Thursday, 29 August 2013

एक भक्त था वह बिहारी जी


एक भक्त था वह बिहारी जी को बहुत मानता था,बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा किया करता था.
एक दिन भगवान से कहने लगा –
में आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई.
मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझेये अनुभव हो की आप हो.
भगवान ने कहा ठीक है.
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,जब तुम रेत पर चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देगे, दो तुम्हारे पैर होगे और दो पैरो के निशान मेरे होगे.इसतरह तुम्हे मेरी अनुभूति होगी.
अगले दिन वह सैर पर गया,जब वह रे़त पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ,अब रोज ऐसा होने लगा.
एक बार उसे व्यापारमें घाटा हुआ सब कुछ चला गया, वह सड़क पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया.
देखो यही इस दुनियाकी प्रॉब्लम है, मुसीबत मे सब साथ छोड देते है.
अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये.उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त मे भगवन ने साथ छोड दिया.धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके पास वापस आने लगे.
एक दिन जब वह सैर पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे.उससे अब रहा नही गया,
वह बोला-
भगवान जब मेरा बुरावक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दियाथा पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है, पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दियाथा,
ऐसा क्यों किया?
भगवान ने कहा –
तुमने ये कैसे सोच लिया की में तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों केथे,
उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकरचलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है. इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे है.

Wednesday, 28 August 2013

एक लडकी ससुराल चली गई

एक लडकी ससुराल चली गई,
कल की लडकी आज बहु बन गई.
कल तक मौज करती लडकी,
अब ससुराल की सेवा करती बन गई.
कल तक तो ड्रेस और जीन्स पहनती लडकी,
आज साडी पहनती सीख गई.


पियर मेँ जैसे बहती नदी,
आज ससुराल की नीर बन गई.
रोज मजे से पैसे खर्च करती लडकी,
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई.
कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लडकी,
आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई.
कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाती लडकी,
आज ससुराल मेँ तीन टाईम का खाना बनाना सीख गई.


हमेशा जिद करती लडकी,
आज पति को पुछना सीख गई.
कल तक तो मम्मी से काम करवाती लडकी,
आज सासुमा के काम करना सीख गई.
कल तक तो भाई-बहन के साथ झगडा करती लडकी,
आज ननंद का मान करना सीख गई.
कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लडकी,
आज जेठानी का आदर करना सीख गई.
पिता की आँख का पानी,
ससुर के ग्लास का पानी बन गई.
फिर भी लोग कहते मेरी बेटी ससुराल जाने लग गई.
(यह बलिदान केवल लडकी ही कर सकती है,इसिलिए हमेशा लडकी की झोली मेँ वात्सल्य भरी रखना...)

seth Ji jokes

सेठ जी पड़ गऐ जब बीमार,

चोरी हो गई उनकी कार।

पहूचे थाने, रपट लिखाने

बोले दरोगा-कया है बात ?

किससे हो गई, घूंसा-लात

सेठ जी बोले. चोरी हो गई कार

रपोट लिखो , मेरी सरकार....

बोले दरोगा- थोडा सा कुछ पुण्य कमाओं

रपोट लिखूगा भेंट चढ़ाओं।

सेठ जी बोले पहिले मिल जाऐ मेरी कार ,

भेंट चढेंगी तब सरकार...

चिड़ा दरोगा, बोला सेठ

देखूगा तू मत दे भेंट

गाडी नम्बर नाम बताओ,

सेठ जी बोले विन पहिओ के खड़ी हुई थी,

सीटे- बॉडी सड़ी हुई थी।

चार के पीछे, आठ-अठरह,

मिली दहेज में, मुझे खटरा

बोले दरोगा-अब तेरे बज गए बारह,

दहेज एक्ट की, लगेगी धारा

सेठ जी बोले-गलती हो गई माई-बाप।

जो लेना है ले लो आप

बोले दरोगा-कार की कीमत जितनी भाई

भेंट लगेगी एक चौथाई

सेठ जी बोले.. कार मिली न रपट लिखाई,

फिर भी लग गई एक चौथाई।

बोले दरोगा- रखता हूं मैं तेरी भेंट।

लम्बा हो ले.... अब... तू सेठ...

सेठ जी बोले. घर लुटे या लुटे जिन्दगी भाई

अब नहीं आना थाने भाई

Thursday, 22 August 2013

After some year marriage

अभी शादी का पहला ही साल था,
ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,
खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,
की संभाले नही संभल रही थी..

