Saturday, 28 March 2020

क्रोना वायरस से लड़ने में हमारे देश का सहयोग करेंगें


सभी देशवासियों से मेरा अपील है । क्रोना वायरस से लड़ने में हमारे देश का सहयोग करेंगें । आपलोगो को पहले से पता होगा कि गर्मी से करोना वायरस मर जाता है । हमारे मेडिकल टीम ने अभी अभी यह खोज निकाला है कि शरीर के अंदर का तापमान बढ़ा देने से कोरोना का प्रभाव 90% कम हो जाती है । इसके लिए आप नीचे दी गई सभी सामग्रियों का सेवन करना लगातार शुरू कर दे ।

1 दिन में 2 बार 2-2 कच्चे लहसुन का सेवन करे ।

2 दूध में डाल कर प्रत्येक दिन 1 चम्मच हल्दी का सेवन नियमित करें।

3 अनार एवं पपीता का सेवन जरूर करें।

4 ग्रीन टी का प्रयोग नियमित करें।

5 आजवाइन , तुलसी पत्ता , काली मिर्च , अदरक का काढ़ा बनाकर नियमित ले ।

इसे अधिक से अधिक शेयर करे ताकि इसका लाभ शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों के लोग भी अधिक से लाभ उठायें

Ist hand information


Dear friends
Our Doctor who recovered from Corona illness and recovered in double quick time had inhaled Steam.
The doctors at IDH Corona centre too are continually inhaling steam.

Steaming raises the temperature of lungs, throat and mouth so that if the virus is already there it gets inactivate due to high temperature.

Yes that’s true as viruses sit in the throat first.

That’s why even if there is someone sneezing in your office and you come home and inhale and gargle with warm water and salt, usually you will not get the flu.

I recommend for everyone who is able to do it -
1. Use steam inhalation everyday - morning and evening if possible,
2. Gargle with warm water and salt daily - morning and evening if possible.

This is a good daily practice which will improve your overall well-being and can be continued even after COVID19 ends.

Please also pass this information for the benefit of others

सभी पुरुष सदस्यों के लिए १० आवश्यक सूचनाएं-



१ दूध में अचानक ही उबाल आ जाता है, और उसके बाद गैस बर्नर और स्लैब की सफाई-पुछाई कठिन और दुख दाई होती है, अतः दूध पर नजर रखें वॉट्सएप पर नहीं।
२ दूध उबलने पर भगोना काफी गरम होता है, तौलिए या फिर पकड़(संडासी) से पकड़ कर गैस से उतारें, जले हुए हाथ की अंगुलियों को मुंह में चूसते हुए तांडव करने से कुछ नहीं होगा।
३ रसोई में इस्तेमाल होने वाले सभी औजारों और उपकरणों का उचित स्थान एवम नाम पता कर लें, अर्धांगिनी जी से काम करने के बाद गाली खाने और फिर उनको मनाने से क्या लाभ।
४ बर्तन साथ की साथ धो कर रखें, इकट्ठे पंद्रह-बीस बर्तन देख कर बीपी बढ़ाने से कोई फायदा नहीं।
५ ज़्यादा बर्तनों में नवाबों की तरह खाना ना खाएं, धोने आपको ही हैं, ध्यान रहे।
६ कढ़ाई से तेल का छीटा उछल कर आंख में जा सकता है, इसलिए इंटर्न की तरह रसोई में काम करें, सीनियर कंसल्टेंट बन कर तलने आदि जैसा पेचीदा ऑपरेशन अभी ना करें।
७ फर्श पर पोचा पानी छलकते ही लगाए, फिसल कर गिरने पर पिछवाड़े पर आपके ही चोट लगेगी।
८ सब्जी काटते समय, शेफ संजीव कपूर बनकर शुमाकर जैसे चाकू ना चलाएं, उंगली आपकी है।
९ भोजन करके बचा खाना फ्रिज आदि में  रखें, रात को भी यही खाना है याद रहे, जितनी बार खाना बनवाओगे, उतनी बार सब्जी काटने की मेहनत और बर्तन आपके जिम्मे हैं याद रखिए।
१० मालिक कौन है ध्यान रहे, व्यवहार में और कार्य में, रहना यहीं है २१ दिन, याद रखो।

