसी और काम में उलझा दिया जाए तो बात बन सकती है. उन्होंने पास ही पड़ी एक पुरानी किताब उठाई और उसके पन्ने पलटने लगे. तभी उन्हें विश्व मानचित्र छपा दिखा , उन्होंने तेजी से वो पेज फाड़ा और बच्चे को बुलाया – ” देखो ये वर्ल्ड मैप है , अब मैं इसे कई पार्ट्स में कट कर देता हूँ , तुम्हे इन टुकड़ों को फिर से जोड़ कर वर्ल्ड मैप तैयार करना होगा.” और ऐसा कहते हुए उन्होंने ये काम बेटे को दे दिया.
बेटा तुरंत मैप बनाने में लग गया और पिता यह सोच कर खुश होने लगे की अब वो आराम से दो-तीन घंटे किताब पढ़ सकेंगे .
लेकिन ये क्या, अभी पांच मिनट ही बीते थे कि बेटा दौड़ता हुआ आया और बोला , ” ये देखिये पिताजी मैंने मैप तैयार कर लिया है .”
पिता ने आश्चर्य से देखा , मैप बिलकुल सही था, – ” तुमने इतनी जल्दी मैप कैसे जोड़ दिया , ये तो बहुत मुश्किल काम था ?”
” कहाँ पापा, ये तो बिलकुल आसान था , आपने जो पेज दिया था उसके पिछले हिस्से में एक कार्टून बना था , मैंने बस वो कार्टून कम्प्लीट कर दिया और मैप अपने आप ही तैयार हो गया.”, और ऐसा कहते हुए वो बाहर खेलने के लिए भाग गया और पिताजी सोचते रह गए .
कई बार life की problems भी ऐसी ही होती हैं, सामने से देखने पर वो बड़ी भारी-भरकम लगती हैं , मानो उनसे पार पान असंभव ही हो , लेकिन जब हम उनका दूसरा पहलु देखते हैं तो वही problems आसान बन जाती हैं, इसलिए जब कभी आपके सामने कोई समस्या आये तो उसे सिर्फ एक नजरिये से देखने की बजाये अलग-अलग दृष्टिकोण से देखिये , क्या पता वो बिलकुल आसान बन जाएं !

Wednesday, 20 November 2013

अंतिम दिन का मैदान

 

पहले दिन तो अछूती थी खेल पट्टी अनाहत दूबों के अँखुओं से भरी अंतर में कहीं दबी हुई नमी आज अंतिम दिन इस चुनौतीपूर्ण कसौटी का निर्णायक मोड़ पीछे की सारी हलचलों की खराशें हैं इस पर और लाल मटमैले धब्बे जगह जगह सिलवटें और टूटन हर टप्पे के साथ उड़ती है धूल गेंद कभी बैठ जाती है कभी सहसा उठ कर मानो चूमना चाहती अच्छे दिन तो सब देख लेते खिलाड़ी वही खेले बेहतर जो खराब मैदान पर सबसे सधी कोशिश करे सबसे खरा प्रदर्शन हवा के रुख को मोड़े और तब भी पाँव अडिग टिके रहें जमीन पर यही तो निकष यही तो परख कौशल की संयम की युक्ति की मनोबल की जो इसे बरतेगा निभायेगा वही रहेगा इस दबाव को झेल सकेगा थाह पायेगा राह पायेगा धाह में खिलेगा अंत तक रहेगा विजेता अंतिम दिन की इस खेल पट्टी पर जहाँ हर क्षण पहले प्यार की तरह अप्रत्याशित...

Tuesday, 19 November 2013

Maa Baap Ko Mat Bhoolna

माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है || फिजूल में घुमता है , दोस्तों के साथ इधर-उधर बगल के कमरे में, माँ से मिलना, मीलों की दुरी लगता है || वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से बतियाने में अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है| खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ वो दोस्तों के लिए, पार्टी का इन्तजाम, पूरा रखता है|| वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह थोड़ी रखता है || माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका … अब उसे बीवी का ख्याल माँ से ज्यादा जरुरी लगता है||