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना
थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना,
वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिरना,
मुस्कुराते हुये कहना की...

डार्लिंग चाय तो पी लो,
जल्दी से रेडी हो जाओ,
आप को ऑफिस भी है जाना...

घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी,
सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था,
उसके बिना एक पल भी दूर जीना दुश्वार होता था...

22 साल बाद.....
==============================

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना,
टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना,
आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को
स्कूल छोड़ते हुए जाना...

सुनो एक बार फिर वोही आवाज आयी ..
अगर उतर गया हो तुम्हारी नीद का भूत ,
तो जाकर चौराहे से ले आओ मुन्ने के लिए दूध
मैं ही जनता हूँ कैसे कर रहा हूँ इस घर में बसर
जरा- जरा सी बात पे बस चकर -चकर -चकर-चकर ...

ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी ,
दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी,
सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख़याल होता है,
अब हर समय जेहन में एक ही सवाल होता है...

क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे,
हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे.....!

Tuesday, 20 August 2013

story of encouragement

पत्नी ने पति से कहा, "कितनी देर तक समाचार पत्र पढ़ते रहोगे? यहाँ आओ और अपनी प्यारी बेटी को खाना खिलाओ". पति ने समाचार पत्र एक तरफ़ फेका और बेटी की ध्यान दिया,बेटी की आंखों में आँसू थे और सामने खाने की प्लेट. बेटी एक अच्छी लड़की है और अपनी उम्र के बच्चों से ज्यादा समझदार. पति ने खाने की प्लेट को हाथ में लिया और बेटी से बोला,"बेटी खाना क्यों नहीं खा रही हो? आओ बेटी मैं खिलाऊँ." बेटी जिसे खाना नहीं भा रहा था, सुबक सुबक कर रोने लगी और कहने लगी,"मैं पूरा खाना खा लूँगी पर एक वादा करना पड़ेगा आपको." "वादा", पति ने बेटी को समझाते हुआ कहा, "इस प्रकार कोई महँगी चीज खरीदने के लिए जिद नहीं करते." "नहीं पापा, मैं कोई महँगी चीज के लिए जिद नहीं कर रही हूँ." फिर बेटी ने धीरे धीरे खाना खाते हुये कहा, "मैं अपने सभी बाल कटवाना चाहती हूँ." पति और पत्नी दोनों अचंभित रह गए और बेटी को बहुत समझाया कि लड़कियों के लिए सिर के सारे बाल कटवा कर गंजा होना अच्छा नहीं लगता है. पर बेटी ने जवाब दिया, "पापा आपके कहने पर मैंने सड़ा खाना, जो कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, खा लिया और अब वादा पूरा करने की आपकी बारी है."अंततः बेटी की जिद के आगे पति पत्नी को उसकी बात माननी ही पड़ी. अगले दिन पति बेटी को स्कूल छोड़ने गया. बेटी गंजी बहुत ही अजीब लग रही थे. स्कूल में एक महिला ने पति से कहा, "आपकी बेटी ने एक बहुत ही बड़ा काम किया है. मेरा बेटा कैंसर से पीड़ित है और इलाज में उसके सारे बाल खत्म हो गए हैं. वह् इस हालत में स्कूल नहीं आना चाहता था क्योंकि स्कूल में लड़के उसे चिढ़ाते हैं. पर आपकी बेटी ने कहा कि वह् भी गंजी होकर स्कूल आयेगी और वह् आ गई. इस कारण देखिये मेरा बेटा भी स्कूल आ गया.आप धनया हैं कि आपके ऐसी बेटी है" पति को यह सब सुनकर रोना आ गया और उसने मन ही मन सोचा कि आज बेटी ने सीखा दिया कि प्यार क्या होता है. इस पृथ्वी पर खुशहाल वह् नहीं हैं जो अपनी शर्तों पर जीते हैं बल्कि खुशहाल वे हैं जो, जिन्हें वे प्यार करते हैं, उनके लिए बदल जाते हैं!!

Sunday, 18 August 2013

Raksha Bandhan

Wednesday,21 August Raksha Bandhan 2013

Raksha Bandhan also called Rakhi.Raksha Bandhan, (the bond of protection) or Rakhi is a Hindu festival primarily observed in India(Bharat), Mauritius and Nepal, which celebrates the relationship between brothers (shaurya), cousins and sisters (shreya). It is also called Rakhi Purnima in most of India.





Sister may your wishes come true and may each of your days be filled with joy and smiles too!