😂😜 जनहित में जारी 😜😂

Friday, 27 March 2020

आप देखो इसमें कहाँ फिट हो



प्राकृतिक महामारी पर सरकार और समाज पर  जिम्मेदारी का वटवारा इस प्रकार है

1 सरकारी कर्मचारी जी

सबकुछ मिलेगा सेलरी + भत्ता

2 सेवा संस्था कर्मचारी जी

सबकुछ मिलेगा सेवा करो

3 प्राइवेट ऑफिस कर्मचारी जी
कुछ सेलरी तो मिलेगी पर कार्य घर से करो

4 प्राइवेट मार्केटिंग कर्मचारी जी

कुछ सेलरी तो मिलेगी पर भत्ता नहीं

5 छोटे व्यापारी जी या दुकानदार जी
अपना खर्चा स्वम उठाये 

6 कंपनी व्यापारी जी
 अपना खर्चा स्वम उठाये और  कर्मचारीयों को भी सैलरी दो और सरकार को टेक्स भी दो  और नेताओं को  पार्टी फंड दो
और सेवा करो  दान दो

6 मजदूर व गरीब कर्मचारी
सरकार व समाज सेवी संस्थाएं  आपकी खाने की  मदद कर रही है
[5:54 pm, 27/03/2020] Neelam Didi Indore: 7 सरकार जी
सारी व्यवस्था मै
चाहे पुलिस की सेवा, मेवा,
हॉस्पिटल व्यवस्था
आटा सब्जी दाल व्यवस्था
जिसमे आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
 बस
आप स्वस्थ रहे घर पर रहे
अगले 21दिन आदेश का पालन करे जिससे इस संकट से आप,  हम निकल सके
जान है तो जहाँन है 

Stay Home - song


Thursday, 26 March 2020

Time Pass on Home Stay

मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं...
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
अभी 21 दिन है और भी ज्ञान की बाते बताऊंगा...


//////////////////////


भाइयो AIM कंपनी की माचिस मत लेना
50 तीली लिखते है और 48 निकलती है।
चोट्टे साले
जनहित में जारी !

/////////////////////


पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है, ऐसे टाइम पास कर रहा हूं, 21 दिन और नई नई जानकारी देते रहूंगा..
धन्यवाद कहने की कोई ज़रूरत नहीं है,
आप सब अपने हैं !

कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।

सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।

 माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है।

 सौदागर से "इलू इलू" गीत में कुल 298 बार इलू इलू आता है।

 और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है ।।

 यदि इनमें से कोई भूल चुक  हो तो गिन लेना और यदि आपके पास कोई  दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हु ।

कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।

Synopsis of Finance Minister’s Speech on Thursday, 26th March 2020, 13:00


1. Rs. 50 Lakh Insurance Cover for Doctors, Sanitation Worker, Para Medical Staff

2. Food Benefits
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana (80 Crore people)
- Additional 5 kg wheat or rice free for next three months
- Additional 1 kg of pulse free for next three months
- Can be taken in two instalments
- Package costing 1.70 Lakh Crore

3. Direct Benefit Transfer

- Farmers – Rs. 2,000 in April 1st Week (8.70 Crore Farmers will get this benefit)

- MANREGA – Increase in Wages Rs. 2000 per person (5 Crore Families)

- Poor Widows, Pensioners, Divyangs – Ex-gratia Rs. 1000 in two instalments (3 Crore senior citizen, poor widows and poor divayang)

- Woman having Jan Dhan Yojana – Ex-gratia of Rs. 500 per month for next three months (20 Crore Women)

- Ujwala Scheme – Free cylinders for next three months (8.3 Crore BPL Families)

- Woman Self Help Groups – Loan upto Rs. 20 Lakh without collaterals (7 Crore household)

