✅1- मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...
➡उचित शिक्षा का अवसर
फोर्ड मोटर्स के मालिक
हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
**********************
✅2- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...
➡अब्राहम लिंकन 15 बार
चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
**********************
✅3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...
➡पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।
*********************
✅4- बचपन से ही अस्वस्थ था...
➡आँस्कर विजेता अभिनेत्री
मरली मेटलिन भी बचपन से
बहरी व अस्वस्थ थी ।
**********************
✅5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...
➡निरमा के करसन भाई पटेल ने भी
साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।
**********************
✅6- एक दुर्घटना मे
अपाहिज होने के बाद
मेरी हिम्मत चली गयी...
➡प्रख्यात नृत्यांगना
सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।
**************************
✅7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि
कहा जाता है...
➡थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
************************
✅8- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...
➡प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का भी
देहांत बचपन मे हो गया था।
***********************
✅9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...
➡लता मंगेशकर को भी
बचपन से परिवार की जिम्मेदारी
उठानी पङी थी।
*********************
✅10- मेरी लंबाई बहुत कम है...
सचिन तेंदुलकर की भी
लंबाई कम है।
*********************
✅11- मै एक छोटी सी
नौकरी करता हूँ ,
➡इससे क्या होगा...
धीरु अंबानी भी
छोटी नौकरी करते थे।
**********************
✅12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है ,
अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...
➡दुनिया की सबसे बङी
शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
*********************
✅13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है ,
अब क्या कर पाउँगा...
➡डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
**************************
✅14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...
➡विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन
के मालिक ने 60 साल की उम्र मे
पहला रेस्तरा खोला था।
*********************
✅15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है
पर लोग अस्वीकार कर देते है...
➡जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने
अस्वीकार किया था पर आज
परिणाम सामने है ।
*************************
✅16- मेरे पास धन नही...
➡इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था
उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
*************************
✅17- मुझे ढेरो बीमारियां है..
➡वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी
अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर
काम नही करते थे।
*************************
✅➡आज आप जहाँ भी है
या कल जहाँ भी होगे
इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये -
सफलता और सपने चाहिए
या खोखले बहाने ...
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
✔बेहतरीन सन्देश..
चाहे फॉर्वड ना करें पर अपने जीवन में अमल जरूर करे..!!
No comments:
Post a Comment