दो पागलों ने मेंटल हॉस्पिटल से भागने का प्लान
बनाया !
पहला पागल :-- हम सुबह-सुबह मैन-गेट पर
जायेंगे और वहाँ पर खड़े चौकीदार को पीटेंगे,
और फिर गेट को खोलकर भाग जायेंगे !
दूसरा पागल :- हाँ यार, ये सही रहेगा !
दूसरे दिन दोनों पागल प्लान के मुताबिक़ मैन-
गेट पर पहुँचे, वहाँ पहुँच कर उन्होंने
देखा की मैन-गेट पर चौकीदार नहीं है और गेट
खुला हुआ है !
चौकीदार को वहाँ ना पाकर बहुत निराश हुए और
एक-दूसरे से कहने लगे :--
हमारा प्लान फेल हो गया है, साला चौकीदार
पता नही कहाँ मर गया ,
आज अगर वो यहाँ होता तो, हम यहाँ से भागने में
कमताब हो जाते !
चल वापस, कल ट्राई करते हैं !
बनाया !
पहला पागल :-- हम सुबह-सुबह मैन-गेट पर
जायेंगे और वहाँ पर खड़े चौकीदार को पीटेंगे,
और फिर गेट को खोलकर भाग जायेंगे !
दूसरा पागल :- हाँ यार, ये सही रहेगा !
दूसरे दिन दोनों पागल प्लान के मुताबिक़ मैन-
गेट पर पहुँचे, वहाँ पहुँच कर उन्होंने
देखा की मैन-गेट पर चौकीदार नहीं है और गेट
खुला हुआ है !
चौकीदार को वहाँ ना पाकर बहुत निराश हुए और
एक-दूसरे से कहने लगे :--
हमारा प्लान फेल हो गया है, साला चौकीदार
पता नही कहाँ मर गया ,
आज अगर वो यहाँ होता तो, हम यहाँ से भागने में
कमताब हो जाते !
चल वापस, कल ट्राई करते हैं !
No comments:
Post a Comment