कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर बोला,“माजी.... आपका बेटा रवि तो अमेरिका जाने वाली फ्लाइट से कब का जा चुका...।”“क्या. ? ” वृद्धा कि आखो से आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा। बूढ़ी माँ का रोम रोम कांप उठा। किसी तरह वापिस घर पहुंची जो अब बिक चुका था। रात में घर के बाहर चबूतरे पर ही सो गई।सुबह हुई तो दयालु मकान मालिक ने एक कमरा रहने को दे दिया। पति की पेंशन से घर का किराया और खाने का काम चलने लगा। समय गुजरने लगा। एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से पूछा। “माजी... क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चली जाए,अब आपकी उम्र भी बहुत हो गई,अकेली कब तक रह पाएँगी।“ “हाँ,चली तो जाऊँ,लेकिन कल को मेरा बेटा आया तो..?, यहाँ फिर कौन उसका ख्याल रखेगा?“...... आखँ से आसू आने लग गए दोस्तों ....!!! माँ बाप का दिल कभी मत दुखाना 👬दोस्तों मेरी आपसे ये हाथ जोड़कर विनती है ये पोस्ट को अपने 👬दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।।
Monday, 9 June 2014
Mast Jokes Life
कर्मचारी अंदर गया और कुछ देर बाद बाहर आकर बोला,“माजी.... आपका बेटा रवि तो अमेरिका जाने वाली फ्लाइट से कब का जा चुका...।”“क्या. ? ” वृद्धा कि आखो से आँसुओं का सैलाब फुट पड़ा। बूढ़ी माँ का रोम रोम कांप उठा। किसी तरह वापिस घर पहुंची जो अब बिक चुका था। रात में घर के बाहर चबूतरे पर ही सो गई।सुबह हुई तो दयालु मकान मालिक ने एक कमरा रहने को दे दिया। पति की पेंशन से घर का किराया और खाने का काम चलने लगा। समय गुजरने लगा। एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से पूछा। “माजी... क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ चली जाए,अब आपकी उम्र भी बहुत हो गई,अकेली कब तक रह पाएँगी।“ “हाँ,चली तो जाऊँ,लेकिन कल को मेरा बेटा आया तो..?, यहाँ फिर कौन उसका ख्याल रखेगा?“...... आखँ से आसू आने लग गए दोस्तों ....!!! माँ बाप का दिल कभी मत दुखाना 👬दोस्तों मेरी आपसे ये हाथ जोड़कर विनती है ये पोस्ट को अपने 👬दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।।
Labels:
Hindi SMS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment