Thursday, 17 March 2016

सड़े हुए तेल से बने भटुरे और समोसे,

सड़े हुए तेल से बने भटुरे और समोसे,
सल्फर के तेज़ाब वाले पानी के गोलगप्पे,
1 ही पत्ती से कई बार बनी चाय,
डिटर्जेंट पाउ्डर वाला दूध,
नाली किनारे बिकने वाली  सब्ज़ियाँ,
कभी न साफ़ हुई टंकी का पानी पीने वाले,
शराब और सिगरेट पी कर फेफडो और लिवर को खराब करने वाले,
तम्बाकू खाकर मुँह का कैन्सर करने वाले,
खुजलाते हाथो से बनी ढाबे की रोटियॉ खाने वाले ,
बर्डफ्लु वाले मुर्गे खाने वाले लोग .....
 यैे पूछते है -
"डाॅक्टर साब, इस medicines का कोई side effect तो नही है?" .

No comments:

Post a Comment