Tuesday, 29 September 2015

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कोई किसी के पास तीन ही परिस्थितियों में जाता है -

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कोई किसी के पास तीन ही परिस्थितियों में जाता है -
1- भाव में
2- अभाव में
3- प्रभाव में

इसलिए आपके पास जब भी कोई आये तो उसे पूरा सम्मान दें पता नहीं वह किस स्थिति में आपके पास आया है

1-भाव  से आया है तो बस प्रेम चाहिए

2- अभाव में आया है तो मदद चाहिए और आपको सक्षम समझ कर आया है

3- प्रभाव में आया है तो आप को अभिमान होना चाहिए कि आप इस हेतु स्वयं सक्षम हैं तो उसका तिरस्कार न करें..
!!सुप्रभात, जय श्री कृष्णा!!

Monday, 28 September 2015

कंद-मूल खाने वालों से मांसाहारी डरते थे।।

कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक खूंखारी
वन में जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने वाला
शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे वो
मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के जूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर
जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर देखो
गौरवमय इतिहास को।।

आदम से गाँधी तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं जब
उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद जब
 जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!
।।.शाकाहार-अभियान.।।

Sunday, 27 September 2015

रिश्ता वही सोच नई

लेडी 1: तुम्हारी बहु कैसी है ?
लेडी 2: बहु तो बहुत बुरी है,
           रोज लेट उठती है,
           मेरा बेटा उसके लिए चाय
           बनाता है, घर का कोई भी
           काम नहीं करती..
           और जब देखो मेरे बेटे से
           बाहर खाना खाने के लिए
           कहेती रहेती है !!
लेडी 1: और दामाद ?
लेडी 2: दामाद तो फरिश्ता है.
           रोज सुबह मेरी बेटी को चाय
           बना के पिलाता है,
           उसे घर का कोई भी काम
           करने नहीं देता और अक्सर
           बाहर खाना खाने ले जाता है..
           ऐसा दामाद सबको मिले !!..
          😛 रिश्ता वही सोच नई !! 😆-

हीर पैदल जा रही थी एक लडका आवाज देता है----

हीर पैदल जा रही थी एक लडका आवाज देता है-----------
ऐ दिवानी पीछे मुड के देख तेरा दुपट्टा जमीन से घिसा जा रहा है।
हीर ने जवाब दिया----------
ऐ दिवाने तू क्या जाने, ये भी अपना फर्ज निभा रहा है,
कोई चूम न ले मेरे कदमों की मिट्टी को "राँझे" के सिवा,
इस लिये ये निशान मिटा रहा है,
बरसो से कायम हँ इश्क़ अपने उसूलो पर, यह कल भी तकलीफ देता  था यह आज भी तकलीफ देता हँ.

एक "घड़ी" सुधारने वाले ने अपनी

एक "घड़ी" सुधारने वाले ने अपनी
"प्रेमिका" को
कुछ इस प्रकार ख़त लिखा (-:

मैंने हमेशा 13:07 दिया..

तुम भी मेरा 07:02

हम 02:09 को हमेशा 01:07 रहना है

इसलिए मुझे छोड़ने की गल्ती 02:12 न करना..
😀😄😄😄😄

😎😎😎😎
..ye hai ekdum new. ...

Saturday, 26 September 2015

😟कड़वा सच दुनिया का😟

😟कड़वा सच दुनिया का😟
 ...जो शायद लडकिया न बर्दाश्त कर पाये ....
👉लेकिन  पढ़ो और समझो👉



वृद्धाश्रम में माँ बाप को देखकर
सब  लोग बेटो को
ही कोसते है,


लेकिन दुनिया वाले ये कैसे भूल जाते हैं की वहा भेजने मे किसी की बेटी
का ही अहम रोल होता है..!
वरना बेटे अपने माँ बाप को शादी के पहले ही वृद्धाश्रम क्यों नही भेजते

Friday, 25 September 2015

शादी हुई ... दोनों बहुत खुश थे..!

शादी हुई ...

दोनों बहुत खुश थे..!

स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ..!


दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया ~
"ये है मेरी साली, आधी घरवाली"

दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए !

दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय अपनी सहेलियो से करवाया ~
"ये हैं मेरे देवर.. आधे पति परमेश्वर"

ये क्या हुआ..?

अविश्वसनीय...
अकल्पनीय…!

भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए…!
पति बेहोश होते होते बचा…!

दूल्हे, दूल्हे के दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सबके चेहरे से मुस्कान गायब हो गयी…!

लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से नीचे टपक कर फूट गया…!

स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट
भक्क से फ्यूज़ हो गयी…!

थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर भागती जा रही थी…!

जिसमे दो स्ट्रेचर थे…!

एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में पड़ी थी...

शायद उसे हार्ट अटैक पड़ गया था…!

दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद घायल अवस्था में पड़ा था...!

उसे किसी ने सर पर गहरी चोट मारी थी…!


ये व्यंग उस ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद तो अश्लील व्यंग करना पसंद करते हैँ पर जहाँ महिलाओं कि बात आती हैं वहाँ संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं…!
😔

आदर पाने के लिए आदर दीजिये
महिलाओं का मजाक बनाना बंद कीजिए । 🙏🙏👍💐💐💐
और अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें

Joke & Message

पिता:- बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।
बेटा:- पिताजी अब
ज़माना बदल गया है।
आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं...

-------------------------------------
पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा:
कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...
कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...
जब तू 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp,
Last seen at 2.30am क्यों बताता है...?

-------------------------------------
सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है.
वाह.... वाह....
सीताजी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है।
घर में 3-3 सास  हो, तो जंगल ही ठीक है।

-------------------------------------
अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है.....
😜😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
लड़का:- रो क्यों रही हो...?
लड़की:- मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...
लड़का:- बता कितने आये है...?
लड़की:- सिर्फ़ 88% ..
लड़का:- ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा.....?
पत्नी:- हे भगवान,
इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है..... 😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी छिड़क रहा था,
काफ़ी देर हो गई,
कस्टमर ग़ुस्से में बोला: भाई साहब,
अगर भिंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पत्नी: अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃

Wednesday, 23 September 2015

WOMAN

WOMAN

● changes her name

● changes her home

● leaves her family

● moves in with you

● builds a home with you

● gets pregnant for you

● pregnancy changes her body

● she gets fat

● almost gives up in the labour room due to the unbearable pain of child birth

● even the kids she delivers bear your name

Till the day she dies... everything she does... cooking, cleaning your house, taking care of your parents, bringing up your children, earning, advising you, ensuring you can be relaxed, maintaining all family relations, everything that benefit you..... sometimes at the cost of her own health, hobbies and beauty.

