Monday, 30 January 2017

" आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था ? "

शादीशुदा औरतों से एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया ।
" आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था ? "
.
किसी ने कहा :
"आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दस दिन पहले बोला है "
.

फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगी,
और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.

1)
तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2)
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3)
कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
.
4)
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5)
क्या मतलब ?.
.
6)
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
.
7)
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
.
8)
ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
.
9)
कितनी बार कहा है ;
सीरियल मत देखा कर !.
.
10)
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.

फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
.
11) "i love u 2 but who r u ?" 🤔

😱😂😂😂😂😂😁
.
.

🌿 ताबडतोब Share कर के दुसरो को हंसाने का पुण्य अवश्य कमा लो...।

Sunday, 29 January 2017

हम लोग, जो 1950 से 1990 के बीच जन्में है,

हम लोग,
जो 1950  से  1990
 के बीच जन्में  है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ ...
हम ना अत्याधुनिक पीढ़ी है ना अत्यन्त प्राचीन ....

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍     हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍    स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍    हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍     जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍     हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍     हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍     नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍     हमें healthy रहने
के लिए  Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍     हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍     हम ज्यादातर अपने parents के साथ या  grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली  feelings ...
enjoy करते थे......!


👍     हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍     हमारे पास
न तो Mobile,  DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍     हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍     हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation      Gap......

 share if u r agree

Lo ye hai nayaa . Abhi tak ye msg. kisi ne post nhi kiya






एक रुम में 5 दोस्त रहते थे.

1.पागल
2.बेवकूफ
3.दिमाग
4.कोई नही
5.किसी

एक दिन कोई नही ने किसी को मार दिया

उस समय दिमाग बाथरुम में था

पागल ने पुलिस को फोन किया

हैलो पुलिस कोई नही ने किसी का कत्ल कर दिया

पुलिस : ओए क्या तुम पागल हो?

पागल : जी मैं पागल हूँ

पुलिस : तेरे पास दिमाग नही है क्या?

पागल : जी दिमाग तो बाथरुम में है

पुलिस : ओ बेवकूफ

पागल : जी मैं तो पागल हूँ

बेवकूफ तो मैसेज पढ़ रहा है....

हा हा हा

Thursday, 26 January 2017

Happy Republic Day


पत्थर📍📍को पिस कर
कभी मैदा नहीं हुआ।
और Hindustan  को झुका दे
ऐसा लाल😳 पैदा नहीं हुआ।
” मेरा कत्ल😎 कर दो
कोई शिकवा ना होगा,
मुजे😎 धोखा दे दो
कोई बदला न होगा,
पर अगर जो आँख👀 उठी मेरे
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳‘
Hindustan😎 पे,
तो फिर तलवार🔪 उठेगी
और फिर कोई समझौता न होगा…!!

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
    _Happy Republic Day _
 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


 
      ..- ._.--.
      ‘-.,    .‘
      -‘ मेरा ‘-.    ..
._.-.‘  भारत       ‘ -‘  .-‘
‘._/|  महान      ‘‘. ;‘-b
     ‘.              /
       ‘.         .‘
             /
            ‘ ‘
           !
मेरा भारत महान
    🇮🇳वंदे मातरम🇮🇳
*Happy Republic Day



68 वें गणतंत्र दिवस की आपको सपरिवार हार्दिक  शुभकामनायें आपका दिन मंगलमय हो जय हिन्द जय भारत








सभी कर्मचारी व आम नागरीक इतनी जानकारी जरूर रखें-



भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ
भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी
भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत - हिंद देश का प्यारा झंडा
भारत का राष्ट्रीय नारा - श्रमेव जयते
भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल
भारत का राष्ट्रीय फल - आम
भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस

आप सबसे निवेदन है की
चुटकले भेजने की बजाय यह
सन्देश सबको भेजे ताकि लोग
जान सके.जानकारी अच्छी लगी तो कम से कम दो गुरुप मे शेयर करें जिससे और भी देशवासियों को भारत के बारे मे पता चले

Sunday, 22 January 2017

Fun Time

हस्बैंड : जब मैं
तुम पर चिल्लाता हूँ तब
तुम अपना गुस्सा किस पर
निकालती हो ??😛

💁वाइफ : टॉयलेट साफ़ करके
👳हस्बैंड : हाहाहाहा ,😁😁😁😁
बेवकूफ 💁औरत वो कैसे ?
💁वाइफ : टॉयलेट आपके
टूथब्रश से साफ़
करती हूँ..!!😜😜😜😜😜😜
हस्बैंड_ अभी तक बेहोश है😛👍
शेयर तो बनता है दोस्त😍👍

***************

एक फैमिली "शोले" फिल्म देखकर घर पर लौटी...
.फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था...
.पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से :
नाच बसंती नाच ...!! 😃 😃
.तभी बच्चों ने कहा : मम्मी - इस कुत्ते के सामने

मत नाचना...!!!?

