Saturday, 30 January 2016

शादी मे बफर (bufe) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे....



  •  जगह रोकना !
  • फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!
  •  जुते पर आधा ध्यान रखना...!
  • पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!
  • रखने वाले को जगह बताना यहां रख!
  • सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना!
  • के इशारे से 2 गुलाब जामुन लेना !
  • छाँट छाँट के गरम गरम  लेना !.       
  • वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया ! अपने इधर और क्या बाकी है।
  • जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना   
  • वाले रीश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी रखवाना !
  • रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।
  • पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी। उसके हिसाब से बैठने की पोजीसन बनाना।
  • और आखरी में पानी वाले को खोजना।

No comments:

Post a Comment