Sunday, 26 March 2017

अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले

अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले
इसकी
वास्तविक सत्यता जरुर जान ले.!!
पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस
कह रहे
हो !!
पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फुल
का
अर्थ है - हिन्दुओ का मूर्खता दिवस).??
ये नाम अंग्रेज ईसाईयों की देन है…
मुर्ख हिन्दू कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब बड़े
दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल,
अप्रैल फूल ???
इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब ईसाइयत अंग्रेजो
द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस
समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 1 अप्रैल से
अपना
नया साल बनाते थे, जो आज भी सच्चे हिन्दुओ
द्वारा मनाया जाता है, आज भी हमारे बही
खाते
और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 1 अप्रैल से शुरू
होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो ईसाइयत
ने विक्रमी संवत का नाश करने के लिए साजिश करते
हुए 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस "अप्रैल फूल" का नाम
दे दिया ताकि हमारी सभ्यता मूर्खता लगे अब आप
ही सोचो अप्रैल फूल कहने वाले कितने
सही हो
आप.?
यादरखो अप्रैल माह से जुड़े हुए इतिहासिक दिन और
त्यौहार
1. हिन्दुओं का पावन महिना इस दिन से शुरू होता है
(शुक्ल प्रतिपदा)
2. हिन्दुओ के रीति -रिवाज़ सब इस दिन के कलेण्डर
के अनुसार बनाये जाते है।
6. आज का दिन दुनिया को दिशा देने वाला है।
अंग्रेज ईसाई, हिन्दुओ के विरुध थे इसलिए हिन्दू के
त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे और आप
हिन्दू भी बहुत शान से कह रहे हो.!!
गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो अप्रैल फूल लिख
के.!!
अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कलेण्डर, जिसको
पूरा विश्व फॉलो करता था उसको भुलाने और
मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था। 1582 में पोप
ग्रेगोरी ने नया कलेण्डर अपनाने का फरमान
जारी
कर दिया जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम
दिन बनाया गया।
जिन लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1
अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धीरे-
धीरे
1 अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख
दिवस बन गया।आज भारत के सभी लोग अपनी ही
संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए अप्रैल फूल डे मना रहे
है।
जागो हिन्दुओ जागो।।
अपने धर्म को पहचानो।
इस जानकारी को इतना फैलाओ कि कोई भी इस आने वाली 1 अप्रैल से मूर्खता का परिचय न दे और और अंग्रेजों द्वारा प्रसिद्ध किया गया ये हिंदुओं का मजाक बंद होजाये ।

जय हिन्द

👌 धन की परिभाषा 👌



👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
ये है “धन”👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
ये है “धन” 👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…
ये है “धन” 👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
ये है “धन”👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
ये है “धन” 👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
ये है “धन”👍

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
”परम धन” की प्राप्ति हो।
और अपना ग्रुप  एक परिवार सा लगे…
         😄”खुश रहिये ……..

         सदा मुस्कराते रहो 

     आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

फ्रीज़ किए गए नींबू के आश्चर्यजनक परिणाम


🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋
सबसे पहले नींबू को धोकर फ्रीज़र में रखिए
८ से १० घंटे बाद वह बर्फ़ जैसा ठंडा तथा कड़ा हो जाएगा
अब उपयोग मे लाने के लिए उसे कद्दूकस कर लें
इसे आप जो भी खाएँ उस पर डाल कर इसे खा सकते हैं
इससे खाद्य पदार्थ में एक अलग ही टेस्ट आऐगा
नीबू के रस में विटामिन सी होता है। ये आप जानते हैं,आइये देखें इसके और क्या-क्या फायदे हैं

🍋नीबू के छिलके में ५ से १० गुना अधिक विटामिन सी होता है और वही हम फेंक देते हैं

🍋नींबू के छिलके में शरीर कॆ सभी विषेले द्रव्यों को बाहर निकालने की क्षमता होती है

🍋नींबू का छिलका कैंसर का नाश करता है , इसका छिलका कैमोथेरेपी से १०,००० गुना ज्यादा प्रभावी है

🍋यह बैक्टेरियल इन्फेक्शन, फंगस आदि पर भी प्रभावी है

🍋नींबू का रस विशेषत: छिलका,  रक्तदाब तथा मानसिक दबाव को नियंत्रित करता है

🍋नींबू का छिलका १२ से ज्यादा प्रकार के कैंसर में पूर्ण प्रभावी है और वो भी बिना किसी साईड इफेक्ट के

🍋इसलिये आप अच्छे पके हुए तथा स्वच्छ नींबू फ्रीज़र में रखें और कद्दूकस कर प्रतिदिन अपने आहार के साथ प्रयोग करें

चीनी एक जहर है जो अनेक रोगों का कारण है, जानिये कैसे...