So who is really doing whom a favour?

Dear men, appreciate the women in your lives always, because it is not easy to be a woman.

*Being a woman is priceless*

Happy women's week!

Pass this to every woman in your contact to make her feel proud of herself.

Rock the world ladies!

A salute to ladies!

WOMAN MEANS :-

W ➖ WONDERFUL MOTHER
O ➖ OUTSTANDING FRIEND
M ➖ MARVELLOUS DAUGHTER
A ➖ ADORABLE SISTER
N ➖ NICEST GIFT TO MEN FROM GOD

Pass to every man  to know the value of women
              &
Pass to every woman  to feel proud!
Bless you

Tuesday, 22 September 2015

बस से उतरकर जेब में हाथ डाला। मैं चौंक पड़ा।

बस से उतरकर जेब में हाथ डाला। मैं चौंक
 पड़ा।
 जेब कट चुकी थी।

 जेब में था भी क्या?

कुल 90 रुपए और एक खत, जो मैंने
 माँ को लिखा था कि—

मेरी नौकरी छूट गई है;

अभी पैसे नहीं भेज पाऊँगा।

 तीन दिनों से वह पोस्टकार्ड जेब में
 पड़ा था।

 पोस्ट करने को मन ही नहीं कर रहा था।

90 रुपए जा चुके थे। यूँ 90 रुपए कोई
 बड़ी रकम नहीं थी,

लेकिन जिसकी नौकरी छूट चुकी हो,
उसके लिए 90 रुपए ,, नौ सौ से कम
 नहीं होते।

 कुछ दिन गुजरे। माँ का खत मिला।
 पढ़ने से पूर्व मैं सहम गया।

 जरूर पैसे भेजने को लिखा होगा।….
लेकिन, खत पढ़कर मैं हैरान रह गया।

 माँ ने लिखा था—“बेटा, तेरा 1000 रुपए
 का भेजा हुआ मनीआर्डर मिल गया है।

 तू कितना अच्छा है रे!…

पैसे भेजने में
 कभी लापरवाही नहीं बरतता।


मैं इसी उधेड़- बुन में लग गया कि आखिर
 माँ को मनीआर्डर किसने भेजा होगा?

कुछ दिन बाद, एक और पत्र मिला।
 चंद लाइनें थीं— आड़ी तिरछी।
 बड़ी मुश्किल से खत पढ़ पाया।

 लिखा था—“भाई, 90 रुपए तुम्हारे और
910 रुपए अपनी ओर से मिलाकर मैंने
 तुम्हारी माँ को मनीआर्डर भेज
 दिया है। फिकर न करना।….

माँ तो सबकी एक-जैसी होती है न।

 वह क्यों भूखी रहे?…

तुम्हारा—जेबकतरा

Technology Today

Technology Today More than 100 Keyboard Shortcuts must read SHARE IT........ Keyboard Shorcuts (Microsoft Windows) 1. CTRL+C (Copy) 2. CTRL+X (Cut) 3. CTRL+V (Paste) 4. CTRL+Z (Undo) 5. DELETE (Delete) 6. SHIFT+DELETE (Delete the selected item permanently without placing the item in the Recycle Bin) 7. CTRL while dragging an item (Copy the selected item) 8. CTRL+SHIFT while dragging an item (Create a shortcut to the selected item) 9. F2 key (Rename the selected item) 10. CTRL+RIGHT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next word) 11. CTRL+LEFT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous word) 12. CTRL+DOWN ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next paragraph) 13. CTRL+UP ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous paragraph) 14. CTRL+SHIFT with any of the arrow keys (Highlight a block of text) SHIFT with any of the arrow keys (Select more than one item in a window or on the desktop, or select text in a document) 15. CTRL+A (Select all) 16. F3 key (Search for a file or a folder) 17. ALT+ENTER (View the properties for the selected item) 18. ALT+F4 (Close the active item, or quit the active program) 19. ALT+ENTER (Display the properties of the selected object) 20. ALT+SPACEBAR (Open the shortcut menu for the active window) 21. CTRL+F4 (Close the active document in programs that enable you to have multiple documents opensimultaneou sly) 22. ALT+TAB (Switch between the open items) 23. ALT+ESC (Cycle through items in the order that they had been opened) 24. F6 key (Cycle through the screen elements in a window or on the desktop) 25. F4 key (Display the Address bar list in My Computer or Windows Explorer) 26. SHIFT+F10 (Display the shortcut menu for the selected item) 27. ALT+SPACEBAR (Display the System menu for the active window) 28. CTRL+ESC (Display the Start menu) 29. ALT+Underlined letter in a menu name (Display the corresponding menu) Underlined letter in a command name on an open menu (Perform the corresponding command) 30. F10 key (Activate the menu bar in the active program) 31. RIGHT ARROW (Open the next menu to the right, or open a submenu) 32. LEFT ARROW (Open the next menu to the left, or close a submenu) 33. F5 key (Update the active window) 34. BACKSPACE (View the folder onelevel up in My Computer or Windows Explorer) 35. ESC (Cancel the current task) 36. SHIFT when you insert a CD-ROMinto the CD-ROM drive (Prevent the CD-ROM from automatically playing) Dialog Box - Keyboard Shortcuts 1. CTRL+TAB (Move forward through the tabs) 2. CTRL+SHIFT+TAB (Move backward through the tabs) 3. TAB (Move forward through the options) 4. SHIFT+TAB (Move backward through the options) 5. ALT+Underlined letter (Perform the corresponding command or select the corresponding option) 6. ENTER (Perform the command for the active option or button) 7. SPACEBAR (Select or clear the check box if the active option is a check box) 8. Arrow keys (Select a button if the active option is a group of option buttons) 9. F1 key (Display Help) 10. F4 key (Display the items in the active list) 11. BACKSPACE (Open a folder one level up if a folder is selected in the Save As or Open dialog box) Microsoft Natural Keyboard Shortcuts 1. Windows Logo (Display or hide the Start menu) 2. Windows Logo+BREAK (Display the System Properties dialog box) 3. Windows Logo+D (Display the desktop) 4. Windows Logo+M (Minimize all of the windows) 5. Windows Logo+SHIFT+M (Restorethe minimized windows) 6. Windows Logo+E (Open My Computer) 7. Windows Logo+F (Search for a file or a folder) 8. CTRL+Windows Logo+F (Search for computers) 9. Windows Logo+F1 (Display Windows Help) 10. Windows Logo+ L (Lock the keyboard) 11. Windows Logo+R (Open the Run dialog box) 12. Windows Logo+U (Open Utility Manager) 13. Accessibility Keyboard Shortcuts 14. Right SHIFT for eight seconds (Switch FilterKeys either on or off) 15. Left ALT+left SHIFT+PRINT SCREEN (Switch High Contrast either on or off) 16. Left ALT+left SHIFT+NUM LOCK (Switch the MouseKeys either on or off) 17. SHIFT five times (Switch the StickyKeys either on or off) 18. NUM LOCK for five seconds (Switch the ToggleKeys either on or off) 19. Windows Logo +U (Open Utility Manager) 20. Windows Explorer Keyboard Shortcuts 21. END (Display the bottom of the active window) 22. HOME (Display the top of the active window) 23. NUM LOCK+Asterisk sign (*) (Display all of the subfolders that are under the selected folder) 24. NUM LOCK+Plus sign (+) (Display the contents of the selected folder) MMC COnsole Windows Shortcut keys 1. SHIFT+F10 (Display the Action shortcut menu for the selected item) 2. F1 key (Open the Help topic, if any, for the selected item) 3. F5 key (Update the content of all console windows) 4. CTRL+F10 (Maximize the active console window) 5. CTRL+F5 (Restore the active console window) 6. ALT+ENTER (Display the Properties dialog box, if any, for theselected item) 7. F2 key (Rename the selected item) 8. CTRL+F4 (Close the active console window. When a console has only one console window, this shortcut closes the console) Remote Desktop Connection Navigation 1. CTRL+ALT+END (Open the Microsoft Windows NT Security dialog box) 2. ALT+PAGE UP (Switch between programs from left to right) 3. ALT+PAGE DOWN (Switch between programs from right to left) 4. ALT+INSERT (Cycle through the programs in most recently used order) 5. ALT+HOME (Display the Start menu) 6. CTRL+ALT+BREAK (Switch the client computer between a window and a full screen) 7. ALT+DELETE (Display the Windows menu) 8. CTRL+ALT+Minus sign (-) (Place a snapshot of the active window in the client on the Terminal server clipboard and provide the same functionality as pressing PRINT SCREEN on a local computer.) 9. CTRL+ALT+Plus sign (+) (Place asnapshot of the entire client window area on the Terminal server clipboardand provide the same functionality aspressing ALT+PRINT SCREEN on a local computer.) Microsoft Internet Explorer Keyboard Shortcuts 1. CTRL+B (Open the Organize Favorites dialog box) 2. CTRL+E (Open the Search bar) 3. CTRL+F (Start the Find utility) 4. CTRL+H (Open the History bar) 5. CTRL+I (Open the Favorites bar) 6. CTRL+L (Open the Open dialog box) 7. CTRL+N (Start another instance of the browser with the same Web address) 8. CTRL+O (Open the Open dialog box,the same as CTRL+L) 9. CTRL+P (Open the Print dialog box) 10. CTRL+R (Update the current Web ) SHARE IT WITH YOUR FRIENDS...

