Friday, 24 August 2018

Believe in Y O U R S E L F

      चूहा अगर पत्थर का हो तो
             सब उसे पूजते हैं

      मगर जिन्दा हो तो मारे बिना
              चैन नहीं लेते हैं

         साँप अगर पत्थर का हो
            तो सब उसे पूजते हैं

       मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त
                   मार देते हैं

       माँ बाप अगर "तस्वीरों" में हो
               तो सब पूजते हैं

       मगर जिन्दा है तो कीमत नहीं
                    समझते"

       बस यही समझ नहीं आता के
       ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों

                       और

        पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों

          जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को
           कंधा देना पुण्य समझते हैं​

       काश" इस तरह' ज़िन्दा" इंसान
       को सहारा देंना पुण्य  समझने
        लगे तो ज़िन्दगी आसान हो
             जायेगी​
एक बार जरूर सोचिए

                 Believe in
            Y O U R S E L F

Thursday, 23 August 2018

जरूर पढें बहुत सुन्दर कथा



एक महिला रोज मंदिर जाती थी ! एक दिन उस महिला ने पुजारी से कहा अब मैं मंदिर नही आया करूँगी !
इस पर पुजारी ने पूछा -- क्यों ?
तब महिला बोली -- मैं देखती हूँ लोग मंदिर परिसर में अपने फोन से अपने व्यापार की बात करते हैं ! कुछ ने तो मंदिर को ही गपशप करने का स्थान चुन रखा है ! कुछ पूजा कम पाखंड,दिखावा ज्यादा करते हैं !
इस पर पुजारी कुछ देर तक चुप रहे फिर कहा -- सही है ! परंतु अपना अंतिम निर्णय लेने से पहले क्या आप मेरे कहने से कुछ कर सकती हैं !
महिला बोली -आप बताइए क्या करना है ?
पुजारी ने कहा -- एक गिलास पानी भर लीजिए और 2 बार मंदिर परिसर के अंदर परिक्रमा लगाइए । शर्त ये है कि गिलास का पानी गिरना नहीं चाहिये !
महिला बोली -- मैं ऐसा कर सकती हूँ !
फिर थोड़ी ही देर में उस महिला ने ऐसा ही कर दिखाया !
उसके बाद मंदिर के पुजारी ने महिला से 3 सवाल पूछे -
1.क्या आपने किसी को फोन पर बात करते देखा !
2.क्या आपने किसी को मंदिर में गपशप करते देखा !
3.क्या किसी को पाखंड करते देखा !
महिला बोली -- नहीं मैंने कुछ भी नहीं देखा !
फिर पुजारी बोले --- जब आप परिक्रमा लगा रही थीं तो आपका पूरा ध्यान गिलास पर था कि इसमें से पानी न गिर जाए इसलिए आपको कुछ दिखाई नहीं दिया, अब जब भी आप मंदिर आयें तो अपना ध्यान सिर्फ़ परम पिता परमात्मा में ही लगाना फिर आपको कुछ दिखाई नहीं देगा ! सिर्फ भगवान ही सर्वत्र दिखाई देगें ... !!
!! जाकी रही भावना जैसी ..
प्रभु मूरत देखी तिन तैसी !!
जीवन मे दुःखो के लिए कौन जिम्मेदार है ?
👉🏻ना भगवान,
👉🏻ना गृह-नक्षत्र,
👉🏻ना भाग्य,
👉🏻ना रिश्तेदार,
👉🏻ना पडोसी,
👉🏻ना सरकार,
जिम्मेदार आप स्वयं है
1) आपका सरदर्द, फालतू विचार का परिणाम
2) पेट दर्द, गलत खाने का परिणाम
3) आपका कर्ज, जरूरत से ज्यादा खर्चे का परिणाम
4) आपका दुर्बल /मोटा /बीमार शरीर, गलत जीवन शैली का परिणाम
5) आपके कोर्ट केस, आप के अहंकार का परिणाम
6) आपके फालतू विवाद, ज्यादा व् व्यर्थ बोलने का परिणाम
*उपरोक्त कारणों के अलावा सैकड़ों कारण है और बेवजह दोषारोपण दूसरों पर करते रहते
इसमें ईश्वर दोषी नहीं है
अगर हम इन कष्टों के कारणों पर बारिकी से विचार करें तो पाएंगे की कहीं न कहीं हमारी मूर्खताएं ही इनके पीछे है।।

