Sunday, 31 January 2016

ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर - जीवन :🙏

ज्योतिष के अनुसार नौ (९) आदतों से नवग्रहो का सम्मान कर सुधारें अपना घर  - जीवन :🙏
१)👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी  पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)👉::
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)👉..
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
🙏
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
- अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है🙏

Saturday, 30 January 2016

शादी मे बफर (bufe) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे....



  •  जगह रोकना !
  • फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!
  •  जुते पर आधा ध्यान रखना...!
  • पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!
  • रखने वाले को जगह बताना यहां रख!
  • सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना!
  • के इशारे से 2 गुलाब जामुन लेना !
  • छाँट छाँट के गरम गरम  लेना !.       
  • वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया ! अपने इधर और क्या बाकी है।
  • जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना   
  • वाले रीश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी रखवाना !
  • रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।
  • पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी। उसके हिसाब से बैठने की पोजीसन बनाना।
  • और आखरी में पानी वाले को खोजना।

Types of Org sms

Types of Org@sms
1. The Optimist: Oh Yes, Oh Yes, Oh Yes...... !!!
2. The Pessimist: Oh No, Oh No, Oh No...... !!!
3. The Confused: Oh Yes, Oh No, Oh Yes, Oh No...... !!!
4. The Traveller: Ahh, I'm coming, I'm coming...... !!!
5. The Religious: Oh God, Oh God...... !!!
6. The User: Ahh, More, More, More...... !!!
7. The Murderer / Mafia :Ahh, If you take it out, I'll kill you...... !!!
8. The Submariner:- Mmm...Ohhh...Deeper...Deeper... Go Deeper...... !!!
9. Classical Indian : Nahi... Nahiiii.. Naahiiiiinnnnn...... !!!
10. Rock 'n' Roll: Oh baby oh yeah, oh baby...... !!!
11. Heavy Metal: Yaa Come on Honey.... F**k me hard... Yeahh Babby !!..... come on...... !!!
12. Grand Maratha : Aai Ga... aayi aaayi... Aaayiii gaa...... !!!
13. Parsi : Oh mummy mummy mummy...... !!!
14. Gujju : Oh Bhagwan... mari gai... mari gai... aaahh...... !!!
15. South Indian: Aaiiyo... Aaiiyo... Aaiyayyooo...... !!!
16. Bong : Oodi baba! Ooooddddiiiiiii baaaa baaaba...... !!!
17. Rajasthani: O Thaari...... !!!
18. Punjabi: Chal utar ja kaminey, mainu hor vi kaam HAIN !

Friday, 29 January 2016

प्यार वो हैं..

💖प्यार वो हैं..
💚💚💚❤💚💚💚💚
जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛💛💛💛💛💛💛💛
❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
💚💚💚💚💚💚💚💚
💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞💞💞💞💞💞💞💞
💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
💛💛💛💛💛💛💛💛
💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💘💋💘यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚💚💚💚💚💚💚💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜💙💛💛💙💜
[वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;   लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜📜📜📜📜🔷🔷🔷🔷🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👉👉👉👑👑👈👈👈👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿🗿♨♨🗿🗿🎭🎭
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭📚💭📚💭📚💭📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...😌😌

Friday, 22 January 2016

एक लड़की रेलवे स्टेशन पर गयी और स्टेशन मास्टर से बोली,

एक लड़की रेलवे स्टेशन पर गयी और स्टेशन मास्टर से बोली,
"पंजाब मेल कब आएगी?
स्टेशन मास्टर: पांच बजे।
लड़की: लोकल?
स्टेशन मास्टर: नौ बजे।
लड़की: मालगाडी?
स्टेशन मास्टर: एक बजे, पर आपको जाना कहाँ है?
लड़की: कहीं नहीं, बस पटरी पर Selfie लेनी थी।

Wednesday, 20 January 2016

YOU CAN'T WIN WITH WOMEN WIFE VS. HUSBAND

YOU CAN'T WIN WITH WOMEN

         WIFE VS. HUSBAND

A couple drove down a country road for several miles, not saying a word.
An earlier discussion had led to an argument and neither of them wanted to concede their position. As they passed a barnyard of mules, goats, and pigs, the husband asked sarcastically, "Relatives of yours?"
"Yep," the wife replied, "in-laws."

             W O R D S

A husband read an article to his wife about how many words women use a day...  
30,000 to a man's 15,000.
The wife replied, "The reason has to be because we have to repeat everything to men...
The husband then turned to his wife and asked, "What?"
                             
               CREATION

A man said to his wife one day, "I don't know how you can be   so stupid and so beautiful all at the same time." The wife responded, "Allow me to explain . God made me beautiful so you would be attracted to me;
God made me stupid so I would be attracted to you!"

         WHO DOES WHAT

A man and his wife were having an argument about who should brew the coffee each morning. The wife said, "You should do it, because you get up first, and then we don't have to wait as long to get our coffee."
The husband said, " You are in charge of cooking around here and you should do it, because that is your job, and I can just wait for my coffee."
Wife replies, "No, you should do it, and besides, it is in the Bible that the man should do the coffee."
Husband replies, "I can't believe that, show me."
So she fetched the Bible, and opened the New Testament and showed him at the top of several pages, that it indeed says.........."HEBREWS"


     The Silent Treatment

A man and his wife were having some problems at home and were giving each other the silent treatment. Suddenly, the man realized that the next day, he would need his wife to wake him at 5:00 AM for an early morning business flight. Not wanting to be the first to break the silence (and LOSE) , he wrote on a piece of paper, "Please wake me at 5:00 AM ." He left it where he knew she would find it. The next morning, the man woke up, only to discover it was 9:00 AM and he had missed his flight. Furious, he was about to go and see why his wife hadn't wakened him, when he noticed a piece of paper by the bed. The paper said, "It is 5:00 AM . Wake up."
Men are not equipped for these kinds of contests.


God may have created man before woman, but there is always a rough draft before the masterpiece.

SHARE THIS WITH SMART WOMEN WHO NEED A LAUGH AND TO MEN YOU THINK CAN HANDLE IT !

Tuesday, 19 January 2016

एक आदमी रात को झोपड़ी में बैठकर एक छोटे से दीये को जलाकर कोई शास्त्र पढ़ रहा था ।

एक आदमी रात को झोपड़ी में बैठकर एक छोटे से दीये को जलाकर कोई शास्त्र पढ़ रहा था ।
आधी रात बीत गई
जब वह थक गया तो फूंक मार कर उसने दीया बुझा दिया ।
लेकिन वह यह देख कर हैरान हो गया कि जब तक दीया जल रहा था, पूर्णिमा का चांद बाहर खड़ा रहा ।
लेकिन जैसे ही दीया बुझ गया तो चांद की किरणें उस कमरे में फैल गई ।
वह आदमी बहुत हैरान हुआ यह देख कर कि एक छोटे से दीए ने इतने बड़े चांद को बाहर रोेक कर रक्खा ।
इसी तरह हमने भी अपने जीवन में अहंकार के बहुत छोटे-छोटे दीए जला रखे हैं जिसके कारण परमात्मा का चांद बाहर ही खड़ा रह जाता है ।
जबतक वाणी को विश्राम नहीं दोगे तबतक मन शांत नहीं होगा ।
मन शांत होगा तभी ईश्वर की उपस्थिति
महसूस होगी ।

Monday, 18 January 2016

दिमाग लगाओ जवाब बताओ सम्मान का इनाम पाओ

दिमाग लगाओ
जवाब बताओ
सम्मान का इनाम पाओ

एक घर मे ABCDEFGH ऐसे आठ भाई रहेते थे,
उसमे
A - इस्त्री कर रहा था
B - कपडे धो रहा था
C - चेस खेल रहा था
D - नहा रहा था
E - खाना खा रहा था
F - पढाई कर रहा था
G - पेपर पढ रहा था …
प्रश्न ये है कि H क्या कर रहा होगा !.???
वापस पढ कर सोच कर सही जवाब दो ....
HINT: सवाल का जवाब प्रश्न मेँ ही हैँ....बस जरा सा COMMON SENSE ईस्तेमाल करने की जरुरत है !
ये IAS का सवाल है

Sunday, 17 January 2016

Daughters are like Parrots in the house..

Daughters are like Parrots in the house..

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"चुप भी रहो"

When she is silent,
mother says,
"तबियत ठीक है न्"

Father says,
"आज घर में ख़ामोशी क्यों है"

Bhai says,
"नाराज़ हो क्या"

and
when she is married,
all says,
"ऐसा लगता है इस घर की रौनक़ ही चली गई"

She is the real non stop music..


Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls😊
..
That's You..
That's a Girl..😊

क्योंकि सारी रौनक़ बेटी से ही है!😘

 किसी पिता ने खुब कहा है
        मुझे  इतनी "फुर्सत" कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ.,
बस अपनी बेटी  की "मुस्कुराहट" देखकर समझ जाता हुँ  की "मेरी तकदीर" बुलँद है।

Saturday, 16 January 2016

trick mind questions

q-1 Can u CRACK THE LOGIC ...???
If 1 1 1 1= R
By 2 2 2 2= T
3 3 3 3= E
4 4 4 4= N
Then
5 5 5 5= ?
Challenge all master brains! Explain with logic

Q-2 
There are 6 words hidden in this picture 👆. .Find them all...

Friday, 15 January 2016

गाँव के कुएँ पर 3 महिलाएँ पानी भर रही थीं।

गाँव के कुएँ पर 3 महिलाएँ पानी भर रही थीं।

तभी एक महिला का बेटा वहाँ से गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो, मेरा बेटा,
                             इंग्लिश मीडियम में है। "

थोड़ी देर बाद दूसरी महिला का पुत्र गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो मेरा बेटा,
                             सीबीएसई में है। "

तभी तीसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा,
दुसरे बेटों की तरह ही उसने भी अपनी माँ को देखा
और माँ के पास आया।
पानी से भरी गघरी उठाकर उसने अपने कंधे पर रखी,
दुसरे हाँथ में भरी हुई बाल्टी सम्हाली और
माँ से बोला---" चल माँ, घर चल। "

उसकी माँ बोली---" ये सरकारी हिंदी स्कूल में पढता है। "
उस माँ के चेहरे का आनंद देख बाकी दूसरी
दो महिलाओं की नजरें झुक गईं।

उपरोक्त कथा का तात्पर्य सिर्फ यही है कि,
लाखों रुपए खर्च करके भी संस्कार नहीं खरीदे
जा सकते...!!
निशुल्क शिक्षा,अच्छे संस्कार!!
सरकारी हिंदी विध्यालय !!
support and share !!

Tuesday, 12 January 2016

एक इन्दोरी पति-पत्नी की बातें

एक इन्दोरी पति-पत्नी की बातें

पत्नी -  आप मुझे कितना प्यार करते हो

पति- भोत सारा

पत्नी -  भोत सारा, , , मतलब कित्ता,
कोई हिसाब किताब हे की नी ?

पति- भोत सारा, मने भोत सारा, अब मजगमारी करवाएगी क्या ज़मानेभर जोड़ - घटाव,  ऐं !

पत्नी -  अच्छा, सीधे से बोलो
1 से 10 तक कितने प्लेट पोहे के बराबर प्यार करते हो ?

पति- 10 प्लेट पोहे, 250 ग्राम सेव-नुक्ति  डाल के, आधी तपेली झन्नाट ऊसल, मुट्ठा भर तली मिर्च, बारीक कतरा प्याज,   जीरावन छिड़क के....

इसके  बराबर प्यार करता हु, गेली ! 

Monday, 11 January 2016

जितना बड़ा "प्लाट" होता है उतना बडा "बंगला" नही होता

जितना बड़ा "प्लाट" होता है उतना बडा "बंगला" नही होता
जितना बड़ा "बंगला" होता है उतना बड़ा "दरवाजा" नही होता
जितना बड़ा "दरवाजा" होता है उतना बड़ा "ताला" नही होता
जितना बड़ा "ताला" होता है उतनी बड़ी "चाबी" नही होती ।
परन्तु "चाबी" का पूरे बंगले पर अधिकार होता है।
इसी तरह मानव के जीवन मे बंधन और मुक्ति का आधार मन की चाबी पर ही निर्भर होता है।
पैसे के अभाव मे जगत 1% दुखी है
परन्तु
समझ के अभाव मे जगत 99% दुखी है।
"सदा खुश रहिए और मस्त रहिए"

Friday, 8 January 2016

निरोगधाम पत्रिका जीवनोपयोगी 40

 निरोगधाम पत्रिका  👈

        ❤ जीवनोपयोगी❤

1.  सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर -     हल्का गर्म

2.  पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर -    सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3.  खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. -    32 बार

4.  पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. -     सुबह

5.  सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. -    सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6.  सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
   
     उत्तर. -     जूस

7.  दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     लस्सी / छाछ

8.  रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     दूध

9.  खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. -     रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए

       उत्तर. -      कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. -    1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. -      नहीं

13.  बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. -     40 मिनट

14.  रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. -    न के बराबर

15.  रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. -     सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. -     48 मिनट

17.  क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. -     नही

18.  सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. -     काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. -     आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -    500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -     वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
   
      उत्तर. -     5 -10 मिनट

23.  सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. -     मुंह की लार

24.  रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. -     9 - 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.-    चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. -     अजवायन