Monday, 21 September 2015

FEW HEIGHTS

FEW HEIGHTS
1. What is height of Fashion?
Ans: Dhoti with a zip.😛
2. What is height of Secrecy?
Ans: Offering blank visiting cards. 😝
3. What is height of Active laziness?
Ans: Asking for a lift to house while on a morning walk.😁
4. What is height of Craziness?
Ans: Getting a blank paper Xeroxed.😅
5. What is height of Forgetfulness?
Ans: Seeing the mirror and trying to recollect when you saw him / her last.😉
6. What is height of Stupidity?
Ans: A man looking through a keyhole of a glass door.😆
7. What is height of Honesty?
Ans: A pregnant woman taking one and a half ticket.😂
8. What is height of Suicide?
Ans: A dwarf jumping from the footpath on the road.😰
9. What is height of De-hydration?
Ans: A cow giving milk powder.😅
10. What is Height of Kanjoosi ?
Ans: Bania's house has caught fire and he is giving miss calls to the Fire brigade. 😜😝😉😅
Beggar: Baba 5 rupee ka Sawal hai baba ...

Sardar: Puch shayd Mujhe aata ho 😎😎

Beggar still in Coma..
😳😥😪😭
👌 Killer ✋😂
Height of misunderstanding:

A man married his own secretary thinking  that she will still follow his orders as before!!
😂😂😂
Loved this one😂😂😂

एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से

एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से
पुछा माँ क्यो रोती है.??
पापा ने जवाब दिया सारी औरते बिना बात के
रोती है..
बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा हो गया.
एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते क्यो रोती है बिना बात के.?


भगवान ने जवाब दिया,

जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने
फैसला किया कि उसे
कुछ खास
बनाना हैं,

मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
दुनियादारी का बोझ
उठा सके।👍

उसके बाहो को कोमल बनाया,
ताकि बच्चो को आराम
महसूस हो सके।👍

मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी, ताकि वह नये जीव
को धरती पर
ला सके ।👍

मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल वक्त मे वह
चट्टान
की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख सके।👍

मैने उसे संवेदनशील और विवेकी बनाया,
ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर सके।👍

और वह समझदार इतनी कि उसने आंखों के आसुओं से अपने दुख को कम
करने का काम भी स्वयं ही कर लिया,
👏
ईश्वर की बेहतरीन रचना को कभी भी दुख ना पहुंचाये,

👉👉बेवकूफ बनने से बचे👈👈👈👈

👉👉बेवकूफ बनने से बचे👈👈👈👈

कल मुझे एक नोजवान सड़क पर मिला।
कहने लगा- मेरी जेब से पर्स कही गिर गया हैं,
बस मुझे नागपुर  पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये।
टिकट 105 रूपये का है।
और आगे नागपुर रेलवे स्टेशन से मै पैदल अपने घर चला जाऊंगा। बस १०५ रूपये चाहिये।

 वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ।
मुझे मांगते हुऎ भी शर्म व झिझक महसूस हो रही है।

मैने कहा- इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है।
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है
 ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो.. कहो कि मेरे इस नबंर पर २०० रूपये का रिचार्ज करवा दें
और तुम मुझसे २०० रूपये नकद ले लो।
तुम्हारी परेशानी खत्म...
बस!
फिर
वो व्यक्ति  बिना कुछ बोले आगे बढ गया।

बेवकूफ बनाते है हमको..

और हम मेहनत और अक्ल से कमाए पैसे इन ठगों को दे दे.. इतना महान हम नहीं

Saturday, 19 September 2015

PASSWORD PROBLEMS:


  
WINDOWS:   Please enter your new password. 
 
USER: cabbage 
  
 
WINDOWS:   Sorry, the password must be more than 8 characters. 
  
USER:   boiledcabbage 
  
WINDOWS:   Sorry, the password must contain 1 numerical character. 
    