Sharabi jokes





एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया
शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला



एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूँ
शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो

उपदेशक: अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा
शराबी: जाहिर है पानी पियेगा
उपदेशक: क्यों?
शराबी: क्योंकि वो गधा ह

शराबी को दारू पीता देख अमेरिकन बोला- पानी तो मिला लो।
शराबी- हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।

पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?
शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।
पुलिस (शराबी से)-इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा?
शराबी (पुलिस से)- मेरी बीवी।

एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा एक टैक्सी ले आओ।
युवक - मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।
शराबी- नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ।







शराबी: गरम क्या है?
वेटर: चाउमीन.
शराबी: और गरम?
वेटर: सूप.
शराबी: और गरम?
वेटर: उबलता पानी.
शराबी: और गरम
वेटर: आग का गोला है साले.
शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.









पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा- कब तक बजाना है?
मेजबान- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंग

शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बिवि दरवाजे खोलती है । शराबी कौन है आप? बीवी- मुझे भूल गए। शराबी - नशा हर गम को भुला देता है।

3 पियकड ने दारू पिके एक टैक्सी रोकी.
टैक्सी चालक ने गद्दी शूरू की और फीर बंद कर दी
बोला ये लो साब हम पॉहोच गए
पेहलो ने उसे पैसे दे दीऎ
दूसरे ने बोला... धन्यवाद
तीसरे ने एक थपपड दीया ओर बोला आराम से चलाया कर ...
मरवा देता आज.

ऎक शराबी लेट कर गाने गा रहा था .. 2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा..
दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूँ गाने लगा.
शराबी: Pehle साईड A थी अब B बी साईड है .

एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क नॆ कहा, कुछ केहना चाहतॆ हो? शराबी जिसे लगाओ उसे बाता देना के दो घुंठ बाद खुलती है


Friday, 16 August 2013

Mazedar jokes



1) यूँ खामोश रह कर तडपाओगी कब तक ? 
यूँ खामोश रह कर तडपाओगी कब तक ??
कैमरामैन प्रफ्फुल के साथ दीपक चौरसिया , आज तक ! 

2) महंगाई के इस दौर में करना पड़ता है अपने खर्चे पर काबू ,
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबु ?

3) मैं हूँ येहाँ , तू है वहां ...
LIFEBOY है जहाँ , तंदुरुस्ती है वहां !

4) ब्लड डोनेट करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना ...
बसंती इन कुत्तो के सामने कभी मत नाचना !

5) रतन टाटा ने एस्ताब्लिश किया टाटा , इतनी शक्ति हमे दे ना दाता !

6) अब तो ज़िन्दगी का मकसद है तुझे अपनाना ,
A फॉर एप्पल B फॉर बनाना ...

7) यशोमती मैय्या से बोले नंदलाला ...
माँ , टाटा स्काई लगा डाला तो लाइफ झींगालाला !

 Gym करना जरुरी है अच्छे स्वास्थ्य के लिए ...
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए !

9) पांच रुपये का एक समोसा दस रुपये का दो ,
प्यार दो प्यार लो !

10) नाच मेरी बुलबुल नाच , तुझे पैसा मिलेगा !
हम CID से है , कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा !


11)पति -: फोन आया था..कल सुबह मां आ
रही है। उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे पहुंच जाएगी ।

पत्नी -: अभी 4 माह पहले
ही तो तुम्हारी मां यहां से गई हैं।
फिर अचानक कैसे आ रही हैं ? कल रविवार है, 
मैंने सोचा था, कल थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन
तुम्हारी मां को रविवार
को ही आना है और वह भी सुबह 4 बजे। इतनी सुबह taxi कहां से ..... ?
.
.
.
पति -: मेरी... नहीं तुम्हारी मां आ रही है।
पत्नी-: अरे वाह... मम्मी ......? 2 माह हो गये उनसे मिले हुए।
सुनो ना मेरे पास taxi वाले का नंबर भी है
उसे फोन करलेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ जाएगा।
चलो अच्छा है कल सण्डे है बच्चों का स्कूल भी नहीं है
वे भी नानी को लेने स्टेशनजा सकेंगे...!



12) खुनी ने दिखाया बुढ़िया को चाक़ू , अरे क्या हुआ आनंदी के बापू ?

13) कितनी बोरिंग मूवी है आमिर की तलाश ...दया वोह देखो , एक और लाश !


