Thursday, 29 September 2016

ये आदमी "प्राइवेट कम्पनी" का एम्प्लॉय है ।

एक व्यक्ति मरने के बाद ऊपर गया

यमराज ने उसे सजा देने के लिए कहा.

पहले उसे एक ठण्डे मकान में रखा जहाँ तापमान -4° था


फिर भी वह आदमी हँसता हुआ बाहर आया.



फिर यमराज ने उसे एक गर्म मकान मे रखा जहाँ का तापमान 50° था


 फिर भी वह आदमी हँसता हुआ बाहर आया


 तो

यमराज को गुस्सा आया और उस पर बारिश,ओले व तूफान आदि सब प्रयोग करे लेकिन उसे कुछ नही हुआ



 तो


यमराज ने चित्रगुप्त से कहा कि इसका रिकॉर्ड चैक करो.....



चित्रगुप्त ने रिकॉर्ड देखकर कहा महाराज ये आदमी "प्राइवेट कम्पनी" का एम्प्लॉय है ।

 ये सब यातनाएं झेल कर अपने आप को हर तरह से डेवलप कर चुका है 

No comments:

Post a Comment