USER: 1 boiled cabbage 
  
 
 
WINDOWS:   Sorry, the password cannot have blank spaces. 
  
USER:  50bloodyboiledcabbages 
  
  

WINDOWS:   Sorry, the password must contain at least one uppercase character. 
   
USER: 50BLOODYboiledcabbagesBC 
 
 
 
WINDOWS:   Sorry, the password cannot use more than one uppercase character consecutively. 
 
USER:   MadarchodGiveMeAccessNow! 
 
 
 
WINDOWS:  Sorry, the password cannot contain punctuation. 
  
USER :  TeriMakaBhosdaMadarchodChootMaarikeGandMeCabbageGhusedDungaAbAcceptNahiKiyaToh
  
  
WINDOWS:   Sorry, that password is already in use.

Tuesday, 15 September 2015

चलो आपका Mind Test करते हैं,

चलो  आपका  Mind  Test  करते  हैं,
देखते  हैं.. 👀
कितने  टैलेंटेड  हो.. ?

तो  बताओ  मित्रों...
एक  पीपल  के  पेड़  के  नीचे
5  लोग  बैठे  थे ।

1.  पहला  व्यक्ति  बोल  नहीं  सकता  था l
2.  दूसरा  व्यक्ति  आँखों  से  देख  नहीं  सकता  था l
3.  तीसरा  व्यक्ति  कानों  से  सुन  नहीं  सकता  था l
4.  चौथे  व्यक्ति  के  दोनों  हाथ  नहीं  थे l
5.  पाचवे  व्यक्ति  के  दोनों  पैर  नहीं  थे l

ऊपर  से  एक  आम  गिरा ।
तो  बताओ..
पहले  किसने  उठाया  होगा  ?

Ache  Logic  k  sath  Answer  dena.
I  m  Waiting  4  ur  Reply.

Sunday, 13 September 2015

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

पत्नी 💃का पत्र! 📮

             गांव में एक स्त्री थी । उसके पति  फ़ौज मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।

इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।

तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

               मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।

                   आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को ।   नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को ।  बछडा दिया है दादाजी ने ।  शराब की लत लगाली है मैने ।  तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे ।  भेड़िया खा गया दो महीने का राशन ।   छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत ।  मेरी सहेली बन गई है ।  और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी ।  बेच दी गयी है तुम्हारी मां ।   तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन ।   हमें बहुत तंग करती है।

तुम्हारी चंपा🌙।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।

Saturday, 12 September 2015

आप को 3 प्रस्न हल करने हैं।

आप को 3 प्रस्न हल करने हैं।

1. मराठी में माँ को क्या कहते है।....................

2. भगवान राम का प्रथम पुत्र का नाम क्या है।...................

3. भगवान विष्णु जी का तिलक का आकर कौन सा है।...................
बहुत ही सुन्दर जवाब है
देखते हैं
किसमे कितना है दम 👍🏻

जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से हँसा रहा था, वो थे पापा. . .

जब
मम्मी
डाँट रहीं थी
तो
कोई चुपके से
हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सो रहा था
तब कोई
चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सुबह उठा
तो
कोई बहुत
थक कर भी
काम पर
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुद
कड़ी धूप में
रह कर
कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
सपने
तो मेरे थे
पर उन्हें
पूरा करने का
रास्ता
कोई और
बताऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
सिर्फ
अपनी
खुशियों में
हँसता हूँ,
पर
मेरी हँसी
देख कर
कोई
अपने गम
भुलाऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
फल
खाने की
ज्यादा
जरूरत तो
उन्हें थी,
पर
कोई मुझे
सेब
खिलाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुश तो
मुझे होना चाहिए
कि
वो मुझे मिले ,
पर
मेरे
जन्म लेने की
खुशी
कोई और
मनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
ये दुनिया
पैसों से
चलती है
पर
कोई
सिर्फ मेरे लिए
पैसे
कमाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
घर में सब
अपना प्यार
दिखाते हैं
पर
कोई
बिना दिखाऐ भी
इतना प्यार
किए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
पेड़ तो
अपना फल
खा नही सकते
इसलिए
हमें देते हैं...
पर
कोई
अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट
भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
नौकरी के लिए
घर से बाहर
जाने पर
दुखी था
पर
मुझसे भी
अधिक
आंसू
कोई और
बहाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं
अपने
"बेटा " शब्द को
सार्थक
बना सका
या नही..
पता नहीं...
पर
कोई
बिना स्वार्थ के
अपने
"पिता" शब्द को
सार्थक
बनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .

Friday, 11 September 2015

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था

उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.

उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया

अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:

नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!! 👌💯

🍁🍁 फर्क सिर्फ सोच का
होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और निचे भी आती है 🍁🍁


"जीत हासील करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते"।

3 question ka jawab bataye

3 question ka jawab bataye
. In swaalo ke jwaab de diye to hm aapko whtsapp
king kahenge....

Q- 1...Baap ne beti ko 1gift diya Or kaha bhuk lage to
kha lena...
Pyas lage to pi lena or thand lage to jala
lena...
ye gift kya he
challenge for u !!

"Challange For all group
Time limit 1days
.

Q-2.....ek chij aeisi h jo
sukhi ho to 2kg.
gili ho to 1kg.
or
jal jae to 3kg.
its challenge for u !!


🔒🔒🔒🔒🔒🔒

Q..3...

Vo kya chiz hai
jo saal me 1 bar,
mahine me 2 bar,
hafte me 4 bar,
aur din me 6 bar
aati hai..?


Ans me..?..
It's Challenge 4 u ❓
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Reply in 24 Hours.
You can Send this SMS to All ur Friends.

ur Time Starts Now.

Thursday, 10 September 2015

I liked this msg .. Felt like sharing 😊

I liked this msg .. Felt like sharing 😊

Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?

Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?

Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?

Why are we working like dogs in our prime years of life?

How many generations do we want to feed?

Most of us have two kids. Many have a single kid.

How much is the "need" and how much do we actually "want"??
Think about it.

Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!

Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??

Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?
Usually...No.

Why can't we enjoy simultaneously while we earn?  

Spare time to enjoy before you have slipped discs and large prostates.

We don't own properties, we just have temporary name on documents.

GOD laughs sarcastically, when someone says,
"I am the owner of this land"!!  

Do not judge a person only by the length of his car.

Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!  

It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich.

Let's get a LIFE, before life gets us, instead..

