Wednesday, 30 December 2015

नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए .. 😜

नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए .. 😜

#नियम✔📌

किसी परिचित से आपकी मुलाकात की संभावना उस समय सर्वाधिक होती है, जब आप किसी ऐंसे शख्स के साथ हों, जिसके साथ आप देखा जाना नहीं चाहते...😝

#नियम

जब भी कोई औजार हाथ से छूटेगा, वह हमेशा उस जगह पर पहुँचेगा, जहाँ आपके हाँथ की पहुँच सबसे मुश्किल होगी...😝

#नियम

जब भी आप पूरी तरह भीग चुके होंगे, टेलीफोन की घंटी उसी समय बजेगी...😜

#नियम

यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज़ गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप अब तक खड़े थे... 😝

#नियम

जब आपके हाथ ग्रीस से पूरी तरह सन चुके होंगे, आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी...😜

#नियम

टेलीफोन का नियम,
जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलगा।...😧

whats app पर जब कोई मेसेज गलत ग्रुप में पोस्ट हो जाये उस वक्त नेट सबसे तेज चलता है...😩😩

आपकी लाख कोशिश के बावजूद वह पलक झपकते ही पहुँच जाता है
और सही पोस्ट पर डमरू पहले 4 - 5 मिनट तक  घूमता है उसके बाद ही  पहुँचता है...😂

Precautions for 31 st DECEMBER

Precautions for 31 st DECEMBER

Since 31st Dec is near... Self Care cause n effect Tips will be mighty useful....

1. Symptom : Cold and humid feet.
Cause : Glass is being held at incorrect angle (You are pouring the Drink on your feet).
Cure : Manoeuver glass until open end is facing upward...

2. Symptom : The wall facing you is full of lights.
Cause : You're lying on the floor.
Cure : Position your body at a 90-degree angle to the floor.

3. Symptom : The floor looks blurry.
Cause : looking through an empty glass.
Cure : Quickly refill your glass!

4. Symptom : The floor is moving.
Cause : You're being dragged away.
Cure : At least ask where they're taking you!

5. Symptom : You hear echoes every time someone speaks.
Cause : You have your glass on your ear and tryin to drink from it
Cure : Stop making a fool of yourself!

6. Symptom : Your dad and all your brothers are looking funny.
Cause : You're in the wrong house.
Cure : Ask if they can point you to your house.

7. Symptom : The room is shaking a lot, everyone is dressed in white and the music is very repetitive.
Cause : You're in an ambulance.
Cure : Don't move. Let the professionals do their job

ISSUED IN PUBLIC INTEREST.

बहाने Vs सफलता 😉


✅1- मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...

➡उचित शिक्षा का  अवसर
फोर्ड मोटर्स के मालिक
हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
**********************

✅2- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...

➡अब्राहम लिंकन 15 बार
चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
**********************

✅3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...

➡पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।
*********************

✅4- बचपन से ही अस्वस्थ था...

➡आँस्कर विजेता अभिनेत्री
मरली मेटलिन भी बचपन से
बहरी व अस्वस्थ थी ।
**********************

✅5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...

➡निरमा के करसन भाई पटेल ने भी
साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।
**********************

✅6- एक दुर्घटना मे
अपाहिज होने के बाद
मेरी हिम्मत चली गयी...

➡प्रख्यात नृत्यांगना
सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।
**************************

✅7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि
कहा जाता है...

➡थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
************************

✅8- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...

➡प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का भी
देहांत बचपन मे हो गया था।
***********************

✅9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...

➡लता मंगेशकर को भी
बचपन से परिवार की जिम्मेदारी
उठानी पङी थी।
*********************

✅10- मेरी लंबाई बहुत कम है...

सचिन तेंदुलकर की भी
लंबाई कम है।
*********************

✅11- मै एक छोटी सी
नौकरी करता हूँ ,

➡इससे क्या होगा...
धीरु अंबानी भी
छोटी नौकरी करते थे।
**********************

✅12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है ,
अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...