- Organised Sector Workers
- Government will pay EPF Contribution for Employer and Employee for next three months (For establishment having upto 100 employees and of these 100 employees, 90% employee earn less than Rs. 15 Thousand)
- Non Refundable EPF Withdrawal allowed upto 75% of their balance or 3 months’ wages, whichever is low) (4.8 Crore workers will get benefit)

- Construction Workers - Instruction to State Governments for using Labour Welfare Fund which has Rs. 30K Crore (Benefit will flow to 3.5 Crore registered workers)

- District Mineral Funds - Request to State Government to use District Mineral Funds

क्या हम 10000008 लोगों की चेन बना सकते हैं


         ​महामृत्युंजय मंत्र​
​​ॐ त्र्यंबकं यजामहे,​​ ​​सुगंधिम् पुष्टिवर्धनं,​​ _​उर्वारूक मिवबंधनान्,​
     _ ​​मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्​​

सिर्फ एक बार मंत्र पढे और आगे भेजें ।

अब समय आ गया है कि, घर के बाहर नही निकले और घर की सब्जियों का आनंद लेना ही विकल्प है..



  1 - दही का रायता (प्रतिदिन)
  2 - कढ़ी (हफ्ते में दो बार) दही न हो तो अमचूर की कड़ी बना सकते हो।।
  3 - बेसन गट्टे (हफ्ते में दो बार)
  4 - दाल (एक टाइम हफ्ते में
  5 - राजमा (हफ्ते में दो बार)
  6 - छोले (हफ्ते में दो बार)
  7 - मंगोड़ी का साग
  8 - मूंग भिगोकर
  9 - गोरी मोठ भिगोकर
10 - चना भिगोंकर छोकना
 11 - दाना मेथी
 12 - सांगरी
 13 - आचार / चटनी
 14 - बेसन चीले की सब्जी
  15 - मूंग मोगर
  16 - चँवले की सब्जी
  17 - पापड़ की सब्जी
  18 - सेव टमाटर की सब्जी
  19 - चना दाल की सब्जी
  20 - राबडी
  21- पोहा
  22 - पचमेडा दाल
  23 - दाल बाटी
  24 - दाल ढोकली
  25 - इडली सांभर
  26 - बेसन के ताये
  27 - भुजिये की सब्जी।
     
अगर कोरोना वायरस से लड़ना है, तो घर के बाहर नही निकलना वह बाजार में सब्जियों खरीदने के लिए जाने की भी जरूरत नही होगी।
घर पर रहे, सुरक्षित रहें
. और हां कुछ नी समझ आये तो इंदौरी सेंव और जिरावन से 4 रोटी तो आराम से पेट भर सकते हो।।

इंदौर में मैंने घर में रहने की समस्या का हल ढूंढ लिया है ।


मैंने अपने घर के सभी कमरों के नाम रख दिये हैं, जैसे -

ड्राइंग रूम का नाम - राजवाड़ा
डाइनिंग रूम का नाम - 56 दुकान
बीच के कॉरिडोर का - बंगाली चौराहा
एक कमरे का नाम - बसंत विहार
दूसरे कमरे का नाम - साकेत नगर तीसरे कमरे का नाम - सुदामा नगर
बरामदे का नाम - दशहरा मैदान
बालकनी का नाम - रालामंडल
देव घर का नाम - खजराना मंदिर
बाथरूम का नाम - बिलावली
पार्कींग का नाम - सरवटे बस स्टैंड
गार्डन का नाम - मेघदूत

अब जहां मर्ज़ी होती है पैदल ही घूम आता हूँ ।

Wednesday, 25 March 2020

हमारे पास ३ चोइस है - कोविड 19 कोरोना

हमारे पास ३ चोइस है
1 घर मे रहना
2 अस्पताल मे रहना
3 फोटो फ्रेम मे रहना
तय हमे करना है !
सबकुछ मोदी जी करने नही आएगा
नमस्कार प्रभु

नवसंवत्सरकीशुभकामनाएं 25 March

जब वसंत_ऋतु की उपस्थिति में हमारे_परिसर के पौधों , लताओं , वनस्पतियों, औषधियों और वृक्षों के परिवर्तन ने स्वयं दी मुझे नवसंवत्सरकीशुभकामनाएं