WELCOME TO THE 📍 21ST CENTURY!!! 📍

  WELCOME TO THE
📍 21ST CENTURY!!! 📍
*Our Phones ~   📲 Wireless

*Cooking ~           📛 Fireless

🚗 *Cars ~          🔑Keyless

🍔 Food ~           🍝 Fatless

🚇 Tyres ~          ⚪ Tubeless

*Dress ~           👗 Sleeveless

👬👬👫 Youth ~ 📝 Jobless

*Leaders ~       👎 Shameless

 Relationships 👥Meaningless

*Attitude ~       👤 Careless

💘 Feelings ~  💔 Heartless

📖 Education ~ ✖ Valueless

📲 Mobile Aya
📷 Camera  Khatam

📲 Mobile Aya
⏰ Wrist Watch Khatam

📲 Mobile Aya
🔦 Torch Khatam

📲 Mobile Aya
📻 Radio Khatam

📲 Mobile Aya
🔊 MP3 Khatam

📲 Mobile Aya
📝 Letters Khatam

📲 Mobile Aya
📟 Calculator Khatam

📲Mobile Aya
💻 Computer  Khatam

📲 Mobile Aya
🙇 Sakoon Khatam

Aur agar apka

“Mobile" 📲
ap ki

Biwi ke haath aya toh
Maa Kasam
aap "Khatam." 🔫🙅
.....🎩
@  👀👂
  (  👃   )
   \ 👅 /    
✋🎽c👍
     👖
     /  \
   👞👞
Ek dum latest ...😜j
Badalti Duniya Ka aisa  Asar  Hone Laga,
Aadmi pagal😔Aur Phone Smart Hone Laga !

NAYA AYA HAI_
__

Wednesday, 9 September 2015

एंड्राइड मोबाइल यूजर के काम के कोड


1. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*

2. IMEI Number – *#06#

3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#

4. Detailed Camera Information –*#*#34971539#*#*

5. Backup All Media Files –*#*#273282*255*663282*#*#*

6. Wireless LAN Test –*#*#232339#*#*

7. Enable Test Mode for Service –*#*#197328640#*#*

8. Back-light Test – *#*#0842#*#*

9. Test the Touchscreen –*#*#2664#*#*

10. Vibration Test –*#*#0842#*#*

11. FTA Software Version –*#*#1111#*#*

12. Complete Software and Hardware Info –*#12580*369#

13. Diagnostic Configuration –*#9090#

14. USB Logging Control –*#872564#

15. System Dump Mode –*#9900#

16. HSDPA/HSUPA Control Menu –*#301279#

17. View Phone Lock Status –*#7465625#

18. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#
////////////////////////////
 ¶मोबाइल  से  जुडी  कई  ऐसी  बातें  जिनके  बारे  में  हमें  जानकारी  नहीं  होती  लेकिन  मुसीबत  के  वक्त  यह  मददगार  साबित  होती  है ।


         इमरजेंसी नंबर ---

            दुनिया  भर  में  मोबाइल  का  इमरजेंसी  नंबर  112  है । अगर  आप  मोबाइल  की  कवरेज  एरिया  से  बाहर  हैं
 तो  112  नंबर  द्वारा  आप  उस  क्षेत्र  के  नेटवर्क  को  सर्च  कर  लें। ख़ास  बात  यह  है  कि  यह  नंबर  तब  भी  काम  करता  है  जब  आपका  की  पैड  लौक  हो।


             जान  अभी  बाकी  है---

               मोबाइल  जब  बैटरी  लो  दिखाए  और  उस  दौरान  जरूरी  कॉल  करनी  हो, ऐसे  में  आप  *3370#  डायल  करें । आपका  मोबाइल  फिर  से   चालू  हो  जायेगा और  आपका  सेलफोन  बैटरी  में  50  प्रतिशत  का  इजाफा  दिखायेगा। मोबाइल  का  यह  रिजर्व  दोबारा  चार्ज  हो  जायेगा  जब आप  अगली  बार  मोबाइल  को  हमेशा  की  तरह  चार्ज  करेंगे।


           मोबाइल  चोरी  होने पर---

              मोबाइल  फोन  चोरी  होने  की स्थिति  में  सबसे  पहले  जरूरत  होती  है,  फोन  को  निष्क्रिय  करने  की  ताकि  चोर  उसका  दुरुपयोग  न  कर  सके । अपने  फोन  के  सीरियल  नंबर  को  चेक  करने  के  लिए  *#06#  दबाएँ । इसे  दबाते  ही  आपकी  स्क्रीन  पर  15  डिजिट  का  कोड  नंबर  आयेगा। इसे  नोट  कर  लें  और  किसी  सुरक्षित  स्थान  पर रखें। जब  आपका  फोन  खो  जाए  उस  दौरान  अपने  सर्विस  प्रोवाइडर  को  ये  कोड  देंगे  तो  वह  आपके  हैण्ड  सेट  को  ब्लोक  कर  देगा।


             कार की चाभी खोने पर ---

             अगर  आपकी  कार  की  रिमोट  की लेस  इंट्री  है। और  गलती  से  आपकी  चाभी  कार  में  बंद  रह  गयी  है। और दूसरी  चाभी  घर  पर  है। तो  आपका  मोबाइल  काम  आ  सकता  है। घर  में  किसी  व्यक्ति  के  मोबाइल  फोन  पर  कॉल  करें। घर  में  बैठे  व्यक्ति  से  कहें  कि  वह  अपने  मोबाइल  को  होल्ड  रखकर  कार  की  चाभी  के  पास  ले जाएँ और  चाभी  के  अनलॉक बटन  को  दबाये। साथ  ही  आप  अपने  मोबाइल  फोन  को  कार  के  दरवाजे  के  पास  रखें....। दरवाजा खुल जायेगा।

है न विचित्र किन्तु सत्य......!!!

MadhyaPrades🚩 🚙🚘🚗🚕🚖🚛🚚 For information vehicle

🚨MP-01-Government of Madhya Pradesh: State Governor's vehicle
🚨MP-02-Government of Madhya Pradesh: government vehicles              
🚔MP-03-Government of Madhya Pradesh: police vehicles
🚘MP-04-Bhopal
🚘 MP-05Hoshangabad
🚘MP-06-Morena
🚘MP-07-Gwalior
🚘MP-08-Guna
🚘MP-09-Indore
🚘MP-10-Khargone
🚘MP-11-Dhar
🚘MP-12-Khandwa
🚘MP-13-Ujjain
🚘MP-14-Mandsaur
🚘MP-15-Sagar
🚘MP-16-Chhatarpur
🚘MP-17-Rewa
🚘MP-18-Shahdol
🚘MP-19-Satna
🚘MP-20-Jabalpur
🚘MP-21-Katni
🚘MP-22-Seoni
🚘MP-28-Chhindwara
🚘MP-30-Bhind
🚘MP-31-Sheopur
🚘MP-32-Datia
🚘MP-33-Shivpuri
🚘MP-34-Damoh
🚘MP-35-Panna
🚘MP-36-Tikamgarh
🚘MP-37-Sehore
🚘MP-38-Raisen
🚘MP-39-Rajgarh
🚘MP-40-Vidisha
🚘MP-41-Dewas
🚘MP-42-Shajapur
🚘MP-43-Ratlam
🚘MP-44-Neemuch
🚘MP-45-Jhabua
🚘MP-46-Barwani
🚘MP-47-Harda
🚘MP-48-Betul
🚘MP-49-Narsinghpur
🚘MP-50-Balaghat
🚘MP-51-Mandla
🚘MP-52-Dindori
🚘MP-53-Sidhi
🚘MP-54-Umaria
🚘MP-65-Anuppur
🚘MP-66-Singrauli
🚘MP-67-Ashoknagar
🚘MP-68-Burhanpur
🚘MP-69-Alirajpur
🚘MP-70-Agar

Here are Toll Free numbers in

Here are Toll Free numbers in
India .....very very useful...!!!!

