Monday, 30 November 2015

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा "देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया"

मैंने कहा "बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना
मगर मेरा हाथ पकडे रखना"

"जिस दिन येह हाथ छूट जाएगा
बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा"

"दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है"

"में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पे नही ...
जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा !
तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा !!

आपको सर्दी की शुभकामनांए

जाड़े की धूप

              टमाटर का सूप ।।

मूंगफली के दाने

            छुट्टी के बहाने ।।

तबीयत नरम

                पकौड़े गरम ।।

ठंडी हवा

               मुँह से धुँआ ।।

फटे हुए गाल

             सर्दी से बेहाल ।।

तन पर पड़े

                 ऊनी कपड़े ।।

दुबले भी लगते

                   मोटे तगड़े ।।

किटकिटाते दांत

             ठिठुरते ये हाथ ।।

जलता अलाव

              हाथों का सिकाव ।।

गुदगुदा बिछौना

                रजाई में सोना ।।

सुबह का होना

                सपनो में खोना ।।

स्वागत है सर्दियों का आना

आपको सर्दी की शुभकामनांए

Wednesday, 25 November 2015

भगवान... हम सब की मुसीबत टाल दे ।

भगवान...
हम सब की मुसीबत टाल दे ।

और जो कोई भी
इस मेसेज को
आगे बढ़ा रहा है..।

Bhaghwan  उसकी
हर परेसानी को दूर कर दे..!!!

जरूर पढ़े
और ओरो को भी भेजे..!

शादिया शुरू हो गई है...
आपसे हाथ जोड़ विनती है...।

अगर आगे से
कभी आपके घर में
पार्टी / समारोह हो..!

और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो...!

तो बिना झिझके
आप 1098 (केवल भारत में)
पर फ़ोन करें,

"यह एक मजाक नहीं है -
यह चाइल्ड helpline है"...!

....वे आयेंगे
और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे ।

...कृपया इस msg को
ज्यादा से ज्यादा
प्रसारित करें..!

इससे उन बच्चों का
पेट भर सकता है l

कृपया...
इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..!

..."मदद करने वाले हाथ,

प्रार्थना करने वाले हाथो से
अच्छे होते हैं l"

भगवान की...Photo
फॉरवर्ड करने से,

किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं l

पर एक msg
अगर भूखे बच्चे तक...,

खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है...!!

Please
Please
Please
share it
maximum...!

Tuesday, 24 November 2015

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया । उसके मुॅंह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे। दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया। कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया।

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया। कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी। उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था। कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया। अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया। बस के रुकतेही उतरकर चल दिया।

दुकानदार भी पीछे पीछे चल
रहा था। कुत्ते ने घर का
दरवाजा अपने पैरोंसे २-३
बार खटखटाया। अन्दरसे
उसका मालिक आया और
लाठीसे उसकी पीटाई कर दी।

दुकानदार ने मालिक से
इसका कारण पूछा ।
मालिक बोला "साले ने मेरी
नीन्द खराब कर दी। चाबी
साथ लेके नहीं जा सकता
था गधा।"

जीवनकी भी यही सच्चाई है।
लोगों की अपेक्षाओं का कोई
अन्त नहीं है।

Monday, 23 November 2015

यह पढने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी

यह पढने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी
.
.
.
.
.
1) कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नही देते।

2) खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।

3) चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हे किसने रोका है....!!

4) जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो…!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..,

5) “दुआ” कभी खाली नही जाती… बस लोग ईन्तजार नही करते..!!

6 ) हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है , जिसने लोगो को आपस में जोड़ कर रख रखा है.

7) वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....

8) ''' गिरना भी अच्छा है,औकात का पता चलता है ,, ''' बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है ,,

9) बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!

10) गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं। ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना

11) जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!

12) इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....

13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥

14) कोई भी ईन्सान इतना अमीर नही होता की वो अपना भुतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नही होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.

15) इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...

16) छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।

17) ‘सब्र’ और ‘सच्चाई’ एक ऐसी सवारी है…..जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती….. ना किसी के कदमो में…और ना किसी की नज़रों में..!!

18) अच्छे के साथ अच्छे रहे...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते है लेकिन खून से खून नहीं

Sunday, 22 November 2015

पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है

पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है

ठण्ड बढ़ रही है | अब स्नान के निम्न प्रकार को इस्तेमाल किया जा सकता है |

ठण्ड बढ़ रही है | अब स्नान के निम्न प्रकार को इस्तेमाल किया जा सकता है |

१● कंकड़ी स्नान→ इस स्नान में पानी की बूंदों को अपने ऊपर छिड़कते हुए, मुंह धोया जा सकता है |

२● नल नमस्कार स्नान→ इस में आप नल को नमस्ते कर ले स्नान माना जायेगा |

३● जल स्मरण स्नान→ यह उच्च कोटि का स्नान है, इसको रजाई के अन्दर रहते हुए पानी से नहाने को याद कर लो तो नहाया हुआ माना जायेगा |

४● अन्तिम स्पर्शानूभूति स्नान→ इस स्नान में नहाये हुए व्यक्ति को छूकर 'त्वं स्नानम्, मम् स्नानम्' कहने मात्र से स्नान संपन्न हुआ माना जायेगा |

A young boy goes off to college.

A young boy goes off to college. Half way through the semester, having foolishly squandered all his money .... he calls home.

"Pita ji," he says, "You won't believe what modern education is developing!
They actually have a program here in Indian Institute of Management, Ahmedabad (IIMA) that will teach our dog, Moti, how to talk!"

"That's amazing," his father says. "How do I get Moti in that program?"

"Just send him down here with Rs. 1,00,000" the young boy says "and I'll get him in the course."

So, his father sends the dog and Rs. 1,00,000. About two-thirds of the way through the semester, the money again runs out. The boy calls home.

"So how's Moti doing son?" his father asks.

"Awesome, Pita ji, he's talking up a storm," he says, "but you just won't believe this -- they've had such good results they have started to teach the animals how to read!"

"Read ??" says his father, "No kidding! How do we get Moti in that program?"

"Just send Rs.2,00,000, I'll get him in the class."

The money promptly arrives. But our hero has a problem.
At the end of the year, his father will find out the dog can neither talk, nor read. So he shoots the dog. When he arrives home at the end of the year, his father is all excited.

"Where's Moti? I just can't wait to see him read something and talk!"

"Pita ji," the boy says, "I have some grim news. Yesterday morning, just before we left to drive home, Moti was in the living room, kicked back in the recliner, reading The Economic Times, like he usually does. Then Moti turned to me and asked, so, is your father still screwing around with that pretty Champaa mausi who lives down the street ?"

The father went white and exclaimed, "I hope you shot that son of a bitch before he talks to your Mother!"

"I sure did, Pita ji!"

"That's my boy!"

The kid went on to law school, and now a Leading Lawyer. 

एक भैस की दर्द भरी

एक भैस की दर्द भरी

दास्तान :-

बच्चा जब थोड़ा बड़ा होता

है ।दूध मेंरा पीता है।

बोर्नविटा डालडाल कर ।

और निबंध लिखने के

लिये दूसरे जानवर क्यो ?

यदि बच्चा लिख नहीं पाता

तो बोलते है "काला अक्षर

भैस बराबर "  तो क्या

दूसरे जानवर पोष्ट ग्रेजुएट

है ?

गलती करे बदनाम हम

क्यों ?"बैठ गयी भैस पानी

में" हमनें क्या बिगाड़ा है?

हम भी अन्य सब जानवरों

की तरह ही है ।फिर भी

सीमा से अधिक भेद-भाव

झेलते है ।

ग :गाय का
ब :बंदर का
ऊ :ऊल्लू का

तो हमारा क्या ?

भ :भैंस का लिखनें में

आपका क्या जाता है ।

हमारा दूध पीकर हमसे

ही गद्दारी !

कोईं औरत सीधी हो तो

उसे गाय से तुलना करते

हो ।और मोटी हो तो भैंस?

हमपर जुल्म अलग कोईं

जंगली जानवर मार दे तो

सजा है हमको मार दे तो

कुछ नहीं उल्टा पूछते हैं

"हमनें क्या तुम्हारी भैस

मारी है "

और तो और कोईं रास्ते

पर बीच में खड़ा हो जाये

तो कहते हो कि क्या भैसे

जैसा खड़ा है ।

हमारी मेजोरिटी के बारे में

आप सब जानते है ।

जिस दिन धरना प्रदर्शन

कर देंगें ।

होटलों से लेकर पाँच

सितारा तक सब हीलाके

रख देंगें ।

हमारा केवल यह निवेदन

है कि हमें भी अन्य

जानवरों जैसा ही सम्मान

मिले ।

हम पर फब्तियाँ कसना

बंद हो ।

अन्यथा   दहीं,मावे की

मिठाईयाँ ,पनीर की

सब्जीयाँ ,केशरिया दूध,

और भी सैकड़ों आयटम

सब भूल जाओ ।





फिर मिलेंगे धरना स्थल

राम लीला मैदान पर 

Thursday, 19 November 2015

१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..

यह बहुत अच्छा Msg है

Please इसे सब ग्रुपस में Frwd कर दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार.

यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है। 

Monday, 16 November 2015

अनुभव : – मैं किडनी ट्रांसप्लांट से कैसे बचा।H

अनुभव : – मैं किडनी ट्रांसप्लांट से कैसे बचा।How I Avoid Kidney Transplant.जिन लोगो को डॉकटरो ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी हो, या डायलसिस चल रहा हो तो उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के पहले इस दवा का प्रयोग जरूर करके देखना चाहिए हो सकता है कि ट्रांसप्लांट की नौबत ना आए। बता रहे हैं श्री ओम प्रकाश जी जिनको यही समस्या 2009 मेंआई थी, और डॉक्टर ने उनको किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए बोल दिया था। तो उन्होंने ना ही सिर्फ अपनी किडनी को स्वस्थ किया बल्कि ऐसे अनेक लोगो को भी इसका दम्भ झेलने से बचाया।आइये जानते हैं श्री ओम प्रकाश सिंह जी से….किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा हैं, और कुछ लोग तो ये अफोर्ड नहीं कर सकते, और जो करभी सकते हैं तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहले जैसा जीवन नहीं बन पाता। मैं 17 अक्टोबर 2009 से किडनी की समस्या से झूझ रहा था अप्रैल 2012 मे मुंम्बई के नानावाती हॉस्पिटल के डॉक्टर शरद शेठ से ट्रांसप्लांट की बात भी तय हो चुकी थी लेकिन इसी दरमियान अखिल भारतीय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉक्टर आर बी सिंह से मुलाकात हो गई और उन्होने कहा की यह काढ़ा 15 दिन पीने के बाद अपना फैसला लेना है के आपको क्या करना है, मैने उनकी बात मानकर काढ़े का उपयोग किया और एक हफ्ते के बाद चलने फिरने मे सक्षम हो गया तब से में अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ कोई दवा भी नही लेता हूँ और ना ही कोई खाने पीने का परहेज ही करता हूँ, और ना ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस करता हु।तो कौन सा हैं वो काढ़ा आइये जानते हैं।काढ़ा बनाने की विधि:पाव (250 ग्राम) गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी से मिल जायेगा) लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए जब पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए। इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए। शाम को खालीपेट का मतलब है दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद। काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रोटिन पूर्ववत ही रखिए।15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंदकर दीजिए।जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है। मुझे उम्मीद है की ट्रांसप्लांट का विचार त्याग देंगे जैसा मैने कियाहै।मेरा ये अनुभव नवभारत टाइम्स में भी छाप चूका हैं। जिसके बाद मुझे बहुत फोन आये और 3-400 लोगो को मैंने ये बताया भी। जिसमे से 90 % से ऊपर लोगो को आराम मिला।और अगर आप भी ये प्रयोग करना चाहे तो निश्चिन्त हो कर करिये और अगर ऊपर लिखा हुआ समझ में नाआये या किसी प्रकार की शंका हो तो मुझसे मेरे फोन नंबर 8097236254 पर भी सहायता मांग सकता है।आपको आराम मिले तो आप दूसरे भाइयो को भी इसी प्रकार बताइये। और अपनी यथा शक्ति धन की सेवा किसी नज़दीकी गौशाला में कीजिये। गाय से बड़ा कोई पुण्य नहीं हैं। नेक कर्म ही साथ जाएंगे।जय श्री राम।

Sunday, 15 November 2015

कोर्ट मैरीज करनी है या माता पिता से पूछ कर अरैंज मैरीज करनी है, लड़के ने लड़की से पुछा...

कोर्ट मैरीज करनी है या माता पिता से पूछ कर अरैंज मैरीज करनी है, लड़के ने लड़की से पुछा.....















लड़की ने कहा हम गरीब हैं और मेरे पिताजी अभी शादी का खर्चा नहीं उठा सकते












और























मैं अपने माता पिता का बहुत सम्मान करती हूँ मैं भागने की बजाय मर जाना पसंद करूँगी.

















लेकिन आप मेरे माता पिता से बात कर सकते हैं, बाकी वे जैसा कहेंगे वैसा ही होगा.


















लड़के ने कहा "मुझे क्या परेशानी होगी" मैने कौन सी दहेज की मांग रखनी है.





















तुम कह रही हो तो मैं तुम्हारे माता पिता से बात कर लूंगा,













लड़का उसके घर जाता हा और लड़की के माता पिता से बात करता है.




















 लड़की के पिता ने कहा मेरे पास तो केवल 1000 रूपये ही पड़े हैं,



















मैं शादी कैसे करूं, लड़के ने कहा शादी तो हजार रूपये में भी हो जाती है...

















लड़की के पापा ने कहा वो कैसे ? 'लड़के ने कहा आप कल मेरे साथ चलना.






















अगले दिन लड़का आता है और कहता कि अपने परिवार के खास खास सदस्यों को लेकर मेरे साथ चलिये.




















वो सब उसकी गाड़ी में बैठ जाते हैं थोड़ी दूर जाकर एक मिठाई की दूकान के सामने लड़का गाड़ी रोकता है़...




























और कहता है पापाजी आप दो किलो बढ़ीया सी मिठाई ले आईये.




















वो मिठाई ले आते हैं उसके बाद लड़का कोर्ट के साम गाड़ी रोकता हैे और कोर्ट में लड़की के साथ शादी का रजिर्स्टेशन करवाता है.






















लड़का कहता है पिताजी हो गयी शादी, अब आप मिठाई बांट दीजिए और हो गयी एक हजार की मिठाई में शादी.


















आपको और कोई खर्चा नहीं करना है, लड़की के पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
























लेकिन एक महिने बाद ही लड़के की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है.





















लड़की दुर्घटना वाली जगहा पर पहूँचती है, लेकिन मृत शरीर (डेड बॉडी) को देखकर बेहोश हो जाती है..



















लड़के का पोस्टमार्टम होता है और (मृत शरीर) डेड बॉडी और खून से लथपत कपड़े घर आ जाते हैं ...






















लड़के का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है.




























लड़की ने वो खून से सने कपड़े धोबी को धोने के लियें दिये.





















धोबी ने कहा..'मैडम ये कपड़े फैंक दीजिए.



















ये बेकार हो गये है और ये दाग अब जाने वाले भी नहीं है.




















लेकिन लड़की ने कहा तुम रहने दो...



















मेरे पास ये कपड़े उनकी याद के तौर पर रहेंगे, मैं इन कपड़ों को किसी को नहीं दूंगी.























लड़की ने कपड़े खुद धोये लेकिन खून के दाग नहीं गये.
















लड़की सो गई, सपने में लड़की को एक बुढ़़ीया नजर आयी.

























उसने कहा ये दाग ऐसे ही नहीं जाने वाले.




















{हा हा हा हा हा हा}























लड़की डर कर उठ जाती है,  अगले दिन लड़की ने कपड़े फिर धोये.























लेकिन दाग नहीं गये,रात को लड़की को फिर वही भयानक चेहरे वाली बुढ़़ीया नजर आई.





















उसने कहा ये दाग ऐसे ही नहीं जाने वाले.



























{हा हा हा हा हा हा हा}
















ऐसा कुछ हफ्तों तक चलता रहा.





















लड़की के लियें सोना मुश्किल हो गया..एक दिन लड़की के घर की घंटी बजी.....





















लड़की ने दरवाजा खोला......














तो















तो
















लड़की डर के मारे चीख पड़ी........




















वही सपने में नजर आने वाली बुढ़ीया उसके सामने खड़ी थी....


उसने कहा, डरो नहीं बेटी, मैं जानती हूँ कि तुम कपड़ों के दाग से परेशान हो, लेकिन वो दाग ऐसे नहीं जाने वाले क्योंकि......






असल में तुम वाशिंग पाउडर ही गलत प्रयोग कर रही हो यह लो



[निरमा]


इससे दाग जरूर चले जाऐगे

और




वो बुढ़ीया विना पैसे लिये ही चली जाती है.




लड़की ने उन कपड़ो को (निरमा) से  धोया तो दाग एक दम से चले गये.


तो दाग निकालने के लियें



>निरमा<

प्रयोग कीजिए.


खून तो मेरा भी बहुत खौला था जब मुझे भी किसी ने यह भेजा था.

😒 चलो आप भी बदला लेने के लिऐं  तैयार हो जाओ

Saturday, 14 November 2015

पढ़िए चिंतन कीजिये । अगर अच्छा लगे तो मित्रो को

पढ़िए चिंतन कीजिये । अगर अच्छा लगे तो मित्रो को Share jaroor karein→
***************************************
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
**************************************
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म कोछोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
**************************************
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है । हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है.।
************************************
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
************************************
5..जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती ।
************************************
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
************************************
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है!
*************************************
8. छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए क्योकि बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
*************************************
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
************************************
10. लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
************************************
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
************************************
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।
***********************************
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
************************************
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।
************************************
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना'माँ' हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते है ''छोङो भी 'माँ' आप नही समझोगी''।
************************************
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
************************************
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
*************************************
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
*************************************
19. रिश्ते, आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते।
*************************************
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद अच्छे बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

Friday, 13 November 2015

आज हमें एक पुलिस वाले ने रोक लओ

आज हमें एक पुलिस वाले ने रोक लओ
कैसे कि हमने हेलमेट नई पहनो हतो


पुलिस वाले ने हमाई गाडी़ से चावी निकाल लई
और हमसे कई
आ जाओ हमाए पीछे पीछे


हम तो ठहरे Bhind  वाले



हमने जेब से दूसरी चावी निकाल लई

गाड़ी स्टार्ट की और पुलिस वाले से कही



" अब तुमई आ जाओ हमाए पीछे पीछे" 😜😜😝😝😝😈😂😂😂

आ गयी आ गयी लो भाईयो आ गयी Whatsapp Aarti भी बाजार मे .

आ  गयी आ गयी लो भाईयो आ गयी Whatsapp Aarti भी बाजार  मे .

ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

लोग बहुत होते हैं
शेर सभी होते हैं
तुम हो शेर सवैया
ऊँ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

ग्रुप को तुमने बनाया
सबको संग जुटाया
इसके तुम्हीं खिवैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

हम सब बिछड़ गए थे
कैसे भटक रहे थे
डूब रही थी नैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

तुमने हमें मिलाया
जीना हमें सिखाया
पार लगाई नैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

ग्रुप को जोड़े रखना
इसे बचाए रखना
चाहे लगे रुपैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

सबमें प्रेम बढ़ाओ
सबको ख़ूब हँसाओ
नाचो ता ता थैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।

।।ॐ शान्तिः।।

Tuesday, 10 November 2015

Diwali Special......All Language

Diwali Special......
❇Sanskrit:
शुभ दीपावली । सर्वे भवान्तु सुखिनः
Shubhah Deepavalihi.. Sarve bhavantu sukhinah

✴Telugu:
Andariki Deepawali shubakankshalu

✳Tamil:
Anaivarukum iniya Dheebavali nal valhthukkal.
Deepavali naal vazhthagal.

எல்லோருக்கும் இனிய தீபாவளி நல்வாழ்த்துக்கள்!

✴Malayalam:
 Ellavarkkum santhoshavum ahlathavum niranja Deepavali ashamsakal
എല്ലാവര്‍ക്കും സന്തോഷവും ആഹ്ലാതവും നിറഞ്ഞ ദീപാവലി ആശംസകള്‍.

❇Tulu:
Nikulu Materegla deepavali parbada shubhashya!

✴Kodava:
 Ninga eelariku santosha Deepavali.

❇Kannada:
DeepavaLi habbada hardika shubhashayagaLu.
ದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ನದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು
ಮೋಜಿನದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ಬದ ಹಾರ್ಧಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು

✴Konkani:
तुन्का सग्गाठंकयी दीपावली ची हार्दिक शुभेच्छा ।
Twitter antu asile pura lokaku amgel kadechan Deepavali parbeche shubhashay.

