Tuesday, 20 October 2015

Dedicated to all my loving friends

मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं..



मै गुजरे पल को सोचूँ
तो कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं..



अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मैं देर रात तक जागूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..



कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मैं शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..



सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

_____________________

कोई girlfriend में busy है..
कोई बीवी के पीछे crazy हैं..

_____________________

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

______________________

कोई पढने में डूबा है..
किसी की दो दो महबूबा हैं..

____________________

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से तुम और आप हो गये है



मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.....

Dedicated to all my loving frnds

Saturday, 17 October 2015

एक व्यक्ति के द्वारा कहे गए बेहतरीन शब्द.....

एक व्यक्ति के द्वारा कहे गए बेहतरीन शब्द.....

"जब मैंने जन्म लिया,वहां 1नारी थी जिसने मुझे थाम लिया......
     
                        || मेरी माँ ||

बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया 1 नारी वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

                  || मेरी बहन ||

जब मैं स्कूल गया 1 नारी ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......

                || मेरी शिक्षिका ||

जबभी मै जीवन से निराश और हतास हुवा और जब भी हारा हुवा महसूस किया 1 नारीने मुझे संभाला ...
              || मेरी महिला मित्र ||

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई1 नारी हमेशा मेरे साथ थी..
              || मेरी पत्नि ||

जबभी मै जीवन में कठोर हुवा 1 नारी ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....
              ||मेरी बेटी||

जब मैं मरूँगा तब भी 1 नारी मुझे अपने गोद में समा लेगी.......
              || धरती माँ ||

यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से 1 होने पर गर्व  करे...

इन ९ औषधियों में विराजती है नवदुर्गा

इन ९ औषधियों में विराजती है नवदुर्गा

मां दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेती हैं। इस बात का जीता जागता प्रमाण है, संसार में उपलब्ध वे औषधियां, जिन्हें मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के रूप में जाना जाता है।

नवदुर्गा के नौ औषधि स्वरूपों को सर्वप्रथम मार्कण्डेय चिकित्सा पद्धति के रूप में दर्शाया गया और चिकित्सा प्रणाली के इस रहस्य को ब्रह्माजी द्वारा उपदेश में दुर्गाकवच कहा गया है।

ऐसा माना जाता है कि यह औषधियां समस्त प्राणियों के रोगों को हरने वाली और और उनसे बचा रखने के लिए एक कवच का कार्य करती हैं, इसलिए इसे दुर्गाकवच कहा गया। इनके प्रयोग से मनुष्य अकाल मृत्यु से बचकर सौ वर्ष जीवन जी सकता है।

आइए जानते हैं दिव्य गुणों वाली नौ औषधियों को जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है -

🌷प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी..

१ प्रथम शैलपुत्री यानि हरड़ -

नवदुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री माना गया है। कई प्रकारकी समस्याओं में काम आने वाली औषधि हरड़, हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं। यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है, जो सात प्रकार की होती है।

 इसमें हरीतिका (हरी) भय को हरने वाली है।
 पथया - जो हित करने वाली है।
कायस्थ - जो शरीर को बनाए रखने वाली है।
अमृता - अमृत के समान
हेमवती - हिमालय पर होने वाली।
चेतकी -चित्त को प्रसन्न करने वाली है।
श्रेयसी (यशदाता)- शिवा कल्याण करने वाली।

२ द्वितीय ब्रह्मचारिणी यानि ब्राह्मी -

ब्राह्मी, नवदुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी है। यह आयु और स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाली, रूधिर विकारों का नाश करने वालीऔर स्वर को मधुर करने वाली है। इसलिए ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है।

यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है। यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है। अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी कीआराधना करना चाहिए।

🌷तृतीयं चंद्रघण्टेति
कुष्माण्डेती चतुर्थकम

३  तृतीय चंद्रघंटा यानि चन्दुसूर-

नवदुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा, इसे चन्दुसूर या चमसूर कहा गया है। यह एक ऐसा पौधा है जो धनिये के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है, जो लाभदायक होती है।
यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिए इसे चर्महन्ती भी कहते हैं। शक्ति को बढ़ाने वाली, हृदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है। अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्रघंटा की पूजा करना चाहिए।

४ चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा -

नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं। इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है। मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है। यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए।

🌷पंचम स्कन्दमातेति
षष्ठमं कात्यायनीति च

५  पंचम स्कंदमाता यानि अलसी -

नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं। यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है।

अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।
अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।

उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।

इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की आराधना करना चाहिए।

६  षष्ठम कात्यायनी यानि मोइया -

नवदुर्गा काछठा रूप कात्यायनी है। इसे आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका, अम्बिका। इसके अलावा इसे मोइया अर्थात माचिका भी कहते हैं। यह कफ, पित्त, अधिक विकार एवं कंठ के रोग का नाश करती है। इससे पीड़ित रोगी को इसका सेवन व  कात्यायनी की आराधना करना चाहिए।

🌷सप्तमं कालरात्री
ति महागौरीति चाष्टम

७  सप्तम कालरात्रि यानि नागदौन-

दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है। यह नागदौन औषधि केरूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वालीऔषधि है।

इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगाने पर घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी विषों का नाश करने वाली औषधि है। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए।

८ अष्टम महागौरी यानि तुलसी -

नवदुर्गा का अष्टम रूप महागौरी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति औषधि के रूप में जानता है क्योंकि इसका औषधि नाम तुलसी है जो प्रत्येक घर में लगाई जाती है। तुलसी सात प्रकार की होती है- सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरुता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र। ये सभी प्रकार की तुलसी रक्त को साफ करती है एवं हृदय रोग का नाश करती है।

तुलसी सुरसा ग्राम्या सुलभा बहुमंजरी।
अपेतराक्षसी महागौरी शूलघ्नी देवदुन्दुभि:
 तुलसी कटुका तिक्ता हुध उष्णाहाहपित्तकृत् ।

मरुदनिप्रदो हध तीक्षणाष्ण: पित्तलो लघु:।

इस देवी की आराधना हर सामान्य एवं रोगी व्यक्ति को करना चाहिए।

🌷नवमं सिद्धिदात्री च
नवदुर्गा प्रकीर्तिता

९  नवम सिद्धिदात्री यानि शतावरी -

नवदुर्गा का नवम रूप सिद्धिदात्री है, जिसे नारायणी याशतावरी कहते हैं। शतावरी बुद्धि बल एवं वीर्य के लिए उत्तम औषधि है। यह रक्त विकार एवं वात पित्त शोध नाशक और हृदय को बल देने वाली महाऔषधि है। सिद्धिदात्री का जो मनुष्य नियमपूर्वक सेवन करता है। उसके सभी कष्ट स्वयं ही दूर हो जाते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को सिद्धिदात्री देवी की आराधना करना चाहिए। इस प्रकार प्रत्येक देवी आयुर्वेद की भाषा में मार्कण्डेय पुराण के अनुसार नौ औषधि के रूप में मनुष्य की प्रत्येक बीमारी को ठीक कर रक्त का संचालन उचित एवं साफ कर मनुष्य कोस्वस्थ करती है।

अत: मनुष्य को इनकी आराधना एवं सेवन करना चाहिय
Ashok Sahu
श्री त्रिपुरसुन्दरी वेद गुरुकुलम

Thursday, 15 October 2015

Husband : व्रत है ??

Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट
क्रीम, आलू की
टिक्की, साबूदाने की
खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की
पूरी, सावंख के चावल, सिंघाड़े का आटे का
हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब
जूस पी रही हूँ।
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही
हो, यह हर किसी के बस का कहाँ है।
और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो
कहीं कमज़ोरी न आ जाए।

Tuesday, 13 October 2015

👌संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।

👌संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।

इंटरव्यू लेने वाला:

JAVA के कोई चार Version बताओ ?

संता:
1. मर JAVA !!!😃
2. मिट JAVA !!!😃
3. मैं सदके JAVA !!!😃
         और
4. लुट JAVA !!!😃

इंटरव्यू लेने वाला:
बल्ले बल्ले अब तुस्सी घर JAVA !!!

एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;

एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;

उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें
घर ना चले आया करें !

बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और  प्रगाढ़ सम्बंध हों...

तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था  देखने के लिए वहाँ से चले गए..

अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया...

"आप मेरे पिता को कब से
जानते हैं ? "
मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया...

"पिछले तीस साल से...जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे! "

awesome 

Sunday, 11 October 2015

एक औरत गर्भ से थी

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं ।
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कली को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कली को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कली को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👩सुनो
मै भी नही चाहता मारना
इस नन्ही कली को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..
😳क्या फिर खुद वो इन सबसे
अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कली को,
वो बाहर नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस
से बचाऊंगा,

😨जब उठेगी
हर तरफ से नजरें,
तो रोक खुद को ना पाऊँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

😞जब तड़फेगी
वो नजरो के आगे,
क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में
अपनी नन्ही परी को,
क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है.....ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं
काली भी बन जाऊँगी

💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कली को,
तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह,
ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कली को,
आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
मैं झाँसी की रानी की तरह
खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी...


