ग्रूप के नियम
😜 समय रात 12 बजे के बाद और सुबह 7 बजे से पहले बातचीत न करे।
😜 ग्रूप में सुन्दर विचारों का आदान प्रदान करे। ज्यादा फोटो भी न भेजे। कसम दिए हुए मेसेज या फोटो भी न भेजे।
😜 बिना अर्थ के ज्यादा लम्बे मेसेज न भेजे,व्यक्तिगत बातचीत ग्रूप में न करे।
😜 ज्यादा से ज्यादा स्वयं लिख कर संदेशो का आदान प्रदान करे।
😜 ग्रूप के नाम अथवा फोटो के साथ छेड़छाड़ न करे।
😜नए सदस्यों को जोड़ना या किसी को निकालना एडमिन के अधिकार में रहेगा।
😜 एक हफ्ते से ज्यादा जिसका नेट बंद पाया गया उनको हटा दिया जायेगा।
😜 शांति,भाईचारा,विनम्रता,सद्भावना,अनुशासन से रहे।किसी से झगड़ा न करे।
😜 सबके नेट का रिचार्ज ग्रुप एडमिन जी हर महीने आपने आप करा देंगे । आप सबसे सहयोग की उम्मीद हैं। आपके सहयोग से ही सही संचालन संभव हैं।
😎😜😃😝😄😉😳
और सुनने में यह भी आ रहा है कि हमारे 'ग्रुप संचालनकर्ता' 15 August ko अपने ग्रुपवालो को ..
नये कपड़े 👖👚, मिठाई 🍧🎁 उपहार देगे ।
तो कसम से मेरी तो खुशी के मारे आंखे भर आई😀😂 कि
हमारे Group Admin तो नेक दिल 👍💖 इन्सान हे 👮
मैं तो कहूँगा इन्सान के रूप में देवता हैं ,
और हमारे ग्रुप के भी अच्छे दिन आने वाले हे ।👏👍👚👖🍨🍧
Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊
😜 समय रात 12 बजे के बाद और सुबह 7 बजे से पहले बातचीत न करे।
😜 ग्रूप में सुन्दर विचारों का आदान प्रदान करे। ज्यादा फोटो भी न भेजे। कसम दिए हुए मेसेज या फोटो भी न भेजे।
😜 बिना अर्थ के ज्यादा लम्बे मेसेज न भेजे,व्यक्तिगत बातचीत ग्रूप में न करे।
😜 ज्यादा से ज्यादा स्वयं लिख कर संदेशो का आदान प्रदान करे।
😜 ग्रूप के नाम अथवा फोटो के साथ छेड़छाड़ न करे।
😜नए सदस्यों को जोड़ना या किसी को निकालना एडमिन के अधिकार में रहेगा।
😜 एक हफ्ते से ज्यादा जिसका नेट बंद पाया गया उनको हटा दिया जायेगा।
😜 शांति,भाईचारा,विनम्रता,सद्भावना,अनुशासन से रहे।किसी से झगड़ा न करे।
😜 सबके नेट का रिचार्ज ग्रुप एडमिन जी हर महीने आपने आप करा देंगे । आप सबसे सहयोग की उम्मीद हैं। आपके सहयोग से ही सही संचालन संभव हैं।
😎😜😃😝😄😉😳
और सुनने में यह भी आ रहा है कि हमारे 'ग्रुप संचालनकर्ता' 15 August ko अपने ग्रुपवालो को ..
नये कपड़े 👖👚, मिठाई 🍧🎁 उपहार देगे ।
तो कसम से मेरी तो खुशी के मारे आंखे भर आई😀😂 कि
हमारे Group Admin तो नेक दिल 👍💖 इन्सान हे 👮
मैं तो कहूँगा इन्सान के रूप में देवता हैं ,
और हमारे ग्रुप के भी अच्छे दिन आने वाले हे ।👏👍👚👖🍨🍧
Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊
Group Admin जिंदाबाद 😊
No comments:
Post a Comment