लडकी क्या है???
.
.
.
लडकी वह है जो किसी शादी मेँ जाने से पहले
फेश वॉश
फेश स्टिक
कॉन्सलर
आई शैडो
लिपस्टिक
लिप ग्लोज
लिप पेन्सिल
आई लाईनर
फेश क्रीम
फेश पाउडर
काजल
ब्लश ऑन
नेल पॉलिश
बॉडी स्प्रे
परफ्यूम
और साथ मेँ हील और एक अच्छा सा ड्रेस
पहनने के बाद
अपनी फ्रेँड से कहे
"यार जल्दी जल्दी मेँ मैँने तो कुछ
किया ही नहीँ ।।
👇😛
लडके क्या है ?
.
.
.
.
ये वह है जो शादी मेँ जाने से पहले
अपने दोस्त को फोन करके पूछते है
"यार नहाना है या नहीँ ।
और दोस्त कहता है
"अबे साले कौनसे तेरे बाप की शादी है , , ,
मुँह धो के आ जा 😜😜😜
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😎😎😎😎😎😎😎😎😎
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧
कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों’
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜
.
.
.
लडकी वह है जो किसी शादी मेँ जाने से पहले
फेश वॉश
फेश स्टिक
कॉन्सलर
आई शैडो
लिपस्टिक
लिप ग्लोज
लिप पेन्सिल
आई लाईनर
फेश क्रीम
फेश पाउडर
काजल
ब्लश ऑन
नेल पॉलिश
बॉडी स्प्रे
परफ्यूम
और साथ मेँ हील और एक अच्छा सा ड्रेस
पहनने के बाद
अपनी फ्रेँड से कहे
"यार जल्दी जल्दी मेँ मैँने तो कुछ
किया ही नहीँ ।।
👇😛
लडके क्या है ?
.
.
.
.
ये वह है जो शादी मेँ जाने से पहले
अपने दोस्त को फोन करके पूछते है
"यार नहाना है या नहीँ ।
और दोस्त कहता है
"अबे साले कौनसे तेरे बाप की शादी है , , ,
मुँह धो के आ जा 😜😜😜
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😎😎😎😎😎😎😎😎😎
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧
कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों’
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜
No comments:
Post a Comment