शहर की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है?
जब यही जीना है दोस्तों तो फ़िर मरना क्या है?
पहली बारिश में ट्रेन लेट होने की फ़िक्र है
भूल गये भीगते हुए टहलना क्या है?
सीरियल्स् के किर्दारों का सारा हाल है मालूम
पर माँ का हाल पूछ्ने की फ़ुर्सत कहाँ है?
अब रेत पे नंगे पाँव टहलते क्यूं नहीं?
108 हैं चैनल् फ़िर दिल बहलते क्यूं नहीं?
इन्टरनैट से दुनिया के तो टच में हैं,
लेकिन पडोस में कौन रहता है जानते तक नहीं.
मोबाइल, लैन्डलाइन सब की भरमार है,
लेकिन जिग्ररी दोस्त तक पहुँचे ऐसे तार कहाँ हैं?
कब डूबते हुए सुरज को देखा त, याद है?
कब जाना था शाम का गुज़रना क्या है?
तो दोस्तों शहर की इस दौड़ में दौड़् के करना क्या है
जब् यही जीना है तो फ़िर मरना क्या "
Wednesday, 26 February 2014
Tuesday, 25 February 2014
मांगो तो अपने रब से मांगो;
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं
♻ सुखी जीवन के ६ मन्त्र ♻
☑ अगर 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखो !
☑ 'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
☑ अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
☑ अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
☑ 'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
☑ 'मरने' से पहले - खुल के 'जीना' सीखो !
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं
♻ सुखी जीवन के ६ मन्त्र ♻
☑ अगर 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखो !
☑ 'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
☑ अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
☑ अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
☑ 'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
☑ 'मरने' से पहले - खुल के 'जीना' सीखो !
Saturday, 22 February 2014
होटल में काम करने वाला 12-13 वर्षीय नौकर
होटल में काम करने वाला 12-13 वर्षीय नौकर ग्राहकों के पानी माँगने पर एक साथ चार गिलास हाथ की उँगलियों से पकड़कर टेबल पर रखने के लिए जैसे ही झुका, उनमें से एक ग्राहक ने देखा नौकर की चारों उँगलियाँ गिलास में डुबी हुई थीं और उन्हीं से उसने गिलास पकड़े रखे थे।
ग्राहक भड़ककर नौकर से बोला-
'शरम नहीं आती? अपनी गंदी उँगलियाँ गिलास में डुबाकर लाया है?'
नौकर यह सुनकर घबरा गया। उसके हाथ सेगिलास छूट गए और नीचे गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गए। गिलास का सारा पानी उछलकर उसी ग्राहक के कपड़ों पर गिर पड़ा। ग्राहक बुरी तरह चिल्ला उठा,
'अबे तूने यह क्या किया?
'होटल के मालिक से नहीं रहा गया। वहशीघ्रता से चलकर आया और उसने दो-तीन चाँटे ौकर के गाल पर जड़ दिए और बोला-' स्साले! देखकर काम क्यों नहीं करता। कितनी बार कहा कि उँगलियाँ डुबाकर गिलास नहीं लाना चाहिए, पर कमबख्त तूमानता ही नहीं है। आज ही तेरा हिसाब कर देता हूँ!'
यह कहकर होटल मालिक ने ग्राहक से क्षमा माँगी।ग्राहक के जाते ही उसने नौकर को बुलाया और पुचकारते हुए बोला-
'बेटा, मैंने ग्राहक के सामने तुझे चाँटे लगाए, तुझे बुरा तो नहीं लगा?'
इस पर नौकर ने मासूमियत से कहा-
.
.
'मालिक! मैं बुरा मानने के लिए थोड़े ही नौकरी कर रहा हूँ।
अपना पेट पालने के लिए कर रहा हूँ!'
Thursday, 20 February 2014
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,जरा गौर कीजिए:
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?..
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।..
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।:/
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ। ..
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना,अभी सुबह ही तो खाया था।:.
शादी के बाद पति कैसे बदलते है,जरा गौर कीजिए:
पहले साल: jaanu संभलकर उधर गड्ढा हैं ...
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं ..
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं ..
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..
Monday, 17 February 2014
ye mohabbat bhi ajeeb ehsaas hai
ye mohabbat bhi ajeeb ehsaas hai
na to jeene deta hai
na hi marne deta hai
bas tanhaayi me aake tadpata hai
main bhi aksar khoya rehta hoon
aankhen khol ke soya rehta hoon
dard nahi hota hai fir bhi
jaise har pal roya rehta hoon
wo aansoo jo mere dil se behte hain
aksar mujhse yahi kehte hain
ki kyun khud ko tu jalata hai
par ye aansoo behte rehte hain
wo meri hoke bhi meri na ho saki
mujhse dur jaake bhi khush na reh saki
socha karti hai aaj bhi mere baare me
wo meri mohabbat ko bhula na saki
kyun aisa hota hai ki khushi do pal ki
aur dard zindagi bhar ke liye milte hain
kyun dil dard me dooba rehta hai aur
muskuraane k liye wajah nahi milte hain
aasaan hai kisi ko bhi chaah lena
par kyun kisi ko bhulaana mushkil hota hai
bas inhi khayaalon me mera dil khoya rehta hai
aur un yaadon me kho ke tanha akele rota hai.....