➡दुनिया की सबसे बङी
शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
*********************

✅13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है ,
अब क्या कर पाउँगा...

➡डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
**************************

✅14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...

➡विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन
के मालिक ने 60 साल की उम्र मे
पहला रेस्तरा खोला था।
*********************

✅15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है
पर लोग अस्वीकार कर देते है...

➡जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने
अस्वीकार किया था पर आज
परिणाम सामने है ।
*************************

✅16- मेरे पास धन नही...

➡इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था
उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
*************************

✅17- मुझे ढेरो बीमारियां है..

➡वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी
अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर
काम नही करते थे।
*************************

✅➡आज आप जहाँ भी है
या कल जहाँ भी होगे
इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये -
सफलता और सपने चाहिए
या खोखले बहाने ...
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
✔बेहतरीन सन्देश..
 चाहे फॉर्वड ना करें पर अपने जीवन में अमल जरूर करे..!! 

निरोगधाम पत्रिका जीवनोपयोगी

👉            निरोगधाम पत्रिका

                    जीवनोपयोगी

1.  सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर -     हल्का गर्म

2.  पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर -    सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3.  खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. -    32 बार

4.  पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. -     सुबह

5.  सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. -    सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6.  सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
   
     उत्तर. -     जूस

7.  दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     लस्सी / छाछ

8.  रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. -     दूध

9.  खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. -     रात को

10. लस्सी खाने के साथ कब पीनी चाहिए

      उत्तर. -      दोपहर को

11. खाने के साथ जूस कब लिया जा सकता है

      उत्तर. -      सुबह

12. खाने के साथ दूध कब ले सकते है

      उत्तर. -      रात को

13. आईसक्रीम कब कहानी चाहिए

       उत्तर. -      कभी नही

14. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. -    1 घण्टे बाद

१५. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. -      नहीं

16. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. -     40 मिनट

17. रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. -    न के बराबर

18. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. -     सूरज छिपने से पहले

19. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. -     48 मिनट

20. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. -     नही

21. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. -     काम

22. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. -     आराम

23. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -    500 कदम चलना चाहिए

24. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. -     वज्र आसन

25. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
   
      उत्तर. -     5 -10 मिनट

26. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. -     मुंह की लार

27. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. -     9 - 10 बजे तक

28. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.-    चीनी , मैदा , सफेद नमक

29. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. -     अजवायन

30. क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. -     नहीं

31. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. -     नीचे बैठकर व खूब चबाकर

32. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए

      उत्तर. -     कभी नही

33. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. -     कभी नहीं

33. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. -    हल्दी

34. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. -    कैंसर ना हो इसलिए

35. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. -   आयुर्वेद

36. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -   अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

37. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -    जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

38. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. -  मार्च से जून (गर्मियों में)

39. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. -  कम से कम 2 - 3 गिलास

40. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. -  सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले 

Saturday, 19 December 2015

जाड़े की धूप टमाटर का सूप

जाड़े की धूप
टमाटर का सूप

मूंगफली के दाने
छुट्टी के बहाने

तबीयत नरम
पकौड़े गरम

ठंडी हवा
मुँह से धुँआ

फटे हुए गाल
सर्दी से बेहाल

तन पर पड़े
ऊनी कपड़े

दुबले भी लगते
मोटे तगड़े

किटकिटाते दांत
ठिठुरते ये हाथ

जलता अलाव
हाथों का सिकाव

गुदगुदा बिछौना
रजाई में सोना

सुबह का होना
सपनो में खोना.

स्वागत है
सर्दियों का आना

सभी मित्रों को
सर्दी की शुभकामनाएँ 

Friday, 18 December 2015

A touching love story...



WIFE:
What would you do if i died?
Would you get married again?

Husband:
No...how can I think of marrying?

Wife-
Why not?
You would need company...for good and bad moments....please get married

Husband:
...oh Shona...you are so sweet....even after death u r worrying about me...

Wife: so promise me, u will remarry if I die...

Husband:
Ok, ok, i'd get married again...just for you

Wife:
Would you live in our house with your
new Wife...?

Husband:Yes, but will never let her use your room.

Wife:Would you let her drive my car ?

Husband: no...
its yours...I will keep it as your memory...and buy new one..

Wife:Would you give her my jewelry?

Husband:
No..how can I...
it has your memories attached
I am sure she would want her own..

Wife: Would she wear my shoes..?

Husband: No, never
her size is '7', and yours is 9

Wife:
--silence-

Husband:
'Shiiit'...!!!

Husband's funeral is on Sunday, please attend......
😂
😂
😂
😂
😂
😂
😂
😂
😂

Dont laugh alone. Pass it on.

वो पिता होता है वो पिता ही होता है

वो पिता होता है
वो पिता ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड भाग करता है...

उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
....... वो पिता  होता हैं ।।

हर कोलेज में साथ साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल  ढुँढता है...

स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स
टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता होता है ।।

खुद खटारा फोन वपरता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है...

बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन  में पैसा
 भरता है
....... वो पिता होता है ।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समजता भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता है
.......वो पिता होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता होता है ।।


पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो।

INDIA में लोग भले ही हेलमेट ना पहने

INDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने
पर
फ़ोन कवर
और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये
पर
मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए
😂
😝😝I love my India.

भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!

Thursday, 10 December 2015

Dedicated all beautiful ladies

(((((((🙏प्राणप्रिये🙏)))))))

घर में रहीं तो,
" ये करो और वो करो "
पेपर भी नीचे गिरा तो,
" कितना घर फैलाते हो "

इसीलिए सोचा चार दिन को,
जाती हो तुम मायके
आराम और सुख से,
अकेला रहूँगा चैन से।।

ख़ुशी ख़ुशी छोड़ा उसे,
ट्रेन में दिया बिठाल।
क्या सुनाऊँ मित्रों,
तुमको अपना हाल।।

सुबह जागने पर सोचा,
सारा कचरा निकालूँ।
कोना कोना ढूँढ लिया पर,
मिला ना मुझको झाडू।।

सोचा कचरा पड़ा रहन दो,
दाँत घिसता हूँ बेस्ट।
ब्रश तुरंत मिल गया, पता नहीं,
कहाँ रख गई पेस्ट।।

नहाने को गरम पानी,
बढ़िया किया तैयार।
टॉवल बाहर रह गया,
किसे पुकारूँ यार।।

मिलता नहीं पतीला,
दूधवाला आया।
यहाँ वहाँ सब ढूँढ लिया,
ढक्कन ना मिल पाया।।

गया बनाने चाय तो,
नहीं मिल रही शक्कर।
गैस जलाऊँ कैसे,
बिगड़ गया है, लाइटर।।

दोपहर के भोजन में,
तेज हो गई भाजी।
कड़क कड़क रोटी बनी,
मन कैसे हो राजी।।

चावल गीला हो गया,
दाल बन गई पतली।
हर कौर के साथ आँख से,
आँसू की धारा निकली।।

किटकिट किटकिट करती रानी,
जब तुम घर में होतीं।
लेकिन जीवन सूना लगता,
पास नहीं जब तुम होतीं।।

मैं अगर शिव हूँ, तो,
तुम हो मेरी शक्ति।
पूजा मेरी संग तुम्हारे,
साथ साथ है भक्ति।।

सहचारिणी हे प्राणसखी,
विनती है ये मेरा गाना।
जब भी तुम जाओ कहीं,
संग मुझे भी ले जाना।।😊

Dedicated all beautiful ladies

पत्नी : खाने में क्या बनाऊँ ?

पत्नी : खाने में क्या बनाऊँ ?
पति :: कुछ भी बना लो -- वैसे क्या बनाओगी ?
पत्नी : जो आप कहो
पति :: दाल चावल बना लो
पत्नी : सुबह तो खाए थे
पति :: रोटी सब्ज़ी बना लो
पत्नी : बच्चे नहीं खाएँगे
पति :: छोले पूरी बना लो
पत्नी : मुझे फ्राइड चीज़ों से हैवी हो जाता है
पति :: अंडा भुर्जी बना लो
पत्नी : आज मंगलवार है
पति :: पराँठे ?
पत्नी : रात को ?
पति :: होटल से मंगवा लेते हैं
पत्नी : रोज़ रोज़ बाहर का खाना नहीं खाया जाता
पति :: कढ़ी चावल ?
पत्नी : दही नहीं है
पति :: इडली साम्भर ?
पत्नी : टाइम लगेगा पहले बताना था न !
पति :: एक काम करो मैगी बना लो
पत्नी : उससे पेट नहीं भरता
पति :: पास्ता बना लो
पत्नी : उससे लूज़ मोशन नहीं हो जायेंगे ?
पति :: भिन्डी फ्राई और रोटी बना लो
पत्नी : यार भिन्डी को काटने में तो बहुत टाइम लगता है
पति :: फ्रूट सलाद ही खा लेते है
पत्नी : रात को भूख लगेगी
पति :: बेक्ड वेजिटेबल बना लो
पत्नी : उफ़ माइक्रोवेव को भी अभी ही ख़राब होना था
पति :: खिचड़ी ही बना दो
पत्नी : कूकर धुला हुआ नहीं है
पति :: फिर क्या बनाओगी ?
पत्नी : जो आप कहें !!

💐 HAPPY NEW YEAR 💐 in advance ....


1)जैसे कि अब हम साल के आखिरी महीनो में आ गए हैं, जाने-अनजाने में 2015 में अगर मैंने आपका दिल दुखाया और कोई तकलीफ दी हो तो...
.😅
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
2016 में भी तैयार रहना, क्योंकि सिर्फ कैलेंडर बदलेगा - हम नहीं!😜😜😜😜😜

2)📢 may I have your attention  please📢

यात्री गण कृपया ध्यान दें ।

गाड़ी संख्या.......

01  01 2016

जो जनवरी से चलकर  🚉....

फरवरी

मार्च

अप्रैल

मई

जून

जुलाई

अगस्त

सितम्बर

अक्टूबर

नवम्बर

के रास्ते.......

दिसम्बर  और जनवरी

को जाने वाली......


 * नववर्ष  पैसेंजर *
            🚂
अपने निर्धारित समय से 23 दिन की देरी से चल रही है।

ये गाड़ी 01जनवरी 2016 को
12:00:01 बजे प्लेटफार्म नं० 2016 पर आएगी॥


😛 यात्रीयों को हुई असुविधा
           के लिए हमें खुशी है😜

💐 HAPPY NEW YEAR   💐
in advance .... ..

Tuesday, 8 December 2015

एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।

एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।
खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।
रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।
खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को वॉश रूम ले गया। उसके कपड़े साफ़ किये, उसका चेहरा साफ़ किया, उसके बालों में कंघी की,चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया।
सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।बेटे ने बिल पे किया और वृद्ध के साथ
बाहर जाने लगा।
तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा " क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ
अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? "
बेटे ने जवाब दिया" नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर
नहीं जा रहा। "
वृद्ध ने कहा " बेटे, तुम यहाँ
छोड़ कर जा रहे हो,
प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद (आशा)। "
दोस्तो आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसँद नही करते
और कहते है क्या करोगे आप से चला तो जाता
नही ठीक से खाया भी नही जाता आपतो घर पर ही रहो वही अच्छा होगा.
क्या आप भूल गये जब आप छोटे थे और आप के माता पिता आप को अपनी गोद मे उठा कर ले जाया
करते थे,
आप जब ठीक से खा नही
पाते थे तो माँ आपको अपने हाथ से खाना खिलाती थी और खाना गिर जाने पर डाँट नही प्यार जताती थी
फिर वही माँ बाप बुढापे मे बोझ क्यो लगने लगते है???
माँ बाप भगवान का रूप होते है उनकी सेवा कीजिये और प्यार दीजिये...
क्योकि एक दिन आप भी बुढे होगे फिर अपने बच्चो से सेवा की उम्मीद मत करना.

