Wednesday, 17 February 2016

शिष्टाचार कहता है....

कि,
किसी स्त्री से उसकी आयु,
और
किसी पुरूष से उसकी आय
नहीं पूछनी चाहिये,

इसके पीछे शायद एक खूबसूरत बात छिपी हुई है...

कि,

कोई भी स्त्री अपने लिये नहीं जीती,

और

कोई भी पुरूष अपने लिये नहीं कमाता...👍🏾👍🏾



अपना चेहरा नकाब से ढक कर मार्केट जाने
वाली हसीनाओं...🙆🏻
.
अब तुम भी किसी सुंदर लड़को 🙇🏻को देखने के लिए
तरस जाओगी।.....😜
.
हेल्मेट अनिवार्य हो गया है !..
.
.
ऊपर वाले के यहाँ देर है अंधेर नही






सरकार ने फरमान जारी किया

चालक, पुरूष हो या स्त्री
दुपहिया वाहन चालक को
हेलमेट पहनना अनिवार्य

यह खबर सुनकर पत्नी ने
वार्डरोब खोला और बोली :
हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे !
😰😰😰😰😰😰

पति ने एक्टीवा बेच 

No comments:

Post a Comment