***************************
संता क्लास मे हंस रहा था 1 लड़की बोली स्टेन्ड अप कौन हो
तुम??
संता :- तुम कौन हो?
लड़की :- मे मॉनिटर हूँ.
संता :- हा.हा.हा.हा.हा. तेरे दिन गये पगली अब

लॅपटॉप और एलसिडी का ज़माना है

******************************

चाँद ने गुस्सा करते हुए कहा, 
.
.
.
..
"जब लड़कियाँ कुँवारी होती हैं, तो चाँद में अपना होने वाला पति देखती हैं

 और जब शादी हो जाती है तो अपने बच्चों से कहती हैं, वो देखो चंदा मामा।"


कम से कम रिश्ते का तो ख्याल रखें हमारी भी कोई इज़्ज़त है ब्रह्माण्ड में।

***************************
एडमिन ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,

और स्टोर वाले से कहा"चीनी भी दो"।

दुकानदार- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?

एडमिन- हम पागल नहीं हैं,

पढ़ें लिखे हैं,


दवा पर लिखा है "Sugar Free"चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा ।

**********************************

नोट बंदी के चलते कोहरे की वजह से आज एक बहुत बड़ा हादसा.,

दिल्ली में तीन सेहलिया नोट बदलवाने लाईन में लगी पाँच धण्टे बाद जब नम्बर आया तब पता चला ।


लाईन बैंक की नही शराब के ठेके की है 

A sweet short story.

..
Nearby, a building construction work was going on. Lots of poor  labourers were working there and their small children used to hold onto one another's shirt and play "train-train".
Someone would become the engine and others would become bogies.
Everyday these children used to take turns becoming the engine and bogies ...
But there was  one small boy wearing only a half pant who used to hold one small green cloth in his hand and become the guard daily...
Once I went to him and asked him.

"Beta, don't u also wish to become an engine or a bogie some time..? I have seen you always as a gaurd...??

He softly replied ....
"Sir , I don't have a shirt to wear. So how will the other children catch me to make the train?
I could see the slight wetness in his eyes. It gave me a lesson....
He could have cried and sat at home and abused his parents for not affording to buy  him a shirt. But instead he chose another way to play and enjoy. In life, we don't get all things we desire and we keep complaining....
I dont have a bike,  I don't have car , I don't have this or that etc.
Life is like that ....we need to make it beautiful and be satisfied with what we have ...

Friday, 20 January 2017

Meaning of our National Anthem

Congratulation to all of us.Our national anthem "Jana Gana Mana... "is declared as the "BEST ANTHEM OF THE WORLD"by UNESCO. Just few minutes ago.

Kindly share this.
Very proud to be an INDIAN.
Meaning of our National Anthem 

 Please try to understand the meaning and pronounce it clearly.

Word by word meaning..

🎵Jana            = People
🎵Gana            = Group
🎵Mana           = Mind
🎵Adhinayaka= Leader
🎵Jaya He      = Victory
🎵Bharata       = India
🎵Bhagya       = Destiny
🎵Vidhata      = Disposer
🎵Punjaba     = Punjab
🎵Sindhu       = Indus
🎵Gujarata    = Gujarat
🎵Maratha    = Marathi Maharashtra
🎵Dravida      = South
🎵Utkala        = Orissa
🎵Banga        = Bengal
🎵Vindhya     =Vindhyas
🎵Himachal   =Himalay
🎵Yamuna     = Yamuna
🎵Ganga        = Ganges
🎵Uchchhala = Moving
🎵Jaladhi      = Ocean
🎵Taranga    = Waves
🎵Tava          = Your
🎵Shubh    =Auspicious
🎵Naame = name
🎵Jage     = Awaken
🎵Tava     = Your
🎵Shubha      = Auspicious
🎵Aashisha = Blessings
🎵Maage     = Ask
🎵Gaahe      = Sing
🎵Tava        = Your
🎵Jaya        = Victory
🎵Gatha      = Song
🎵Jana       = People
🎵Gana      = Group
🎵Mangala = Fortune
🎵Dayaka   = Giver
🎵Jay He    = Victory Be
🎵Bharata  = India
🎵Bhagya  = Destiny
🎵Vidhata = Dispenser
🌸Jay He, Jay He, Jay He, Jay Jay Jay Jay He = Victory, Victory, Victory, Victory Forever...

