Friday, 17 February 2017

Open challenge 3 सवाल के जवाब बताओ.....

Open challenge

3 सवाल के जवाब बताओ.......

और अगर इन सवालो के जवाब दे दिये तो हम आपको Whatsapp और फेसबूक के राजा कहेंगे..

सवाल 1- बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, ये गिफ्ट क्या है।

सवाल 2 - एक चीज ऐसी है जो सुखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो

सवाल 3 - वो क्या चीज़ है जो साल में 1 बार,
महीने में 2 बार,
हफ्ते में 4 बार,
और दिन में 6 बार आती है...?

उत्तर दो इन सभी सवाल का..

आप के पास एक दिन का समय है देखते हैं कौन सबसे ज्यादा जीनीयस है

Reply Must
                                             '''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''                   जिसको  भी फारवर्ड कर सकते है, करीए और जबाब  तलाश  कीजिए ।

आपको चैलेंज है  24 घंटे के  भीतर आप अपने दोस्तों को  भेजे।  
                                            आपका समय अब शुरु हुआ....

Sunday, 5 February 2017

Dress dekh ke Movie ka naam batayen

Dekhten  hain kon kon bata pata hai

Statistical Data - Vary Funny



Different types of phone call duration:

Boy to Boy          00:00:59
Boy to Mom        00:00:50
Boy to Dad          00:00:30
Boy to Girl           01:23:59
Girl to Girl            05:29:59
Girl to Boy            Missed call
Husband to Wife 00:00:03
Wife to Husband 14 Missed Calls

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,



1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...

👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...

👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...

👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...

👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...

👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...

👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो

             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो

             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  

      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,

     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो

     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,

     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो

      जिंदगी की कीमत क्या है।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।

देखते हैं परमेश्वर के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !

मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर


छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।

उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को

बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष

बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,

नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ

व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही

कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम

शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम

थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,

तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन

प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

Dedicated to all beautiful ladies

Bahut sahi likha hai....

बेटी शादी के मंडप में ...
या ससुराल जाने पर .....
पराई नहीं लगती.

Magar ......

जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद बेसिन के पास टंगे नैपकिन के बजाय अपने बैग के छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है.

जब वह रसोई के दरवाजे पर अपरिचित सी ठिठक जाती है , तब वह पराई लगती है.

जब वह पानी के गिलास के लिए इधर उधर आँखें घुमाती है , तब वह पराई लगती है.

जब वह पूछती है वाशिंग मशीन चलाऊँ क्या तब वह पराई लगती है.

जब टेबल पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब वह पराई लगती है.

जब पैसे गिनते समय अपनी नजरें चुराती है तब वह पराई लगती है.

जब बात बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई लगती है.....

और लौटते समय 'अब कब आएगी' के जवाब में 'देखो कब आना होता है' यह जवाब देती है, तब हमेशा के लिए पराई हो गई सी लगती है.

लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद
जब वह चुपके से
अपनी कोर सुखाने की कोशिश करती है तो वह परायापन एक झटके में बह जाता है ...
💦💦💦💦💦💦💦

 Dedicate to all Girls..

नहीं चाहिए हिस्सा भइया
मेरा मायका सजाए रखना

कुछ ना देना मुझको चाहे
बस प्यार बनाए रखना
पापा के इस घर में
मेरी याद बसाए रखना

बच्चों के मन में मेरा
मान बनाए रखना
बेटी हूँ सदा इस घर की
ये सम्मान संजोए रखना।

Dedicated to all married girls .....


बेटी से माँ का सफ़र  (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)

बेटी से माँ का सफ़र
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र
उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र

पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी  ।
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।

पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।

छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी
बड़ी बड़ी बातों को मन में  रखा करती हैं ।

पहले दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।
आज उनसे बात करने को तरस जाती हैं ।

माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।
माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।

10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।
आज 7 बजे उठने पर भी
लेट हो जाता हैं ।

खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।
आज खुद के लिए एक कपडा लेने में आलस आ जाता हैं ।

पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करते थे ।
अब पूरे दिन काम करके भी फ्री
कहलाया करते हैं ।

साल की एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करते थे।
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करते हैं ।

ना जाने कब किसी की बेटी
किसी की माँ बन गई ।
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .....
😊😊😊

Dedicated to all beautiful ladies😊😊

Share with your friends

Wednesday, 1 February 2017

बजट की घोषणाएं - (हिंदी में पढ़े)


