Saturday, 19 December 2015

जाड़े की धूप टमाटर का सूप

जाड़े की धूप
टमाटर का सूप

मूंगफली के दाने
छुट्टी के बहाने

तबीयत नरम
पकौड़े गरम

ठंडी हवा
मुँह से धुँआ

फटे हुए गाल
सर्दी से बेहाल

तन पर पड़े
ऊनी कपड़े

दुबले भी लगते
मोटे तगड़े

किटकिटाते दांत
ठिठुरते ये हाथ

जलता अलाव
हाथों का सिकाव

गुदगुदा बिछौना
रजाई में सोना

सुबह का होना
सपनो में खोना.

स्वागत है
सर्दियों का आना

सभी मित्रों को
सर्दी की शुभकामनाएँ 

No comments:

Post a Comment