Sunday, 22 January 2017

Fun Time

हस्बैंड : जब मैं
तुम पर चिल्लाता हूँ तब
तुम अपना गुस्सा किस पर
निकालती हो ??😛

💁वाइफ : टॉयलेट साफ़ करके
👳हस्बैंड : हाहाहाहा ,😁😁😁😁
बेवकूफ 💁औरत वो कैसे ?
💁वाइफ : टॉयलेट आपके
टूथब्रश से साफ़
करती हूँ..!!😜😜😜😜😜😜
हस्बैंड_ अभी तक बेहोश है😛👍
शेयर तो बनता है दोस्त😍👍

***************

एक फैमिली "शोले" फिल्म देखकर घर पर लौटी...
.फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था...
.पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से :
नाच बसंती नाच ...!! 😃 😃
.तभी बच्चों ने कहा : मम्मी - इस कुत्ते के सामने

मत नाचना...!!!?

***************************
संता क्लास मे हंस रहा था 1 लड़की बोली स्टेन्ड अप कौन हो
तुम??
संता :- तुम कौन हो?
लड़की :- मे मॉनिटर हूँ.
संता :- हा.हा.हा.हा.हा. तेरे दिन गये पगली अब

लॅपटॉप और एलसिडी का ज़माना है

******************************

चाँद ने गुस्सा करते हुए कहा, 
.
.
.
..
"जब लड़कियाँ कुँवारी होती हैं, तो चाँद में अपना होने वाला पति देखती हैं

 और जब शादी हो जाती है तो अपने बच्चों से कहती हैं, वो देखो चंदा मामा।"


कम से कम रिश्ते का तो ख्याल रखें हमारी भी कोई इज़्ज़त है ब्रह्माण्ड में।

***************************
एडमिन ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,

और स्टोर वाले से कहा"चीनी भी दो"।

दुकानदार- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?

एडमिन- हम पागल नहीं हैं,

पढ़ें लिखे हैं,


दवा पर लिखा है "Sugar Free"चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा ।

**********************************

नोट बंदी के चलते कोहरे की वजह से आज एक बहुत बड़ा हादसा.,

दिल्ली में तीन सेहलिया नोट बदलवाने लाईन में लगी पाँच धण्टे बाद जब नम्बर आया तब पता चला ।


लाईन बैंक की नही शराब के ठेके की है 

No comments:

Post a Comment