Saturday, 22 March 2014

लड़की अपनी सहेलियों से : यार एक पंगा हो गया है!

लड़की अपनी सहेलियों से : यार एक पंगा हो गया है! पहली : यार मैं तो खुद बीजी हूँ. दूसरी : यार मम्मी ने घर जल्दी बुलाया है. तीसरी :तूने मेरी हेल्प उस दिन की थी क्या ? चौथी : सॉरी डियर, मुझे क्लास जाना है! ---------------------------------------- लड़का अपने दोस्तों से : यार एक पंगा हो गया है! पहला : बोल भाई कितने बन्दे बुलाऊँ? दूसरा : काट के रख देंगे सालोँ को ...नाम बता भाई बस तू! तीसरा : बे गाड़ी निकाल रे..! चौथा : भाई तू बस बोल करना क्या हैं, दुनिया गयी तेल लेने तू बस बोल..!!!

No comments:

Post a Comment