ⓐⓡⓐ
(1)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया में गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है । गंधक माने पटाखों का मसाला
ⓐⓡⓐ
(2)-- गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता ।
ⓐⓡⓐ
(3)-- चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है ।
ⓐⓡⓐ
(4)-- चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है ।
ⓐⓡⓐ
(5)-- चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(6)-- चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(7)-- चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते ।
ⓐⓡⓐ
(8)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है ।
ⓐⓡⓐ
(9)-- चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(10)-- चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(11)-- चीनी शरीर मे ट्राइ ग्लिसराइड को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(12)-- चीनी पेरेलिसिस अटैक या लकवा होने का एक प्रमुख कारण है।
ⓐⓡⓐ
(13) चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी ।उसके पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बीमार नहीँ पड़ते थे ।
ⓐⓡⓐ
(14) कृपया जितना हो सके, चीनी से गुड़ पे आएँ ।
अच्छी बातें, अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप में अवश्य शेयर करे ।।

Friday, 24 March 2017

अगर कंप्यूटर सिस्टम बुंदेली में होता तो कम्प्यूटर का "की पैड" या मैसेज के नाम कुछ इस प्रकार होते


 :
Welcome :   आओ भीतरे निकर आओ 😀
Ok:     हओ😥

Send:   गओ 😜

Download:  आ गओ ☺

Delete:     जाओ चूले में😥

Search:    कियाँय गओ😕

Run:       दोरो😅


Syntax Error:  अब कछु ने हुईये 😄

Ctrl+Alt+Del: ठठरी बंदाओ    😂😄

चाय से सुरु हुई थी ये सरकार.....

चाय से सुरु हुई थी ये सरकार.....
गाय पे अटक गई...

विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई.....


 लडकियां भाव खा रही हैं..

लडके धोखा खा रहे हैं...

पुलिस रिश्वत खा रही हैं...

नेता माल खा रहे हैं....

किसान जहर खा रहा है...

जवान गोली खा रहा है...

कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ???


 झाडू वाला मुख्यमंत्री है

चाय वाला प्रधानमंत्री हैं

12वी पास देश की शिक्षा मंत्री हैं

अंगूठा टेक सरपंच

और

हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले FACEBOOK WHATSAPP पर
ग्रुप-ग्रुप खेल रहे हैं
                     अकेला आदमी
परिवर्तन लाता है
और
शादीशुदा
सब्जी लाता है

जिनको हम चुनते हैं...वो ही हमें धुनते हैं..
चाहे बीवी हो या नेता...दोनो कहाँ सुनते हैं..

 "बुद्धी" का उपयोग करनेवाले जापान में...

603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,

7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है...

और इंडिया में   "पढ़े-लिखे"
लोग
Whatsapp पर 11 लोगों को
”ॐ नम: शिवाय:" भेजकर
फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।

और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -

एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...

तकलीफ ये है कि...

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...

पेट खाली है
और
........ योग करवाया जा रहा है,


जेब खाली
और
....... खाता खुलवाया जा रहा है,


रहने का घर नहीं
और
....... शौचालय बनवाया जा रहा है.


गाँव मे बिजली नही
 और
... डिजिटल India बन रहा है.


कंपनीया सारी विदेशी
 और
........मेक इन India कर रहा है.


जाति कि गंदगी दिमाग मे है
 और
..... स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है.

आटा दिनो दिन महंगा हो रहा है,
और
....... डाटा सस्ता कर रहे है.

सचमुच देश बदल रहा है.....!!! 

Friday, 17 March 2017

साथ साथ जो खेले थे बचपन में



वो सब दोस्त अब थकने लगे है

किसीका पेट निकल आया है

किसीके बाल पकने लगे है

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है

सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है

दिनभर जो भागते दौड़ते थे

वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है


किसी को लोन की फ़िक्र है

कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है

फुर्सत की सब को कमी है

आँखों में अजीब सी नमीं है

कल जो प्यार के ख़त लिखते थे

आज बीमे के फार्म भरने में लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है


देख कर पुरानी तस्वीरें

आज जी भर आता है

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी

किस तरहा ये गुज़र जाता है

कल का जवान दोस्त मेरा

आज अधेड़ नज़र आता है

कल के ख़्वाब सजाते थे जो कभी

आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं

सब दोस्त थकने लगे है

Saturday, 11 March 2017

Guess the shampoo names ..


Happy Holi

वृन्दावन सो वन नहीं,
                                नंदगांव सो गांव!
बंशीवट सो वट नहीं,
                         कृष्ण नाम सो नाम
राधा मेरी स्वामिनी,
                          मैं राधे को दास।
जनम जनम मोहे दीजियो,
                          श्री वृन्दावन को वास।
 वृन्दावन के वृक्ष को,
                         मरम न जाने कोय।
 डाल डाल और पात में ,
                          श्री राधे राधे होय।।
  राधा राधा कहत ही,
                          सब बाधा मिट जाय।
 कोटी जनम की आपदा,
                             नाम लिये सों जाय,
 🌷जय जय श्री राधे 🌷

🙏🙏 शुभप्रभात  🙏🙏

"आपका सभी का दिन शुभ हो !जीवन मे आपार खुशियों का समावेश हो !इसी मंगल कामना के साथ "

🌷 जय जय श्री राधे  🌷



                        ☄ आप सभी को होली के रंगों के फुहार और मिठाइयों की मिठास☄
🌹 दिलों की खटास🌹
🤵🏻 दोस्तों का आपस में प्यार🤵🏻 
🤝 अपनों का साथ 🤝
✋🏻 बड़ो का आशिर्बाद।✋🏻
🙏🏻मुबारक हो ये रंगो का त्यौहार 🙏🏻

🕉होली मुबारक हो मेरे यार
आपको रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये🕉

✡ माँ पीताम्बरा आपके जीवन में सुख ,शांति ,सम्रद्धि ,प्यार उल्लास,कामयाबी के रंग भर दें☸

*************

पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;🌙🌙🌙🌙🌙चाँद से उसकी, चांदनी बोली;☀☀☀☀☀☀☀खुशियों से भरे, आपकी झोली;⚡⚡⚡⚡⚡मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!👉                                 🌜🌜🌜हवाओ                    के साथ अरमान भेजा है      ःंंंंंंंंंंंंंंंं ःः       नेटवर्क के जरिए पेगाम भेजा है 
😄😄😄😄😃😃😃
..फुर्सत मिले तो.
                     कबूल कर लेना 
       हमने आपको सबसे पहले होली का पेगाम भेजा है 

      
               
       💞Happy💖
               Holi
                 की 
               बहुत 
               बहुत
        💓शुभ कामनाये 💖
Happy...................... 
                  Holi

Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..

यह बहुत अच्छा Msg है 

Please इसे सब ग्रुपस में Frwd कर दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल (२०१७)फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार.

यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है।

यह धन की पोटली कहलाता है।


Wednesday, 8 March 2017

Happy Women's day! 😊


7 Stages in a woman's life :-
infant,
baby,
miss,
young woman,
again young woman,
always young woman,
forever young woman...
Happy Women's day! 😊


///////////////////////


WOMEN have a Power  that Give Strength to the Man..
She Can Handle Life's trouble With Smile and Can Convert it, into a Hapiness,
Salute to Every Women,,👍

HAPPY WOMEN'S DAY💝👱🏻‍♀
Good morning & have a gr8 day


///////////////////////////////
God created someone who is wise &
Who only knows to love
Make sacrifices
One who encourages &
One who never gives up
God created women
Wishing all the mothers a very Happy Women's Day



++++++++++++++++++++++



नारी के अंतर बसे,सहनशीलता आन•••

     ये है मूरत त्याग की,नित्य करे बलिदान

8 मार्च 2017 #अंतर्राष्ट्रीय महिला_दिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएँ मित्रों
आज हम सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए कि हम महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान, उत्थान का संरक्षण करेंगे और साथ कहीं भी हो रहे महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे
        नारी शक्ति को नमन-वन्दन

+++++++++++++++++++++++++++

💞रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले वो "पापा"  है,☺
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही "माँ" है।

अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।

निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियो से कि  ये सवांद  जरूर जरूर पढे।और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।।
🙈🙈🙈🙈

पति: अजी सुनती हो ?

