आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..
➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो...
💁 - "चावल नया था,"
➡रोटियाँ कड़क हो गई तो...
💁- "कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,"
➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी...
💁 - "शक्कर ही मोटी थी"
चाय पतली हो गयी तो ...
💁"दूध में पानी ज्यादा था,"
➡शादी या किसी Function में जाते समय...
💁 - "कौन सी साड़ी पहनूं ?"
"मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !"
➡घर पर जल्दी आ गए तो...
💁 -"आज जल्दी कैसे आ गए ?"
➡लेट हो गए तो....
💁 - "इतने वक़्त तक कहाँ थे ?"
➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो...
💁- "तुमको सभी फंसा देते हैं" ...
➡महंगी लाई तो...
💁-"तुमको किसने कहा था लाने को ?"
➡खाने की तारीफ़ कर दो तो...
💁 - "मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ ."
➡खाने को गलत कहा तो...
💁 - "तुमको तो मेरी कदर ही नहीं"....
➡कोई काम करो तो...
💁 - "एक काम कभी ढंग से करते नहीं..".
➡और न किया तो...
💁 - "तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला."..
नुस्खा यह है कि...👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है...
🔵🔵🔵🔵😄😄😄🔵🔵🔵🔵
सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित😜
जब पति से कप टूटता है तब
बीबी -- हा सब कुछ तोड़ दो ..दिखता नही क्या
😜 😂 😜
जब बीबी से कप टूटे
ये कप यहाँ किसने रखा ??
No comments:
Post a Comment