Saturday, 27 February 2016

M.P. : MADHYA PRADESH एमपी अजब है ! एमपी ग़ज़ब है !!

M.P. :
MADHYA PRADESH
  एमपी अजब है !
एमपी ग़ज़ब है !!
अच्छा चलिए : आप कैसे पता करेंगें कि आप मध्यप्रदेश के किस कोने में हैं  ???

1) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
उन्हें देखता है
और
चला जाता है... ये भोपाल है.

2) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनों लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये 'इन्दौर' है.

3) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है :
"मेरे घर के आगे मत लड़ो, कहीं और जाओ".... ये खंडवा है.

4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पूरी भीड़ देखने के लिये इकट्ठी हो जाये
और
एक आदमी चाय की दुकान लगा दे....
तो ये उज्जैन है.

5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनों मोबाइल से कॉल कर
दोस्तों को बुलाते हैं,
थोड़ी देर में 50 आदमी लडने लगते हैं...
ये 'ग्वालियर' है.

6) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है,
तीनों एक साथ बीयर पीते हुए एक-दूसरे को गाली देते हैं...!
ये 'महू' है.

7) दो आदमी लड़ रहे हैं,
दो आदमी और आते हैं,
वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है,
पूरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनों खिसक लेते हैं....!
ये "सागर" है.

8) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
गन निकालता है
और
 🔫ढिचकांव🔫...
और सब शान्त हो जाता है..! यानि कि
आप "भिण्ड" पहुँच गए...!

9) दो आदमी लड़ रहे हैं,
लड़ते-लड़ते एक पस्त होने
लगा तो चिल्लाकर किसी को बुलाया !
अब गली से एक की जगह तीन आदमी बका लेकर दौड़ रहे हैं-- यह देखकर सामने
वाला आदमी जेब से सुअरमार बम निकाल लेता है !!!
समझ लीजिए : जबलपुर में
आपका स्वागत है !!!

10) दो आदमी लड़ रहे है एक साथ कई लोग उन्हें देखने आते फिरf उन दोनों पर ही टूट पड़ते है लाठी घूँसा जूता चप्पल..... ये छतरपुर है।

कुछ दिन तो गुजारिये मध्य प्रदेश मे....

😇😇😇😇😇😇

12) दो आदमी लड़ रहे है थोड़ी देर मै दस पन्द्रह लोग आजाते है कुछ लोग जेब से पुडिया निकालते है सब लड़ाई छोड़ कर अपना हाथ बढ़ा देते है फिर पुडिया खाकर हा हा करके चले जाते है देखने वाले    बन जाते है

ये होशंगाबाद है ।

No comments:

Post a Comment