Friday, 14 February 2014
एक आदमी दौड़ते हुए लेडी डॉक्टर के पास पहुंचा।
एक आदमी दौड़ते हुए लेडी डॉक्टर के पास पहुंचा।
वह दर्द से कराह रहा था।
आदमी - डॉक्टर मैडम प्लीज मेरी मदद कीजिए। मुझे एक मधुमक्खी ने डंक मार दिया है।
डॉक्टर - चिंता मत करो। मैं कुछ क्रीम लगा देती हूं।
आदमी - लेकिन आपको मधुमक्खी कैसे मिलेगी। अब तक तो वह दूर निकल गई होगी।
डॉक्टर - अरे तुम समझे नहीं। मैं उस जगह पर क्रीम लगा दूंगी, जहां मधुमक्खी ने तुम्हें काटा है।
आदमी - ओह जगह ! हां मुझे मधुमक्खी ने बगीचे में काटा था, जहां मैं एक पेड़ के नीचे बैठा था।
डॉक्टर (गुस्से में) - अरे नहीं बेवकूफ। मेरा मतलब शरीर पर किस जगह मधुमक्खी ने डंक मारा है ?
आदमी - अंगुली पर। मधुमक्खी ने मेरी अंगुली पर डंक मारा है। बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर (गुस्से में चिल्लाते हुए) - अरे कौन-सी वाली ?
आदमी (मासूमियत से मधुमक्खियों के बारे में सोचते हुए ) - मुझे कैसे पता होगा। मुझे तो सभी मधुमक्खियां एक जैसी ही दिखती हैं !
Friday, 7 February 2014
Girls before going to Party
Girls before going to Party -
Facial
Bleach
Waxing
Hair
curlin/ pressing Threading Lipgloss
Lipliner
Perfume
Body toner
Body lotion Eye liner
Eye shadow Eye maskara
Foundation
Face powder
Rings Bracelets
Neckless
Nail paint Nail shadow
and Says - "Yaar, jald baazi me kuch kia
hi nai,
aise hi uth kar aa gae.... :p:p
.
. .
Guys before goin to Party ask -
"Bhai tu naha ke aaega kya?"
Friend says - "Chal saale!!
Tere baap ki shaadi hai kya
Facial
Bleach
Waxing
Hair
curlin/ pressing Threading Lipgloss
Lipliner
Perfume
Body toner
Body lotion Eye liner
Eye shadow Eye maskara
Foundation
Face powder
Rings Bracelets
Neckless
Nail paint Nail shadow
and Says - "Yaar, jald baazi me kuch kia
hi nai,
aise hi uth kar aa gae.... :p:p
.
. .
Guys before goin to Party ask -
"Bhai tu naha ke aaega kya?"
Friend says - "Chal saale!!
Tere baap ki shaadi hai kya
Wednesday, 5 February 2014
आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नही होता
एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में खाने की तलाश में उड़ कर जा रही थी ,
ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन नही हुई
और खून जम जाने से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी.... वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया ,
गोबर के नीचे दबने के बाद
उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी ,
लगातार गर्माहट के एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर दिया
और उसने गाना गाना शुरू कर दिया.... वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़ सुनी
और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ रही है ,
थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये
आवाज़ गोबर के ढेर के अंदर से आ रही है ,
उसने गोबर का ढेर खोदा और
उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी....
.----
Learn to
आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नही होता , और
आपको उस गंदगी में से बाहर निकलने वाला हर इंसान आपका दोस्त नही होता.."
ठंड इतनी ज्यादा थी की उससे सहन नही हुई
और खून जम जाने से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी.... वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया ,
गोबर के नीचे दबने के बाद
उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी ,
लगातार गर्माहट के एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर दिया
और उसने गाना गाना शुरू कर दिया.... वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़ सुनी
और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ रही है ,
थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये
आवाज़ गोबर के ढेर के अंदर से आ रही है ,
उसने गोबर का ढेर खोदा और
उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी....
.----
Learn to
आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नही होता , और
आपको उस गंदगी में से बाहर निकलने वाला हर इंसान आपका दोस्त नही होता.."
Monday, 3 February 2014
Valentine Day for SINGLES
Feb 7: Rose Day ___ Rs20 (Red Rose)
Feb 8: Propose Day ___ Rs100 (Card + Ice Cream)
Feb 9: Chocolate Day ___ Rs250 (Cant give a low price chocolate)
Feb 10: Teddy Day ___ Rs700 (That s the lowest price)
Feb 11: Promise Day ___ Rs130(Again,few food expenses )
Feb 12: Hug Day ___ Rs250(You have to hug after applying a DEO)
Feb 13: Kiss Day ___ Rs150(SPRAY MINT before kissing)
Feb 14: Valentine Day ___ Rs 2000 (You cant handle lesser than this amount)
CONGRATULATIONS-SINGLES,,,
You are going to Save Nearly Rs3600 in a Week
Saturday, 1 February 2014
एक लड़के की शादी हो गई.
एक लड़के की शादी हो गई..
कल का लड़का आज पति बन गया..
कल तक मौज करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला बन गया..
कल तक अंडरवियर पर पूरे घर में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..
रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया.
कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का, आज BIKE के पीछे बैठालकर हौले हौले चलाना सीख गया..
कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाने वाला लड़का आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...
हमेशा जिद करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..
♻ कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का,
आज बीबी के काम करना सीख गया..
कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया..
पिता की आँख का पानी, बीबी के ग्लास का पानी बन गया..
❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी परायी हो गयी.. पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।
यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है,
जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए
हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना !!!!!
कल का लड़का आज पति बन गया..
कल तक मौज करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला बन गया..
कल तक अंडरवियर पर पूरे घर में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..
रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया.
कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का, आज BIKE के पीछे बैठालकर हौले हौले चलाना सीख गया..
कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाने वाला लड़का आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...
हमेशा जिद करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..
♻ कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का,
आज बीबी के काम करना सीख गया..
कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया..
पिता की आँख का पानी, बीबी के ग्लास का पानी बन गया..
❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी परायी हो गयी.. पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।
यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है,
जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए
हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना !!!!!
Subscribe to:
Posts (Atom)