Airlines
Indian Airlines - 1800 180 1407
Jet Airways - 1800 225 522
Spice Jet - 1800 180 3333
Air India - 1800 227 722
Kingfisher -1800 180 0101

Banks
ABN AMRO - 1800 112 224
Canara Bank - 1800 446 000
Citibank - 1800 442 265
Corporation Bank - 1800 443 555
Development Credit Bank - 1800
225 769
HDFC Bank - 1800 227 227
ICICI Bank - 1800 333 499
ICICI Bank NRI -1800 224 848
IDBI Bank -1800 116 999
Indian Bank -1800 425 1400
ING Vysya -1800 449 900
Kotak Mahindra Bank - 1800 226
022
Lord Krishna Bank -1800 112 300
Punjab National Bank - 1800 122
222
State Bank of India - 1800 441 955
Syndicate Bank - 1800 446 655

Automobiles
Mahindra Scorpio -1800 226 006
Maruti -1800 111 515
Tata Motors - 1800 255 52
Windshield Experts - 1800 113 636

Computers / IT
Adrenalin - 1800 444 445
AMD -1800 425 6664
Apple Computers-1800 444 683
Canon -1800 333 366
Cisco Systems- 1800 221 777
Compaq - HP -1800 444 999
Data One Broadband - 1800 424
1800
Dell -1800 444 026
Epson - 1800 44 0011
eSys - 3970 0011
Genesis Tally Academy - 1800 444
888
HCL - 1800 180 8080
IBM - 1800 443 333
Lexmark - 1800 22 4477
Marshal's Point -1800 33 4488
Microsoft - 1800 111 100
Microsoft Virus Update - 1901 333
334
Seagate - 1800 180 1104
Symantec - 1800 44 5533
TVS Electronics-1800 444 566
WeP Peripherals-1800 44 6446
Wipro - 1800 333 312
Xerox - 1800 180 1225
Zenith - 1800 222 004

Indian Railways
General Enquiry 139
Central Enquiry 131
Reservation 139
Railway Reservation Enquiry 1345,
1335, 1330
Centralised Railway Enquiry 133, 1,
2, 4, 5, 6, 7, 8 & 9
Couriers / Packers &

Movers
ABT Courier - 1800 448 585
AFL Wizz - 1800 229 696
Agarwal Packers & Movers - 1800
114 321
Associated Packers P Ltd - 1800 214
560
DHL - 1800 111 345
FedEx - 1800 226 161
Goel Packers & Movers - 1800 11
3456
UPS - 1800 227 171

Home Appliances
Aiwa/Sony - 1800 111 188
Anchor Switches - 1800 227 7979
Blue Star - 1800 222 200
Bose Audio -   112 673
Bru Coffee Vending Machines - 1800
4 7171
Daikin Air Conditioners - 1800 444
222
DishTV - 1800 123 474
Faber Chimneys - 1800 214 595
Godrej - 1800 225 511
Grundfos Pumps - 1800 334 555
LG - 1901 180 9999
Philips - 1800 224 422
Samsung - 1800 113 444
Sanyo - 1800 110 101
Voltas - 1800 334 546
WorldSpace Satellite Radio - 1800
445 432

Investments / Finance
CAMS - 1800 442 267
Chola Mutual Fund - 1800 222 300
Easy IPO's - 3030 5757
Fidelity Investments - 1800 180
8000
Franklin Templeton Fund - 1800 425
4255
J M Morgan Stanley - 1800 220 004
Kotak Mutual Fund - 1800 222 626
LIC Housing Finance - 1800 440 005
SBI Mutual Fund - 1800 223 040
Sharekhan - 1800 227 500
Tata Mutual Fund - 1800 220 101

Leisure Travels
Club Mahindra Holidays - 1800 334
539
Cox & Kings - 1800 221 235
God TV Tours - 1800 442 777
Kerala Tourism - 1800 444 747
Kumarakom Lake Resort - 1800 445
030
Darjeeling tours -09733306673
Raj Travels & Tours - 1800 229 900y
Sita Tours - 1800 111 911
SOTC Tours - 1800 223 344

Healthcare
Best on Health - 1800 11 8899
Dr Batras - 1800 11 6767
GlaxoSmithKline - 1800 22 8797
Johnson & Johnson - 1800 22 8111
Kaya Skin Clinic - 1800 22 5292
LifeCell - 1800 44 5323
Manmar Technologies - 1800 33
4420
Pfizer - 1800 442 442
Roche Accu-Chek - 1800 11 45 46
Rudraksha - 1800 21 4708

Insurance
AMP Sanmar - 1800 44 2200
Aviva - 1800 33 2244
Bajaj Allianz - 1800 22 5858
Chola MS General Insurance - 1800
44 5544
ICICI LOMBARD- 18002666

all dth dish no.
airtel- 18001028080
    (airtel user- 12150)
tatasky- 18001806633,
reliance- 18002009001,
d2h -18001370111,
dishtv- 18001801....

फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन

फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन
सेवामें
श्री मान प्राचार्य महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय
घाटवा
विषय -: फ़ीस माफ़ी हेतु।
महोदयजी
उपरोक्त विषय में आप से निवेदन
है कि कल मैं घर से फ़ीस के लिए
500 ₹ ले कर निकला था,
मगर रास्ते में मेरी गर्लफ्रैंड मिल
गई तो उसे पिज्ज़ा हब ले जाना
पड़ा वहाँ वो 500₹ खर्चा हो
गए।
वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम
को अपने हाथ से पिज्जा
खिला रहे थे जिसका वीडियो
साथ संलग्न कर रहा हूँ।
आगे आप खुद समझदार हैं।
अत: आप के पास दो ही रास्ते
या तो मेरी फिस माफ या
आपका पर्दा फाश....
आपका आज्ञाकारी छात्र
पप्पू तेली
कक्षा आठवी

Happy world family day

Happy world family day

"परिवार" से बड़ा कोई
            "धन" नहीं!
            "पिता" से बड़ा कोई
            "सलाहकार" नहीं!
            "माँ" की छाव से बड़ी
             कोई "दुनिया" नहीं!
            "भाई" से अच्छा कोई
            "भागीदार" नहीं!
            "बहन" से बड़ा कोई
            "शुभचिंतक" नहीं!
            "पत्नी" से बड़ा कोई
            "दोस्त" नहीं
                    इसलिए
            "परिवार" के बिना
            "जीवन" नहीं!!!
👏👏👏👏👏


•"परिवार में"- कायदा नही परन्तु व्यवस्था होती है।
•"परिवार में"- सूचना नहीं परन्तु समझ होती है।
•"परिवार में"- कानून नहीं परन्तु अनुशासन होता है।
•"परिवार मे"- भय नहीं परन्तु भरोसा होता है।
• "परिवार मे"- शोषण नहीं परन्तु पोषण होता है।
•"परिवार मे"- आग्रह नही परन्तु आदर होता है।
•"परिवार मे"- सम्पर्क नही परन्तु सम्बन्ध होता है ।
•"परिवार मे"- अर्पण नही परन्तु समर्पण होता है।
Today is World Family Day
Happy Family Day .

पड़ोसन :- कल तुम दिन भर कहाँ रही ?

पड़ोसन :- कल तुम दिन भर कहाँ रही ?
विमला :- बहन कल मेरा इंटरव्यू था।
पड़ोसन:- कैसा इंटरव्यू ?
विमला :- नयी कामवाली बाई रखनी थी ना !
पड़ोसन :- कल मेरा भी हाऊसमेड इंटरव्यू है।बाई ने क्या क्या पूछा?मेरी तो बिलकुल तैयारी नहीं हो पायी है।बहुत डर लग रहा है।

विमला :- आजकल  "हाऊसमेड" इंटरव्यू भी बहुत टफ हो गया है।बहुत मुश्किल से पास हुई हूँ।

पड़ोसन :- हाँ! जल्दी बताओ ना।
विमला :-बाई ने जो जो पूछा बताती हूँ--

1.घर में केबिल कनेक्शन है कि नहीं।
2. AC है कि नहीं ?
3.वैक्यूम क्लीनर है कि नहीं ?
4.पॉवर "बैकअप" है कि नहीं।
5.रिश्तेदारों का ज्यादा आना जाना तो नहीं है ।

टर्म्स एंड कंडिशन्स :-

1.बासी और जूठा खाना देने की कोशिश ना करना।
2.परफ्यूम्ड लोइज़ोल से पोछा लगाएगी।
3.काम के बाद आधा घंटा TV देखेगी
4.बर्तन गरम पानी से धोएगी।
5.बाई नहीं बोलने का,घर का नाम रानी है वही बोलने का।
6.लेट हो जाए तो मोबाइल पर फोन नहीं करने का।
7.फैमिली ग्रुप फ़ोटो में मैं जरूर रहेगी।
8.बारिश होयेगा तो "रेनीडे" हो जायेगा
9.दूसरे घर की चुगली सुनना है तो अलग से पैसा लेगी।
10.मेरी हर "पिक" को लाइक करने का

Tuesday, 8 September 2015

अपना गाँव, वाह क्या बात है।

अपना गाँव, वाह क्या बात है।
.
एक अमीर आदमी अपने बेटे
को लेकर गाँव गया,
.
ये दिखाने कि what is गरीबी
:
:
:
गाँव की गरीबी दिखाने के
बाद बेटे से पूछा
"देखा गरीबी..??"
:
:
:
बेटे ने जवाब दिया : हमारे
पास 1 dog ...........
उनके पास 10- 10 गाये है
.
हमारे पास नहाने का छोटा
सा जगह है
..
उनके पास. तालाब है
.
हमारे पास बिजली है....
उनके पास सितारे...
.
हमारे पास हवा मे' small
piece of land.......
उनके पास बडे बडे खेत......
.
हम खाना डिब्बे का बासी
खाते है....
वो उगा कर और ताजा
तोडकर खाते है.
.
उनके पास अपने सच्चे मित्र
है......
बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र
है
.
हमारे पास खुशियाँ खरीदने
को पैसा है......
उनके पास खुशियाँ है पैसे
की जरुरत ही नही
.
उनके पापा के पास बेटे के
लिऐ समय है....
पापा आपके पास समय ......
नही है।
:
:
:
पापा एकदम चुप....nu
.
बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा
for showing me कि हम
कितने गरीब है ।
.
गांव को पसंद करने वाले आगे फारवर्ड करे।..... ....... ....... .?
I lik village life vry much.......

पढ़िए चिंतन कीजिये । अगर अच्छा लगे तो मित्रो को

पढ़िए चिंतन कीजिये । अगर अच्छा लगे तो मित्रो को
***************************************
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
**************************************
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म कोछोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
**************************************
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है । हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है.।
************************************
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।
************************************
5..जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती ।
************************************
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
************************************
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है!
*************************************
8. छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए क्योकि बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
*************************************
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
************************************
10. लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
************************************
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।
************************************
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।
***********************************
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
************************************
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।
************************************
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना'माँ' हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते है ''छोङो भी 'माँ' आप नही समझोगी''।
************************************
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
************************************
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
*************************************
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
*************************************
19. रिश्ते, आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो जाते।
*************************************
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद अच्छे बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

Monday, 7 September 2015

1 लडकी ने 20 साल कि उम्र मे 1 बोक्स खरीदा

1 लडकी ने 20 साल कि उम्र मे 1 बोक्स खरीदा
वो अपनी हर जन्मदिन पर ऊसमे Rs.250 डाल देती
और
ऊसकी बहन ऊसमे से Rs.50 अपने हर जन्मदिन पर
निकाल लेती,
लडकी कि म्रत्यु 60 साल मेँ हुई
जब बाक्स खुला तो ऊसमेँ से सिर्फ Rs.500
निकले
Q?? कैसे
Its a challenge for group members