27.  क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. -     नहीं

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. -     नीचे बैठकर व खूब चबाकर

28. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए

      उत्तर. -     कभी नही

30. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. -     कभी नहीं

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. -    हल्दी

32.  दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. -    कैंसर ना हो इसलिए

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. -   आयुर्वेद

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -   अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -    जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -  मार्च से जून (गर्मियों में)

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. -  कम से कम 2 - 3 गिलास

38. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. -  सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले


दोस्तों पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलना

सुखी जीवन के 10 सूत्र


1) जानवरों से प्यार करो, वो स्वादिष्ट भी होते हैं।

2) पानी बचाओ दारू पियो।

3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं, उन्हें बीमारों के लिए रहने दो।

4) किताबें पवित्र होती हैं, उन्हें मत छुओ।

5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए, जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं।

6) पड़ोसियों से प्यार करो, लेकिन पकडे मत जाओ।

6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो, कौनसी तुम्हारे बाप की थी।

8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो।

9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है, क्योंकि हम तो अच्छे हैं।

10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।

Thursday, 7 January 2016

स्त्री_क्या_है

जब भगवान स्त्री की रचना कर रहे थे तब उन्हें काफी समय लग गया । आज छठा दिन था और स्त्री की रचना पुरी अभी अधुरी थी
इसिलए देवदुत ने पुछा भगवन आप इस में इतना समय क्यों ले रहे हो...

भगवान ने जवाब दिया क्या तुने इसके सारे गुनधर्म (specifications) देखे है, जो इसकी रचना के लिए जरूरीः है।
यह हर प्रकार की परिस्थितियों को संभाल सकती है
यह एकसाथ अपने सभी बच्चों को संभाल सकती है एवं खुश रख सकती है ।
यह अपने प्यार से घुटनों की खरोंच से लेकर टुटे हुये दिल के घाव भी भर सकती है ।
यह सब सिर्फ अपने दो हाथों से कर सकती है
इस में सबसे बड़ा गुनधर्म यह है की बीमार होने पर अपना ख्याल खुद रख सकती है एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है।

देवदुत चकीत रह गया और आश्चर्य पुछा भगवान क्या यह सब दो हाथों से कर पाना संभव है ।

भगवान ने कहा यह स्टांडर्ड रचना है
(यह गुनधर्म सभी में है )

देवदुत ने नजदीक जाकर स्त्री को हाथ लगाया और कहा भगवान यह तो बहुत सोफ्ट है ।

भगवान ने कहा हाँ यह बहुत ही सोफ्ट है मगर इसे बहुत strong बनाया है । इसमें हर परिस्थितियों का संभाल ने की ताकत है

देवदुत ने पुछा क्या यह सोच भी सकती है

भगवान ने कहा यह सोच भी सकती है और मजबूत हो कर मुकाबला भी कर सकती है।

देवदुत ने नजदीक जाकर स्त्री के गालों को हाथ लगाया और बोला
भगवान ये तो गीले है। लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है।

भगवान बोले यह लिकेज नहीं है। यह इसके आँसू है।

देवदुत: आँसू किस लिए

भगवान बोले : यह भी ईसकी ताकत है ।
आँसू इसको फरीयाद करने एवं प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दुर करने का तरीका है ।

देवदुत: भगवान आपकी रचना अदभुत है । आपने सबकुछ सोच कर बनाया है
आप महान है

भगवान बोले यह स्त्री रूपी रचना अदभुत है । यही हर पुरुष की ताकत है जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहतीँ है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है । उसे जो चाहिए वह लड़ कर भी ले सकती है।
उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है
(Her love is unconditional)
उसका दिल तुट जाता है जब अपने ही उसे धोखा दे देते है । मगर हर परिस्थितियों से समझोता करना भी जानती है।

देवदुत: भगवान आपकी रचना संपूर्ण है।

भगवान बोले ना अभी इसमें एक त्रुटि है
" यह अपना महत्वत्ता भुल जाती है " (" She often forgets what is her  worth".)

सभी आदरणीय स्त्रीओँ को समर्पित।
To all respectful women
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मैनेजमेंट लेसन :

मैनेजमेंट लेसन :

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

"आज तो काम तमाम मेरा..!" उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा..

और जोर जोर से बोलने लगा,

"वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"

और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया..

उसने सोचा- "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !"

और शेर वहां से जान बचा के भागा..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता
हूँ ..

शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाडा, -"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ".. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका..

Can you imagine the quick "management" by the DOG...???

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

Another lesson of MBA applied aur जोर जोर से बोलने लगा,-

"इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।

Moral of the story:

There are many such monkeys around us, try to identify them..

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker

Wednesday, 6 January 2016

The Boarding on Flight 2016 has been announced......

Sharing one of the best new year greeting message:

DEAR ALL ,
The Boarding on Flight 2016 has been announced......

Hope you have checked in only the best souvenirs from 2015 in your luggage....

The BAD and SAD moments if carried, must be thrown away in the garbage on arrival .......

The flight will be for 12 months long.
So, loosen your seat belts, jingle and mingle.

The stop-overs will be :

✳Health,
✳Love,
✳Joy,
✳Harmony,
✳Well-being
✳Peace.

Refueling will be at
👍Giving
👍Sharing  
👍Caring.

The Captain (God) offers you the following menu which will be served during the flight.......

✅ Cocktail of Friendship,
✅ Supreme of Health,
✅ Grating of Prosperity,
✅ Bowl of Excellent News
✅ Salad of Success,
✅ Cake of Happiness,

All accompanied by  bursts of laughter...
But remember, you will enjoy these meals and the journey better if you talk, share, smile and laugh together. Sitting silent and sullen will make the flight seem longer.


Wishing you and your family 👪 an enjoyable trip on board of flight 2016.....

💥✨💫💃🏃👫💑👯❤💖💌💍☔⛄🌊🌈🌁🌴🌹🌷🍀

Before the Flight 2015 ends,
Allow us to Thank All  our Amazing  Friends
Who Made 2015 Beautiful For us,
We Pray that you all be Blessed With an Awesome Year Ahead.
😘😍💝🎁🎊🎉🎈

HAPPY NEW YEAR 2016

Tuesday, 5 January 2016

एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे खरीदता ।

एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे
खरीदता ।
अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक
चखता और कहता,
"ये कम मीठा लग रहा है, देखो !"
बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती
"ना बाबू मीठा तो है!"
वो उस संतरे को वही छोड़,बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़
जाता।
युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था,
एक दिन पत्नी नें पूछा "ये संतरे हमेशा मीठे ही होते हैं, पर यह
नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ?
"युवा ने पत्नी को एक मधुर मुस्कान के साथ बताया -
"वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती,
इस तरह मै उसे संतरा खिला देता हूँ ।
एक दिन, बूढ़ी माँ से, उसके पड़ोस में सब्जी बेचनें वाली औरत ने
सवाल किया,
- ये झक्की लड़का संतरे लेते इतनी चख चख करता है, पर संतरे तौलते
हुए मै तेरे पलड़े को देखती हूँ, तुम हमेशा उसकी चख चख में, उसे
ज्यादा संतरे तौल देती है ।
बूढ़ी माँ नें साथ सब्जी बेचने वाली से कहा -
"उसकी चख चख संतरे के लिए नहीं, मुझे संतरा खिलानें को लेकर
होती है,
वो समझता है में उसकी बात समझती नही,मै बस उसका प्रेम
देखती हूँ, पलड़ो पर संतरे अपनें आप बढ़ जाते हैं ।
.
मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी थाली मे तूने परोसा है.
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है.
एक बात तो पक्की है की...
छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं भरता
और बाँट कर खानेवाला कभी भूखा नहीं मरता...!!!

अच्छा लगा तो शेयर अवश्य किजिए 

मंदे के दौर में पति की लिखी इक कविता :-)

मंदे के दौर में पति की लिखी इक कविता :-)

प्रिय क्यूँ तुम नए-नए सूट सिलाती हो !

पुरानी साडी में भी तुम अप्सरा सी नजर आती हो !!!

इन ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में ना पडा करो !

अपने चांद से चेहरे को क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!!

रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !

तुम्हारे हाथों से बना बैंगन का भर्ता, इनसे लाख गुना अच्छा है !!!

इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !

तुम्हारे मायके जैसा ऐशो-आराम कहाँ !!!

नौकरों से खिटपिट में, मत सेहत तुम अपनी खराब करो !

झाडू-पौछा लगा हल्का सा व्यायाम करो !!!

सोने-चांदी में मिलती अब सो सो खोट है !

तुम्हारी सुन्दरता ही 24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!

माया-माया मत किया कर पगली, यह तो महा ठगिनी है !

मेरे इस घर-आंगन की तो, तू ही असली धन लक्ष्मी है!
जय हो  ।