10 सुरंग और 50 पुल के बाद मां का दरबार
4 July, 2014
वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को शुक्रवार
को एक बड़ा तोहफा मिल गया, जिसका नाम है
श्रीशक्ति एक्सप्रेस. अब भक्त माता के दर्शन
के लिए जम्मू उतरने की बजाय सीधे कटरा तक
जा सकेंगे. ये हैं इस रूट और ट्रेन की खास
बातें, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
1. कटरा-उधमपुर रेल लिंक की लंबाई करीब 25
किलोमीटर है.
2. रास्ते में 10 छोटी सुरंग और 50 से
भी ज्यादा छोटे-बड़े पुल हैं.
3. रूट के बीच सबसे ऊंचे पुल की ऊंचाई 85 मीटर
है जो कुतुबमीनार से भी अधिक है.
4. कटरा और उधमपुर के बीच चक्रखवाल नाम का एक
छोटा स्टेशन आएगा.
5. इस रेल लिंक को बनाने में लगभग 1090 करोड़
रुपये की लागत आई है.
6. त्रिकुटा पहाड़ियों पर बना यह स्टेशन
श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन कहलाएगा.
7. स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म होंगे.
8. रूट पर सबसे लंबी सुरंग की लंबाई 3.15
किलोमीटर है.
9. कटरा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए टूरिस्ट
गाइड, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल, वीआईपी लॉन्ज,
एसकेलेटर्स, लिफ्ट और पार्किंग के अलावा कई
हाइटेक सुविधाएं होंगी.
10. रूट पर दो ट्रेन दौंड़ेंगी- दिल्ली-
कटरा एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस.
No comments:
Post a Comment