✳Marathi:
तुम्हा सर्वाना सुखी अणि आनंददायी अश्या दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा Tumha sarvana, sukhi ani aanandmayi asha ya Diwlicha hardik shubbhecha.

❇Bambaiyya:
Apun ke taraf se sabko ekdum jhakas happy wala Diwali ki badhai.

❇Gujarati:
Diwali ni hardik shubechao ne nutan varshabhinandan.
Diwali na divas par tamne ane tamara sahu pariwar jan ne diwali ni subhecha pathvu chu.

✴Kathiyawadi:
Nava varsh na raam raam/ jai shri krishna

✳Kutchi:
Aanke madi ke di Diwali ji lakh lakh vadhaiyu

✴Sindhi:
Tawankhey , tawanje gharawaran and dostan khey dil sa dyari ju wadayu.

❇Balochi:
 Washen Diwali Shomara Murad Bath.

✴Malwa:
Deepawali ki Ram Ram.

✳Marwari:
Ram Ram sa Diwali ra jualda karu sa,aapne or aapre sagla pariwar ne diwali ra ramasama karu sa.
थे लोंगा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

✴Saavji:
Tumne ani tumara samasta parivaar ne Deewali nu shubbheccha.

✳Rajasthani:
Aap re or aap re ghar walo ne mari tharaf su diwali ki gani gani shubha kamnaye.

✴Shekhawati:
 Thane Diwalli ki bhot bhot badhaiaan mahri aur soon.

❇Hadoti:
 Tanne diwalli ki bhat bhot badhai mahri aur choon.

✴Sadri:
Raaur ke shubh Deepavali.

❇Punjabi:
त्वानूं सब नूं दिवाली दी लख लख बधाइयाँ।
Twahnu Diwali diyan lakh-2 badhaiyan!!

✴Kashmiri:
Tohi chuv Diwali hunz hath hath Mubarak
Diwali’ us pet tohi saarni mubarak. Lassun te Pahlun.

✳Hindi:
आप सभी को खुशियों और उल्लास से भरी दिवाली की शुभ-कामनाएं !
Aap Sab ko prasannata evam anand se paripoorn Diwali ki shubhkaamnaayein!

✴Urdu:
Deepavali ki dilli mubarakhbaad app sab khavateen o hazrat ko.

✳Bhojpuri:
Raurake Diwali ke badhayi ho.

✴Nepali:
शुभ दिपावली को पावन अवसरमा हार्दिक मंगलमय शुभकामना

❇Maithili:
Aahan sabgote ke mithilawasi ke or sa Diwali ke hardik subhkamna.

✴Bangla:
Sakalkeyi Diwali)priti o antarik subhecha. Asha kori, ei Dibas apnar jibone Anando niye ashe

✳Asomese:
दीपावली’र हार्दिक शुभेच्छा जौनाइसु आपुना’र लौक

✴Dimasa:
Deepawali Ni Khirbkhe Aani Hamjauma Odehe Khasauma Rilahadu.

❇Odia:
Apana sabhinku subha abong anandamaya DIPAVALI ra hardhik subha kamala

✴Romanian:
Deepawali fericite.

✳Spanish:
Deseamos feliz Deepavali.

✴Arabic:
  ديوالي سعيد جداً
diwali Ya saeed jidan

❇French :
Vous souhaite un joyeux Deepavali

✴German:
Herzlichen Glueckwunsch  zum Diwali

✳English:
Wishing you all in advance, a very happy and fun filled Diwali. Happy Deepawali.

💫💥✨🌟🎁🌚💐
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
[11/10/2015, 13:11] +91 99999 39146: Diwali Special......
❇Sanskrit:
शुभ दीपावली । सर्वे भवान्तु सुखिनः
Shubhah Deepavalihi.. Sarve bhavantu sukhinah

✴Telugu:
Andariki Deepawali shubakankshalu

✳Tamil:
Anaivarukum iniya Dheebavali nal valhthukkal.
Deepavali naal vazhthagal.

எல்லோருக்கும் இனிய தீபாவளி நல்வாழ்த்துக்கள்!

