Friday, 9 December 2016

आने वाला फरवरी माह 2017 आपके जीवन

आने वाला  फरवरी माह 2017 आपके जीवन में  दुबारा  फिर  कभी नहीं आ सकता  क्योंकि इस साल फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार. यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है। यह धन की पोटली भी कहलाता है। इसलिए कम से कम पाँच लोगों को या पाँच ग्रुप में भेजें और पैसा चार दिन में आयेगा। चाॅयनिज फेंगशुई पर आधारित है। 

No comments:

Post a Comment