अन्तरिक्ष से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारी

सूर्य से पृथ्वी पर आने वाला प्रकाश 30 हजार वर्ष पुराना होता है। अब आप कहेंगे कि सूर्य से पृथ्वी की दूरी तो मात्र 8.3 प्रकाश मिनट है तो ऐसा कैसे हो सकता है। यह सच है कि प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में 8.3 मिनट ही लगते हैं किन्तु जो प्रकाश हम तक पहुँच रहा है उसे सूर्य के क्रोड (core) से उसके सतह तक आने में 30 हजार वर्ष लगते हैं और वह सूर्य की सतह पर आने के बाद ही 8.3 मिनट पश्चात् पृथ्वी तक पहुँचता है, याने कि वह प्रकाश 30 हजार वर्ष पुराना होता है। अन्तरिक्ष में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं। यह भी अविश्वसनीय लगता है किन्तु यह सच है। अन्तरिक्ष के निर्वात के कारण दो धातु आपस में स्पर्श करने पर स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं, बशर्तें कि उन पर किसी प्रकार का लेप (coating) न किया गया हो। पृथ्वी पर ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वायुमण्डल दोनों धातुओं के आपस में स्पर्श करते समय उनके बीच ऑक्सीडाइज्ड पदार्थ की एक परत बना देती है। अन्तरिक्ष में ध्वनि एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जा सकती। जी हाँ, ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है और अन्तरिक्ष में निर्वात् होने के कारण ध्वनि को गति के लिए कोई माध्यम उपलब्ध नहीं हो पाता। शनि ग्रह का घनत्व इतना कम है कि यदि काँच के किसी विशालाकार बर्तन में पानी भर कर शनि को उसमें डाला जाए तो वह उसमें तैरने लगेगा। वृहस्पति इतना बड़ा है कि शेष सभी ग्रहों को आपस में जोड़ दिया जाए तो भी वह संयुक्त ग्रह वृहस्पति से छोटा ही रहेगा। स्पेस शटल का मुख्य इंजिन का वजन एक ट्रेन के इंजिन के वजन का मात्र 1/7 के बराबर होता है किन्तु वह 39 लोकोमोटिव्ह के बराबर अश्वशक्ति उत्पन्न करता है। शुक्र ही एक ऐसा ग्रह है जो घड़ी की सुई की दिशा में घूमता है। चन्द्रमा का आयतन प्रशान्त महासागर के आयतन के बराबर है। सूर्य पृथ्वी से 330,330 गुना बड़ा है। अन्तरिक्ष में पृथ्वी की गति 660,000 मील प्रति घंटा है। शनि के वलय की परिधि 500,000 मील है जबकि उसकी मोटाई मात्र एक फुट है। वृहस्पति के चन्द्रमा, जिसका नाम गेनीमेड (Ganymede) है, बुध ग्रह से भी बड़ा है। किसी अन्तरिक्ष वाहन को वायुमण्डल से बाहर निकलने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकण्ड की गति की आवश्यकता होती है।


पृथ्वी के सारे महाद्वीप की चौड़ाई दक्षिण दिशा की अपेक्षा उत्तर दिशा में अधिक है, यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि ऐसा क्यों है। हमें आसमान नीला दिखाई देता है , लेकिन वास्तव में वह अंतरिक्ष यात्रियों को काला दिखाई देता है . शुक्र ग्रह को 'पृथ्वी की बहन ' , प्रेशर कुकर की दशा वाला गृह , भोर का तारा , साँझ का तारा कहा जाता है . युरेनस की अक्षीय स्थिति के कारण उसे ' लेटा हुआ ग्रह ' कहते है . हमारे सौर मंडल में 8 ग्रह है , लेकिन हमें रात को नंगी आँखों से सिर्फ पांच- बुध, शुक्र ,मंगल ,वृहस्पति और शनि ग्रह ही दिखाई देते है . युरेनस , नेपच्यून तो हमसे बहुत दूर है , और पृथ्वी पर तो हम देख ही रहे है . शनि को पीला , पृथ्वी को नीला , युरेनस को हरा , मंगल को लाल ग्रह कहते है ।