😗पति (पिता) ये
सुनकर मौन हो गया और
उसने अपने फैसले पर
शर्मिंदगी महसूस करने लगा
और कहता हैं अपनी बेटी से :-

😞मैं अब कैसे
तुझसे नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को
तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी,
तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की
सबसे बहादुर बिटिया बनाऊंगा.
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!

मॉडर्न कविता...

मॉडर्न कविता...

उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन कर नेट टटोलो..
चलो देख लो वाट्सएप पहले
ज्ञान जोक्स पर रोले हंस ले।
फेसबुक की है दूसरी बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किससे केक कटाया
ट्विटर की तो बात निराली
चार शब्द् में गाथा गा ली।
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन कर नेट टटोलो..

Saturday, 10 October 2015

हार्ट अटैक से ना घबरायेँ...!! सहज

हार्ट अटैक से ना घबरायेँ...!! सहज
सुलभ उपाय ....
99 प्रतिशत ब्लॉकेज
को भी रिमूव कर देता है पीपल
का पत्ता...
पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल
गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते
हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित
हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ
भाग कैंची से काटकर अलग कर दें।
पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में
धीमी आँच पर पकने दें। जब
पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए
तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान
लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें,
दवा तैयार। इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद
प्रातः लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ
समय हो जाने के पश्चात लगातार
पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय
पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर
दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती। दिल के
रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग
अवश्य करें।
* पीपल के पत्ते में दिल को बल और
शांति देने की अद्भुत क्षमता है।
* इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें
सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे
ली जा सकती हैं।
* खुराक लेने से पहले पेट एक दम
खाली नहीं होना चाहिए,
बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने
के बाद ही लें।

Friday, 9 October 2015

वो छत पर खड़ी थी,

वो छत पर खड़ी थी,
बाल खुले और बिखरे
कभी मुँह इधर कभी उधर,
बार-बार सामने निहारती
दीन-दुनिया से बेख़बर,
मुझे बहुत दया आ रही थी..

इतनी कम उम्र में पागल होना,
पूरी ज़िन्दगी पड़ी है सामने,
क्या होगा..? कैसे होगा..?
मुझे उसके पिता की चिन्ता
सताने लगी..

बेचारा दिन रात मेहनत करके
परिवार पालता है, ऊपर से इस
पागल लड़की को कैसे सम्भालेगा..?

धीरे-धीरे पागलपन और बढ़
गया, अब तो वह मुंडेर पर
बैठ गई थी, मैं घबराया, मैंने
अपनी बिटिया को बुलाया और
अपनी चिन्ता से अवगत कराया..

बिटिया बोली "पापा वो
पागल नहीं है, वो तो
.
.
.
.
.
.
सैल्फ़ी ले रही है..!!"

Wednesday, 7 October 2015

* मैसेज की व्यथा *

*  मैसेज की व्यथा *
एक दिन एक थकाहारा ,
दुबला- पतला , मैसेज ,
मेरे पास आया !
आते ही उसने फरमाया !
बोला- पंडितजी :-
मैं फारवर्ड हो-होकर थक गया हूं !
लाखों मोबाईलो में जा-जा कर,
पक गया हूं !
जिसके भी पास जाता हूं ,
वो मुझे आगे भेज देते है !
कोई-कोई वेज तो कोई ,
नॉनवेज देते है !
दौड-दौड कर मैं अनफिट ,
हो गया हूं !
कहीं-कहीं पर तो मैं डिलीट ,
हो गया हूं !
सारे देश के मोबाईलो के भार ,
मेरे पर ही आते है !
कुछ लोग ही है आप जैसे जो ,
रोज नये मैसेज बनाते है !
मैने कहा - मैसेज भाई ,
तेरी पीडा बडी दुखदाई है !
पर मेरी सोच तेरे से भी ,
हाई है !
परिश्रम के बिना तो प्रसिद्धि ,
भी नही मिलती !
बिना श्रम के तो इस देश में ,
रद्दी भी नही मिलती ,
इसलिए चिंता छौड !
और रात-दिन दौड

बेहद शानदार... ऋग्वेद हमे बांटकर खाना सिखाता है...

बेहद शानदार...
ऋग्वेद हमे बांटकर खाना सिखाता है...
जो अनाज खेतों मे पैदा होता है,
उसका बंटवारा तो देखिए...
1. जमीन से चार अंगुल भूमि का
2. गेहूं की बाली के नीचे का पशुओं का
3. पहली फसल की पहली बाली अग्नि की
4. बाली से गेहूं अलग करने पर मूठ्ठी भर दाना पंछियो का
5. गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का
6. चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का
7. फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की
8. पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9 फिर हमारी थाली,
10. आखरी रोटी कुत्ते की...
ये हमे सिखाती है, हमारी भारतीय संस्कृति..
मुझे गर्व है कि मै इस संस्कृति का हिस्सा हूं...
जय हिन्द, जय भारत...
🚩🚩🚩🚩🚩
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है
एक बात तो पक्की है कि....
छीन कर खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता और बाँट कर खाने वाले कभी भी भूखे नहीं मरता !!

Tuesday, 6 October 2015

Ultimate Hit!!!!!!!!

Ultimate Hit!!!!!!!!
😄😄😄
ज्योतिषी : तुम्हारा नाम कविता है ?
कविता : जी महाराज
ज्योतिषी : प्रीत तेरे पति का नाम है ?
कविता : जी जी महाराज (हाँथ जोड़ते हुए)
ज्योतिषी : तेरे दो लड़के और एक लड़की है ?
कविता : जी जी महराज (आश्चर्य से झुक कर
प्रणाम करते हुए)
ज्योतिषी : तूने कल 10 किलो चावल खरीदे है ?
कविता : पैरो पर गिर कर महराज आप तो अंतरयामी
हो
ज्योतिषी : अगली बार कुंडली लाना राशन कार्ड
नही😜😜😜😜...xxx

सच्चा श्राद तो वो है

एक बार रामानंद जी ने कबीर जी से कहा की हे कबीर आज श्राद्ध का दिन है और पितरो के लिये खीर बनानी है.
आप जाइये पितरो की खीर के लिये दुध ले आइये..
कबीर जी उस समय 9 वर्ष के ही थे..
कबीर जी दुध का बरतन लेकर चल पडे...
चलते चलते आगे एक गाय मरी हुई पडी थी.. कबीर जी ने आस पास से घास को उखाड कर गाय के पास डाल दिया और वही पर बैठ गये..

 दुध का बरतन भी पास ही रख लिया...
जब काफी देर होगयी तो रामानंद ने सोचा..
पितरो को छिकाने का टाइम हो गया है.

कबीर अभी तक नही आया..
तो रामानंद जी खुद चल पडे दुध लेने..
चले जा रहे थे तो आगे देखा की कबीर जी एक मरी हुई गाय के पास बरतन रखे बैठे है...

रामानंद जी बोले अरे कबीर तु दुध लेने नही गया..
कबीर जी बोले स्वामी जी ये गाये पहले घास खायेगी तभी तो दुध देगी..

रामानंद बोले अरे ये गाये तो मरी हुई है ये घास कैसे खायेगी??

कबीर जी बोले स्वामी जी ये गाय तो आज मरी है..
जब आज मरी गाय घास नही खा सकती..

तो आपके 1०० साल पहले मरे पितर खीर कैसे खायेगे...?? !!

अतः जो जीवित है उनकी सेवा करो।
सच्चा श्राद तो वो है

Height of Fashion:

Height of Fashion:
Lungi with a zip.

Height of Laziness:
Asking lift for morning walk.

Height of Craziness:
Get blank paper xerox.

Height of Honesty:
Pregnant woman taking 2 tickets.


Height of de-hydration:
Cow giving milk powder.

Height of Hope:
A 99 yr. Old woman going for 295/-recharge to get lifetime incoming.

Height of Stupidity:
Looking through key hole of a glass door.

Height of Suicide Attempt:
A dwarf jumps from the footpath on the road.

Height of friendship:
It's when your friend runs away with your wife ....
And you are really worried for your friend !!

 Height of Attitude:
A Sleeping Beggar puts a Notice Board in front of Him..
Please Do not make noise by dropping coins!!
Use Currency notes.

Height Of Work Pressure:
An Employee Opens His Tiffin Box On The Road Side To See,Whether He Is Going To office, Or Coming Back From office.

1 आदमी अपने बेटे के लिए

1 आदमी अपने बेटे के लिए
1रोबोट लाया जो झूठ बोलने
पर थप्पड़ मारता था।
.
बेटा :- पापा आज मै स्कूल
नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।
(बेटे को पड़ी सट्टाक.... )
.
पापा :- देखा तुने झूठ
बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,
मै जब तेरे जितना था तो मै
कभी झूठ नही बोलता था।,
( पापा को भी पड़ी सट्टाक.... )
.
.
पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप
ही का बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक.... )
चारो ओर सन्नाटा..

Monday, 5 October 2015

झूठ बोलना …

झूठ बोलना …
बच्चों के लिए … पाप ,,
कुंवारों के लिए …. अनिवार्य ,,
प्रेमियों के लिए ….. कला ,,
और …
शादीशुदा लोगों के लिए …
शान्ति से जीने का मार्ग होता है....!!""
✋💀
ये है इस हफ्ते का साप्ताहिक ज्ञान।

एक बार एक आदमी की प्रमोशन के लिए उसका डिपार्टमेंटल इंटरव्यू हुआ।

एक बार एक आदमी की प्रमोशन के लिए उसका
डिपार्टमेंटल इंटरव्यू हुआ।
बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने
दो। मैं जो कहूँगा तुम मुझे उसका
"Opposite" बताना।
आदमी: ठीक है सर
बॉस: Good
आदमी: Bad
बॉस: Come
आदमी: Go
बॉस: Ugly
आदमी: Pichhlli
बॉस: Pichhli?
आदमी: UGLY
बॉस: Shut Up !
आदमी: Keep talking
बॉस: Now stop all this
आदमी: Then carry on all that
बॉस: अबे, चुप हो जा... चुप हो जा... चुप
हो जा
आदमी: अबे बोलता जा... बोलता जा...
बोलता जा
बॉस: अरे, यार ...
आदमी: अरे दुश्मन...
बॉस: Get Out
आदमी: Come In
बॉस: My God
आदमी: Your devil
बॉस: shhhhhhh
आदमी: hurrrrrrrrrrrrrr
बॉस: मेरे बाप चुप हो जा..
आदमी: तेरे बेटे बोलते रहो..
बॉस: You are rejected
आदमी: I am selected
बॉस: प्रभु आपके चरण कहाँ है
आदमी: वत्स मेरा सर यहाँ है
बॉस: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है
आदमी: माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा
बॉस: साले उठा कर पटक दूँगा
आदमी: जीजा लिटा कर उठा लूँगा
फिर आदमी को बॉस ने एक थप्पड़ मारा,
आदमी ने दो जमा दिए
बॉस ने फिर चार मारे
आदमी ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर
दिया।
फिर अपने मन मेँ आदमी बोला,
"कल साहब को होश आने पर रिजल्ट पूछता हूँ,
वैसे बॉस को जवाब तो मैने संतोषप्रद ही
दिए हैं।

भारतीय शिक्षा पद्धति में दंड का वैज्ञानिक महत्त्व🌺

भारतीय शिक्षा पद्धति में दंड का वैज्ञानिक महत्त्व🌺
====================
-चलो कान पकड़ो और उठक बैठक लगाओ"
यह सज़ा मास्टरजी क्यों देते है ,
ये शायद उन्हें खुद भी नहीं मालुम होगा ।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये सज़ा भारत में प्राचीन गुरुकुल-शिक्षा पद्धति के समय से चली आ रही है ।

तब यह सिर्फ उन बच्चों की दी जाती थी जो पढाई में कमज़ोर थे.
पर अब हर किसी बच्चे को किसी भी गलती के लिए दे देते है ; क्योंकि उन्हें इसके पीछे का विज्ञान नहीं पता ।

हाथ क्रॉस कर कान पकड़ने की मुद्रा ब्रेन के मेमोरी सेल्स की ओर रक्त संचालन में वृद्धि करती है ।

साथ ही यह ब्रेन के दाए और बाए हिस्से में संतुलन स्थापित कर ब्रेन के कार्य को और बेहतर बनाती है ।

यह मुद्रा चंचल वृत्ति को शांत भी करती है.कान में मौजूद एक्युप्रेशर के बिंदु नर्व्ज़ के कार्य को सुचारू बनाते है और बुद्धि का विकास करते है ।

यह मुद्रा ऑटिज्म , एसपर्जर सिंड्रोम , लर्निंग डिसेबिलिटी , बिहेवियर प्रॉब्लम में भी मदद करती है ।

आज हम स्मरण शक्ति बढाने वाली इस मुद्रा को भुला चुके है और दुसरी तरह की सज़ा जैसे हेड डाउन , क्लास के बाहर निकालना , अर्थ दंड आदि देते है ।

पर पश्चिमी देशों में इसका बहुत उपयोग किया जा रहा है ।

इसे कई बीमारियों में भी करने का परामर्श दिया जा रहा है ।

गणित का जादू

आज हम आपको आपके मोबाइल नंबर से आपकी उम्र बताएंगे।

विश्वास नहीं हो रहा ?
चलो ट्राय कर लो।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल का आखरी अंक सोचिये ।

2. अब उसको 2 से गुणा करिये।

3. अब उसमे 5 जोड़ दीजिये।

4. अब उसको 50 से गुणा करिये।

5. अब उसमे 1765 जोड़िये।

6. अब उसमे से अपना जन्मवर्ष(सन्) ×××× घटा दीजिये।

7. आपको 3 अंक प्राप्त होंगे।इसमें पहला अंक आपके मोबाइल का आखरी अंक हे और बचे दो अंक आपकी उम्र हे।
मजा आए तो थेंक्स जरूर बोलना।

Sunday, 4 October 2015

अंग्रेजी का एक निबंध याद किया था….’MY FRIEND’

[एग्जाम के पहले संता ने
अंग्रेजी का एक निबंध याद
किया था….’MY FRIEND’
और एग्जाम में आया …..’MY
FATHER’
पर संता घबराया नहीं…
होशियारी दिखाई और याद
किए
हुए निबंध में “Friend” शब्द की जगह
“Father”
लिखकर आ गया…
जिस Examiner ने
उसकी कॉपी चेक की, वह आज
तक बेहोश है… !!
संता ने लिखा…
I AM A VERY FATHERLY PERSON.
I HAVE LOTS OF FATHERS.
SOME OF MY FATHERS ARE MALE
AND SOME ARE FEMALE.
MY MOTHER IS VERY CLOSE TO
MANY OF MY FATHERS.
My uncle is also my Father.
MY TRUE FATHER IS MY
NEIGHBOUR..
And I love all my Fathers.
b’coz
Har ek Father zaruri hota hai…

आदरणीय 🍚रसगुल्ला मामा 😎सादर प्रणाम 👏 ।।

आदरणीय
🍚रसगुल्ला मामा 😎सादर प्रणाम 👏 ।।
बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आपकी 😎भान्जी बर्फी देवी 👧की शादी पेठा नगर🍙 के मिष्ठान भण्डार🍤🍖🍨🍰🍧🍡🍬🍩🍥नामक गांव के सेठ छेनादास👴 के ज्येष्ठ पुत्र गुलाब जामुन🍘के साथ १५ सितम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है ।
अतः आप उक्त अवसर पर रसमलाई मामी🍜 एवं जलेबी मौसी🍤 को लेकर सुबह दस बजे वाली रबड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 🚉 द्वारा छोला बटूरा स्टेशन 🏪 पर पहुंचे ।
वहां आपके स्वागत के लिए पेड़ा चाचा👳, समोसा भइया 👦 एवं इमरती बहन👩 मिलेंगे ।
                   धन्यवाद
      अन्त में आपका आज्ञाकारी भान्जा
       हाजमोला😜
   खाया पिया पचाया😝😝😝😝😜😜

Friday, 2 October 2015

अचानक एक मोड पर सुख और दुख की मुलाकात हो गई

अचानक एक मोड पर सुख और दुख की मुलाकात हो गई

दुख ने सुख से कहा, : - तुम कितने भाग्यशाली हो, जो  लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं....।
सुख ने मुस्कराते हुए कहा :- भाग्यवान मैं नहीं तुम हो...।
दुख ने हैरानी से पूछा :- " वो कैसे?
सुख ने बडी ईमानदारी से जवाब दिया :- वो ऐसे कि तुम्हे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं, लेकिन मुझे पाकर सब अपनो को भूल जाते हैं..।

Thursday, 1 October 2015

" चंदन " से " वंदन " ज्यादा शीतल होता हैे,

" चंदन " से " वंदन "
ज्यादा शीतल होता हैे,

" योगी " होने के बजाय
" उपयोगी " होना ज्यादा अच्छा हैे,

"प्रभाव " अच्छा होने के बजाय
"स्वभाव " अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। !
👏
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान
बढ़ाता है

मगर....

हँसकर किया हुआ कार्य आपकी
पहचान बढ़ाता है!!...🙏