सोचा उसी का संदेश आप तक पहुँचा दूँ

वसंतनेकहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रकृति ने अपनी पुरानी अयोग्य टहनियों , फूल पत्तियों का त्याग कर दिया और यौवन को धारण किया है नूतन पुष्पों का प्रादुर्भाव हो रहा है जिससे समग्र पृथ्वी सुगंधित हो रही है नये फलों से पक्षियों को जीने का एक सहारा मिला है  आम के वृक्ष में नई  अमियाँ आई है नई फसलों का आगमन हो रहा है नक्षत्र भी परिवर्तित हो गये हैं मौसम भी बदल गया है , पंछियों की चहचहाहट में एक नया संगीत है एक नया आनंद है  मयूर भी आह्लादित होकर अपनी पुरानी पंखों को त्याग कर नवीन रंगीन विविध रंगों से चित्रित विचित्र  पंखों के स्वागत में भाव विभोर होकर अद्भुत् नृत्य कर रहा है कोयल की मीठी तान भँवरे की मनभावन गुँजन आम की खटाश और चीकू की बदलती  मिठास तो कह रही है कि आप भी मेरी भांति जीवन में मिठास का अधिगम कर परिवर्तित होने का संकल्प लें ,,,,

मेरा स्वागत अंग्रजी तथाकथित नववर्ष की भांति मध्य रात्रि में पिशाचवत्  मदिरा पीकर अय्याशी करके नहीं किया जाता

मेरा स्वागत तो वेदकीपावन_ऋचाओं के साथ प्रचण्ड अग्नि में सर्वश्रेष्ठ द्रव्यों की आहुति प्रदान कर परमात्मा को समर्पित होकर ह्रदय की अंतरिम गहराइयों से किया जाता है यह मेरी महानता का परिचायक है

कहीं ऐसा न हो कि जैसे-

१जनवरीकोमात्रकलैन्डरबदलताहैप्रकृति_नहीं और आप भी नहीं,,,,,,,

इसलिये आप भी नववर्ष के इस पावन अवसर पर अपने पुराने दुर्गणों काम , मत्सर , स्पृहा , तृष्णा , लोभ , क्रोध, ईर्ष्या , असूया , द्रोह , अमर्ष , विचिकित्सा , मान , प्रमाद , हिंसा , स्तेय , अनृत , परूष , परद्रोह , परद्रव्य अभीप्सा आदि को त्याग कर नये सद्गुणों सत्य , दया , अस्पृहा , श्रद्धा , नम्रता , संतोष आदि को धारण करके अपने जीवन में भी एक नया वसंत लायें नववर्ष की भांति आपका जीवन भी नया हो जिससे आपके ज्ञान की गंध से आपके जीवन के साथ साथ यह संसार भी मँहक उठे

वसंतकाआध्यात्मिक_संदेश :-

कि जब प्रकृति में बुद्धि की अति न्यूनता होने पर भी उन्हें अपने फूल पत्तियों के परिवार को छोडने में कोई दुःख का लेशमात्र भी नहीं तो फिर आप मनुष्यों में बुद्धि की तीव्रता होते हुए भी अपने परिवार या अपने जीर्ण शीर्ण शरीर को छोडने में इतना दुःख क्यों ? जबकि आपका स्वयं का अनुभूत विषय है कि पुरातन के नष्ट होने पर ही नूतन का सृजन होता है नये के लिये सदैव पुराने को मिटना पडता है यह अटल सिद्धांत है !

नवसंवत्सर२०७६मेंआपसभीआर्यजनोंकास्वागत_है 

कोरोना अर्थ

को- कोई भी
रो-  रोड पर
ना- ना निकले

वा- वरना
य- यही रोड पर
र-  रगड़ कर
स- सूत दिए जाओगे

 मर्यादा में आधा ही बताया था, सोचा हम जनहित में पूरा ही बता दें
समझो और समभलो  जय हिन्द जय भारत

21 मार्च - 14 अप्रैल के लिए आपका राशिफल पूर्वानुमान

मेष: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
वृषभ: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मिथुन: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कर्क: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
सिंह: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कन्या: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
तुला: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
वृश्चिक: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
धनु: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मकर: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
कुंभ: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे
मीन: आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे

21 मार्च - 14 अप्रैल के लिए आपका राशिफल पूर्वानुमान

रौनक लौटा दे माँ

रौनक लौटा दे माँ
         ******

हे अष्टरूपी माँ तू ही जाने,
तेरे किये को हम कैसे पहचाने।
कल तेरे पावन नवरात्रे होंगे,
पर दर तेरे सब वीराने होंगे।।

अब ये क्या खेल तूने खेला है,
क्या भेद हम सब से छिपाया है,
क्या कोई नया रहस्य दिखाने को,
ये सारा प्रपंच रचाया है।।

तू चाहे तो इक पल में सारी,
पीड़ा जगत की हर सकती है।
सैंकड़ो वर्षों से जो बंजर होगा,
खेत वो अन धन से भर सकती हो।।

आज भक्त तेरे सब मजबूर हुए,
दीदार तेरे को आँखे तरस रही।
तेरे सूने दर को देख देख माँ,
आसमान की आंखे भी बरस रही।।

  तेरे एक प्रहार से माँ,
 सब दानव दल भी हारा है।
फिर इस कोरोना की क्या हिम्मत है,
जिसने संसार नचाया सारा है।।

तेरे दर की रौनक बनी रहे,
ये इंतजाम भी तेरे हाथ है माँ।
अपने सब बन्दों के सिर हाथ धरो माँ,
तेरे होते न हो कोई अनाथ हे माँ।।

अपनी कृपा की झोली से,
इक बून्द कृपा की बरसा देना।
मायूस हुए इस बेबस जगत को,
जीवन दान दे हर्षा देना।।

माता ,कुमाता नही हो सकती,
सन्तान भले कुमार्गी बन जाये।
लाख अवगुण भले हैं हम में,
पर तेरे होते कैसे अधर्मी बन जाये।।

कुछ ऐसा चमत्कार कर दे हे माँ,
दर तेरा भक्तों से हरा भरा हो जाये
जनमानस की सब पीड़ा हर दे,
भवन भक्तों से भरा भरा हो जाये।।

तू सर्वशक्तिमान कहलाती है,
तुझ से मांगे सब मिल सकता है।
तू जगपालक तू जग हर्ता है,
तू चाहे तो हर कमल खिल सकता है।।

          जय माता दी🙏🏻


SOCIAL DISTANCING - Treatment of Corona Virus

Dear All

This is a humble request and advice to all to stay at your home. Yours and your family's safety is in your hand. So far there is no available treatment of Corona Virus. SOCIAL DISTANCING is the only way to protect your self and prevent spreading this disease.
At last once again I appeal all to stay at your home at any cost and come out only in case of extreme emergency
Let us all join hands together to fight this global epedemic and infectious disease.



Maintaining social distance as well.
Cow Rally

Animals observing social distancing 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा - मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ( मध्य प्रदेश - MP)  ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा
 मध्य प्रदेश
सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान

मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता

जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि

मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि

वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्तों, आई.जी., जिला कलेक्टरों, एस.पी., सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका, सीएमओ से कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के संबंध में चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की । उन्होने कहा कि प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स को 600 रु. प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत रुपए 275 करोड़ प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है। सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन निराश्रित पेंशन इत्यादि का दो माह का एडवांस भुगतान किया जायेगा।

संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत मजदूरों को लगभग 8.25 लाख रूपये की सहायता प्रति मजदूर 1000 रुपए के हिसाब से उपलब्ध करायी जायेगी। इसी प्रकार 2.20 लाख राशि सहरिया, बैगा, भारिया जनजातियों के परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि दो हजार रुपए भेजी जाएगी।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय हॉस्पिटल/मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क इलाज किया ही जायेगा साथ-साथ चिन्हित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज/प्राइवेट हॉस्पिटल में भी‍ नि:शुल्क इलाज सभी वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत में निर्धारित दरों के हिसाब से भुगतान किया जावेगा।