Wednesday, 14 August 2013

Happy Independence Day 15 August

Wishing you all a very Happy Independence Day


Happy Independence Day
Independence a Precious gift of God. May We Always Remain Independent Ameen. A Very Happy Independence Day To 


Mera Bharat Mahan

Freedom is nothing but a chance to be better.Happy Independence day...

Jai hind
I Love india
Today our destinies are controlled by few corrupt politicians, officials and corporates.

Hope some day, we will get true independence when people will have direct control over their own destiny, when politics would be a means to serve rather than make money.

Hope some day, people would directly make laws rather than just elect some people once in five years.

Hope some day, there would be much more in laws for those who have much less in life.

Hope some day we would have true democracy.

Happy Independence Day.
.
Indian proud country

Jai Hind! - Indian Army Fans


विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हरषाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

स्वतंत्रता के भीषण रण में,
लखकर जोश बढ़े क्षण-क्षण में,
काँपे शत्रु देखकर मन में,
मिट जावे भय संकट सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इस झंडे के नीचे निर्भय,
हो स्वराज जनता का निश्चय,
बोलो भारत माता की जय,
स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

आओ प्यारे वीरों आओ,
देश-जाति पर बलि-बलि जाओ,
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

इसकी शान न जाने पावे,
चाहे जान भले ही जावे,
विश्व-विजय करके दिखलावे,
तब होवे प्रण-पूर्ण हमारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।

आप सभी देशप्रेमियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जय हिन्द जय भारत




15 august
Happy Independence Day to all my Friends ...!!!! 

This Day we celebrate our freedom and recall the sacrifices made our heros of Independence for this country.. May God Bless Us with Our chance to Serve the Nation.


All india flag

Always khush raho




मैंने भगवान से कहा ,"मेरे सभी दोस्तों को खुश
रखना ."
भगवन बोले , "ठीक है पर सिर्फ 4 दिन के
लिय .वो चार दिन तू
बता ,"
मैंने कहा ठीक है ,
" summer day "
" winter day "
" rainy day "
" spring day "
भगवान् confused हो गए बोले , "
नहीं सिर्फ 3 दिन ,"
मैंने कहा," ठीक है ,
" yesterday "
" today "
" tomorrow "
भगवन फिर Confusedबोले,"सिर्फ दो दिन."
मैंने कहा ,"ठीक है दिन और रात ,"
भगवान् फिर Confused बोले ."सिर्फ 1 दिन ,
"
मैंने कहा , "हरदिन.'
भगवन हसने लगे और बोले
अच्छा बाबा मेरा पीछा छोड़ो "सदा खुश रहो "

Tuesday, 13 August 2013

khoya hua dost mil gaya

आज बिछड़ा हुआ एक दोस्त बहुत
याद आया,
अच्छा गुज़रा हुआ कुछ वक्त
बहुत याद आया,






कुछ लम्हे, साथ बिताए कुछ पल,
साथ मे बैठ कर गुनगुनाया वो
गीत बहुत याद आया,

इक मुस्कान, इक हँसी, इक आँसू,
इएक दर्द,
वो किसी बात पे हँसते हँसते
रोना बहुत याद आया,

वो रात को बातों से एक दूसरे
को परेशान करना,
आज सोते वक्त वही ख्याल बहुत
याद आया,

कुछ कह कर उसको चिढ़ाना और
उसका नाराज़ हो जाना,
देख कर भी उसका अनदेखा कर
परेशान करना बहुत याद आया,

मुझे उदास देख उसकी आँखें भर
आती हैं,
आज अकेला हूँ तो वो बहुत याद आया,

मेरे दिल के करीब थी उसकी बातें,
जब दिल ने आवाज़ लगाई तो बो
बहुत याद आया,

मेरी ज़िन्दगी की हर खुशी मे
शामिल उसकी मौजूदगी,
आज खुश होने का दिल किया तो
वो बहुत याद आया,

मेरे दर्द को अपनानाने का
दावा था उसका,
मुझ से अलग हो मुझे दर्द
देने वाला बहुत याद आया,

मेरी कविता पर कभी हँसना तो
कभी हैरान हो जाना,
सब समझ कर भी अन्जान बने
रहना बहुत याद आया,

Friday, 9 August 2013

Rational check now difficult situation

Rational check now difficult situation


Thought Awareness, Rational Thinking, and Positive Thinking 

Friday, 2 August 2013

Happy friendship day




Happy friendship day

  4th August 2013










FRIENDSHIP is a network that needs: no recharge! no charging! No roaming! no validity! no activation! no signal problems! just don't switch off your HEART ! HAPPY FRIENDSHIP DAY!