👳मंदी में व्पयापारी पति👳की लिखी एक कविता

👳मंदी में व्पयापारी पति👳की लिखी एक कविता

प्रिय क्यूँ तुम नए-नए सूट सिलाती हो !

पुरानी साडी में भी तुम अप्सरा सी नजर आती हो !!!

इन ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में ना पडा करो !

अपने चांद से चेहरे को क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!!

रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !

तुम्हारे हाथों से बना बैंगन का भर्ता, इनसे लाख गुना अच्छा है !!!

इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !

तुम्हारे मायके जैसा ऐशो-आराम कहाँ !!!

नौकरों से खिटपिट में, मत सेहत तुम अपनी खराब करो !

झाडू-पौछा लगा हल्का सा व्यायाम करो !!!

सोने-चांदी में मिलती अब सो सो खोट है !

तुम्हारी सुन्दरता ही 24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!

माया-माया मत किया कर पगली, यह तो महा ठगिनी है !

मेरे इस घर-आंगन की तो, तू ही असली धन लक्ष्मी है !!!

Sunday, 6 December 2015

आयुर्वेदिक दोहे

१Ⓜ
दही मथें माखन मिले, केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें, रंग गुलाबी आय..

२Ⓜ
बहती यदि जो नाक हो, बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें, सूंघें डाल रुमाल..

३Ⓜ
अजवाइन को पीसिये, गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो, तन कंचन बन जाय..

४Ⓜ
अजवाइन को पीस लें, नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों, सभी बला टल जाय..

५Ⓜ
अजवाइन-गुड़ खाइए, तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो, पायेंगे आराम..

६Ⓜ
ठण्ड लगे जब आपको, सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में, अदरक पियें उबाल..

७Ⓜ
अदरक का रस लीजिए. मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें, सर्दी जाए भाग..

८Ⓜ
रोटी मक्के की भली, खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका, टी० बी० भी हो दूर..

९Ⓜ
गाजर रस संग आँवला, बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही, पायें सब आराम..

१०Ⓜ
शहद आंवला जूस हो, मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में, यौवन स्थिर काम..

११Ⓜ
चिंतित होता क्यों भला, देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली, यौवन स्थिर होय..

१२Ⓜ
लाल टमाटर लीजिए, खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो, दूर रहे मधुमेह..

१३Ⓜ
प्रातः संध्या पीजिए, खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये, नहीं रहे मधुमेह..

१४Ⓜ
सात पत्र लें नीम के, खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को, सब कुछ मन को भाय..

१५Ⓜ
सात फूल ले लीजिए, सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को, जीवन में हो प्यार..

१६Ⓜ
तुलसीदल दस लीजिए, उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी, तन-मन मालामाल..

१७Ⓜ
थोड़ा सा गुड़ लीजिए, दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए, चाहे मोहनभोग.

१८Ⓜ
अजवाइन और हींग लें, लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें, दर्द दूर हो जाय..

१९Ⓜ
ऐलोवेरा-आँवला, करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों, जीवन में हो सिद्धि..

२०Ⓜ
दस्त अगर आने लगें, चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर, लें पानी के साथ..

२१Ⓜ
मुँह में बदबू हो अगर, दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक दूर होय तत्काल..

२२Ⓜ
कंचन काया को कभी, पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला, करे उसे भी नष्ट..

२३Ⓜ
बीस मिली रस आँवला, पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये, बढ़े ज्योति सब दंग..

२४Ⓜ
बीस मिली रस आँवला, हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में, फ़ौरन हो आराम..

२५Ⓜ
नीबू बेसन जल शहद , मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने, बेहतर यही उपाय..

२६.Ⓜ
मधु का सेवन जो करे, सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में, वाणी मधुरिम होय.

२७.Ⓜ
पीता थोड़ी छाछ जो, भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की, चेहरे पर हो ओज..

२८Ⓜ
ठण्ड अगर लग जाय जो नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना, पानी दे आराम..

२९Ⓜ
कफ से पीड़ित हो अगर, खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें, कफ तब बाहर आय..