PLEASE SHARE IT AND LET ALL PEOPLE KNOW THE MEANING OF OUR NATIONAL ANTHEM..

आज मुलाकात हुई जाती हुई उम्र से

आज मुलाकात हुई
जाती हुई उम्र से

मैने कहा जरा ठहरो तो
वह हंसकर इठलाते हुए बोली
मैं उम्र हूँ ठहरती नहीं
पाना चाहते हो मुझको
तो मेरे हर कदम के संग चलो

मैंने मुस्कराते हुए कहा
कैसे चलूं मैं बनकर तेरा हमकदम
संग तेरे चलने पर छोड़ना होगा
मुझको मेरा बचपन
मेरी नादानी, मेरा लड़कपन
तू ही बता दे कैसे समझदारी की
दुनियां अपना लूँ
जहाँ हैं नफरतें, दूरियां,
शिकायतें और अकेलापन

उम्र ने कहा
मैं तो दुनियां ए चमन में
बस एक “मुसाफिर” हूँ
गुजरते वक्त के साथ
इक दिन यूं ही गुजर जाऊँगी
करके कुछ आँखों को नम
कुछ दिलों में यादें बन बस जाऊँगी

Sunday, 15 January 2017

5 बातें आपके बारे में You You You You You You You You You You You You You You You You You You You



1. आप इतने आलसी हैं कि आपने पूरे you नही पढ़े

2. आपने ये भी नहीं देखा कि मैने you के बीच में yoo भी लिखा है !

3. अभी आपने yoo को देखा

4. अब आप हस रहे हैं क्योंकि आपको yoo नही मिला और आप पागल बन गये हैं 😁😁😁😄😄😄😄😄😄😄

मैं आपके बारे में 13 बाते जानता हूं .........

1. आपने इस समय अपना मोबाइल पकड़ रखा है !

2. आप व्हाट्स एप्प इस्तेमाल कर रहे हैं !

3. आपने अभी  अभी मेरा मैसेज खोला

4. अभी आप इसे पढ़ रहे हैं !

5. आप मनुष्य हैं

7. आप अपने होंठों को बिना मिलाये p नही बोल सकते

8. अभी आपने ऐसा करने का प्रयास किया

9. अब आप अपने आप पर हस रहे हैं !

10. इस समय आपके चेहरे पर मुस्कराहट है !

11. आप ने 6 नम्बर का प्वाइंट छोड़ दिया

12. आपने अभी चेक किया कि 6 नम्बर तो वहां है ही नहीं

13. अब आप हस रहे हैं क्योंकि मैने आपको फिर से उल्लू बना दिया

यह सही है ना ?

अब आप दूसरों को बनाएं उल्लू

Saturday, 14 January 2017

जरूर गौर फरमाइयेगा

कुहरे में डूबी है सुबह ,
जी भर के जी लें |
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें ||

मिल-बैठ सुनें ज़रा आओ ,
मौसम की आहट |
ठण्डे हैं पड़ गए रिश्ते ,
भर दें गरमाहट |
मौका है चलो दें निकाल ,
कटुता की कीलें |
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें ||

फिर से इशारों में खेलें ,
प्यार वाला खेल |
जो कुछ भी मन में है दबा ,
सब कुछ दें उड़ेल |
मन से हो मन का संवाद ,
होंठों को सी लें |
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें ||

जितने भी हैं शिकवे-गिले ,
बिसरायें सारे |
रात के आँचल में मिलकर ,
टाँक दें सितारे |
गहरा न जाये अन्धकार ,
जला दें कंदीलें |
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें ||

Friday, 13 January 2017

May this Lohri Give U a lot of Happiness & Joy!!

Sunder Mundriye,HOo..Tera kaun vichara,HO..Dulha Bhatti Wala,HO..Dulhe ne Dhee vehaayi,HO..Sadh shakkar payi,HO..

Hath Wich Mungfli,Muh Wich reodi,la k ghut thodi thodi,fer Bolo.....HAPPY LOHRI!!

May this Lohri Give U a lot of Happiness & Joy!!