Sunday, 17 November 2013

F.R.I.E.N.D.S.H.I.P

"F" is for Fun............That friends share when they are together.
"R" is for Reliability....A true friend is someone that you can always rely on.
"I" is for Interest.......Someone who is genuinely interested in you, your fears, joys, and life.
"E" is for Energy.........They pick you up when you are down, and give you the energy to go on and believe in yourself.
"N" is for Nothing........Nothing is ever too much, no matter what time it is, night or day.
"D" is for Distance.......Although the miles may separate you, a true friend is never far away.
"S" is for Secrets........Your feelings and personal/private thoughts that you can only share with a friend.
"H" is for Happiness......The way I feel when we are together.
"I" is for Inseparable....Through good times and bad, tears and laughter. A friend will always be there for you.
"P" is for Perfect........The friendship

F.R.I.E.N.D.S.H.I.P

सिगरेट मत पीया करो, दूर से

पत्नी - सिगरेट मत पीया करो, दूर से ही दुर्गन्ध आती है !! पति ने सिगरेट छोड़ दी !! पत्नी - पान मसाला मत खाया करो, दांत खराब हो जायेंगे !! पति ने पान मसाला भी छोड़ दिया !! पत्नी - गाड़ी धीरे चलाया करो, क्यों जान जोखिम में डालते हो ?? ... पति ने गाड़ी तेज चलानी छोड़ दी !! पत्नी - आप बाल साइड से बनाया करो !! पति ने वैसे ही बाल बनाने शुरू कर दिए !! पत्नी - आप पर पीला, सफ़ेद और हरा रंग बिल्कुल नहीं फबता !! पति, पत्नी के लाये रंग के ही कपडे पहनने लगा !! और दो साल के बाद एक दिन पत्नी बोलेगीः ...........अब आप पहले जैसे नहीं रहे, बिल्कुल बदल गये हो !मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी !

सिगरेट मत पीया करो, दूर से

Thursday, 14 November 2013

Cutest proposal

Boy: I have a big question and I am hoping you can give me the answer... Girl: What is it?


Boy: You see most part of our body has a pair right? Without each one our body is unbalanced!! Ex: hands, eyes, ears, legs, lungs,kidney etc... Girl: so....whats the question? Boy: the question is.. Can I have your heart to pair with my heart?? Because without you my life is unbalanced!!!

TOP TEN WEBSITES with their LAUNCH YEAR


  1. Google : Sept 4, 1998
  2. Facebook : Feb 4, 2004
  3. YouTube : Feb 14, 2005
  4. Yahoo ! : March 1994
  5. Baidu : Jan 1, 2000
  6. Wikipedia : Jan 15, 2001
  7. Windows Live : Nov 1, 2005
  8. Amazon.com : 1994
  9. Tencent QQ : February 1999
  10. Twitter : March 21, 2006

Ek Sweet Si Love Story

Ek Sweet Si Love Story . .

Ek Ladka Ek Ladki Se Behad Muhabat Karta Tha Vo Ladki Bhi Usse Bahut Pyar Karti Thi .. Ladki Ne Ladke Ko Dekha Tha Par Ladke Ne Ladki Ko Nahi Dekha Tha .. Dono Online Hi Milte The Ek Din Dono Ne Milne Ke Bare Me Socha Or Mulakat Ka Wqat Or Jaga Tey Ki .. Ladke Ne Pucha Me Tumhe Pahechanunga Kese Ladki Boli Mene White Dress Pehni Hogi Or Mere Hath Me Red Rose Hoga Ladka Agle Din Subha Bahut Khus Ho Kar Us Ladki Se Milne Gaya Par Usne Waha Jakar Ke Dekha ki Ek Budhi Orat Chehre Par Juriya Bahut Hi BadSurat.Hath Me Red Rose Or White Dress Pahen Ke Khadi Thi .. Ladka Ek Pal Ke Liye Chok Gaya Us Orat Ko Dekh Kar Par Dusre Hi Pal Chal Pada Or Us Orat Se Jakar Bola I Love U Me hi Hu Wahi Jisne Tumse Muhabat Ki He Vo Orat Boli Vo Me Nahi Jisne Tumhe Yaha Bulaya He Vo to Us Ped Ke Piche Khadi He .. Ladki Ladke Ke Pas Aai Or Kaha Agar Me Ye Hoti To Bhi Tum Mujse Pyar Karte Ladke Ne Kaha Mene Tumko Chaha He Tumhari Surat Ko Nahi Mene Apne Khayalo Me Tumko Paya He♥ Tumhare Tasvir Ko Nahi Meri Har Dhadkan Har Sans Par Tum Hi Tum Basi Ho Tumhara Rup Nahi Muje Koi Fark Nahi Padta Is Bat Se Tum Kon Ho Kya Ho Kuch Bhi Ho Me Bas Itna Janta Hu Ke Tum Bas Meri Ho Or Me Tumhara.