बजट 2017: 50 लाख से अधिक आय के लोगों के लिए 10 प्रतिशत का अधिक सरचार्ज

बजट 2017: 5 लाख तक की आय वालों के लिए 1 पेज का सरल फॉर्म होगा

बजट 2017 : पार्टी को चंदे के रूप में बॉन्ड दिए जा सकते हैं।

बजट 2017 : 5 लाख तक की आय पर कर की दर 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत

बजट 2017 : 3 लाख तक की आय वाले लोगों के टैक्स की दर शू्न्य प्रतिशत

बजट 2017: 3 लाख से 3.50 लाख तक की आय वाले लोगों पर 2500 रुपये टैक्स

बजट 2017 : 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा नकद नहीं ले पाएंगी पार्टियां

बजट 2017 : पार्टी फंडिंग में पारदर्शिता पर टैक्स में छूट

बजट 2017 : तीन लाख से अधिक का लेन-देन कैश में नहीं

बजट 2017 : कालेधन के लिए विशेष जांच दल का गठन

बजट 2017 : 50 करोड़ टर्नओवर वाली  MSME पर लगने वाले टैक्स पर 5 प्रतिशत कमी का ऐलान

बजट 2017 : छोटी कंपनियों का टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत

बजट 2017: भारत 1.74 करोड़ लोग आयकर जमा करते हैं, जिसमें 99 लाख 2.5 लाख से कम बनाते हैं। 76 लाख लोग 5 लाख से ज्यादा आय बताते हैं। जिसमें से बीस लाख व्यापारी वर्ग हैं। 50 लाख से ज्यादा आय बताने वालों 1.72 लाख लोग हैं।

बजट 2017: 5 साल में भारत में 1.2 करोड़ कार बेची गईं।

बजट 2017: एडवांस इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में 34 प्रतिशत का इजाफा

बजट 2017: निजी आयकर में 34.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

बजट 2017: बजट घोषणाओं को देखते हुए रुपया मजबूत, सोने में गिरावट

बजट 2017: आरबीआई नया पेमेंट रेगुलेटरी बोर्ड बनाएगा

बजट 2017: इस साल साबरमती आश्रम और चंपारण सत्याग्रह की 100वीं जयंती मनाई जाएगी।

बजट 2017: रक्षा क्षेत्र के लिए 2.74 लाख करोड़ का बजट

बजट 2017: भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, सरकार कानून के दायरे में लाएगी ताकि संपत्ति जब्त की जा सके।

बजट 2017: 21.27 लाख करोड़ का कुल बजट

बजट 2017: मार्च 2017 तक बैंकों को 20 लाख पीओएस स्थापित करने का लक्ष्य

बजट 2017: भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं लाई जाएंगी। आम लोगों के रेफरल और व्याापारियों के लिए कैशबैक आधारित योजना

बजट 2017: शेयर मार्केट में स्थिरता, बजट को लेकर उदासीन दिख रहा बाजार

बजट 2017: पिछले साल के मुकाबले मुद्रा योजना में दोगुना आवंटन

बजट 2017:  मुद्रा लोन में दलित और अल्पसंख्यकों को मिलेगी तरजीह

बजट 2017: साइबर सिक्योरिटी के लिए सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम) का गठन होगा।

बजट 2017: IRCTC, IRFC और IRCON के साथ रेलवे के अन्य सहयोगी संस्थाओं को शेयर मार्केट में लिस्ट किया जाएगा।

बजट 2017: पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाएं जाएंगे।

बजट 2017: आधारभूत ढांचे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट, 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

बजट 2017: एफडीआई नीति में और ढील दी जाएगी, संबंधित घोषणा आने वाले समय में होगी।

बजट 2017: आधारभूत ढांचे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट, 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

बजट 2017: पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाएं जाएंगे

बजट 2017: IRCTC, IRFC और IRCON के साथ रेलवे के अन्य सहयोगी संस्थाओं को शेयर मार्केट में लिस्ट किया जाएगा

बजट 2017: साइबर सिक्योरिटी के लिए सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम) का गठन होगा।

बजट 2017:  मुद्रा लोन में दलित और अल्पसंख्यकों को मिलेगी तरजीह

बजट 2017: पिछले साल के मुकाबले मुद्रा योजना में दोगुना आवंटन

बजट 2017: शेयर मार्केट में स्थिरता, बजट को लेकर उदासीन दिख रहा बाजार

बजट 2017: मार्च 2017 तक बैंकों को 20 लाख पीओएस स्थापित करने का लक्ष्य

बजट 2017: भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं लाई जाएंगी। आम लोगों के रेफरल और व्याापारियों के लिए कैशबैक आधारित योजना

