भारतीय शिक्षा पद्धति में दंड का वैज्ञानिक महत्त्व🌺
====================
-चलो कान पकड़ो और उठक बैठक लगाओ"
यह सज़ा मास्टरजी क्यों देते है ,
ये शायद उन्हें खुद भी नहीं मालुम होगा ।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये सज़ा भारत में प्राचीन गुरुकुल-शिक्षा पद्धति के समय से चली आ रही है ।
तब यह सिर्फ उन बच्चों की दी जाती थी जो पढाई में कमज़ोर थे.
पर अब हर किसी बच्चे को किसी भी गलती के लिए दे देते है ; क्योंकि उन्हें इसके पीछे का विज्ञान नहीं पता ।
हाथ क्रॉस कर कान पकड़ने की मुद्रा ब्रेन के मेमोरी सेल्स की ओर रक्त संचालन में वृद्धि करती है ।
साथ ही यह ब्रेन के दाए और बाए हिस्से में संतुलन स्थापित कर ब्रेन के कार्य को और बेहतर बनाती है ।
यह मुद्रा चंचल वृत्ति को शांत भी करती है.कान में मौजूद एक्युप्रेशर के बिंदु नर्व्ज़ के कार्य को सुचारू बनाते है और बुद्धि का विकास करते है ।
यह मुद्रा ऑटिज्म , एसपर्जर सिंड्रोम , लर्निंग डिसेबिलिटी , बिहेवियर प्रॉब्लम में भी मदद करती है ।
आज हम स्मरण शक्ति बढाने वाली इस मुद्रा को भुला चुके है और दुसरी तरह की सज़ा जैसे हेड डाउन , क्लास के बाहर निकालना , अर्थ दंड आदि देते है ।
पर पश्चिमी देशों में इसका बहुत उपयोग किया जा रहा है ।
इसे कई बीमारियों में भी करने का परामर्श दिया जा रहा है ।
====================
-चलो कान पकड़ो और उठक बैठक लगाओ"
यह सज़ा मास्टरजी क्यों देते है ,
ये शायद उन्हें खुद भी नहीं मालुम होगा ।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये सज़ा भारत में प्राचीन गुरुकुल-शिक्षा पद्धति के समय से चली आ रही है ।
तब यह सिर्फ उन बच्चों की दी जाती थी जो पढाई में कमज़ोर थे.
पर अब हर किसी बच्चे को किसी भी गलती के लिए दे देते है ; क्योंकि उन्हें इसके पीछे का विज्ञान नहीं पता ।
हाथ क्रॉस कर कान पकड़ने की मुद्रा ब्रेन के मेमोरी सेल्स की ओर रक्त संचालन में वृद्धि करती है ।
साथ ही यह ब्रेन के दाए और बाए हिस्से में संतुलन स्थापित कर ब्रेन के कार्य को और बेहतर बनाती है ।
यह मुद्रा चंचल वृत्ति को शांत भी करती है.कान में मौजूद एक्युप्रेशर के बिंदु नर्व्ज़ के कार्य को सुचारू बनाते है और बुद्धि का विकास करते है ।
यह मुद्रा ऑटिज्म , एसपर्जर सिंड्रोम , लर्निंग डिसेबिलिटी , बिहेवियर प्रॉब्लम में भी मदद करती है ।
आज हम स्मरण शक्ति बढाने वाली इस मुद्रा को भुला चुके है और दुसरी तरह की सज़ा जैसे हेड डाउन , क्लास के बाहर निकालना , अर्थ दंड आदि देते है ।
पर पश्चिमी देशों में इसका बहुत उपयोग किया जा रहा है ।
इसे कई बीमारियों में भी करने का परामर्श दिया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment