Saturday, 14 March 2015

जानिये हमारे देश के कइ गांव ओर शहरो के असली नाम

जानिये हमारे देश के कइ गांव ओर शहरो के असली नाम
सब से पहले हमारे देश इंडिया का असली नाम भारत , आर्यावर्त
या हिन्दूस्तान था !
अब गांव ओर शहरो के नाम !
कानपुर का असली नाम कान्हापुर !
दिल्ली का असली नाम इन्द्रप्रस्थ !
हैदराबाद का असली नाम भाग्यनगर !
इलाहाबाद का असली नाम प्रयाग !
औरंगाबाद का असली नाम संभाजी नगर !
भोपाल का असली नाम भोजपाल !
लखनऊ का असली नाम लक्ष्मणपूरी !
अहमदाबाद का असली नाम कर्णावती !
अलीगढ़ का असली नाम हरीगढ़ !
मिराज का असली नाम शिवप्रदेश !
मुजफ्फरनगर का असली नाम लक्ष्मीनगर !
शामली का असली नाम श्यामली !
रोहतक का असली नाम रोहितास पुर !
पोरबंदर का असली नाम सुदामा पुरी !
पटना का असली नाम पाटली पुत्र !
नांदेड का असली नाम नंदीग्राम !
आजमगढ का असली नाम आर्य गढ !
अजमेर का असली नाम अजय मेरु !
उज्जैन का असली नाम अवंतिका !
जमशेदपुर का असली नाम काली माटी !
बिशाखापट्टनम का असली नाम विजात्रापश्म !
गुवाहटी का असली नाम गौहाटी !
सुल्तानगँज का असली नाम चम्पानगरी !
बुरहानपुर का असली नाम ब्रह्म पुर !
इंदौर का असली नाम इंदुर !
नशरुलागंज का असली नाम भीरुंदा !
सोनीपत का असली नाम स्वणॅ प्रस्थ !
पानीपत का असली नाम पर्ण प्रस्थ !
बागपत का असली नाम बाग प्रस्थ !
ओसामानाबाद का असली नाम धारा शिव ( महाराष्ट्र मे ) !
देवरिया का असली नाम देवपुरी ( उत्तर प्रदेश मे )
इन शहरों को फिर से इनके पुराने नाम दिए जाएँ !
ये सभी नाम मुगलो , अंग्रेजो ओर आज तक
की सभी सरकार ने बदले है !
ज्यादा कुछ नहीं तो हम सोशल मीडिया में
ही इनका असली नाम लिखा करे !
आपके ध्यान मे ओर कोइ ऐसा नाम हो तो कमेन्ट मे लिखे !

No comments:

Post a Comment