Sunday, 6 September 2015

एक दिन ससुर जी ने अपने होने वाले

एक दिन ससुर जी ने अपने होने वाले
दामाद से बड़े ही प्यार से पूछा -‘मेरी
बेटी की जीवन नैया के खेवनहार!
आपको शादी में चाहिए क्या-क्या
उपहार।
.
दामाद जी ने जुबान खोली ‘आपकी
बेटी खुद लक्ष्मी है। फिर भी अगर
आप इतनी जिद करते है तो हमें सिर्फ
‘टर चाहिए।
.
ससुर जी ने बड़े अचंभे से पूछा- ‘बेटा
ये टर क्या है।
.
दामाद जी बोले -’टर यानी स्कूटर,
रेफ्रीजरेटर, कंप्यूटर, जनरेटर, मोटर
आदि आदि।
.
यह सुनकर ससुर जी मुस्कुराए और
फिर बोले - हम आते है तुम्हे पहनाने
स्वेटर, फिर देतें है हम तुम्हे अपनी
डाटर, जिसके हाथ में है हन्टर, जो
बनवाएगी तुम से मटर-टमाटर, डाल
कर तुम पर वाटर, तब तुम नजर
आओगे जैसे होते हैं वेटर, अब बोलो
क्या इरादे है मिस्टर। यह सुनकर
भावी दामाद जी घबराए और ऐसे
भागते नजर आए जैसे भागे
हैलीकाप्टर😀

🎓👉सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है

किसी को भी कभी भी
जरूरत पड़ सकती है
और शेयर जरूर करें


🎓👉सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है

💻👉जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :-

🙏* प्राप्त करे:

💻👉1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1

💻👉2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4

💻👉3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5

💻👉5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6

💻👉6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3

💻👉7. मृत्यु प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2

🙏अर्ज करें :

💻👉1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. राशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7

💻👉4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. मतदाता सूची में नामांकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10

🙏रजिस्ट्रेशन:

💻👉1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9

💻👉2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13

💻👉3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12

💻👉4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏चेक / ट्रॅक:

💻👉1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. चोरी गये वाहन की स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php

💻👉4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉8. परीक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉9. स्पीड पोस्ट स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏पुस्तक / चित्र / लॉज:

💻👉1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏योगदान:

💻👉1. प्रधानमंत्री सहयोग निधि
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏एनी :

💻👉1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏ग्लोबल नेवीगेशन
💻👉1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php

💻👉2. व्यवसाय
http://business.gov.in/

💻👉3. ओवरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php

💻👉4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp

💻👉5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php

💻👉6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php

💻👉7. संचयिका
http://www.india.gov.in/directories.php

💻👉8. दस्तावेज
http://www.india.gov.in/documents.php

💻👉9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php

💻👉10. कायदे
http://www.india.gov.in/govt/acts.php

💻👉11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo

Wednesday, 2 September 2015

8 Baate 8 Baato Ko Khatm Kar Deti Hai:



1⃣Sorry - Galti Ko.

2⃣Dukh - Zindagi Ko.

3⃣Gussa - Rishte Ko.

4⃣Jhuth - Vishwas Ko.

5⃣Saath - Gam Ko.

6⃣Dhokha - Pyaar Ko.

7⃣Facebook - Career Ko

8⃣Watsapp-Time Ko 😜


😃Whatsapp ek masti
hai😃

😃Call se sasti hai😃

😃Neend ko udati
hai😃

😃Khoon ko badati
hai😃

😃Dimag ko pakati
hai😃

😃Par kuch bhi ho😃

😃ek doosre ki yaad
to dilati hai


Ye sms DIL khol ke
forward karo...!!!


Aj sweet logon ka
din hai 💜

Jo apko sweet lgta hai
use ye sms kro

Mujhy b krna agr
main b sweet hun

Agr 6 sms aae to apko
pyar hai kisi se❤


5 aye toh aap bhut
lucky ho💜

4 aye toh aap ko koi
mis krta hai  🙇

3 aye toh aap se koi
bhut pyar krta hai.💑


2 aye to samjhna ap
bhut achy dost ho. 👫


1 aye toh yeh samjhna
ap bhut simple ho.💁


aur agr 1 sms b na ay e
toh apki dunia me koi
importance nahi
"Try it" .😉😉😉

Tuesday, 1 September 2015

एक चित्रकार था, जो अद्धभुत चित्र बनाता था।

एक चित्रकार था, जो अद्धभुत चित्र बनाता था।
लोग उसकी चित्रकारी की
काफी तारीफ़ करते थे।
एक दिन कृष्ण मंदिर के भक्तों ने उनसे कृष्ण और कंस का एक
चित्र बनाने की इच्छा प्रगट की।
चित्रकार इसके लिये तैयार हो गया आखिर भगवान् का काम था, पर
उसने कुछ शर्ते रखी।
उसने कहा मुझे योग्य पात्र चाहिए, अगर वे मिल जाए तो में
आसानी से चित्र बना दूंगा।
कृष्ण के चित्र लिए एक योग्य नटखट बालक और कंस के लिए
एक क्रूर भाव वाला व्यक्ति लाकर दे तब मैं चित्र बनाकर दूंगा।
कृष्ण मंदिर के भक्त एक बालक ले आये, बालक सुन्दर था।
चित्रकार ने उसे पसंद किया और उस बालक को सामने रख
बालकृष्ण का एक सुंदर चित्र बनाया।
अब बारी कंस की थी पर
क्रूर भाव वाले व्यक्ति को ढूंढना थोडा मुस्किल था।
जो व्यक्ति कृष्ण मंदिर वालो को पसंद आता वो चित्रकार को पसंद
नहीं आता उसे वो भाव मिल नहीं रहे
थे...
वक्त गुजरता गया।
आखिरकार थक-हार कर सालों बाद वो अब जेल में चित्रकार को ले
गए, जहा उम्रकेद काट रहे अपराधी थे।
उन अपराधीयों में से एक को चित्रकार ने पसंद किया
और उसे सामने रखकर उसने कंस का एक चित्र बनाया।
कृष्ण और कंस की वो तस्वीर आज
सालों के बाद पूर्ण हुई।
कृष्ण मंदिर के भक्त वो तस्वीरे देखकर मंत्रमुग्ध
हो गए।
उस अपराधी ने भी वह
तस्वीरे देखने की इच्छा व्यक्त
की।
उस अपराधी ने जब वो तस्वीरे
देखी तो वो फुट-फुटकर रोने लगा।
सभी ये देख अचंभित हो गए।
चित्रकार ने उससे इसका कारण बड़े प्यार से पूछा।
तब वह अपराधी बोला "शायद आपने मुझे पहचाना
नहीं, मैं वो ही बच्चा हुँ जिसे सालों
पहले आपने बालकृष्ण के चित्र के लिए पसंद किया था।
मेरे कुकर्मो से आज में कंस बन गया, इस तस्वीर में
मैं ही कृष्ण मैं ही कंस हुँ।

 हमारे कर्म ही हमे अच्छा और बुरा
इंसान बनाते है। जय श्री राधे कृषणा