Tuesday, 12 November 2013

Every Girl Have Dreams About Her Life-Partner

Read It
I Want A Guy Who Respect My Mom n Dad Like His Own..
I Want A Guy Who Atleast Try To Understand My Feelings.. Yes He Can Fight With Me But Never Give Up On Me..
I Want A Guy Who Feels Proud To Have Me.. Who Never Feel Annoy In Front Of His Friends When M With Him..
I Dont Want Someone Who Have BMW , MONEY , Big Houses.. Nahh.. I Dont Want..
I Want A Guy Who Ready To Walk With Me In Front Of Whole World.. I Dont Want Big House Or Palace.. I JustWant Sweet Home Were We Can Live Happily With Our Family..
I Dont Want Guy Who Treats Me Like "Princess" (My PAPA Is Enough For That) But He Should Respect Me..
Actually The Truth Is I Dont Want Anything I Just Want Love , Trust , Faith From Him......Good Night Friendzzzz....

एक आदमी का बाप मर गया ।

एक आदमी का बाप मर गया । वो बिलकुल नहीं रोया । माँ मरी । अब भी नहीं रोया । बहन मरी । भाई मरा । फ़िर भी नहीं रोया ।
लेकिन बीबी मरी..तो फ़ूट फ़ूटकर रोया ।
लोगों को बङी हैरत हुयी । अजीब आदमी है .. माँ , बाप ,भाई , बहन किसी के मरने पर एक आँसू तक नहीं निकला । बीबी के मरने पर बिलख बिलखकर रो रहा है ।
.. तब उस आदमी ने कहा , मुझे गलत मत समझो भाईयो । जब बाप मरा तो बाप की उमर वाले लोगों ने कहा के चिंता न करो हम तुम्हारे बाप के समान हैं ( यानी खुद को अनाथ मत समझो)
माँ के मरने पर भी उस उमर की औरतों ने ऐसा ही कहा । भाई के मरने पर । बहन के मरने पर । मुझे ये भी दूसरे मिल गये।..
पर बीबी के मरने पर.. किसी एक भी औरत ने यह नहीं कहा के चिंता न करो , मैं तुम्हारी बीबी के समान हूँ.....
अतुल मेहता ''अद्वितीय''

एक आदमी एक दिन में

एक आदमी एक दिन में इतना ऑक्सीजन लेता है जितने में 3 ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जा सकते हैं | एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत होती है रु.700 इस तरह हम देखते हैं कि एक आदमी एक दिन में रु.2100 (700X3) की ऑक्सीजन लेताहै और 1साल में रु.766500कि और अपने पूरे जीवन (अगर आदमी कि उम्र 65 साल हो) में लगभग रु. 5 करोड़ का ऑक्सीजन लेता है
जो कि पेड़- पौधों द्वारा हमे फ्री में मिलती है और हम उन्ही पेड़ पौधों को समाप्त कर रहे है...!!
पेड बचाओ जीवन ज्योति जलाओ ।

लडका हो तो बधाई हो

Difference Between Girls and Boys


लडका हो तो बधाई हो लडकी हो तो दुखदाई हो
लडका बिगडे तो बचपन है लडकी बिगडे तो बदचलन है लडके का लव अफेयर रहने दो लडके पे आयी जवानी है लडकी का लव अफेयर शादी करदो ईसकी आगे दर्द भरी जिंदगानी है लडके की शादी खुशियां आयेंगी रोज लडकी की शादी चलो कम हुआ बोझ यही बेचारी लडकी की कहानी है कुछ तो मार दी जाती है पैदा होने से पहले बाकियो की ये कहानी है हम सब ने ये ठानी है हर लडकी बचानी है जो ना मिला हर लडकी को आज तक वो आजादी दिलानी है..

