Wednesday, 5 February 2014

आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नही होता

एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में खाने की तलाश में उड़ कर जा रही थी , 
ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन नही हुई 
और खून जम जाने से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी.... वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया ,
गोबर के नीचे दबने के बाद 
उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी , 
लगातार गर्माहट के एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर दिया 
और उसने गाना गाना शुरू कर दिया.... वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़ सुनी
और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ रही है ,
थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये 
आवाज़ गोबर के ढेर के अंदर से आ रही है , 
उसने गोबर का ढेर खोदा और 
उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी....
.----
Learn to
आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नही होता , और
आपको उस गंदगी में से बाहर निकलने वाला हर इंसान आपका दोस्त नही होता.."

No comments:

Post a Comment