३०Ⓜ
अजवाइन लें छाछ संग, मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों, जल्दी हो आराम..

३१Ⓜ
छाछ हींग सेंधा नमक, दूर करे सब रोग,
जीरा उसमें डालकर, पियें सदा यह भोग..।

Saturday, 5 December 2015

सभी मित्रों को सप्रेम नमस्कार Happy Winter

सभी मित्रों को
 सप्रेम नमस्कार,

बीते दो दिनों से मौसम कुछ गड़बड़ है। सुना है हिमाचल,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फ पड रही है।और पुरे भारत में ढंड और सर्दी बढ़ने का अंदेशा है।
❄🌀❄🌀❄🌀❄☁⛄⛄🌌🌁🌀⛄❄
ऐसे में मौसम का एहतेराम करते हुए एक जरूरी सूचना:-

अत्यधिक ठंड की स्थिती में "सुप्रभात" संदेश प्रातः 11 से दोपहर 3.00बजे तक स्वीकार्य हैं

साथ ही "शुभरात्री" के संदेश 6.00बजे से रात्री 9 बजे तक मान्य किये जायेंगे
😄😜😃😜😀😄

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,

5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
😊❄⛄🌀🌀🌁☁

सर्दी ने अब पकड बनाई, अगल बगल से जकड रजाई,

धुंध में सूरज नहीं है दिखने वाला, घडी की घंटी से उठ जा भाई
😉
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में 😝

तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये रजाई में हवा कहां से घुस रही है

😜
सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा
😝
अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत माना जायेगा
😛

किसी की रजाई खींचना विद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा
😍

अर्ज किया है
हुआ अपहरण धूप का,
पूरी जनता मौन,
कोहरा थानेदार है,
 रपट लिखाए कौन

😳
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है

और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति

😁
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ
🌀❄⛄

😚
आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि

आज नहाना है या नही ??
😂

सर्दी बुलेटिन समाप्त हुआ 😷
❄Happy Winter 😜😛☺

Friday, 4 December 2015

मैं पैसा हूँ..... एक निर्जीव वस्तु.....

मैं पैसा हूँ.....
एक निर्जीव वस्तु.....

आप मेरी तरफ देखो तो मैं आपकी तरफ देखता भी नहीं........फिर भी आपके पास हूँ तो सब आपको देखते हैं.........।

आप मुझसे बात करो तो मैं आपसे बात भी नहीं करता....... मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके साथ बात करते हैं.........।

मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ.... आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ ...मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं.......।

मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ .......कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है.......।

मैं भगवान् नहीं.....मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते........।

मैं बोलता नहीं....मगर सबकी बोलती बंद करवा सकता हूँ.......।

मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते...... मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ.......।

मुझ में बहुत ताकत है....
मगर फिर भी बहुत सीमितताएं भी है.....
कभी आप सोच कर देखिये क्या आप सच में मुझसे प्यार करते हैं.?....नहीं कोई मुझसे प्यार नहीं करता वो सर्फ मुझे इस लिए पसंद करते हैं......क्योकि मैं एक साधन हूँ उनकी खुशियों का.......।
मैं सिर्फ जरुरत के समय पैसा हूँ ......फिर बस एक कागज़ का टुकड़ा हूँ........।

सिर्फ मुझे पाकर कोई खुश रहता तो शायद सारे अरबपति दुनिया के सबसे खुश इंसान होते ......।

मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है...... मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है.....।

मैं सारे फसाद की जड़ हूँ.....मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं.......।

इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था..
मगर फिर भी वो मरे..और रोने वाला कोई नहीं था.......।

मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक की लोग आपको नापसन्द न करने लगे......।

मैं पैसा हूँ ........................

Daughters are like Parrots in the house..

Daughters are like Parrots in the house..

