Saturday, 18 August 2018

अटल बिहारी वाजपेयी जी

मौत खड़ी थी सर पर 
इसी इंतजार में थी 
ना झूकेगा ध्वज मेरा 
15 अगस्त के मौके पर
तू ठहर इंतजार कर 
लहराने दे बुलंद इसे 
मैं  एक दिन और लड़ूंगा 
मौत तेरे से  
मंजूर नही है कभी मुझे 
झुके तिंरगा स्वतंत्रता के मौके पे  😢😢

 🙏   कोटि कोटि नमन  🙏
    भारत रत्न वाजपेयी जी
       💐💐🌷🌷💐💐

अटलजी
राजनैतिक क्षेत्र में आए तब पार्टी अस्तित्व के लिए संघर्षरत थी

और शरीर छोड़ा तब अपने पीछे 
अपनी पार्टी का 
• राष्ट्रपति, 
• उपराष्ट्रपति, 
• प्रधानमंत्री, 
• लोकसभा अध्यक्ष, 
• 22 राज्यों के मुख्यमंत्री, 
• 30 राज्योंके राज्यपाल 
ऐसी संपदा छोड़कर गए है!
इसे कहते है कर्तृत्व!
हम भी जिस संस्था से जुडें, वहां ऐसा ही कर्तृत्व करें!
******************************************


आज देवगण भी इठला रहे होंगे उन्होंने युगऋषि जो पाया है स्वर्ग भी उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर चुका होगा,आज भारतभूमि ने एक अजातशत्रु रत्न को खो दिया आप सदैव इस देश की हवाओ में अमर् रहेंगे 
आप अटल थे अटल ही रहेंगे !
सादर प्रणाम राजऋषि 💐
😢😢😢😢😢😢😢😢😢

सूर्य तो फिर भी उगेगा, 
धूप तो फिर भी खिलेगी, 
लेकिन मेरी बगीची की 
हरी-हरी दूब पर, 
ओस की बूंद 
हर मौसम में नहीं मिलेगी... 


~ अटल बिहारी बाजपेयी 
(25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018)

अटल बिहारी बाजपाई जी की जन्मतिथी एवं आज की तारीख का संयोग 🤔🤔🕉🕉🕉
25.12.1924
2+5+1+2+1+9+2+4 =26

16.08.2018
1+6+0+8+2+0+1+8 = 26

26 -26  =  0
🙏🏻 ऊँ शाँति  ऊँ 🙏🏻

***************************************



सत्ता का खेल तो चलता रहेगा,
पार्टियां आएंगी,जाएंगी,
सरकार बनेगी, बिगड़ेंगी,
मगर ये देश रहना चाहिए!!
अटल जी के इन शब्दों से ज्यादा और कुछ प्रेरणादायी नहीं हैं
वे नेता नहीं,उर्जा और प्रेरणा के स्त्रोत हैं!!
"भारत रतन" पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है| शत शत नमन



***************************************************

बड़ी रौनक होगी आज 
भगवान के दरबार में
एक फरिश्ता पहुँचा है जमीं से आसमान में
#अटलबिहारीवाजपेयी 😢🙏

💐💐💐 सादर नमन

*********************************************************************************

दो भारत रत्न
 ATAL और LATA
दो नाम, समान, alphabets.
उलटा सीधा दोनों महान ।






महानायक महाप्रयाण लेने को है,
बिदाई की बेला है आंखे नम होनी स्वाभाविक है, 
पूरा देश थम सा गया है, प्रार्थनाओं का दौर शुरू है,
पूरा देश सजदे में झुक गया है,
ऐसी जिंदगी बिरलों को ही मिलती है,
हे महानायक!! आप अजातशत्रु हैं, 
अटल कहीं जाते नही, अटल अजर अमर हैं,
जो हमारा आत्मबल है, वो सिर्फ और सिर्फ़ अटल है ।

No comments:

Post a Comment