आपका जीवन प्रकाशमय हो तथा शुभ हो

Sunday, 19 August 2018

कुछ रह तो नहीं गया ?

कुछ रह तो नहीं गया ?

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जाने वाली माँ को दाई ने पूछा... "कुछ रह तो नहीं गया...?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना...?"

अब वो कैसे हाँ कहे..?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है,
वह ही रह गया है..

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा... "भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना..?
चेक करो ठीक से ।"
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड़ से...
वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था, वो नाम भी पीछे रह गया अब...

"भैया, देखा ?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया ?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

सब कुछ तो यही रह गया...

😑 बडी तमन्नाओं के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वहीं सैटल हो गया....
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया "सब कुछ चेक कर लिया? कुछ रह तो नहीं गया...?"
क्या जबाब देते कि
अब छूटने को बचा ही क्या है...

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी.ए. ने याद दिलाया "चेक कर लें सर। कुछ रह तो नहीं गया...? "
थोड़ा रूका और सोचा कि पूरी जिन्दगी तो यहीं आने-जाने में बीत गई,
अब और क्या रह गया होगा...?

😑 "कुछ रह तो नहीं गया ?

श्मशान से लौटते वक्त बेटे ने
एक बार फिर से गर्दन घुमाई
एक बार पीछे देखने के लिए..
पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया।
 भागते हुए गया, पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया।

दोस्त ने पूछा... "कुछ रह गया था क्या...?"

भरी आँखों से बोला...
नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...
और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचें, शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए।

........मैं अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ,

यारों क्या पता कब
इस जीवन की शाम हो जाये..

इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो, दो प्यार भरी बातें कर लो..

ताकि कुछ छूट न जाये..

Saturday, 18 August 2018

शादी के बाद - शादी के पहले

जिनकी शादी नही हुई🔸🔸जी लो ❕
जिनकी शादी हो गयी🔸🔸🔸झेलो ❕❕
          🙉  🙊
शादी के बाद बेड़रुम कैसे
महकता है

3 साल तक-

परफ्यूम
चाकलेट
स्ट्राबेरी
ग्रेप्स

3 साल बाद-

जानसन पावड़र
जानसन क्रीम 
बेबी लोशन
हगीस ड़ायपर

15 साल बाद-

झंड़ू बाम 
विक्स
आयोडेक्स
मूव

40 साल बाद-

अगरबत्ती
धुप बत्ती

आदमी के हालात कैसे बदलते हैं🔼 ज़रा गौर कीजिये -

शादी के पहले – हीरो नं🔸 1
शादी के बाद – कुली नं🔸 1

शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया

शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ

शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए

शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो

शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू

शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
❕❕❕❕
‌🇬‌🇷‌🇴‌🇺‌🇵 कीसी का भी हो ❕❕
पर ‌🇩‌🇭‌🇦‌🇲‌🇦‌🇰‌🇦 हमारा ही होगा ❕❕❕ 

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है🔼 
होश उड़ जाते है लोगो के🔼 जब 🔸🔸 ‌🇼‌🇭‌🇦‌🇹‌🇸‌🇦‌🇵‌🇵 में कदम रखते है

रक्षाबंधन का अर्थः.......?

रक्षाबंधन का अर्थः.......?

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को  🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का  🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
ये संदेश अपने सभी भाई बहन को भेजना
एक बहन के खातिर

****************

ज्यादा  ख़्वाहिशें  नहीं  ऐ जिंदगी  तुझसे,
बस  अगला  कदम  पिछले  से  बेहतरीन  हो..!