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
“Please be quite"

When she is silent,
mother says,
“Are you not feeling well"

Father says,
"Why is the house so silent"

Brother says,
"Are you angry"

and when she is married, all say,
"The happiness of the house has left"

She is the real non stop music

That's a Girl..😊

Because all the happiness starts from a girl😘

👌🍃Woman has the most unique character like salt
Her presence is never remembered...but
Her absence makes all the things tasteless !!🐾👍
👌👍👯💃👯👭
pass it to your lovely sisters and friends

तीन लोग स्वर्ग👶👷👱 के दरवाज़े पर खड़े थे।

तीन लोग स्वर्ग👶👷👱 के दरवाज़े पर खड़े थे। - पुजारी, टीचर और पंचायत सचिव.!
भगवान : सिर्फ एक ही सीट खाली है स्वर्ग में ।
🔴पहला: मैं पुजारी था। सारी उम्र आपकी सेवा की है ।दिन रात आपकी पूजा की है।



🔴दूसरा: मैं एक टीचर था और मैंने पढ़ाने के कार्य के साथ बच्चो को संस्कार देत थे|


🔴तीसरा: मै पंचायत सचिव था जो जनता के लिये अपना परिवार त्याग दिया करता था जो कम वेतन पाकर भी जनता की सेवा किया करता था जिसके अलावा और काम

जनगणना

साक्षरता

स्वच्छ भारत मिशन

चुनाव

मतदान

सेमिनार


पशु गणना

राशन कार्ड

वोटर कार्ड

ग्राम सभा

पंचायत बैठक

स्थायी समिती बैठक

जाति प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र

विवाह पंजीयन

निवास प्रमाण पत्र

जाति उदघोषणा प्रमाण पत्र

पेंशन वितरण

मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण

शिविर

निर्माण कार्य

मनरेगा



18 घंटें पंचायत के बारे सोचना

इसके अलावा अन्य विभागीय कार्य



भगवान - बस--बस---बस कर पगले... अब क्या रुलायेगा ?😂😂
चल अंदर आ जा ।"




यदि आप पंचायत सचिव हैं तो इस मैसेज को इतना फैलाओ कि हर उस आदमी को जवाब मिल जाए, जो पंचायत सचिव को लपरवाह कहता है।

Tuesday, 1 December 2015

A rare conversation between Krishna & Today's Arjun

A rare conversation between Krishna & Today's Arjun

Read it loud to family,

 it's one of  the best message I have come across...

1. Arjun :- I can’t find free time. Life has become hectic.

Krishna:- Activity gets you busy. But productivity gets you free.

2. Arjun :- Why has life become complicated now?

 Krishna :- Stop analyzing life... It makes it complicated. Just live it.

3. Arjun :- Why are we then constantly unhappy?

Krishna :- Worrying has become your habit. That’s why you are not happy.

4. Arjun :- Why do good people always suffer?

Krishna :- Diamond cannot be polished without friction. Gold cannot be purified without fire. Good people go through trials, but don’t suffer.
With that experience their life becomes better, not bitter.

5. Arjun :- You mean to say such experience is useful?

Krishna :- Yes. In every term, Experience is a hard teacher. She gives the test first and the lessons later.

6. Arjun :- Because of so many problems, we don’t know where we are heading…

Krishna:- If you look outside you will not know where you are heading. Look inside. Eyes provide sight. Heart provides the way.

7. Arjun :- Does failure hurt more than moving in the right direction?

Krishna:- Success is a measure as decided by others. Satisfaction is a measure as decided by you.

8. Arjun :- In tough times, how do you stay motivated?

Krishna :- Always look at how far you have come rather than how far you have to go. Always count your blessing, not what you are missing.

9. Arjun :- What surprises you about people?

Krishna :- When they suffer they ask, "why me?" When they prosper, they never ask "Why me?"

10. Arjun :- How can I get the best out of life?

Krishna:- Face your past without regret. Handle your present with confidence. Prepare for the future without fear.

11. Arjun :- One last question. Sometimes I feel my prayers are not answered.

Krishna:- There are no unanswered prayers. Keep the faith and drop the fear. Life is a mystery to solve, not a problem to resolve. Trust me. Life is wonderful if you know how to live.

🌷🌷🌷Stay Happy Always.....!!!💐💐🌸