1) यूँ खामोश रह कर तडपाओगी कब तक ?
यूँ खामोश रह कर तडपाओगी कब तक ??
कैमरामैन प्रफ्फुल के साथ दीपक चौरसिया , आज तक !
2) महंगाई के इस दौर में करना पड़ता है अपने खर्चे पर काबू ,
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबु ?
3) मैं हूँ येहाँ , तू है वहां ...
LIFEBOY है जहाँ , तंदुरुस्ती है वहां !
4) ब्लड डोनेट करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना ...
बसंती इन कुत्तो के सामने कभी मत नाचना !
5) रतन टाटा ने एस्ताब्लिश किया टाटा , इतनी शक्ति हमे दे ना दाता !
6) अब तो ज़िन्दगी का मकसद है तुझे अपनाना ,
A फॉर एप्पल B फॉर बनाना ...
7) यशोमती मैय्या से बोले नंदलाला ...
माँ , टाटा स्काई लगा डाला तो लाइफ झींगालाला !
Gym करना जरुरी है अच्छे स्वास्थ्य के लिए ...
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए !
9) पांच रुपये का एक समोसा दस रुपये का दो ,
प्यार दो प्यार लो !
10) नाच मेरी बुलबुल नाच , तुझे पैसा मिलेगा !
हम CID से है , कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा !
11)पति -: फोन आया था..कल सुबह मां आ
रही है। उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे पहुंच जाएगी ।
पत्नी -: अभी 4 माह पहले
ही तो तुम्हारी मां यहां से गई हैं।
फिर अचानक कैसे आ रही हैं ? कल रविवार है,
मैंने सोचा था, कल थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन
तुम्हारी मां को रविवार
को ही आना है और वह भी सुबह 4 बजे। इतनी सुबह taxi कहां से ..... ?
.
.
.
पति -: मेरी... नहीं तुम्हारी मां आ रही है।
पत्नी-: अरे वाह... मम्मी ......? 2 माह हो गये उनसे मिले हुए।
सुनो ना मेरे पास taxi वाले का नंबर भी है
उसे फोन करलेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ जाएगा।
चलो अच्छा है कल सण्डे है बच्चों का स्कूल भी नहीं है
वे भी नानी को लेने स्टेशनजा सकेंगे...!
12) खुनी ने दिखाया बुढ़िया को चाक़ू , अरे क्या हुआ आनंदी के बापू ?
13) कितनी बोरिंग मूवी है आमिर की तलाश ...दया वोह देखो , एक और लाश !
No comments:
Post a Comment