Wednesday, 25 November 2015

भगवान... हम सब की मुसीबत टाल दे ।

भगवान...
हम सब की मुसीबत टाल दे ।

और जो कोई भी
इस मेसेज को
आगे बढ़ा रहा है..।

Bhaghwan  उसकी
हर परेसानी को दूर कर दे..!!!

जरूर पढ़े
और ओरो को भी भेजे..!

शादिया शुरू हो गई है...
आपसे हाथ जोड़ विनती है...।

अगर आगे से
कभी आपके घर में
पार्टी / समारोह हो..!

और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो...!

तो बिना झिझके
आप 1098 (केवल भारत में)
पर फ़ोन करें,

"यह एक मजाक नहीं है -
यह चाइल्ड helpline है"...!

....वे आयेंगे
और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे ।

...कृपया इस msg को
ज्यादा से ज्यादा
प्रसारित करें..!

इससे उन बच्चों का
पेट भर सकता है l

कृपया...
इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..!

..."मदद करने वाले हाथ,

प्रार्थना करने वाले हाथो से
अच्छे होते हैं l"

भगवान की...Photo
फॉरवर्ड करने से,

किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं l

पर एक msg
अगर भूखे बच्चे तक...,

खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है...!!

Please
Please
Please
share it
maximum...!

No comments:

Post a Comment