पत्नी;  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

पति:  मैंने ऐसा कब कहा ?

पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

पति: अरी भाग्यवान!!

पत्नी:  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

पति: एक कप चाय मिलेगी?

पत्नी: एक कप क्यों?
 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?
मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

पति: अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

पत्नी: बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।
मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

पति: हे भगवान!!

पत्नी:  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।
बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

पति: अरे ये सब क्या बोलती हो ?

पत्नी: क्यों झूठ बोल दिया क्या ?
मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

पति: अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

पत्नी: अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ?
मैं तो चुप थी।
बोलना किसनेशुरू किया ?
बताओ ...?

पति: अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

पत्नी: चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ?
क्या मतलब था तुम्हारा ?
"अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

पति: अरे श्रीमती जी।
कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

पत्नी: अच्छा...?.
मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?
तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?
 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।
बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

पति: भूल रही हो मैडम ।

पत्नी: क्या भूल रही हूँ..?

पति:  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।
मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

पत्नी:  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था।
सूचना के लिए धन्यवाद।

पति: अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।
 बक बक बंद करो।

पत्नी: अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे,
चाय  पी के जाओ।
बाद में नहा लूँगी।

पति: गज़ब हो तुम भी।
 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

पत्नी: तो क्या करूँ ?
तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?
             
नोट:- पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

Sunday, 5 March 2017

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान


बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया ..
,
उसके मुॅंह में एक थैली थी, जिसमें सामान की
लिस्ट और पैसे थे ...
,
दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस
थैली में भर दिया ...
,
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया ...
,
दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे
पीछे गया ये देखने की इतने समझदार
कुत्ते का मालिक कौन है ....
,
कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा, थोडी देर बाद
एक बस आई जिसमें
चढ गया ..
,
कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे
कर दी, उस के गले के बेल्ट में पैसे और
उसका पता भी था ..
,
कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के
बेल्ट मे रख दिया ..
,
अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे
चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर
को इशारा कर दिया
और बस के रुकते ही उतरकर चल दिया ...
,
दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था ...
,
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे
२-३ बार खटखटाया ...
,
अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से
उसकी पिटाई कर दी ..
,
दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा .. ??
,
मालिक बोला .. "साले ने मेरी नींद खराब कर दी,
चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा"
,
,
,
,
जीवन की भी यही सच्चाई है ..
,
आपसे लोगों की अपेक्षाओं का
कोई अन्त नहीं है ..
,
जहाँ आप चूके वहीं पर लोग बुराई निकाल लेते हैं और पिछली सारी अच्छाईयों को भूल जाते हैं ..
,
इसलिए अपने कर्म करते चलो, लोग
आपसे कभी संतुष्ट नहीं होएँगे।।
,
अगर दिल को छुआ हो तो शेयर जरूर कीजियेगा 👍

Very nice poem about sons. Always read about daughters but this touched my heart.



बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

अपनी जान से ज़्यादा प्यारा desk top छोड़ कर
अलमारी के ऊपर धूल खाता गिटार छोड़ कर
Gym के dumbles, और बाकी gadgets
मेज़ पर बेतरतीब पड़ी worksheets, pens और pencils बिखेर कर
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

मुझे ये colour /style पसंद नहीं
कह कर brand new शर्ट अलमारी में छोड़ कर
Graduation ceremony का सूट, जस का तस
पुराने मोज़े, बनियान , रूमाल, (ये भी कोई सहेज़ के रखने वाली चीज़ है )
सब बेकार हम समेटे हैं, उनको परवाह नहीं
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
 दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