Sunday, 10 November 2013

गली क्रिकेट के नियम

1 वन टिप आउट 2 घर मेँ बॉल गई तो आउट और जो मारेगा वो लेके आयेगा 3 बीच का बिच्चू दौनोँ तरफ से बैटिँग मिलेगी.. *Par yar fielding bhi to karni padegi.. Main ni ban raha common * 4 If out on first ball bhai try thi.. *Chal be cheating mat kar* 5 सिर्फ स्पिन डालने का फास्ट की नई हो रही 6 जो जीता वही सिकंदर… 7 नो और वाइड के रन नहीँ हैँ 8 बॉल के पैसे देने पड़ेगेँ

मैं छोटा था, शायद दुनिया

मैं छोटा था, शायद दुनिया









बहुत बड़ी हुआ करती थी
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक
का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां
चाट के ठेले, जलेबी की दुकान
बर्फ के गोले, सब कुछ
अब वहां "मोबाइल शॉप"
"विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है
शायद अब दुनिया सिमट रही है
जब मैं छोटा था
शायद शामें बहुत लम्बी हुआ करती थीं
मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े
घंटों उड़ा करता था, वो लम्बी "साइकिल
रेस", वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के
चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है
और सीधे रात हो जाती है
शायद वक्त सिमट रहा है
जब मैं छोटा था
शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी
दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना
वो दोस्तों के घर का खाना, वो साथ
रोना
अब भी मेरे कई दोस्त हैं
पर दोस्ती जाने कहाँ है
जब भी "traffic signal" पे मिलते है
"Hi"
हो जाती है
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं
होली, दीवाली, जन्मदिन
नए साल पर बस SMS आ जाते हैं, शायद
अब रिश्ते बदल रहें हैं
जब मैं छोटा था
तब खेल भी अजीब हुआ करते थे
छुपन छुपाई, लंगडी टांग
पोषम पा, कट केक
टिप्पी टीपी टाप
अब internet, office
से फुर्सत ही नहीं मिलती
शायद ज़िन्दगी बदल रही है
जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है
जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर
बोर्ड पर लिखा होता है
"मंजिल तो यही थी
बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है
कल की कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है
अब बच गए इस पल में
तमन्नाओं से भरी इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं
कुछ रफ़्तार धीमी करो
मेरे दोस्त

Friday, 1 November 2013

माँ लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती

_"जानिए उन कारणों को जिससे माँ लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं"__
__________निम्न कारणों से लक्ष्मी का वास होता हैं__________
१.जिस घर में स्त्री सदाचारी और बड़ो का सम्मान करने वाली हो उस घर में लक्ष्मी निश्चित रूप में वास करती है !
२. जिस घर में अतिथि सत्कार व अनाज का सम्मान हो वहां लक्ष्मी वास करती है !
३. जिस घर में नित्य पूजन व ईश्वर का भजन होता है ,लक्ष्मी का निवास वहीं होता है !
४. आलस न करने वाले , ईश्वर में विश्वास रखने वाले ,लोभ एवं कपट न करने वाले के पास लक्ष्मी का निवास होता हैं !
५.दान पुण्य ,तीर्थ स्थान की यात्रा और स्नान करने वालों पर माँ लक्ष्मी की पूर्ण कृपा होती है , उनके यहाँ ही इनका वास होता हैं !
६.कन्या ,घर की लक्ष्मी (स्त्री) ,माँ का जहां सम्मान होता है, लक्ष्मी का निवास वहीँ होता हैं !
७.धर्म के मार्ग पर चलने वाले ,औरतों एवं कन्या का सम्मान करने वाले के पास लक्ष्मी का निवास होता हैं !

Diwali Festival

सुख, समृद्धि, यश और वैभव के पर्व धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता सुर्यपुत्र यमराज की पूजा का बड़ा महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को ये महापर्व मनाया जाता है। आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
----*----


आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो; माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो; हर दिल पर आपका राज हो; उन्नति का सर पर ताज हो; और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!

----*----
With Gleam Of Diyas 
And The Echo Of The Chants 
May Happiness And Contentment Fill Your Life 
Wishing You All a Very Happy And Prosperous Diwali!!

----*----
May This Dhanteras 2013 Light Up New Dreams, Fresh Hopes, Undiscovered Avenues, Different Perspectives, Everything Bright & Beautiful And Fill Your Days With Pleasant Surprises And Moments. Happy Dhanteras