✴Malayalam:
 Ellavarkkum santhoshavum ahlathavum niranja Deepavali ashamsakal
എല്ലാവര്‍ക്കും സന്തോഷവും ആഹ്ലാതവും നിറഞ്ഞ ദീപാവലി ആശംസകള്‍.

❇Tulu:
Nikulu Materegla deepavali parbada shubhashya!

✴Kodava:
 Ninga eelariku santosha Deepavali.

❇Kannada:
DeepavaLi habbada hardika shubhashayagaLu.
ದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ನದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು
ಮೋಜಿನದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ಬದ ಹಾರ್ಧಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು

✴Konkani:
तुन्का सग्गाठंकयी दीपावली ची हार्दिक शुभेच्छा ।
Twitter antu asile pura lokaku amgel kadechan Deepavali parbeche shubhashay.

✳Marathi:
तुम्हा सर्वाना सुखी अणि आनंददायी अश्या दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा Tumha sarvana, sukhi ani aanandmayi asha ya Diwlicha hardik shubbhecha.

❇Bambaiyya:
Apun ke taraf se sabko ekdum jhakas happy wala Diwali ki badhai.

❇Gujarati:
Diwali ni hardik shubechao ne nutan varshabhinandan.
Diwali na divas par tamne ane tamara sahu pariwar jan ne diwali ni subhecha pathvu chu.

✴Kathiyawadi:
Nava varsh na raam raam/ jai shri krishna

✳Kutchi:
Aanke madi ke di Diwali ji lakh lakh vadhaiyu

✴Sindhi:
Tawankhey , tawanje gharawaran and dostan khey dil sa dyari ju wadayu.

❇Balochi:
 Washen Diwali Shomara Murad Bath.

✴Malwa:
Deepawali ki Ram Ram.

✳Marwari:
Ram Ram sa Diwali ra jualda karu sa,aapne or aapre sagla pariwar ne diwali ra ramasama karu sa.
थे लोंगा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

✴Saavji:
Tumne ani tumara samasta parivaar ne Deewali nu shubbheccha.

✳Rajasthani:
Aap re or aap re ghar walo ne mari tharaf su diwali ki gani gani shubha kamnaye.

✴Shekhawati:
 Thane Diwalli ki bhot bhot badhaiaan mahri aur soon.

❇Hadoti:
 Tanne diwalli ki bhat bhot badhai mahri aur choon.

✴Sadri:
Raaur ke shubh Deepavali.

❇Punjabi:
त्वानूं सब नूं दिवाली दी लख लख बधाइयाँ।
Twahnu Diwali diyan lakh-2 badhaiyan!!

✴Kashmiri:
Tohi chuv Diwali hunz hath hath Mubarak
Diwali’ us pet tohi saarni mubarak. Lassun te Pahlun.

✳Hindi:
आप सभी को खुशियों और उल्लास से भरी दिवाली की शुभ-कामनाएं !
Aap Sab ko prasannata evam anand se paripoorn Diwali ki shubhkaamnaayein!

✴Urdu:
Deepavali ki dilli mubarakhbaad app sab khavateen o hazrat ko.

✳Bhojpuri:
Raurake Diwali ke badhayi ho.

✴Nepali:
शुभ दिपावली को पावन अवसरमा हार्दिक मंगलमय शुभकामना

❇Maithili:
Aahan sabgote ke mithilawasi ke or sa Diwali ke hardik subhkamna.

✴Bangla:
Sakalkeyi Diwali)priti o antarik subhecha. Asha kori, ei Dibas apnar jibone Anando niye ashe

✳Asomese:
दीपावली’र हार्दिक शुभेच्छा जौनाइसु आपुना’र लौक

✴Dimasa:
Deepawali Ni Khirbkhe Aani Hamjauma Odehe Khasauma Rilahadu.

❇Odia:
Apana sabhinku subha abong anandamaya DIPAVALI ra hardhik subha kamala

✴Romanian:
Deepawali fericite.

✳Spanish:
Deseamos feliz Deepavali.

✴Arabic:
  ديوالي سعيد جداً
diwali Ya saeed jidan

❇French :
Vous souhaite un joyeux Deepavali

✴German:
Herzlichen Glueckwunsch  zum Diwali

✳English:
Wishing you all in advance, a very happy and fun filled Diwali. Happy Deepawali.