Saturday, 27 February 2016

कल group में निशुल्क दवाईयाें का

कल group में निशुल्क दवाईयाें का
 कैम्प लगाया जायेगा।
 सभी members निवेदन है की,

अपने अपने तबियत के हिसाब से निचे बतायी गयी दवाईयां ले ले

01 Glucose और multivitamin जो
 मेसेज भेजने में सुस्त और 😓कमजोर हो गए हैं उनके लिये।

02 Iron जो
भेज नहीं पाते बस smiles भेजते रहते हैं उनकेलिये।

03  A
उन के लिए जो पढ़ नहीं पाते कि पोस्ट पहले भी आ चूका है
 और दोबारा तिबारा भेजते हैं उनकेलीये !

04 इंट्रोकोनाल (loose motion रोकने वाली दवाई)
 उनको जो बिना रुके अचानक धडा धड़ पोस्ट भेजते हैं उनकेलिये !


- शंखपुष्पी( याददाश्त के लिए)

 (मेसेज भेजने की ताकत के लिए) और

 (मेसेज पचाने के लिए ) सभी मेंबर्स के लिए अनिवार्य रहेंगे।




"हमारी कोई दूसरी ब्रांच नहीं है"
नकली ग्रुप से सावधान


 खूब मुस्कुराइये,
मगर दिनमे एक बार तो
"GROUP" में हाज़री लगाइये...💫

No comments:

Post a Comment