बजट 2017: पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाएं जाएंगे।

बजट 2017: आधारभूत ढांचे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट, 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

बजट 2017: एफडीआई नीति में और ढील दी जाएगी, संबंधित घोषणा आने वाले समय में होगी।

बजट 2017: नई मेट्रो नीति लाई जाएगी, इससे निवेश और नए प्रोजेक्ट के निर्माण में आसानी होगी।

बजट 2017: नेशनल हाइवे के लिए 67 हजार करोड़।

बजट 2017: 3500 किमी नई रेलवे लाइनें बिछाई जाएंगी।

बजट 2017: हाईस्पीड इंटरनेट देने के लिए 1 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा

बजट 2017: 1 हजार मेगावाट सोलर मिशन के तहत रेलवे स्टेशनों को बिजली मिलेगी।

बजट 2017: पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बजट 2017: आईआरसीटीसी से बुकिंग पर सर्विस टैक्स खत्म

बजट 2017: 2025 तक टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य

बजट 2017: मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा की सीटें बढ़ेंगी

बजट 2017: यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का रेल रक्षा कोष बनेगा

बजट 2017: 2020 तक रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का प्रावधान

बजट 2017: रेल बजट 1 लाख 31 हजार करोड़ का होगा

बजटः मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष

बजट 2017: नोटबंदी के बाद बैंकों में तरलता बढ़ी, ब्याज दरों में कमी आई।

बजट 2017: मार्च 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

बजट 2017: यूजीसी में बड़े सुधार होंगे। क्रेडिटेशन और रेटिंग के आधार पर कॉलेजों को ऑटोनॉमस बनाया जाएगा।

बजट 2017: सेकेंडरी स्तर पर इनोवेशन के लिए फंड की व्यवस्था

बजट 2017: शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स में गिरावट, फॉर्मा सेक्टर, आईटी शेयर गिरे, बैंकिंग में बढ़त

बजट 2017: माइक्रो सिचाई फंड के लिए 5000 करोड़

बजट 2017: मनेरगा में काम की जांच के लिए अंतरिक्ष विज्ञान की मदद ली जाएगी

बजट 2017: स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण, अक्टूबर 2014 में 42 प्रतिशत था निर्माण अब 60 प्रतिशत हुआ शौचालय निर्माण

बजट 2017: मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब बनाने का लक्ष्य, आवंटन से ज्यादा खर्च किया गया। 38,500 करोड़ रुपये सरकार ने दिए थे और खर्च किए 46 हजार करोड़ रुपये।

मनरेगा के फंड में इजाफा, अब तक सबसे ज्यादा बजट

बजट 2017: 8000 करोड़ रुपये के साथ नई दुग्ध क्रांति की शुरुआत होगी।

मनरेगा के फंड में इजाफा, अब तक सबसे ज्यादा बजट

बजट 2017: 8000 करोड़ रुपये के साथ नई दुग्ध क्रांति की शुरुआत होगी।

बजट 2017: माइक्रो सिचाई फंड के लिए 5000 करोड़

बजट 2017: वित्तमंत्री पेश कर रहे बजट, शेयर मार्केट में सकारात्मक रुझान, निफ्टी और सेंसेक्स चढ़े

बजट 2017: किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़

बजट 2017: किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती की गई

बजट 2017: वित्तमंत्री पेश कर रहे हैं बजट 2017, कहा - अर्थव्यवस्था के लिए तीन बड़ी चुनौतियां

बजट 2017: नोटबंदी से बैंकों की क्षमता बढ़ी है - वित्तमंत्री अरुण जेटली

बजट 2017: दुनिया का सबसे बड़ा छठा निर्माता देशः अरुण जेटली

बजट 2017: आईएमएफ के अनुसार हमारी अर्थव्यवस्था तेजी की ओर, साथ ही वित्तीय मजबूती भी बढ़ी है - वित्तमंत्री

बजट 2017: हमारे यहां विदेशी निवेश बढ़ा है, लेकिन संरक्षणवाद की चुनौती है - अरुण जेटली 

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये

आप को और आपके पूरे परिवार को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये। आप के जीवन में खुशियों और उमंग हमेशा भरी रहें माँ सरस्वती का ये त्यौहार जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार सरस्वती विराजे आपके द्वार शुभकामना हमारी करे स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।
बसंत पंचमी की शुभ कामनाओ