🍥 तिलकुट की खुश्बू, दही और चुडे़ की बहार,🍧🍨
मुबारक हो आपको नया साल का पहला त्योहार।🎅

 🍥 तिल हम हैं ,    और गुड़ आप...😘
🍱 मिठाई हम हैं , और मिठास आप..😘


Happy Makrsanskranti
                In
            Advance

साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,

आपको हमारी तरफ से हैप्पी मकर सक्रांति इन एडवांस😘


👓तिल हम हैं ,    और गुड आप...😘
🍩मिठाई हम हैं , और मिठास आप..😘

⌚साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,🎤

🎷आपको हमारी तरफ से हैप्पी lohri💈 इन एडवांस


🍥 तिलकुट की खुश्बू, दही और चुडे़ की बहार,🍧🍨
मुबारक हो आपको नया साल का पहला त्योहार।🎅

 🍥 तिल हम हैं ,    और गुड़ आप...😘
🍱 मिठाई हम हैं , और मिठास आप..😘


Happy Makrsanskranti
                In
            Advance

साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,

आपको हमारी तरफ से हैप्पी मकर सक्रांति


तिलकुट की खुश्बू, दही और चुडे़ की बहार,🍧🍨
मुबारक हो आपको नया साल का पहला त्योहार।🎅
Happy makarsakranti

Tuesday, 3 January 2017

✔ भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।

For my friends from India
✔ भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।

➖1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करें।
➖2. उसके बाद अपने Bank Account को इस App में Register करें।
➖ 3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें।
➖ 4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा।
➖ 5. एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं।

✔ BHIM App द्वारा पूरी जानकारी भीम एप्प पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ??

➖ 1. BHIM App पर अपने आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं।
➖ 2.भीम एप्प पर सभी Transaction Registered मोबाइल नंबर यानि की Payment Address पर भेजा जा सकता है।
➖ 3.आप बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे Transfer कर सकते हैं।
उसके लिए आप MMID और IFSC सुविधा की मदद ले सकते हैं।
➖ 4.आप किसी अन्य Registered Mobile Number या User से Money Receive करने के लिए Request भी भेज सकते हैं।

✔ BHIM App में Bank Account के लिए UPI Pin कैसे Set करें?

➖ 1. सबसे पहले BHIM App के Main Menu में जाएँ।
➖ 2. उसके बाद Bank Accounts को Select करें।
➖ 3. उसके बाद Set UPI Pin, Option को चुनें।
➖ 4. उसके बाद आपको अपने ATM/Debit Card का 6 Digit वाला Number डालना होगा अपने Card के Expiry Date के साथ।
उसके बाद आपके पास एक OTP प्राप्त होगा।
➖ 5. उसको App में Dial करने के बाद आप अपना UPI Pin बना सकते हैं।

✔ कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?

इलाहाबाद बैंक.. आंध्रा बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. बैंक ऑफ इंडिया.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक.. फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. पंजाब नेशनल बैंक.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. भारतीय स्टेट बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।

BHIM App से अन्य जानकारियाँ.

➖BHIM App के इस्तेमाल करने वाले User अपना Balance भी Check कर सकते हैं और अपने Transaction से जुडी जानकारियाँ भी।
➖Users अपने Phone Number पर अदिकतर तौर पर Custom Payment Address भी बना सकते हैं।
➖जल्द से जल्द Transaction को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं।
➖सबसे ज़बरदस्त बात है BHIM App English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरकार का कहना है आप जल्द ही BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।

🙏🏻 देशहित और जनहित में शेयर करें

Sunday, 1 January 2017

आया नव वर्ष, आया आपके द्वार दे रहा है ये दस्तक बार-बार,

आया नव वर्ष, आया आपके द्वार
दे रहा है ये दस्तक बार-बार,

बीते बरस की बातों को, दे बिसार
लेकर आया है ये खुशियां और प्यार,

खुली बांहो से स्वागत कर, इसका यार
और मान अपने ईश्वर का आभार।

आओ कुछ नया संकल्प करें यार,
मिटाएं आपसी बैर, भेदभाव यार,

लोगों में बांटे, दोस्ती का उपहार,
और दिलों में भरे , बस प्यार ही प्यार।

अपने घर, समाज और देश से करे प्यार,
हम सब एक हैं ये दुनिया को बता दे यार,

कोई नया हुनर, आओ सीखें यार,
जमाने को बता दे, हम क्या हैं यार।

आप सबको है विजय का प्यारा सा नमस्कार
नववर्ष मंगलमय हो, यही शुभकामना है यार

आया नववर्ष आया आपके द्वार,
दे रहा है ये दस्तक, बार-बार।
      आप सभी को नए वर्ष की बहुत बहुत शुभ कामनाए और बधाई ।