शुप्रभात
Good Morning

अटल बिहारी वाजपेयी जी

मौत खड़ी थी सर पर 
इसी इंतजार में थी 
ना झूकेगा ध्वज मेरा 
15 अगस्त के मौके पर
तू ठहर इंतजार कर 
लहराने दे बुलंद इसे 
मैं  एक दिन और लड़ूंगा 
मौत तेरे से  
मंजूर नही है कभी मुझे 
झुके तिंरगा स्वतंत्रता के मौके पे  😢😢

 🙏   कोटि कोटि नमन  🙏
    भारत रत्न वाजपेयी जी
       💐💐🌷🌷💐💐

अटलजी
राजनैतिक क्षेत्र में आए तब पार्टी अस्तित्व के लिए संघर्षरत थी

और शरीर छोड़ा तब अपने पीछे 
अपनी पार्टी का 
• राष्ट्रपति, 
• उपराष्ट्रपति, 
• प्रधानमंत्री, 
• लोकसभा अध्यक्ष, 
• 22 राज्यों के मुख्यमंत्री, 
• 30 राज्योंके राज्यपाल 
ऐसी संपदा छोड़कर गए है!
इसे कहते है कर्तृत्व!
हम भी जिस संस्था से जुडें, वहां ऐसा ही कर्तृत्व करें!
******************************************


आज देवगण भी इठला रहे होंगे उन्होंने युगऋषि जो पाया है स्वर्ग भी उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर चुका होगा,आज भारतभूमि ने एक अजातशत्रु रत्न को खो दिया आप सदैव इस देश की हवाओ में अमर् रहेंगे 
आप अटल थे अटल ही रहेंगे !
सादर प्रणाम राजऋषि 💐
😢😢😢😢😢😢😢😢😢

सूर्य तो फिर भी उगेगा, 
धूप तो फिर भी खिलेगी, 
लेकिन मेरी बगीची की 
हरी-हरी दूब पर, 
ओस की बूंद 
हर मौसम में नहीं मिलेगी... 


~ अटल बिहारी बाजपेयी 
(25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018)

अटल बिहारी बाजपाई जी की जन्मतिथी एवं आज की तारीख का संयोग 🤔🤔🕉🕉🕉
25.12.1924
2+5+1+2+1+9+2+4 =26

16.08.2018
1+6+0+8+2+0+1+8 = 26

26 -26  =  0
🙏🏻 ऊँ शाँति  ऊँ 🙏🏻

***************************************



सत्ता का खेल तो चलता रहेगा,
पार्टियां आएंगी,जाएंगी,
सरकार बनेगी, बिगड़ेंगी,
मगर ये देश रहना चाहिए!!
अटल जी के इन शब्दों से ज्यादा और कुछ प्रेरणादायी नहीं हैं
वे नेता नहीं,उर्जा और प्रेरणा के स्त्रोत हैं!!
"भारत रतन" पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है| शत शत नमन



***************************************************

बड़ी रौनक होगी आज 
भगवान के दरबार में
एक फरिश्ता पहुँचा है जमीं से आसमान में
#अटलबिहारीवाजपेयी 😢🙏

💐💐💐 सादर नमन

*********************************************************************************

दो भारत रत्न
 ATAL और LATA
दो नाम, समान, alphabets.
उलटा सीधा दोनों महान ।






महानायक महाप्रयाण लेने को है,
बिदाई की बेला है आंखे नम होनी स्वाभाविक है, 
पूरा देश थम सा गया है, प्रार्थनाओं का दौर शुरू है,
पूरा देश सजदे में झुक गया है,
ऐसी जिंदगी बिरलों को ही मिलती है,
हे महानायक!! आप अजातशत्रु हैं, 
अटल कहीं जाते नही, अटल अजर अमर हैं,
जो हमारा आत्मबल है, वो सिर्फ और सिर्फ़ अटल है ।