Friday, 14 February 2014

एक आदमी दौड़ते हुए लेडी डॉक्टर के पास पहुंचा।

एक आदमी दौड़ते हुए लेडी डॉक्टर के पास पहुंचा। वह दर्द से कराह रहा था। आदमी - डॉक्टर मैडम प्लीज मेरी मदद कीजिए। मुझे एक मधुमक्खी ने डंक मार दिया है। डॉक्टर - चिंता मत करो। मैं कुछ क्रीम लगा देती हूं। आदमी - लेकिन आपको मधुमक्खी कैसे मिलेगी। अब तक तो वह दूर निकल गई होगी। डॉक्टर - अरे तुम समझे नहीं। मैं उस जगह पर क्रीम लगा दूंगी, जहां मधुमक्खी ने तुम्हें काटा है। आदमी - ओह जगह ! हां मुझे मधुमक्खी ने बगीचे में काटा था, जहां मैं एक पेड़ के नीचे बैठा था। डॉक्टर (गुस्से में) - अरे नहीं बेवकूफ। मेरा मतलब शरीर पर किस जगह मधुमक्खी ने डंक मारा है ? आदमी - अंगुली पर। मधुमक्खी ने मेरी अंगुली पर डंक मारा है। बहुत दर्द हो रहा है। डॉक्टर (गुस्से में चिल्लाते हुए) - अरे कौन-सी वाली ? आदमी (मासूमियत से मधुमक्खियों के बारे में सोचते हुए ) - मुझे कैसे पता होगा। मुझे तो सभी मधुमक्खियां एक जैसी ही दिखती हैं !

No comments:

Post a Comment