ग्राम पंचायतों में पंच-परमेश्वर योजना की प्रशासनिक मद में राशि उपलब्ध है। इसे कोरोना के नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण जहाँ भी लोगों को भोजन/आश्रय की व्यवस्था करना हो खर्च की अनुमति प्रदान की जा रही है।

स्कूल बंद होने से मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। अप्रैल 2020 तक का खाद्यान्न रिलीज किया जा चुका है। इसे अब पी.डी.एस. अन्तर्गत राशन दुकानों को उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके फलस्वरूप कुल 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में मध्यान्ह भोजन की 156 करोड़ 15 लाख रूपए की राशि का वितरण किया जायेगा - प्राथमिक शालाओं के  60.81 लाख विद्यार्थियों को 155 रु. प्रति विद्यार्थी की दर से  94.25 करोड़ रुपये और माध्यमिक शाला के  26.68 लाख विद्यार्थियों को 232 रु. प्रति विद्यार्थी की दर से 61.90 करोड़ दिये जायेगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहें। भीड़-भाड़ न हो। सभी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थानों को भी आम जनता के लिये बंद रखा जायेगा। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये ककि वे स्थानीय धर्म गुरूओं से चर्चा करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश

• मेले आदि का आयोजन भी अगले 21 दिनों तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का सभी जगह गम्भीरता से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

• सामुदायिक निगरानी को बढ़ाया जाये जिससे बुखार सर्दी खांसी के मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना मिल सके।

• जिन मरीजों को सामान्य सर्दी खांसी और बुखार हो उन्हें जांच के बाद समाधान होने पर घर में ही दवा पहुंचाने के प्रयास करें। कलेक्टर इस कार्य के लिये मोहल्ले या वार्ड की स्वयंसेवी और सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आगे मदद के लिये प्रेरित करें।

• कॉल सेंटर को 24 घंटे सक्रिय रखा जाये। कॉल सेंटर से सूचना प्राप्त होने पर घर पर दवाई पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

• शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हो सकते है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण भोजन की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो ऐसी स्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं आदि को प्रेरित कर भोजन के पैकेट बनवाये जाये एवं वितरण की व्यवस्था की जाये ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
• सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

दवाई की दुकान, किराने की दुकान एवं फल सब्जियों की दुकानों के सामने नगर निगम एवं नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से पेंट तथा चूने से निशान लगाये जाए, जिससे खरीदी करने वाले व्यक्ति आपस में सोशल डिस्टेंसिंग रख सके।

• ऐसी दुकान एवं संस्थाओं के खुले रहने का समय अधिक से अधिक हो ताकि किसी एक समय पर भीड़ लगने की संभावना कम हो।

• सुनिश्चित करें कि प्रदेश में माल परिवहन बिना बाधित हुए चलता रहें ताकि वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आवे। पैकेजिंग मटेरियल के परिवहन में भी बाधा नहीं आए। माल परिवहन से संबंधित वाहनों को चेक पांईट पर भी नहीं रोका जाये।

• सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि अत्यावश्यक वस्तु एवं दैनिक उपयोगी एवं मार्केट में दवाई की सामान्य कीमत पर मिल सके। अधिक कीमतें वसूल करने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जावे।

• डॉक्टर, नर्स तथा आवश्यक कार्य करने वाले अमले को पर्याप्त सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधा मिल सके, यह सुनिश्चित करें।

• समस्त संभागीय आयुक्तों का यह दायित्व है कि वे अपने सभी जिलों में समन्वय रखें। यदि आपूर्ति तथा लॉजिस्टिक्स की कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें।

• उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक सामग्री जैसे सब्जियाँ, किराना, दूध, फल आदि सामग्री निर्बाध रूप से उपलब्ध करायी जाये।

• सब्जी मंडियों में अनावश्यक भीड़-भाड़ ना हो। वहाँ से केवल रिटेल व्यापारी ही सब्जियाँ खरीदें उपभोक्ता नहीं। अगर संभव हो तो उन्हें फैला दें।

वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी
कोरोना नियंत्रण हेतु राज्य पर अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के चार वर्टिकल बनाए गए है : -
1. दवाओं, उपकरणों एवं चिकित्सा सामग्री की सप्लाई - श्री फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव
2. इलाज एवं अस्पताल प्रबंधन - श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव
3. कॉल सेंटर एवं एम्बुलेंस सेवायें - श्री बी. चन्द्रशेखर एवं श्री नन्दकुमारम
4. अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति तथा समन्वय - श्री आई.सी.पी. केशरी, अपर मुख्य सचिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संपूर्ण समन्वय डॉ. पल्लवी जैन गोविल द्वारा किया जा रहा है। इन सभी वर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या आने पर कलेक्टर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समाधान कर सकते है।

होम डिलेवरी, टेक होम एवं कोरियर सुविधाएँ चालू रहेगी, जिससे कम से कम लोग अपने घरों से बाहर आये और उन्हें घर पहुँच सेवा उपलब्ध हो सके।

किसानों को सुविधाएं
फसल कटाई में लगे मजदूरों एवं हार्वेस्टर्स को आवश्यक सुविधा प्रदान की जाये ताकि फसल कटाई प्रभावित ना हों। हार्वेस्टर्स कभी भी न रोके जाये।
किसानों को मंडी में एस.एम.एस. से बुलाने एवं उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। इस संबंध में आपसे पृथक से चर्चा की जावेगी।

वे जिले, जहां रेल्वे के रेक पाईट है, वहाँ कार्य कर रहे हम्मालों एवं मजदूरों की भी मेडिकल स्क्रीनिंग करा ली जाये। यह सुनिश्चित करें कि रैक समय पर खाली हो ताकि प्रदेश में खाद, बीज, यूरिया आदि की कमी ना हो।

प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स को भी कोरोना के विरूद्ध लड़ाई के अभियान में जोड़ा जाये।
विदेश से आने वाले एवं अन्य राज्यों से यात्रा कर आये नागरिकों/यात्रियों की शत प्रतिशत पहचान एवं स्क्रीनिंग की जाये।
मेडिकल मोबाइल यूनिट, रैपिड रिस्पाँस टीम को पूरी तरह तैयार एवं सक्रिया रखा जाये।

पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति अबाधित रखी जावे।
आइसोलेशन वार्ड एवं आइसोलेशन सेंटर की पर्याप्त व्यवस्था की जावे।

जिला कलेक्टरों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की पूरी छूट होगी। वे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार तत्काल उचित निर्णय लें। राज्य सरकार उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायेगी।

10 झूठी खबरों से सावधान - कोविड 19 कोरोना



1- कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर।
सच्चाई - एक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।
2- 498/- का जिओ का फ्री रीचार्ज।
सच्चाई - कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।
3- केई लोग जमीन पर पडे सहायता के लिए चिल्ला रहे हैं।
सच्चाई - वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।
4- डॉ रमेश गुप्ता की किताब जंतु विज्ञान में कोरोना का इलाज है।
सच्चाई - नहीं है।
5- मेदांता हास्पिटल के डाॅ नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील।
सच्चाई - डॉ त्रेहान ने कोई अपील नहीं की।
6- एक कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के बाद संक्रमण का शिकार हो गए।
सच्चाई - तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर एक जोड़े की है।
7- कोविड 19 कोरोना की दवा।
सच्चाई -  यह दवा नहीं, जांँच किट है।
8- कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक।
सच्चाई - 3 घंटे से 9 दिन तक।
9- रूस में 500 शेर सड़कों पर।
सच्चाई - एक फिल्म का सीन है।
10- इटली की ताबूत वाली तस्वीर।
सच्चाई - यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना से इसका कोई संबंध नहीं है।

मित्रों झूठी अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करैं। आपका विवेक और धैर्य ही आपका साथी है। ईश्वर और सरकार पर भरोसा रखें। घर में  रहैं, सुरक्षित रहैं।
... शुभकामनाएंँ ।