जिस तकिये के बिना नींद नहीं आती थी
वो अब कहीं भी सो जाते हैं
खाने में नखरे दिखाने वाले अब कुछ भी खा कर रह जाते हैं
अपने room के बारे में इतनेpossessive होने वाले
अब रूम share करने से नहीं हिचकिचाते
अपने career बनाने की ख्वाहिश में
बेटे भी माँ बाप से बिछड़ जाते हैं
दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं

घर को मिस करते हैं, पर कहते नहीं
माँ बाप को 'ठीक हूँ 'कह कर झूठा दिलासा दिलाते हैं
जो हर चीज़ की ख्वाहिशमंद होते थे
अब  'कुछ नहीं चाहिए' की रट लगाये रहते हैं
जल्द से जल्द कमाऊ पूत बन जाने की हसरत में
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

हमें पता है,
वोअब वापस नहीं आएंगे, आएंगे तो छुट्टी मनाने
उनके करियर की उड़ान उन्हें दूर कहीं ले जाएगी
फिर भी हम रोज़ उनका कमरा साफ़ करते हैं
दीवारों पर चिपके पोस्टर निहारते हैं
संजोते हैं यादों में उन पलों को,
जब वो नज़दीक थे, परेशान करते थे
अब चाह कर भी वो परेशानी नसीब में नहीं
क्योंकि
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं
दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं

Saturday, 4 March 2017

🎵🎵 Nice Line..!🎵🎵




🎵 मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए।🎵

🎵 पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।🎵

🎵 क्या करोगे,
इतना पैसा कमा कर..???🎵

🎵 ना कफन मे 'जेब' है,
ना कब्र मे 'अलमारी..!'🎵

🎵 और ये मौत के
फ़रिश्ते तो 'रिश्वत' भी नही लेते ।🎵

🎵 खुदा की मोहब्बत
को फना कौन करेगा ?🎵

🎵 सभी बंदे नेक
तो गुनाह कौन करेगा ?🎵

🎵 "ए खुदा मेरे इन दोस्तो
को सलामत रखना...🎵

🎵 वरना मेरी सलामती
की दुआ कौन करेगा ?🎵

🎵 और रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूस...🎵

🎵 वरना मेरी तेरे पास
आने की दुआ कौन करेगा ?"🎵

🎵* खुदा ने मुझसे कहा, "इतने दोस्त
ना बना तू , धोखा खा जायेगा"🎵

🎵 मैने कहा "ए खुदा, तू ये मेसेज
पढनेवालो से मिल तो सही,🎵

🎵 तू भी धोखे से
दोस्त बन जायेगा ."🎵🎵

🎵 नाम छोटा है
मगर दिल बडा रखता हु ।🎵

🎵 पैसो से
उतना अमीर नही हु ।🎵

🎵 मगर अपने यारो के गम
खरिद ने की हैसयत रखता हु ।🎵

🎵 मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ना रानी का बादशाह ।🎵

🎵 हम जोकर ही अच्छे है
जिस के नसीब में आऐंगे, 🎵

🎵 बाज़ी पलट देंगे।
        ♣ ♥ ♠ ♦ 🎵

फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।



और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -

एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...

तकलीफ ये है कि...

-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...

पेट खाली है
और
........ योग करवाया जा रहा है,


जेब खाली
और
....... खाता खुलवाया जा रहा है,


रहने का घर नहीं
और
....... शौचालय बनवाया जा रहा है.


गाँव मे बिजली नही
 और
... डिजिटल India बन रहा है.


कंपनीया सारी विदेशी
 और
........मेक इन India कर रहा है.


जाति कि गंदगी दिमाग मे है
 और
..... स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है.

आटा दिनो दिन महंगा हो रहा है,
और
....... डाटा सस्ता कर रहे है.

सचमुच देश बदल रहा है.....!!! 

मुस्कुराहट का महत्व



👉 अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

👉 अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।

👉 अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👉 अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।

👉 अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।

👉 अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।

👉 कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

🌺  मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”

🌺 मुस्कुराइए ,😊“क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”

🌺 मुस्कुराइए, 😊“क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”

 🌺 मुस्कुराइए,😊 “क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

       और सबसे बड़ी बात

मुस्कुराइए, 😊 “क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”

इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,

यही जीवन है।

 आनंद ही जीवन है।।